आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

08 जनवरी 2014

भ्रष्‍टाचार का मुद्दा गरमाने के बाद केजरीवाल ने जारी किया हेल्‍प लाइन नंबर

नई दिल्‍ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्‍टाचार का मुद्दा गरमाने के बाद आखिरकार हेल्पलाइन नंबर 011 27357169 जारी कर दिया। अब अगर दिल्‍ली सरकार का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी रिश्‍वत मांगता है तो इस हेल्‍पलाइन नंबर पर शिकायत की जा सकती है। केजरीवाल ने नंबर जारी करते हुए कहा कि भ्रष्‍टाचार के खिलाफ हर नागरिक का फोन उसका हथियार होगा। उन्‍होंने साफ किया कि शिकायतकर्ता को पहले साक्ष्‍य उपलब्‍ध कराना होगा। साक्ष्‍य उपलब्‍ध कराने के 24 घंटे के अंदर एंटी करप्‍शन विभाग कार्रवाई करेगा।
केजरीवाल ने पत्रकारों से कहा, सुबह 8 से रात 10 बजे तक यह नंबर काम करेगा। कुछ दिनों में चार डिजिट का एक हेल्‍पलाइन नंबर भी शुरू किया जाएगा। केजरीवाल ने बताया कि हेल्‍पलाइन पर मौजूद अधिकारी की तरफ से शिकायतकर्ता के पास फोन जाएगा। अधिकारी फोन करके शिकायतकर्ता को बताएगा कि वह उस भ्रष्‍ट अधिकारी से कैसे बात करे और कैसे उसका स्टिंग करना है। जब शिकायतकर्ता स्टिंग कर लेगा तो वह उस अधिकारी को दोबारा फोन कर इसकी जानकारी दे देगा। इसके बाद भ्रष्‍ट अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की प्रकिया पूरी कर उसे रंगे हाथेां पकड़ा जाएगा। अगर केस ज्‍यादा बढ़ते हैं, तो इस सूरत में दिल्‍ली सरकार को दिल्‍ली पुलिस की एक टीम भी मिलेगी, जो कि भ्रष्‍टाचार विरोधी कार्रवाई को अंजाम देगी। उप राज्‍यपाल ने इसके लिए सरकार को मंजूरी भी दे दी है।
केजरीवाल ने कहा, हमारा मकसद, हर घूसखोर अफसर के दिल में खौफ पैदा करना है। हम उन्‍हें बताना चाहते हैं  कि या तो सुधर जाओ या फिर जेल जाने को तैयार रहो। इसके लिए पूरी दिल्‍ली में माहौल तैयार करते हुए होर्डिंग लगाए जाएंगे और रेडियो पर लोगों को इसकी जानकारी दी जाएगी।

मोदी के गढ़ में और मजबूत हुई AAP, साराभाई भी केजरीवाल के साथ


प्रसिद्ध नृत्‍यांगना और वैज्ञानिक विक्रम साराभाई की बेटी मल्लिका साराभाई ने आम आदमी पार्टी में शामिल होने का फैसला किया है। वह गुजरात के गांधीनगर से 2009 में लालकृष्‍ण आडवाणी के खिलाफ चुनाव भी लड़ चुकी हैं। तब वह चुनाव हार गई थीं, लेकिन इस बार उन्‍हें उम्‍मीद है कि आम आदमी पार्टी की लहर चलेगी और वह जीत जाएंगी। उन्‍हें पार्टी से टिकट मिलने की पूरी उम्‍मीद है। 
 
आम आदमी पार्टी गुजरात में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है और इसके लिए बड़े पैमाने पर कोशिशें जारी हैं। राज्‍य में नेटवर्क बनाने के लिए पार्टी ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है।  
 
आम आदमी पार्टी ने दिल्‍ली की तर्ज पर गुजरात में भी स्‍थानीय समस्‍याओं को उठाना शुरू कर दिया है। हाल ही में पार्टी कार्यकर्ताओं ने अहमदाबाद नगर निगम में ठेके पर काम करने वाले मजदूरों के विरोध प्रदर्शन में उनका साथ दिया। दिल्‍ली में पार्टी ने भ्रष्‍टाचार और बिजली, पानी व अवैध कॉलोनियों का स्‍थानीय मुद्दा उठा कर विधानसभा चुनाव में 70 में से 28 सीटों पर जीत का झंडा गाड़ दिया। पार्टी को उम्‍मीद है कि गुजरात में भी लोकसभा चुनाव के दौरान वह इसी फार्मूले पर चल कर झंडे गाड़ सकेगी। खास कर तब जब मोदी विकास को मुद्दा बना कर चुनाव में उतरने जा रहे हैं। 

कांग्रेस विधायक के काफिले में एके 47 लहराते हुए घुसे नक्सली को दबोचा



रांची/पलामू। प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीपीसी (तृतीय प्रस्तुति कमेटी) का सबजोनल कमांडर अजय बुधवार को झारखंड के पलामू जिला स्थित रामगढ़ थाना क्षेत्र के नवाडीह शिवबेल के पास कांग्रेस विधायक केएन त्रिपाठी के काफिले में एके 47 हथियार लहराते हुए घुस गया। इससे कार्यकर्ताओं में अफरातफरी मच गई। किंतु काफिले में शामिल कार्यकर्ताओं और थाना प्रभारी ने अपनी जान जोखिम में डालकर नक्सली को दबोच लिया और विधायक व उनके कार्यकर्ता बाल-बाल बच गए।
पुलिस ने टीपीसी कमांडर के सहयोगी नक्सली व पेशे से पारा शिक्षक दिनेश्वर सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया, जिसे लेकर पुलिस चैनपुर थाना पहुंची। चैनपुर में गिरफ्तार उग्रवादी अजय व उसके सहयोगी से पलामू एसपी एनके सिंह स्वयं पूछताछ कर रहे हैं। पलामू डीआईजी आरके धान ने भी पलामू एसपी को दिशा-निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि विधायक केएन त्रिपाठी को कमांडर अजय ने दो माह पूर्व ही फोन पर क्षेत्र में नहीं घुसने देने की धमकी दी थी।
भारी मात्रा में मिले हथियार
पुलिस को उन दोनों के पास से एके 47 के अलावा एक पिस्तौल और 210 कारतूस, तीन मैगजीन और चार मोबाइल फोन मिले हैं। यह घटना करीब अपराह्न साढ़े तीन बजे की है। विधायक रामगढ़ के विभिन्न स्थानों पर शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेने गए थे। जब विधायक नावाडीह गांव स्थित चर्च से कार्यकर्ताओं के साथ लौट रहे थे, उसी क्रम में शिवबेल गांव के पास बाइक पर सवार टीपीसी कमांडर अजय व सहयोगी पारा शिक्षक मोटरसाइकिल (जेएच 03 डी 5797) से सीधे विधायक के काफिले में घुस गया। इसी बीच थाना प्रभारी विपिन कुमार की नजर उस पर पड़ गई। वे जोर से चिल्लाए। काफिले में उग्रवादी घुस गया है, जवानों पकड़ो। वह संभल पाता इससे पहले ही जवानों के साथ विधायक के कार्यकर्ता भी टूट पड़े। उग्रवादी अजय और पारा शिक्षक दिनेश्वर हथियार व कारतूस के साथ पकड़ लिये गये। इस घटना से कार्यकर्ता के साथ पुलिस के जवान भी काफी दहशत में थे। विधायक भी सहमे हुए नजर आए। वे जब चैनुपर थाना आए तब उन्होंने राहत की सांस ली।

क्‍या भाजपा ने कराया AAP के दफ्तर पर हमला?


नई दिल्‍ली. आम आदमी पार्टी के कौशांबी स्थित कार्यालय पर बुधवार को किया गया हमला क्‍या भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर किया गया था? 'आप' के संयोजक अरविंद केजरीवाल और पार्टी के वरिष्‍ठ नेता प्रशांत भूषण की ओर से भाजपा पर लगाए गए आरोपों के बाद ट्विटर और विभिन्‍न निजी चैनलों पर कुछ तस्‍वीरें दिखाई जा रही हैं। इन तस्‍वीरों में 'आप' के कार्यालय पर हमले के लिए जिम्‍मेदार माना जा रहा हिंदू रक्षा दल का अध्‍यक्ष विष्‍णु गुप्‍ता भाजपा अध्‍यक्ष राजनाथ और सुब्रमण्यम स्वामी के साथ दिखाई दे रहा है। इसके अलावा विष्‍णु गुप्‍ता की कई तस्‍वीरों में विश्‍व हिंदू परिषद नेताओं के साथ भी दिखाई दे रहा है।
 
बहरहाल, इस मामले में हिंदू रक्षा दल के संयोजक पिंकी चौधरी समेत 13 लोगों को अभी तक हिरासत में लिया जा चुका है, लेकिन बड़ा सवाल यही है कि क्‍या 'आप' के दफ्तर पर हमला भाजपा के इशारे पर किया गया है? 'आप' के नेता प्रशांत भूषण ने भी हमले के लिए भाजपा और उसके सहयोगी संगठनों को ही जिम्‍मेदार ठहराया है। हालांकि, भाजपा इस हमले की निंदा कर मामले से पल्‍ला झाड़ने में लगी है।

क़ुरान का सन्देश

 
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...