आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

12 फ़रवरी 2014

यह ढोंग केसा देश इस ढोंग से अब तो तंग आने लगा है ,,कभी चाय ,,कभी पत्थर ,,कभी किराया ,,कभीि टिकिट ,,कभी सोना ,,कभी चंदा वाह भाई वाह

दोस्तों गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंदर भाई मोदी को चायवाला क्या कह दिया उन्होंने चाय की राजनीति कर एक नयी ओछी मानसिकता को जन्म दिया है और देश भर में चाय बेचने के नाम पर राजनीति शुरू की है ,,बात सही है किसी की दुखती नस पर हाथ रखोगे तो दर्द होगा ही ,,,,,,,,,,,,मोदी चाय बेचते थे यह एक सच है और इस सच के सामने आने के बाद नरेंदर मोदी और समर्थकों ने इस मुद्दा बनाकर खिसियानी बिली खम्बा नोचे के समान कार्यवाही शुरू की है ,,,,,दोस्तों अब देश ने नरेंदर मोदी पर उनकी पत्नी यशोदा बेन को बिना किसी युक्तीयुक्त कारण के छोड़ने और बिना तलाक़ दिए उन्हें अलग करने के साथ साथ चुनाव आयोग और सरकारी रिकॉर्ड में खुद के विवाहित होने के मामले में गलत जानकारी देने का आरोप लगाया है जिसकी पुष्ठी उनकी पत्नी और खुद भाई ने भी की है ,,तो क्या अब चाय की बात सामने आने पर चाय बेचने वाले और चाय की राजनीति करने वाले समर्थक पत्नी को बिना किसी कारन छोड़कर सार्वजनिक रूप से राजनीति करेंगे,,,नहीं न तो भाई यह ढोंग केसा देश इस ढोंग से अब तो तंग आने लगा है ,,कभी चाय ,,कभी पत्थर ,,कभी किराया ,,कभीि टिकिट ,,कभी सोना ,,कभी चंदा वाह भाई वाह ,,,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

आदमी को खास आदमियों से सर्वोप्रिय नहीं बनाया तो यह लोग यह ख़ास लोग इस देश को दीमक की तरह से खा जायेंगे ,

दिल्ली  मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने गेस कम्पनी रिलाइंस की बेईमानी की पोल क्या खोली के कोंग्रेस और भाजपा के इस उद्द्योगपति के गुलाम इस कम्पनी के पक्ष में खुलकर आ गए ,,,,,,,सभी जानते है के कम लागत के बाद भी भाजपा और कोंग्रेस के मंत्रियों सांसदों से सांठ गांठ के बाद यह कम्पनिया जनता और सरकार को लूट रही है और सरकार इसमें बराबर की हिस्सेदार है  अगर एक आम आदमी ने आम आदमी के हक़ में एक फैसला लेकर खास उद्द्योगपति के खिलाफ कार्यवाही की है तो उसका साथ देना चाहिए ,,लेकिन दोस्तों भाजपा और कोंग्रेस तो चोर चोर मोसेरे भाई की तर्ज़ पर है ,,इसलिए अगर जनता  नहीं जागी और आम आदमी को खास आदमियों से सर्वोप्रिय नहीं बनाया तो यह लोग यह ख़ास लोग इस देश को दीमक की तरह से खा जायेंगे ,,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

केजरीवाल सरकार के खिलाफ कर सकते हैं कानूनी कार्रवाई: मुकेश अंबानी



केजरीवाल सरकार के खिलाफ कर सकते हैं कानूनी कार्रवाई: मुकेश अंबानी

केजरीवाल सरकार के खिलाफ कर सकते हैं कानूनी कार्रवाई: मुकेश अंबानी

नई दिल्ली। गैस कीमत घोटाला मामले में केजरीवाल सरकार के एफआईआर दर्ज कराने से रिलायंस इंडस्ट्रीज ने हैरानी जताई है। दिल्ली सरकार के इस कदम से नाराज कंपनी ने कहा, "हम इन गैर-जिम्मेदार आरोपों को पूरी तरह नकारते हैं, अपनी प्रतिष्ठा बचाने और अग्रणी प्रयासों और निवेश को संरक्षित रखने के लिए हम उपयुक्त कानूनी मदद लेने पर विचार कर रहे हैं। हम भारत के तेल और गैस क्षेत्र के विकास के लिए कानूनी दायरों में पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।"

इससे पहले मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गैस कीमतों में गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, पूर्व पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली और मुरली देवड़ा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे। एक प्रेस कांफ्रेस में इसकी जानकारी देते हुए केजरीवाल ने कहा कि यह फैसला रिलायंस के खिलाफ चार लोगों की शिकायत के आधार पर किया गया।

शिकायत में कहा गया कि रिलायंस को अवैध तरीके से गैस कुएं अलॉट किए गए। केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के चलते रिलायंस को 54 हजार करोड़ रूपए का फायदा हुआ जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ेगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि यदि 1 अप्रेल से गैस के दाम बढ़ते हैं तो महंगाई बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी।

दूसरी ओर कंपनी ने एक सार्वजनिक बयान जारी कर कहा कि गैस कीमत मामले में एफआईआर दर्ज करने का दिल्ली सरकार का आदेश चौंकाने वाला है। वे शिकायतें और आरोप पूरी तरह से निराधार हैं, दिल्ली सरकार ने जिन आरोपों पर यह फैसला लिया, वे शिकायतें और आरोप पूरी तरह निराधार है।"

कंपनी ने साथ ही कहा, "शिकायत करने वाले सुप्रीम कोर्ट में दाखिल ऎसी ही एक याचिका से जुड़े हुए हैं। गैस की कीमतों का मुद्दा सरकार और दूसरे पक्षों के बीच एक विवादित विषय है।"

दिल्ली हाईकोर्ट ने नारायण दत्त तिवाड़ी पर लगाया 2.5 लाख का जुर्माना



दिल्ली हाईकोर्ट ने नारायण दत्त तिवाड़ी पर लगाया 2.5 लाख का जुर्माना

दिल्ली हाईकोर्ट ने नारायण दत्त तिवाड़ी पर लगाया 2.5 लाख का जुर्माना

नई दिल्ली। अपने आदेशों की लगातार अवहेलना पर दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नारायण दत्त तिवाड़ी पर 2.5 लाख रूपए जुर्माना ठोका है। जस्टिस रविंद्र भट और जस्टिस आरवी ईश्वर की बेंच ने तिवाड़ी को रोहित शेखर को 2.5 लाख रूपए अदा करने का आदेश दिया है। रोहित ने तिवाड़ी के खिलाफ यह कहते हुए केस दर्ज कराया है कि नारायण दत्त उसके जैविक पिता हैं।

बेंच ने तिवाड़ी की अर्जी भी खारिज कर दी कि पूछताछ कोर्ट परिसर के बाहर हो। कोर्ट ने तिवाड़ी को पूछताछ के लिए अंतिम मौका देते हुए उन्हें 20 फरवरी को नियुक्त किए गए कमिश्नर के समक्ष उपस्थित होने का आदेश दिया।

रोहित के वकील ने कोर्ट से कहा कि तिवाड़ी सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के आदेशों की लगातार अवहेलना कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने नवंबर 2012 में तिवाड़ी के खिलाफ इस मामले की तेजी से सुनवाई का आदेश दिया था।

साल 2008 में रोहित शेखर ने हाईकोर्ट में पितृत्व का मामला दर्ज किया था। इसमें तिवाड़ी को उसका जैविक पिता घोषित करने की मांग की गई थी। सितंबर 2013 में सिंगल जज बेंच ने तिवाड़ी की पूछताछ कोर्ट परिसर के बाहर करने की याचिका खारिज कर दी थी।

क़ुरान का सन्देश

 
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...