आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

09 मार्च 2014

दो साल के प्यार को मिला मुकाम, प्रेमी-प्रेमिका ने थाने में ही रचाई शादी



पटना. आलमगंज की अंजलि व मालसलामी का अमित... दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे। दो साल से। दोनों एक-दूसरे से शादी भी करना चाहते थे। इस बीच घरवालों ने अमित की शादी कहीं और तय कर दी। रविवार को बारात जाने वाली थी। जैसे ही अंजलि को यह पता चला... वह घबरा गई। अमित से बात की। और, दोनों पहुंच गए गांधी मैदान थाना।
 
वहीं दोनों शादी के बंधन से बंध गए। तब तक अमित के बहनोई भी पहुंच गए। उन्होंने भी साथ दिया। शादी के बाद अंजलि पुलिस के संरक्षण में ससुराल चली गई। पुलिस के सामने ही अमित ने लिखित दिया कि वह 10 मार्च को कोर्ट मैरेज के लिए आवेदन करेगा।
 
थाने में बीता दिन
अंजलि-अमित के साथ-साथ ही गांधी मैदान थाना पुलिसकर्मियों के लिए भी यादगार स्थल बन गया। जैसे ही अंजलि ने अमित के गले में वरमाला डाली, थानाध्यक्ष मृदुला कुमारी ने ताली बजा कर खुशियां साझा की। अंजलि का पूरा दिन शनिवार को महिला थाना में बीता। एमएससी पास अंजलि अवीवा लाइफ इंश्योरेंस में काम करती है जबकि निवासी अमित रत्न के कारोबार से जुड़ा है। बाकरगंज में उसकी दुकान है। महिला थानाध्यक्ष मृदुला कुमारी ने कहा कि हमारे पास जब मामला आया तो हमने इसे एक चुनौती के रूप में लिया था।

पुलिस का दावा -26 जनवरी से जेड प्लस सुरक्षा ले रहे केजरीवाल, AAP का इनकार



नई दिल्ली. वीआईपी सिक्युरिटी लेने से इनकार करते रहे आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आखिरकार जेड प्लस सुरक्षा ले ली है। गृह मंत्रालय की सलाह को मानते हुए केजरीवाल ने यह फैसला किया है।
एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, केजरीवाल ने दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा देने के कुछ ही दिन पहले 26 जनवरी को जेड प्लस सुरक्षा स्वीकार कर ली थी। हालांकि, केजरीवाल के मीडिया सलाहकार नागेंद्र शर्मा ने इस बात से इनकार किया है। उधर, दिल्ली पुलिस के कमिश्नर (सुरक्षा) जेके शर्मा ने इस बात की पुष्टि की है कि केजरीवाल ने जेड प्लस सुरक्षा स्वीकार ली है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, अभी केजरीवाल के तिलक लेन स्थित आवास पर अस्थायी सिक्युरिटी की व्यवस्था की गई है। 
 
तीन बार कर चुके हैं इनकार 
अरविंद केजरीवाल तीन अलग-अलग मौकों पर दिल्ली पुलिस को जेड प्लस सिक्युरिटी लेने से इनकार कर चुके हैं। वह सर्वजनिक मंच से भी कई बार इस बात को दोहरा चुके हैं कि उन्हें वीआईपी  सिक्युरिटी की कोई जरूरत नहीं है।  
 
जेड प्लस सिक्युरिटी 
करीब 25 पुलिस कर्मी केजरीवाल की सुरक्षा में तैनात होंगे। जेड प्लस सिक्योरिटी की यह टीम उन्हें घर या इसके बाहर भी सुरक्षा देगी। यह टीम केजरीवाल को दिल्ली में सुरक्षा देने के लिए जिम्मेदार होगी। वहीं, यदि केजरीवाल दिल्ली के बाहर जाते हैं तो संबंधित राज्य की पुलिस यह जिम्मेदारी संभालेगी।

केजरीवाल का मोदी पर हमला, कहा- गुजरात में किसान रो रहे हैं खून के आंसू



नई दिल्ली. आगरा/मथुरा. आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को मथुरा के नौझील में बीजेपी के पीएम उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। केजरीवाल ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि गुजरात में किसान खून के आंसू रो रहे हैं। वहां दस साल में आठ सौ से ज्‍यादा किसानों ने आत्‍महत्‍या कर ली। केजरीवाल ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि गलती से भी लोकसभा चुनाव में मोदी को आने मत देना।
 
केजरीवाल ने कहा कि गुजरात को मोदी नहीं, अडानी और अंबानी चला रहे हैं। वहां पर कानून व्‍यवस्‍था नाम की भी कोई चीज नहीं है। भ्रष्‍टाचारियों से देश को बचाना, यह इस वक्‍त सबसे बड़ा मुद्दा है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्‍ली में अपनी 49 दिनों की सरकार में भ्रष्‍टाचार में 50 फीसदी की कमी आई।
 
यूपी में किसानों के सामने बताईं ये तीन समस्‍याएं 
 
केजरीवाल ने कहा कि उत्‍तर प्रदेश में किसानों की तीन बड़ी समस्‍याएं हैं। किसानों का शोषण, युवाओं की बेरोजगारी और रिश्‍वतखोरी। इसे दूर करना होगा। उन्‍होंने किसानों से 'आप' को वोट देने की अपील की।
 
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि यदि वह गुजरात नहीं जाते तो वहां की सच्‍चाई का कभी पता नहीं चल पाता। वहां के किसान बहुत परेशान हैं। अधिग्रहण के नाम पर बेहद कम कीमत देकर उनसे जमीन छीनी जा रही है। सभा को 'आप' नेता मनीष सिसौदिया ने भी संबोधित किया। उन्‍होंने कहा कि गुजरात में किसानों की आत्‍महत्‍या के मामले संकेत दे रहे हैं, वहां बहुत गड़बड़ है।
 
AAP ने आचार संहिता तोड़ी, हो कार्रवाई: जांच अधिकारी
 
बीजेपी दफ्तर पर 'आप' के हंगामे के मामले में जिला चुनाव अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेज दी है। इस रिपोर्ट में 'आप' के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि 'आप' ने 5 मार्च को बीजेपी दफ्तर के बाहर हंगामा कर आचार संहिता तोड़ी थी।

अखिलेश सरकार ने बर्खास्त किए दो कद्दावर मंत्री


Email Print Comment
अखिलेश सरकार ने बर्खास्त किए दो कद्दावर मंत्री
लखनऊ. आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए समाजवादी पार्टी ओवरहालिंग में जुट गई है. ऑपरेशन क्लीन के पहले शिकार कैबिनेट मंत्री आनंद सिंह और राज्य मंत्री मनोज पारस बने हैं. उन्होंने दोनों कद्दावर मंत्रियों को अपनी कैबिनैट से बर्खास्त कर दिया है. मुलायाम सिंह यादव कई दिनों से अखिलेश के बहाने पार्टी के नेताओं को चेतावनी दे रहे थे कि पार्टी के लिए काम करो और जनता के बीच अपनी छवि सुधार कर सपा की नीतियों को बताओ. 
 
जानकारी के मुताबिक, कैबिनेट मंत्री आनंद सिंह की कुर्सी उनके बेटे कीर्तिवर्धन सिंह की वजह से गई है. उनका गोंडा से लोकसभा का टिकट काटकर मुजेहना से सपा विधायक नंदिता शुक्ला को दे दिया गया है. कीर्तिवर्धन ने भाजपा भी ज्वाइन कर लिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री से मिलने के लिए पांच हज़ार रूपए देने पड़ते थे तब कहीं मुलाक़ात होती थी. यही बयान गले की फांस बन गया. 
 
बताते चलें कि कृषि मंत्री आनंद सिंह मनकापुर से सपा विधायक हैं. वह राजा परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके बेटे कीर्तिवर्धन सिंह कांग्रेस सहित बसपा के हाथी पर भी सवार हो चुके हैं. गोंडा जिले में स्थित मनकापुर आनंद सिंह का गढ़ माना जाता है. वहीं, मनोज पारस ने भी करीब डेढ़ साल तक राज्यमंत्री बन कर सत्ता का सुख भोगा. वह स्टाम्प पंजीयन के अलावा कई विभाग के मंत्री थे. वह यहां राज्यमंत्री के पद पर थे. जानकार बताते हैं कि मनोज भी अपनों का ही शिकार हुए हैं. अभी कुछ दिन पहले ही उनकी भाभी ने भाजपा में आस्था व्यक्त की थी.

बोले जोशी- मेरी सीट का फैसला 13 मार्च को, नहीं आने दूंगा मोदी पर आंच, उत्‍तराखंड बीजेपी में बगावत



नई दिल्‍ली. रविवार का दिन बीजेपी के लिए मिला जुला रहा। एक तरफ जहां वाराणसी सीट को लेकर भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी के रुख में नरमी दिखाई दी , वहीं दूसरी ओर उत्‍तराखंड में पार्टी में बगावत नजर आई। रविवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में उन्‍होंने कहा कि वे बीजेपी पद के उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी की प्रतिष्‍ठा पर आंच नहीं आने देंगे। जोशी ने साफ कर दिया है कि वह पार्टी के अनुशासित सिपाही हैं और उन्हें पार्टी का हर फैसला मंजूर होगा।
उम्‍मीदवारी को लेकर उन्‍होंने कहा कि सीट और टिकट के मसले पर पार्टी का संसदीय बोर्ड और चुनाव समिति ही निर्णय करती है। उन्‍होंने कहा कि मेरी सीट का फैसला 13 मार्च को होने वाली संसदीय बोर्ड की बैठक में किया जाएगा। प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कोई फैसला मेरी प्रतिष्‍ठा के खिलाफ नहीं होगा और साथ ही मोदी की प्रतिष्‍ठा का भी ख्याल रखा जाएगा।
 
पोस्‍टर वार से किया इनकार 
 
मुरली मनोहर जोशी ने कहा कि वाराणसी में कोई पोस्‍टर वार भी नहीं चल रहा है। वहीं सुषमा स्वराज ने भी अपनी नाराजगी और मतभेद की बात को खारिज कर दिया है।
इससे पहले बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शनिवार को वाराणसी सीट को लेकर पार्टी के वरिष्‍ठ नेता मुरली मनोहर जोशी और पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह के बीच हुई तीखी बहस को बीजेपी ने खारिज कर दिया है। खुद बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता जोशी ने साफ किया कि सीट व टिकट को लेकर बैठक में कोई बहस नहीं हुई।
मोदी के पक्ष में हस्‍ताक्षर अभियान शुरू 
इससे पहले मुरली मनोहर जोशी की जगह पर भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के चुनाव लड़ने की संभावनाओं को लेकर उठी चर्चाओं के बीच मोदी समर्थकों ने उनके पक्ष में हस्ताक्षर अभियान शुरू कर दिया है। मोदी समर्थकों ने ‘मोदी सेना’ नाम से एक समूह का गठन कर गोदौलिया से हस्ताक्षर अभियान शुरू किया।
 
इस अभियान में मोदी को उम्मीदवार बनाए जाने की मांग पर बल देने के लिए स्थानीय लोगों के हस्ताक्षर लिए जा रहे हैं। मोदी सेना के नगर अध्यक्ष धर्मेन्द्र गुप्ता ने बताया कि मोदी को वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ाए जाने की मांग को लेकर कम से कम पांच लाख हस्ताक्षर जुटाए जाएंगे और उन्हें पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व को भेजा जाएगा। 
 
पार्टी विवाद को भाजपा ने नकारा
 
भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि पार्टी में कोई विवाद नहीं। उन्‍होंने कहा कि पार्टी में फूट को लेकर दुष्‍प्रचार किया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि पार्टी मिलजुलकर मोदी को पीएम बनाने की पुरजोर कोशिश कर रही है। वहीं भाजपा प्रवक्‍ता मीनाक्षी लेखी ने भी पार्टी में किसी भी प्रकार की कलह से इनकार किया। उन्‍होंने कहा कि मोदी को देश का हर भाजपा कार्यकर्ता पसंद करता है और मोदी किसी एक सीट से नहीं, वे देश की हर सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं। 
 
उत्तराखंड बीजेपी में बगावत, नाराज बची ने छोड़े पद
 
उत्तराखंड में बीजेपी के कद्दावर नेता बची सिंह रावत ने बगावती तेवर अपना लिए हैं। बीजेपी संसदीय बोर्ड को भेजी गई संभावित लोकसभा उम्‍मीदवारों की लिस्ट में नाम न होने से नाराज बची सिंह रावत ने रविवार को पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। अल्मोड़ा सीट के सुरक्षित हो जाने से बची सिंह रावत नैनीताल से चुनाव लड़ना चाहते थे। रावत ने नैनीताल लोकसभा सीट के पैनल से उनका नाम हटाए जाने को अन्यायपूर्ण बताया। 

क़ुरान का सन्देश

दोस्तों कल आठ मार्च विश्व महिला दिवस था तो कल दस मार्च मेरी पत्नी का हुकूमत दिवस और मेरा गुलामी दिवस है ,,

दोस्तों कल आठ मार्च विश्व महिला दिवस था तो कल दस मार्च मेरी पत्नी का हुकूमत दिवस और मेरा गुलामी दिवस है ,,,,,,,,,,में क्या कहना चाहता हूँ आप तो समझदार है समझ ही गए होंगे ,,तेईस साल पहले दस मार्च को मेने शादी की क़ुरबानी दी थी ,,तभी से में बलि का बकरा बना हूँ ,,,मेरी शरीके हयात का में शुक्रगुज़ार हूँ जो उसने मुझे देख कर भी निकाह क़ुबूल ,,निकाह क़ुबूल कह दिया ,,,,,में शुक्रगुज़ार हूँ के मेरी शरीके हयात का जिसने मुझे एक चाँद सा बेटा और दो चांदनी जेसी बेटियां दी ,,उनकी नेक परवरिश में मेरा हाथ बंटाया ,,,,,,,,,,,,,मुझ से ,,मेरे रिश्तेदारों ,,मेरे माता पिता के साथ इंसाफाना सुलूक रखा ,,उन्हें अपना बनाया ,,,,में शुक्रगुज़ार हूँ ,,,मेरी शरीके हयात का जिसने मेरे साथ पुरे तेईस साल गुज़ारे , और मुझे समाज में रिश्तेदारों में मेरे अपनों मेरे परायों में मुझे और खुद को उसने सुरखुरु रखा ,,,,बस अल्लाह तू मेरी इस शरीके हयात का गुस्सा कम करियो ,,इसकी ज़ुबान दराज़ी पे लगाम लगाइयो ,,मेरी इस शरीके हयात की मुझे डांटने डपटने की आदत कम करियो ,,अल्लाह इसकी शक करने की आदत रोकियो ,,,मेरे आने जाने पर पाबंदी लगाने से बचाइयो ,,अल्लाह इस जेलर को कहियो यह मुझे थर्ड डिग्री का रिमांड से न सताये ,,,,,,,,अल्लाह तो इसकी मेरे साथ घूमने की आदत कम करियो ,,,मुझ से यह बार बार खाना ना बनवाये ,,कपड़े ना धुलवाए ,, कपड़ो पर प्रेस ना करवाये कुछ ऐसा चमत्कार करियो जो मेने इसे पटाने के लिए जो वायदे किये है उन वायदो को यह भूल जाए और मुझे बार बार वायदे पुरे करने के लिए न सताये ,,अल्लाह मेरे माँ बाप की इस बहु ,,मेरे बच्चों की इस माँ ,,,मेरी बहनो की इस भावज ,,,मेरी इस शरीके हयात को तो तंदरुस्त रखियो ,,सेहतयाब रखियो ,,खुशहाल रखियो ,,लम्बी उम्र देना ,,इसकी हर ख्वाहिश हर चाहत पूरी हो कुछ ऐसा करिश्मा करना ,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...