आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

17 जनवरी 2014

जीते तो जीवनदान, हारे तो मौत, पढ़िये इनकी लड़ाई की एक रोचक दास्तां!


मुर्गे की जंग पर लगता है दांव हजारों का
मुर्गा पाड़ा में लडऩे वाले योद्धा कई लोगों की खुशी और गम का कारण बनते हैं। लड़ाकू मुर्गे पर दांव लगाने वाले कुछ लोगों की जेब गर्म हो जाती है, तो कइयों को खाली हाथ घर लौटना पड़ता है। मुर्गा लड़ाने के शौकीन लोग मकर से पहले ही लड़ाकू मुर्गे की फौज तैयार करते हैं। हजारों रुपए खर्च कर खरीदे गए मुर्गे पर खुशी और गम की इबारत लिखी होती है। मुर्गा जीता, तो जश्न और हारा तो गम नसीब होता है।

पाकिस्‍तानी पत्रकार को पति-पत्‍नी के बीच 'वो' बताने वाली सुनंदा की पूरी कहानी



नई दिल्‍ली. केंद्रीय मंत्री शशि थरूर के पाकिस्‍तानी पत्रकार मेहर तरार के साथ कथित अफेयर का मामला प्रकाश में आने के बाद थरूर दंपती एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। हालांकि इस मामले में थरुर दंपती का संयुक्‍त बयान भी सामने आया है, जिसमें उन्‍होंने कुछ गलत ट्वीट्स को विवाद का कारण बताया है। 
 
यह पूरा विवाद शशि थरूर और पाकिस्‍तानी पत्रकार मेहर तरार के प्‍यार भरे ट्वीट्स के सामने आने के बाद शुरू हुआ था। इसके बाद बुधवार को थरूर की पत्‍नी सुनंदा पुष्‍कर ने आरोप लगाया था कि उनके पति का एक पाकिस्‍तानी पत्रकार के साथ संबंध है। सुनंदा ने कहा था कि अब वह थरूर से तलाक लेना चाहेंगी। उन्‍होंने मेहर तरार को पाकिस्‍तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का एजेंट बताया था। 
 
कौन हैं मेहर तरार
 
पाकिस्‍तान के लाहौर में रहती हैं, वह स्‍वतंत्र पत्रकार हैं और मशहूर अखबार डेली टाइम्‍स में भी काम कर चुकी हैं। उन्‍होंने माना है कि वह थरूर से दो बार मिल चुकी हैं। थरूर से उनकी पहली मुलाकात भारत में हुई और दूसरी बार वे दुबई में मिले थे।
कौन हैं सुनंदा पुष्‍कर      
सुनंदा पुष्कर मूल रूप से कश्मीर के सोपोर जिले की रहने वाली हैं, लेकिन आतंकवाद की वजह से उनका परिवार जम्मू आ गया था। उनके पिता सेना में अफसर रह चुके हैं। वह 2005 से टीकॉम इंवेस्टमेंट कंपनी में बतौर सेल्स मैनेजर काम कर रही हैं। सुनंदा दुबई की हाई प्रोफाइल पार्टीज़ में भी नजर आती हैं। वह दुबई में ब्यूटीशियन के तौर पर भी जानी जाती हैं। कश्मीर यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएट सुनंदा की किशोर अवस्‍था में कश्‍मीरी पंडित संजय रैना से शादी हुई थी, जिनकी 14 साल पहले उनके पति की मौत हो गई थी। रैना के साथ सुनंदा की शादी सफल नहीं हो सकी थी और 90 के दशक में वह अपने दोस्‍त सुजीत मेनन के साथ दुबई गई थीं। बाद में दोनों ने शादी कर ली थी।
पति मेनन भी अलग हो गईं सुनंदा
दुबई में सुनंदा ने इवेंट ऑर्गनाइज कराने शुरू कर दिए थे, जिसमें फैशन शो भी शामिल थे। वह तेजी से अपना नेटवर्क खड़ा करने लगीं और न सिर्फ अपने दोस्‍तों बल्कि पति से भी दूर होती जा रही थीं। इसके बाद उनके पति मेनन ने दुबई छोड़ दिया, लेकिन सुनंदा अपने बेटे के साथ वहीं पर रहीं। कुछ समय के लिए वह कनाडा चली गईं, लेकिन वह फिर दुबई लौट आईं। इसके बाद वह हाई-प्रोफाइल लोगों के करीब आईं और भारत उनका आना-जाना लगा रहता। 
कैसे हुई थरूर और सुनंदा की मुलाकात
शशि थरूर और सुनंदा पुष्कर पहली बार 2008 में दिल्ली में इंपीरियल में अवार्ड समारोह में मिले थे। सुनंदा उस संस्था से जुड़ी हुई थी, जिसके संरक्षक थरूर थे। इससे पहले दोनों एक-दूसरे को बहुत ज्यादा नहीं जानते थे। ऐसा नहीं कि पहली नजर में ही दोनों में प्यार हो गया। करीब एक साल तक दोस्ती चली और इस बीच दोनों की केवल तीन बार मुलाकात हुई। उनकी दूसरी मुलाकात दुबई में हुई। उस समय सुनंदा दुबई में ही रहती थी। दोनों के बीच ढेर सारे विषयों पर बातें हुई और वे एक-दूसरे से काफी प्रभावित हुए। यहां से दोनों के बीच करीबी बढ़नी शुरू हो गई। थरूर ने सबसे पहले सुनंदा को अपने सरकारी बंगले में प्रपोज किया था। इसके बाद 2010 में कसौली में थरूर ने सुनंदा के सामने शादी का प्रस्‍ताव रखा। आखिरकार, 22 अगस्त 2010 को थरूर ने सुनंदा से विवाह कर लिया। थरूर और सुनंदा दोनों की यह तीसरी शादी थी। थरूर की पहली शादी तिलोत्तमा मुखर्जी से हुई थी, जिसके बाद उन्होंने कनाडा की क्रिस्टा जाइल्स से शादी की थी।

दिल्‍ली पुलिस कमिश्‍नर बोले- कोई सस्‍पेंड नहीं होगा, धरने पर बैठेंगे केजरीवाल



नई दिल्ली. कानून मंत्री सोमनाथ भारती के कहने पर रेड नहीं करने वाले दिल्‍ली पुलिस अधिकारियों को सस्‍पेंड करने की मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मांग दिल्‍ली पुलिस कमिश्‍नर बीएस बस्‍सी ने ठुकरा दी है। केजरीवाल ने शुक्रवार को गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के साथ मुलाकात कर धमकी दी थी कि अगर पुलिस अधिकारी सस्‍पेंड नहीं किए गए तो वह सोमवार से गृह मंत्रालय के आगे धरने पर बैठ जाएंगे। दूसरी ओर दिल्‍ली पुलिस कमिश्‍नर बस्‍सी ने गृह मंत्री से मुलाकात के बाद पुलिसकर्मियों को सस्‍पेंड करने की मांग सिरे से खारिज कर दी। उन्‍होंने कहा- पुलिसकर्मियों की कोई गलती नहीं है और मैं उनके साथ दूंगा। हालांकि, उन्‍होंने इतना जरूर कहा कि अगर जांच में कोई दोषी पाया गया तो कार्रवाई होगी। आपको बता दें कि उपराज्‍यपाल नजीब जंग ने इस मामले की जांच रिटायर्ड जज को सौंप दी है।  
 
वहीं, केजरीवाल ने गृह मंत्री से मुलाकात के बाद मीडिया से कहा कि दिल्‍ली पुलिस राज्‍य सरकार के अंडर में होनी चाहिए। उन्‍होंने दिल्‍ली पुलिस की कार्यशैली पर सवाल भी खड़े किए। केजरीवाल से मुलाकात के बाद शिंदे ने तत्‍काल दिल्‍ली पुलिस कमिश्‍नर बीएस बस्‍सी को बुला लिया था। 
 
गौरतलब है कि केजरीवाल ने शुक्रवार को दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल नजीब जंग से मुलाकात कर दिल्‍ली पुलिस की शिकायत की थी। उस बैठक में पुलिस कमिश्‍नर बीएस बस्‍सी भी मौजूद थे। बैठक के बाद मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस आयोजित की थी, जिसमें जम कर हंगामा हुआ था। प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में उन्‍होंने पत्रकारों को दिल्‍ली पुलिस का प्रवक्‍ता तक कह डाला। वह दिल्‍ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती और दिल्‍ली पुलिस के बीच बुधवार को हुए झगड़े से संबंधित सवालों पर बोल रहे थे। सिसोदिया ने दिल्‍ली पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा- अगर पुलिस एक्‍शन नहीं लेगी तो हम उसे ठीक कर देंगे।

राहुल ने की मांग, मोइली ने किया एलान- अब 9 की जगह मिलेंगे 12 सस्‍ते सिलेंडर


नई दिल्‍ली. कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को एआईसीसी की बैठक में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से सब्सिडी वाले सिलेंडर की संख्‍या 9 से 12 करने की मांग रखी और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री वीरप्‍पा मोइली हरकत में आ गए। दो सप्‍ताह पहले जब मोइली से सब्सिडी वाले सिलेंडर बढ़ाने के बारे में सवाल पूछा गया था, तब उन्‍होंने कहा था कि ऐसा कोई प्रस्‍ताव हमारे पास नहीं है। हालांकि, 13 जनवरी को दिए बयान में उन्‍होंने इतना जरूर कहा था कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह या राहुल गांधी अगर इस संबंध में कुछ कहते हैं तो विचार किया जाएगा। शुक्रवार को तालकटोरा स्‍टेडियम में एआईसीसी की बैठक में ऐसा ही हुआ और राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान मंच पर बैठे प्रधानमंत्री से मांग सिलेंडर की संख्‍या बढ़ाने की मांग कर डाली। 
 
राहुल गांधी ने कहा- प्रधानमंत्रीजी 9 सिलेंडर से हमारा काम नहीं चलता, इसे बढ़ाकर 12 कर दीजिए। बस फिर क्‍या था, राहुल भाषण देकर मंच से उतरे भी नहीं थे और खबर आ गई कि वीरप्‍पा मोइली ने सिलेंडर बढ़ाए जाने की बात कही है। वैसे यह पहली बार नहीं है, जब राहुल गांधी के कहते ही कांग्रेस के केंद्रीय मंत्री, मुख्‍यमंत्री या नेता हरकत में आए हों। इससे पहले राहुल गांधी के कहने पर ही दागी नेताओं को बचाने वाला अध्‍यादेश वापस ले लिया गया था। आदर्श घोटाले की जांच रिपोर्ट को खारिज कर देने वाले महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री पृथ्‍वीराज चव्‍हाण ने राहुल के कहने के कुछ मिनट बाद ही अपना फैसला बदल लिया था।

क़ुरान का सन्देश

p318.jpg (104663 bytes)
p319.jpg (102113 bytes)
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...