आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

07 मार्च 2014

केजरीवाल बोले- त्रिशंकु होगी 16वीं लोकसभा, मोदी-राहुल पर फिर किया प्रहार

नई दिल्ली. अपने 'आम आदमी' स्टाइल के कारण दूसरे नेताओं से अलग दिखने वाले 'आप' संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आखिरकार विरोधियों को बड़ा हथियार दे दिया है। अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को जयपुर से प्राइवेट विमान लेकर दिल्ली पहुंचे। गुजरात से जयपुर पहुंचने के लिए केजरीवाल ने रेलीगेयर के प्राइवेट प्लेन का सहारा लिया। उनके विमान से सफर करने पर उनके विरोधियों ने उनपर जमकर सवाल दागे। लेकिन, केजरीवाल ने साफ कर दिया उनके विमान का खर्चा एक मीडिया ग्रुप ने किया है। क्योंकि, उन्हें मीडिया हाउस के कार्यक्रम में पहुंचना था, लेकिन वहां से कोई फ्लाइट नहीं होने के कारण मीडिया हाउस ने विमान की व्यवस्था की थी। कार्यक्रम में पहुंचने के बाद केजरीवाल ने कहा कि आगामी लोकसभा त्रिशंकु होगी। किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिलेगा। उधर, मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने को लेकर भी मीडिया हाउस के कार्यक्रम में केजरीवाल से सवाल किया गया। लेकिन, केजरीवाल इस मसले पर साफ कर दिया कि वो कहां से चुनाव लड़ेंगे ये बाद में तय किया जाएगा। इससे पहले पार्टी के मनीष सिसौदिया ने कहा था कि मोदी जहां से चुनाव लड़ेंगे केजरीवाल वहीं से चुनाव लड़ेंगे, लेकिन पहले भाजपा ये तय करे कि मोदी को चुनाव लड़ाना कहां से है।
 
पार्टी का कहना है कि प्राइवेट प्लेन इंतजाम आयोजनकर्ता ने किया है। पार्टी का इस खर्च से कोई लेना-देना नहीं है। लेकिन, आयोजनकर्ता ने इस मसले पर टिप्पणी करने से इनकार किया है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लिए कोई फ्लाइट नहीं थी तो आयोजनकर्ताओं ने निजी विमान का इंतजाम कराया। इस दौरान मीडिया हाउस के कार्यक्रम में बोलते हुए केजरीवाल ने अपने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मेरे विमान का खर्चा तो मीडिया हाउस ने किया, जिसे उन्होंने सार्वजनिक भी कर दिया, लेकिन मोदी और राहुल गांधी के विमान का खर्चा कौन उठाता है। उन्होंने कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि दिल्ली में सरकार रहते उनकी पार्टी ने बहुत काम किए। आगामी लोकसभा में भी ऐसा ही करने का प्लान है। लोकसभा में किसी को बहुमत नहीं मिलेगा। लोकसभा भी दिल्ली विधानसभा की तरह त्रिशंकु होने जा रही है।
 
विरोधियों से पूछा सवाल
 
केजरीवाल ने अपनी प्राइवेट विमान यात्रा पर उठ रहे सवालों को भी चुनावी हथियार बना लिया। केजरीवाल ने ट्वीट किया कि जिस तरह उन्होंने अपनी यात्रा के खर्च को सार्वजनिक किया है, वैसे ही राहुल और मोदी भी अपने खर्च का ब्योरा दें। 
 
कुछ घंटों पहले मोदी पर उठाया था सवाल 
गुजरात में केजरीवाल ने अपने सोलह सवालों में मोदी से यह भी पूछा कि देशभर में वह निजी विमानों पर जो पैसा खर्च करते हैं, उसका खर्च कहां से आता है। ये हेलिकॉप्टर किसके है। जिन निजी विमानों में आप देशभर में घूमते हैं, वे किसने आपको दिए हैं।
 
राहुल से भी पूछा था यही सवाल 
कुछ महीनों पहले अरविंद केजरीवाल ने एक जनसभा में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को चुनौती देते हुए सवाल किया था कि वह राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर और अन्य हवाई यात्राओं में आने वाले खर्च का हिसाब दें। 
 
कांग्रेस ने साधा निशाना
कांग्रेस ने केजरीवाल की इस विमान यात्रा पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता ने कहा कि केजरीवाल केवल दूसरों पर आरोप लगाना जानते हैं। 
 
बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने बोला हमला
बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल खुद को दबा-कुचला आदमी कहकर जनता को भ्रमित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल यह भी साफ करें कि आयोजनकर्ताओं ने उनकी निजी यात्रा का खर्च क्यों उठाया।

केजरीवाल को भाजपाइयों ने दिखाए काले झंडे, मोदी ने नहीं दिया मिलने का वक्‍त



अहमदाबाद. बिना समय लिए नरेंद्र मोदी से मिलने निकल गए आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को अहमदाबाद में भाजपाइयों के विरोध का सामना करना पड़ा। युवा भाजपा के कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन किया और काली शर्ट लहरा कर विरोध जताया। उधर, गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी केजरीवाल को मुलाकात का वक्‍त नहीं दिया। केजरीवाल ने कहा कि उन्‍हें कल-परसों, जब मुख्‍यमंत्री के पास वक्‍त हो, तब का समय दिया जाए। केजरीवाल की इस चाहत के चलते खूब ड्रामा हुआ। आखिरकार केजरीवाल को बिना मोदी से मुलाकात के वापस लौटना पड़ा। केजरीवाल ने 16 सवालों की लिस्‍ट बनाई है, जिनका जवाब वह मोदी से मिल कर मांगना चाहते थे। 
 
मीडिया अटेंशन पाने के लिए बोला झूठ?
तीन दिन से गुजरात का दौरा कर रहे केजरीवाल ने शुक्रवार को अहमदाबाद में मीडिया को बताया कि गुजरात में उन्‍हें कोई विकास नहीं दिखा। उन्‍होंने 16 सवाल पढ़ कर पत्रकारों को सुनाए और एलान किया कि वह इन सवालों के साथ नरेंद्र मोदी से मिलना चाहते थे।
मनीष सिसौदिया ने कहा, 'हम मुख्‍यमंत्री से मिलने का वक्‍त लेने जा रहे थे और हमें रोक लिया गया।' पुलिस ने इस दावे को तत्‍काल गलत बताया और कहा कि हमने उनसे सिर्फ इतना कहा कि आप पहले मुख्‍यमंत्री से मिलने का वक्‍त लें और जब वक्‍त मिले तो मिल लें। करीब 45 मिनट चले ड्रामे के बाद केजरीवाल ने बताया कि मुख्‍यमंत्री के पास आज वक्‍त नहीं है तो हमने कहा कि कल-परसों, जब का वक्‍त हो तब का दे दें। इस दौरान पूरे समय केजरीवाल को पूरा मीडिया कवरेज' मिला। देश के सभी समाचार चैनलों पर उन्‍हें लाइव दिखाया गया।
 
सवाल 
दिल्‍ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री केजरीवाल के बिना समय लिए एक मुख्‍यमंत्री से मिलने के लिए चले जाने पर भाजपा ने तत्‍काल सवाल उठाया। पार्टी नेता नलिन कोहली ने कहा कि जब केजरीवाल के जनता दरबार में बिना समय लिए ज्‍यादा लोग आ गए थे तो वह खुद वहां से उठ कर चले गए थे। भाजपा प्रवक्‍ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि मोदीजी से मुलाकात का समय लेने के बजाय केजरीवाल ने सीधे मीडिया को बताया कि वह उनसे मिलने जा रहे हैं। इसका क्‍या अर्थ निकाला जाए?
 
रोज विवाद 
केजरीवाल पांच मार्च से ही गुजरात के दौरे पर थे। दौरे के पहले दिन, बुधवार को चुनाव कार्यक्रमों का एलान होने के कुछ ही देर बाद भी केजरीवाल फंसे थे। कई गाड़‍ियों के काफिले में बिना इजाजत रोड शो करने के आरोप में उन्‍हें रोका गया था। गुरुवार को उन्‍होंने मोदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि मोदी अपने विरोधियों को मरवा तक देते हैं। शुक्रवार को अचानक उन्‍होंने मोदी से मिलने की घोषणा कर दी।
 
16 सवाल 
केजरीवाल 16 सवालों की सूची लेकर गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने निकले थे। अहमदाबाद से गांधीनगर रवाना होने से पहले केजरीवाल ने मीडिया को ये सवाल पढ़ कर सुनाए और इसकी कॉपी भी बांटी। उनके सवाल ये हैं-
  1. पढ़े-लिखे युवाओं को ठेके पर नौकरी क्‍यों दे रहे हैं और उन्‍हें मात्र 5300 रुपए महीना दे रहे हैं, इतने में कोई कैसे जिंदगी चलाएगा? 
  2. गुजरात के सरकारी अस्‍पतालों में इलाज की सुविधा क्‍यों नहीं? 
  3. राज्‍य में लघु उद्योग क्‍यों बंद हैं?
  4. किसानों की जमीनें बड़े उद्योगपतियों को कौडि़यों के भाव क्‍यों दिए जा रहे? कहीं-कहीं तो एक रुपए प्रति वर्ग मीटर की दर से किसानों की जमीन उद्योगपतियों को दिए गए हैं, क्‍यों? 
  5. आपके पास कितने निजी हेलिकॉप्‍टर या विमान हैं? आपने ये खरीदे हैं या उद्योगपतियों ने आपको बतौर तोहफा दिया है? 
  6. आपकी हवाई यात्राओं पर कितना खर्च आता है और इसके लिए पैसे कहां से आते हैं?
  7. गुजरात में विकास के दावे झूठे हैं, मोदी जी आप बताइए कि गुजरात में कहां विकास हुआ है?
  8. आपके मंत्रिमंडल में दागी मंत्री क्यों शामिल है, बाबू बुखारिया और पुरुषोत्तम सोलंकी जैसे दागी मंत्री सरकार का हिस्सा कैसे बने हुए हैं। ये नेता भ्रष्ट हैं और इनके खिलाफ कई मामले लंबित हैं?
  9. गुजरात के किसान बेहाल है। किसान खुदकुशी कर रहे हैं। हाल के वर्षों में गुजरात में 800 किसानों ने खुदकुशी की, क्यों?
  10. प्रदेश में रोजगार का बुरा हाल क्यों है और बेरोजगारी क्यों बढ़ी है?
  11. चार लाख किसानों ने बिजली के लिए कई साल से आवेदन दिया है, उन्हें अबतक बिजली क्यों नहीं मिली है?
  12. मुकेश अंबानी से आपके क्या रिश्ते है, आपके उनके रिश्तेदारों को मंत्रिमंडल में क्यों जगह दी?
  13.  गुजरात में सरकारी स्कूलों के हालात बदहाल क्यों है?
  14. सरकारी दफ्तरों में बहुत ज्यादा करप्शन है, सरकारी विभागों में भारी भ्रष्टाचार क्यों है?
  15. कच्छ के लोगों को पानी नर्मदा बांध के बावजूद आज तक क्यों नहीं मिला?
  16. क्या आप केजी बेसिन से निकली गैस के दाम बढ़ाएंगे?

दिल्ली में राष्ट्रपति शासन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी- कांग्रेस को भेजा नोटिस

दिल्ली में राष्ट्रपति शासन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी- कांग्रेस को भेजा नोटिस
नई दिल्ली. दिल्ली में राष्ट्रपति शासन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी और कांग्रेस को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने दोनों पार्टियों से पूछा है कि क्या वे दिल्ली में सरकार गठिन करने को लेकर कुछ संभावनाएं तलाशना चाहते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने इस मसले टिप्पणी करते हुए कहा कि एक साल तक दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लागू करना लोकतंत्र के लिए घातक हो सकता है। 
 
क्या है आम आदमी पार्टी का पक्ष 
आम आदमी पार्टी चाहती है कि विधानसभा भंग करके लोकसभा के साथ ही चुनाव कराने का निर्देश उप-राज्यपाल को दिया जाए। आम आदमी पार्टी की अपील पर जस्टिस आरएम लोढ़ा की बेंच ने शुक्रवार को नोटिस जारी किया। कोर्ट को याचिकाकर्ता आम आदमी पार्टी (आप) ने बताया कि एक बार विधानसभा के निलंबित हो जाने से दिल्ली के लोग लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकार से महरूम हो रहे हैं और निलंबन की स्थिति एक साल तक रहेगी। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा के निलंबन को चुनौती दी है।
 
क्या है केंद्र सरकार का पक्ष 
केंद्र सरकार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद विधानसभा भंग नहीं करने को न्यायोचित ठहराते हुए कहा कि ऐसा जनहित में किया गया और सरकार बनाने के लिए भाजपा द्वारा दावा किए जाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।
शीर्ष अदालत में दाखिल हलफनामे में सरकार ने दलील दी है कि इतनी कम अवधि में चुनाव कराना जनहित में नहीं था जैसी कि उप-राज्यपाल ने सिफारिश की थी। केंद्र ने विधानसभा भंग नहीं किए जाने को लेकर दायर याचिका पर न्यायालय के नोटिस के जवाब में यह हलफनामा दाखिल किया था। 
 
पहले कांग्रेस-बीजेपी को नोटिस जारी करने से किया था गुरेज 
दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लागू किए जाने को चुनौती देने की आम आदमी पार्टी की याचिका पर 24 फरवरी को केंद्र सरकार से जवाब मांगा था। लेकिन न्यायालय ने इस मामले में भाजपा और कांग्रेस को नोटिस जारी करने से गुरेज करते हुए कहा था कि वह सिर्फ संवैधानिक मसले पर गौर करना चाहता है और राजनीतिक झमेले में नहीं पडऩा चाहता।

भोपाल के इंजीनियर ने उड़ाई अमरीकी टीवी चैनलों की नींद


न्यूयार्क. भोपाल के एक युवक ने अमेरिका में टेलीविजन उद्योग के दिग्गजों की नींद हराम कर रखी है। सीबीएस, एनबीएस यूनिवर्सल, एबीसी व फॉक्स जैसे बड़े ब्रॉडकास्टर भोपाल के इस युवक के आविष्कार से न केवल हैरान हैं बल्कि उन्हें कंपनी के कार्यक्रमों को चुराने के आरोप में अदालत में घसीटने की तैयारी कर रहे हैं। यह हैं, चैतन्य कनोजिया जो अमेरिका में चेत कनोजिया के नाम से प्रसिद्ध हैं।  
 
43 साल के चैतन्य ने क्लाउड पर आधारित एक ऐसा मिनी एंटीना इजाद किया है जो टेलीविज़न सिग्नल्स को इंटरनेट के ज़रिए दर्शकों तक पहुंचाता है। दर्शक इसे फोन पर क्लिक कर टैबलेट, लैपटॉप और टीवी के साथ ही लगभग हर उपकरण पर देख या रिकॉर्ड कर सकते हैं। कनोजिया न्यूयार्क में रहने वाले भारतीय उद्यमी व एरियो कंपनी के सीईओ हैं। 
उनकी यह नई ईजाद अठन्नी जितना बड़ा एंटीना है जो हर उपभोक्ता के नाम पर शहर के एक बड़े से सेंट्रल बोर्ड में प्लग कर दिया जाता है। उपभोक्ता को न तो तार की जरूरत होती है और ना केबल बॉक्स की। उपभोक्ता सिर्फ एक यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए जिस उपकरण पर चाहे अपने पसंदीदा चैनल देख सकता है वो भी केवल आठ डॉलर प्रतिमाह के शुल्क पर। जबकि केबल कंपनियां इसके लिए 100 से 200 डॉलर तक वसूलती हैं।

आईएनएस कोलकाता में धमाके से नौसेना अफसर की मौत, एंटनी पर हमलावर हुए चिदंबरम



मुंबई. सिंधुरत्न पनडुब्बी हादसे के बाद नौसेना को एक और बड़ा झटका लगा है। शुक्रवार को दोपहर के बाद आईएनएस कोलकाता नाम युद्धपोत में गैस लीकेज के कारण धमाका हो गया। यह धमाका युद्धपोत के इंजन रूम  में हुआ। मुंबई के मझगांव डॉकयार्ड में निर्माणाधीन युद्धपोत में हुए हादसे में एक नौसेना अधिकारी की मौत हो गई है। मृतक अधिकारी का नाम कुंतल वाधवा बताया जा रहा है। मझगांव डॉकयार्ड लिमिटेड के पीआरओ परवेज पंथकी ने कहा कि एक अधिकारी समेत तीन लोग इस हादसे में घायल हुए। जिनमें से एक अधिकारी की मौत हो गई है और दो अन्य अस्पताल में भर्ती हैं। उधर, इस घटना से पहले ही वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने सिंधुरत्न हादसे को लेकर रक्षा मंत्री पर निशाना साधा था। 
 
कैसे हुआ हादसा? 
सूत्रों का कहना है कि शुक्रवार को दोपहर बाद करीब एक बजे ही हादसा हआ जिसमें कमांडर रैंक का एक अधिकारी शहीद हो गया। गाइडेड मिसाइल डेस्ट्रोयर क्लास के युद्धपोत आईएनएस कोलकाता के इंजन में फायर फाइटिंग सिस्टम में कुछ खराबी आई। इसके कारण कॉर्बन डाइ ऑक्साइड गैस के सिलेंडर के वॉल्व में बलास्ट हुआ। इस धमाके में ही अधिकारी के सीने पर चोट लगी।  
 
आईएनएस कोलकाता
आईएनएस कोलकाता को अब आधिकारिक तौर पर यार्ड 701 के नाम से जाना जाता है। यह देश का सबसे आधुनिक मिसाइल डेस्ट्रोयर है। मुंबई के मझगांव डॉकयार्ड में इसे अन्य आधुनिक तकनीकों से लैस करने का  काम किया जा रहा है। इस युद्धपोत को जून में नौसेना में शामिल किया जाना था।

क़ुरान का सन्देश

देश में पहली बार मध्यपर्देश सरकार द्वारा आगामी अप्रेल माह में सुचना के अधिकार मामलों की सुनवाई के लिए लोकअदालत का आयोजन क्या गया है ,

देश में पहली बार मध्यपर्देश सरकार द्वारा आगामी अप्रेल माह में सुचना  के अधिकार मामलों की  सुनवाई के लिए लोकअदालत का आयोजन क्या गया है ,,,,,,मध्यपर्देश सरकार में वरिष्ठ पत्रकार बृजमोहन आत्मदीप को  हाल ही में सुचना आयुक्त बनाया गया है ,आत्मदीप मध्यपर्देश के राजयपाल महोदय से सहपाठ ग्रहण करने के बाद सुचना के अधिकार अधिनियम की पालना करवाने और अधिकतम लोगों को  इसका फायदा मिले इसके लिए कोशिशों में जुटे है और जनता के द्वार जाकर जायज़ा ले रहे है ,आत्मदीप ने एक विशेष भेंट में बताया के मध्यपर्देश में लगभग 15000 सुचना के अधिकार की अपीलें पेंडिंग पढ़ी हैं और छह हज़ार से अधिक शिकायते है ,,विभिन्न विभागों में कई आवेदन अटके पढ़े है ,,आत्मदीप ने बताया के जनता को सुचना के अधिकार अधिनियम का तुरंत लाभ मिले इसीलिए देश में पहली बार मध्यपर्देश में सुचना के अधिकार मामलों की लोकअदालत का आयोजन भोपाल में क्या  जा रहा है ,,,,,,,,,आत्मदीप का कहना है के देश में भ्रष्टाचार के समापन के लिए आम जनता को सुचना के अधिकार के इस्तेमाल के लिए जागरूक करना ज़रूरी है ,,,,आत्मदीप एक वरिष्ठ पत्रकार है और कोटा में पत्रकारिता क्षेत्र में अपने जोहर दिखाने के बाद राजस्थान की राजधानी में इन्होने  पत्रकारिता क्षेत्र में और पत्रकार संघटन क्षेत्र में नए आयाम स्थापित  फिर आत्मदीप भोपाल में पत्रकारिता करते रहे उनकी सजगता ,,उनकी सतर्कता और सुचना के अधिकार के प्रावधानों को लागू करने के प्रति उनकी लगन महनत और समर्पण को देखकर पत्रकार जगत में से मध्यपर्देश शासन आत्मदीप को सुचना आयुक्त नियुक्त क्या है ,,आत्मदीप देश के ऐसे पहले सुचना आयुक्त है जो  पत्रकारिता क्षेत्र से चुने गए है ,,,,,,आत्मदीप के पत्रकारिता के समर्पण को देखते हुए हाल ही में कोटा चम्बल तट पर आयोजित एक विशाल पत्रकार सम्मेलन में तालियों की गड़गड़ाहट के बीच आत्मदीप को राजस्थान की विधानसभा के अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ,,विधायक ओम बिरला ,प्रह्लाद गुंजल ,,चंद्रकांता मेघवाल ने सम्मानित क्या और राजस्थान के पत्रकारों ने आर्यसमाज के प्रतिनिधियों ने आत्मदीप को मालाओं से लाद कर ऐतिहासिक सम्मान क्या जिसे पाकर आत्मदीप गदगद हो गए ,,,,,,,,,पत्रकारिता के क्षेत्र में समर्पण भाव से काम करने के बाद सुचना के अधिकार अधिनियम को लागू कर जनता के लिए सार्थक करने के क्रांतिकारी क़दम उठाते हुए आत्मदीप और उनकी सुचना आयुक्त टीम ने जो कार्यवाही शुरू की है इसके लिए उन्हें सलाम ,,,उन्हें सेल्यूट ,,बधाई ,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...