आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

18 मार्च 2014

संघ भी अगर ऐसा करवा पाया तो देश में उसकी विचारधारा उसकी नैतिकता उसकी मर्यादित संस्कृति और महिलाओं को सम्मान देने वाले के समर्थन का परचम बुलंद होगा वरना ,,,,,,,,,,,,,,,

वाराणसी वालों गुजरात छोड़कर उत्तरप्रदेश में वाराणसी के भाजपाइयों को हटाकर वाराणसी से लोकसभा का चुनाव लड़ने वाले भाई नरेंदर मोदी ,,,के पास गुजरात में तीन करोड़ तैंतीस लाख बियालीस हज़ार आठ सो बियालीस रूपये है ,इनके पास एक मकान में एक चौथाई हिस्सा और सोने चांदी के ज़ेवर , एफ डी ,,बेंक जमा योजना भी है इनका पेन  एकाउंट नम्बर ahhpm8993n  नरेंदर मोदी अपनी पत्नी के बारे में विवाहित होने और पत्नी के स्टेटस के बारे में शपथ पत्र में कुछ नहीं लिखा है ,,,,जबकी उनकी पत्नी यशोदाबेन इस बात से आहत है और उन्होंने खुद प्रेस को बताया के वोह नरेंदर मोदी की ब्याहता पत्नी है नरेंदर मोदी के साथ पत्नी के रूप में रही है और नरेंदर मोदी एक अच्छे पति थे जो उनका  रसोई में भी हाथ बंटाते थे ,,,,,,,,,उनकी पत्नी आज भी तलाक़ नहीं होने के कारण पत्नी का दर्जा रखती है और वोह चाहती है के नरेंदर मोदी भारत के सर्वोच्च पद प्रधानमंत्री के रूप में निर्वाचित हो ,,,,,,नरेंदर मोदी का यह स्टेटस गुजरात विधानसभा के चुनाव के दोरान वर्ष दो हज़ार ग्यारह में दिए गए शपथ पत्र में है ,अब वाराणसी के लोगों को देखना है के वाराणसी में चुनाव आयोग को दिए गए शपथ पत्र में वोह खुद की कितनी चल अचल सम्पत्ति बताते है और पत्नी यशोदाबेन जो तलाक़ नहीं होने के कारण विधि अनुसार आज भी उनकी पत्नी ही मानी जाएंगी इस बारे में भाई नरेंदर मोदी वाराणसी की जनता और वहाँ के चुनाव आयोग को क्या जानकारी देते है वेसे महिलाओं के आत्मसम्मान के लिए नरेंदर मोदी चाहे अपनी पत्नी को बिना किसी युक्ति युक्त कारण के छोड़ चुके हो  उनके गुज़ारे खर्च का कोई इंतिज़ाम नहीं किया हो लेकिन वोह आज पत्नी को कागज़ों में तो  कम से कम पत्नी का दर्जा देकर उसका खोया हुआ सम्मान वापस दे सकते है वेसे देश की सभी  महिलाएं जानती है के एक विवाहिता को अगर कोई पुरुष बिना किसी युक्ति युक्त कारण के छोड़ देता है तो उसके  दिल पर क्या गुज़रती है और जब उसका पति बिना तलाक़ हुए अपने दस्तावेजों में विवाहित होने के तथ्य को छुपा कर खुद को अविवाहित बताये तो ऐसी विवाहित महिला के लिए इसे बढ़े अपमान की बात कोई और नहीं हो सकती यह देश जानता है ,,,देश की महिलाओं का भाजपा से जुडी महिलाओं का ,मर्यादित संघठन जो देश को मर्यादायें सिखाता है सीता माता के बारे में बताता है वोह एक महिला श्रीमती यशोदा बेन को कागज़ी पत्नी का हक़ दिलवाने के लिए मोदी को समझाये के वोह कमसेकम कागज़ों में तो यशोदा बेन को पत्नी का दर्ज दे चाहे गुज़ारा खर्च ना दे और महिला को उसका खोया हुआ सम्मान वापस लौटाए अगर ऐसा नरेंदर मोदी करने में कामयाब होते है तो देश की महिलाएं जो उन्हें बुरा भला कहती है वही महिलाएं नरेंदर मोदी ज़िंदाबाद कहेंगी और नरेंदर मोदी देश की पीड़ित महिलाओं को खोया हुआ सम्मान देने वाले एक प्रतीक एम्बेसेडर ब्रांड बन जायेंगे फिर उन्हें शायद प्रधानमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकेगा लेकिन इसके खिलाफ अगर वोह एक महिला का दर्द नहीं समझते उसके सम्मान उसकी अस्मिता के खिलाफ फिर झूंठा शपथ पत्र देते है कागज़ों में पत्नी का ज़िक्र नहीं करते तो शायद यह देश और  देश की मर्यादित महिलाएं उन्हें माफ़ नहीं करेंगी और दिल्ली उनके लिए दूर कोसों दूर हो जायेगी क्योंकि सभी जानते है एक महिला की आह सभी को बर्बाद कर देती है और उसकी दुआ आबाद कर देती है ,,,,,संघ भी अगर ऐसा करवा पाया तो देश में उसकी विचारधारा उसकी नैतिकता उसकी मर्यादित संस्कृति और महिलाओं को सम्मान देने वाले के समर्थन का  परचम बुलंद होगा वरना ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

ये क्या बदतमीज़ी है ?

वो- * ये क्या बदतमीज़ी है ?
मे- * मे बेबस हो गया हु,,
वो-* छोड़ो हमारा रास्ता,,
मे -* मुझे तुमसे प्यार हो गया है,,
वो-* लेकिन हम आपसे प्यार नहीं करते,,
मे -* मगर किसी को प्यार करने से रोक तो नहीं सकती क्या करुं? बोलो क्या करूं कि तुम्हे यकीन आ जाये? जान दे दु अपनी? जान दे दूं ?
वो-* हमने ऐसा तो नहीं कहा?
मे-* जान बख्शने का शुक्रिया,,

परम्परागत वोटर्स को फिर से खुद से जोड़ने कि कोई उलटे नाराज़गी ही सामने आई है

राजस्थान में कोंग्रेस को डुबोने वाले सी पी जोशी ,, अशोक गेहलोत ,,,सचिन पायलेट ,, नमोनारायण मीना और ना जाने कोन कोन ,,,लोकसभा चुनाव के पहले कोंग्रेस को सम्भालने में नाकामयाब रहे है ,,,,,,,,हालात यह है के केंद्रीय मंत्री नमोनाराय मीना के छोटे भाई और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत के नज़दीकी रहे पूर्व पुलिस महानिरीक्षक हरीश मीना कोंग्रेस की गोद में खेल कूद कर बढ़ा होने के बाद भाजपा में शामिल हो गए है इसी तरह से कर्नल सोनाराम जो लागातार कोंग्रेस में मनमानी की शिकायते हाईकमान से करते रहने के बाद भी कोंग्रेस को सुधार पाने में नाकामयाब रहे वोह गुस्से में कोंग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल हो गए है ,,,,,,,,अभी भाजपा में बूटा सिंह जेसे नेता भी शामिल होने की जुगत में सौदेबाज़ी कर रहे है ,,,अब ऐसे में सचिन पायलेट खुद परदेश कोंग्रेस अध्यक्ष होते हुए भी अजमेर से चुना लड़ रहे है तो कोंग्रेस को कोन बचा पायेगा देखने की बात है ,कोंग्रेस की गलत नीतियां उन्हें डुबो रही है कोंग्रेस ने विधानसभा चुनाव के बाद भी अपने परम्परागत वोटर्स को फिर से खुद से जोड़ने कि कोई उलटे नाराज़गी ही सामने आई है ,,,,,,,,,,अख्तर

कुछ भी कहो देश में नरेंदर मोदी साहब की लहर तो है

कुछ भी कहो देश में नरेंदर मोदी साहब की लहर तो है ,,उन्होंने खुद को आकाश कर लिया है ,,,उनकी मोदी सेना देश में सर्वोपरि है ,,हालात यह है के भाजपा संगठन , स्व्म सेवक संघ ,,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ,,,सब मोदी के अधीन गए है और भाजपा हो चाहे इसके अग्रिम संगठन हो सभी मोदी सेना के आगे नतमस्तक है ,,फैसले मोदी सेना के है और क्रियान्विति भाजपा संगठन और आर एस एस के साथी कर रहे है ,,,,,,,,,,दूसरे विरोधी संगठनों की क्या मजाल है इसीलिए तो कहते है के मोदी को मोदी सेना के ज़रिये उन्होेंने खुद आकाश कर लिया है उन्हें अब संगठन और संघ की ज़रूरत नहीं संगठन और संघ को उनकी ज़रूरत है मोदी तो फिर भी अपनी अकेले मोदी सेना और मोदी लहर के बल पर बेड़ा पार लगा लेंगे फिर सुषमा ,,अडवाणी ,,जेठली ,,,मुरली मनोहर जोशी सरीखे कितना ही अड़ंगा लगाये मोदी का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है न ,,,,,,,,,,

इस्लाम में जिन मोलवी मौलानाओं को दीनी तालीम देने लायक़ बनाया है

इस्लाम में जिन मोलवी मौलानाओं को दीनी तालीम देने लायक़ बनाया है ,,जिन इमामों को नमाज़ पढ़ाने का दर्जा दिया है ऐसे दीन के जानकार अगर दिनी तब्लीग को छोड़कर सियासत में जुड़कर खुद को बेच दे और हुलिया इस्लाम का बना कर इस्लाम को बदनाम करे अपने हुलिये के इस्लामिक तोर तरीक़े बताकर सियासी तोर पर रूपये और सियासी पदों की सौदेबाज़ी करे तो ऐसे लोगों के लिए दुनिया तो क्या जहन्नुम में भी जगह नहीं है ,,,,,,,,,,,,ऐसा तो क़ुरान और हदीस की तालीम से निकल कर आता है फिर भी यह मोलाना ,,,मोलवी ,,,इमाम ,,जो इस्लाम आम मुसलमान से ज़यादा समझते है सियासी गुलामी और सौदेबाज़ी का जुर्म खूब करते है अल्लाह से डरते नहीं और दुनियावी लोगों से डर कर उनके सामने खुद को इस्लामिक हुलिया बनाकर बेच कर पार्टियों के ब्रांड एम्बेसेडर प्रचारक बनने का गुनाह करते है अल्लाह तोबा ऐसे लोगों को खुदा अक़ल दे ,,अगर सियासत करना है तो फिर तब्लीग का हुलिया इस्लाम का हुलिया हटा कर आम हुलिया बनाओ मोलवी गिरी मोलाना गिरी छोडो और फिर सियासी रूप से आज़ाद होकर जिधर चाहे उधर जाइये और प्रचार करिये किसी को कोई ऐतराज़ नहीं रहेगा ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

चुनाव के कारण कई परीक्षाएं स्थगित, राजस्थान यूनिवर्सिटी की पीजी परीक्षा 26 से



Email Print Comment
चुनाव के कारण कई परीक्षाएं स्थगित, राजस्थान यूनिवर्सिटी की पीजी परीक्षा 26 से
जयपुर. राजस्थान यूनिवर्सिटी की पीजी परीक्षाएं 26 मार्च से शुरू होगी। साथ ही लोकसभा चुनाव के कारण यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं 15, 16, 17, 22, 23, 24 व 25 अप्रैल को स्थगित रहेगी। इनकी जगह नई तिथियां जल्द जारी की जाएगी। चुनाव के लिए कॉमर्स व राजस्थान कॉलेज को राज्य चुनाव आयोग अधिग्रहित करेगा। परीक्षा विभाग के डायरेक्टर प्रो. जेपीएन शर्मा ने बताया कि 26 मार्च से (स्नातकोत्तर) पीजी की परीक्षाएं शुरू होगी। परमिशन लेटर शुक्रवार तक अपलोड कर दिए जाएंगे। इन परमिशन लेटर्स में परिवर्तित परीक्षा केंद्र व परीक्षा कार्यक्रम शामिल है। कॉमर्स व राजस्थान कॉलेज को राज्य चुनाव आयोग 3 अप्रैल से कब्जे में लेने थे, लेकिन छात्रों की परीक्षाओं को देखते हुए चुनाव आयोग ने परीक्षाएं 7 अप्रैल तक कराने की इजाजत दी है। इसके बाद परिवर्तित परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं होगी।  इसके बाद संभवत: इन केंद्रों के छात्रों को सुबोध व एलबीएस कॉलेज में शिफ्ट किया जाएगा।
 

विकीलीक्‍स का आरोप- चंदा जुटाने के लिए बीजेपी ने किया हमारे नाम का इस्‍तेमाल



नई दिल्‍ली. विकीलीक्‍स द्वारा नरेंद्र मोदी को ईमानदार बताए जाने वाले बीजेपी के फर्जी पोस्टर पर विवाद बढ़ता जा रहा है। विकीलीक्‍स ने बयान जारी कर कहा है कि उसने मोदी को कभी ईमानदार नहीं कहा और इस बारे में जो पोस्‍टर बांटे गए हैं और सोशल मीडिया पर जो बातें फैलाईं जा रही हैं, वे गलत हैं। विकीलीक्‍स के संस्‍थापक जूलियन असांज ने कहा कि बीजेपी चंदा इकट्ठा करने की खातिर ऐसा कर रही है। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने असांज के हालिया आरोप पर हमला बोला है। बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव रामेश्‍वर चौरसिया ने मंगलवार को इस वेबसाइट के कामकाज पर सवाल उठाए और कहा अगर विकीलीक्‍स सबूत दे तो चंदा मांगने के आरोपों की जांच होगी।
 
विकीलीक्‍स का आरोप है कि इन पोस्‍टरों को प्रीति गांधी ने बनवाया है। रिपोर्टों के मुताबिक, प्री‍ति बीजेपी की संचार सेल में काम करती हैं। जबकि प्रीति ने कहा है कि उन्होंने वह फोटो केवल रीट्वीट किया था।
 
विकीलीक्‍स का बीजेपी पर हमला
दरअसल, मोदी के समर्थक जूलियन असांज के हस्ताक्षर वाला एक ऐसा पोस्टर बांट रहे हैं जिसमें कहा गया है कि 'अमेरिका नरेंद्र मोदी से डरता है क्योंकि अमेरिका जानता है कि मोदी भ्रष्ट नहीं हैं।' लेकिन विकीलीक्स ने बीजेपी के इस दावे को खारिज कर दिया है। वेबसाइट ने इन पोस्‍टरों को फर्जी बताया है। विकीलीक्स ने ट्वीट कर कहा कि असांज ने कभी भी मोदी के बारे में कुछ नहीं कहा और इस बारे में मोदी समर्थकों और बीजेपी ने झूठा प्रचार किया है।

मैच फिक्सिंग में नाम घसीटे जाने से खफा धोनी ने ठोंका 100 करोड़ रुपए का मुकदमा


चेन्‍नई. आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) फिक्सिंग मामले में अपना नाम घसीटे जाने से नाराज टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने दो मीडिया हाउस के खिलाफ 100 करोड़ रुपए का मानहानि का केस फाइल किया है। यह केस मंगलवार को मद्रास हाई कोर्ट में दाखिल किया गया। 
 
क्‍या है मामला
 
एक न्‍यूज चैनल पर धोनी के मैच फिक्सिंग में शामिल होने की खबर और इंटरव्‍यू दिखाए गए थे। इससे नाराज होकर धोनी ने कोर्ट का रास्‍ता अख्तिार किया और मांग की कि उस चैनल द्वारा उनके खिलाफ खबरें दिखाने पर रोक लगाई जाए। कोर्ट ने इस पर अंतरिम आदेश जारी कर न्यूज चैनल को नोटिस दिया है। कोर्ट ने चैनल से कहा है कि वह अगले आदेश तक धोनी से जुड़ी इस तरह की रिपोर्ट्स नहीं दिखाए। 
 
क्‍या कहा था धोनी ने 
 
धोनी ने अपने किसी भी प्रकार के मैच फिक्सिंग में शामिल होने की बात को गलत बताया था। धोनी ने कहा था कि चैनल पर उनके खिलाफ जो भी दिखाया जा रहा है वह झूठा है और उनके नाम का प्रयोग खबरों की बिना जांच पड़ताल के किया गया। उन्‍होंने कहा कि इसके कारण टीम इंडिया और मेरी दोनों को बदनामी झेलनी पड़ी है।

AAP को एक साथ कई झटके, राखी बिड़लान पर 7 लाख रुपए मांगने का आरोप


नई दिल्ली.  मंगलवार का दिन आम आदमी पार्टी (आप) के लिए मिलाजुला रहा। पार्टी ने एक तरफ जहां लोकसभा उम्‍मीदवारों की अपनी सातवीं लिस्‍ट जारी की वहीं दूसरी तरफ चार उम्‍मीदवारों से जुड़ा नया विवाद सामने आ गया। दिल्ली की नॉर्थ-वेस्‍ट सीट से 'आप' उम्मीदवार महेंद्र कुमार ने जहां पार्टी से मदद न मिलने और विधायक राखी बिड़लान द्वारा सात लाख रुपए की मांग किए जाने का आरोप लगाकर टिकट लौटा दिया, वहीं मुरादाबाद से पार्टी उम्मीदवार खालिद परवेज का टिकट काट दिया गया है। इसी प्रकार फैजाबाद के उम्‍मीदवार ने भी पार्टी को अपना टिकट लौटा दिया है। हाल ही में पार्टी में शामिल होने वालीं जानी-मानी गायिका जसपिंदर नरूला ने भी पार्टी छोड़ने की घोषणा कर दी। साथ ही 23 मार्च को केजरीवाल की वाराणसी में होने वाली रैली पर भी प्रशासन ने रोक लगा दी है। मंगलवार को ही केजरीवाल के एक कार्यक्रम में जमकर हंगामा हुआ।

इनका कटा टिकट 
 
खालिद परवेज 
'आप' ने मुरादाबाद से पार्टी के विवादास्पद उम्मीदवार खालिद परवेज का टिकट काट दिया गया है। खालिद परवेज ने एक बैंक से लिया लोन नहीं चुकाया था। लिहाजा, बैंक ने उन्‍हें डिफाल्टर घोषित कर दिया था। उन्हें टिकट देने के लेकर पार्टी के अंदर से भी विरोध हो रहा था। हालांकि खालिद परवेज ने कहा है कि वह खुद मैदान छोड़ रहे हैं। 
 
महेंद्र कुमार
दिल्ली की नॉर्थ-वेस्‍ट सीट से पार्टी के उम्मीदवार महेंद्र कुमार ने पार्टी को अपनी लोकसभा उम्‍मीदवारी को टिकट लौटा दिया है। वहीं दूसरी ओर यह भी चर्चा है कि पार्टी ने खुद उनका टिकट काट दिया है। बताया जाता है कि महेंद्र कुमार ने आपराधिक मामले में तीन महीने जेल काटने की बात पार्टी से छिपाई। इस सीट से अब पार्टी की तेज-तर्रार युवा नेता राखी बिड़लान को टिकट देने की बात सामने आ रही है। यह सीट अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व है। बिड़लान के दिल्ली में मंत्री रहते हुए किए गए कामों को पार्टी ने खूब सराहा था।
 
राखी बिड़लान पर सात लाख रुपए मांगने का आरोप 
 
महेंद्र कुमार ने राखी बिड़लान पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राखी बिड़लान प्रचार में मदद नहीं कर रही हैं। महेंद्र कुमार ने कहा कि राखी बिड़लान दफ्तर बनाने के लिए मुझसे सात लाख रुपए की मांग की थी। 
 
फैजाबाद के उम्‍मीदवार ने भी लौटाया टिकट
 
फैजाबाद से 'आप' के उम्‍मीदवार इकबाल मुस्‍तफा ने भी पार्टी को अपना लोकसभा टिकट लौटा दिया है। हालांकि इकबाल ने कहा है कि पार्टी में बने रहेंगे और पार्टी के लिए काम करते रहेंगे। 
 
जसपिंदर नरूला ने छोड़ी पार्टी 
 
हाल ही में आम आदमी पार्टी की सदस्य बनीं जानी-मानी गायिका जसपिंदर नरूला ने पार्टी छोड़ दी है। उन्होंने कहा है कि पार्टी में कोई लोकतंत्र नहीं है और कार्यकर्ताओं की बात नहीं सुनी जा रही है। नरूला ने पिछले महीने ही पार्टी की सदस्यता ली थी। जसपिंदर नरूला आज शाम मुंबई में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करके इस मुद्दे पर बात करेंगी। 
 
मुस्लिम कार्यक्रम में हुआ जमकर हंगामा
 
दिल्‍ली में आयोजित एक कार्यक्रम में काफी हंगामा हुआ। Roadmap for Indian Muslims कार्यक्रम में केजरीवाल 'आप' के कई नेताओं के साथ यहां पहुंचे थे। यहां मौजूद कई लोग केजरीवाल से मिलने की बात करने लगे, जिसे लेकर हंगामा हो गया। बाद में किसी तरह मामले को शांत कराया गया। 
 
23 मार्च को वाराणसी में नहीं होगी केजरीवाल की रैली
 
अरविंद केजरीवाल की 23 मार्च को वाराणसी में होने वाली रैली पर प्रशासन ने रोक लगा दी है। प्रशासन का कहना है कि विधान परिषद चुनाव होने की वजह से 23 मार्च को केजरीवाल यहां रैली नहीं कर सकेंगे। पार्टी प्रवक्‍ता संजय सिंह ने बताया कि केजरीवाल अब वाराणसी में 25 मार्च को रैली करेंगे। केजरीवाल यहां रैली कर वाराणसी में मोदी के खिलाफ अपनी उम्‍मीदवारी का दावा पेश करते।  
 
इन्‍हें भी रास नहीं आई 'आप'
 
हाल ही में चंडीगढ़ से पार्टी की उम्मीदवार बनाई गई सविता भट्टी ने भी पार्टी को टिकट लौटा दिया था। पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अशोक अग्रवाल ने भी पार्टी छोड़ दी थी। उन्‍होंने आरोप लगाया था कि पार्टी दिशाहीन हो चुकी है।

क़ुरान का सन्देश

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...