आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

24 मार्च 2014

बढ़ी बेरहमी से

नाज़ुक गुलाब का फूल
एक हाथ में लेकर
बढ़ी बेरहमी से
उस गुलाब को मसलते हुए
उंगलिया चलाकर वोह कहते है
गुड मॉर्निंग
सुप्रभात ,,,,,

सुप्रीम कोर्ट का सरकार को निर्देश- आधार कार्ड की अनिवार्यता खत्म करें


नई दिल्‍ली। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को सुप्रीम कोर्ट ने कड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने सरकार को निर्देश दिया है कि वह आधार कार्ड को सभी के लिए अनिवार्य बनाने के आदेश को तुरंत वापस ले।
न्यायमूर्ति बी.एस चौहान की अगुवाई वाली पीठ ने कहा, 'मुझे अनेक पत्र मिले हैं जिसमे कहा गया है कि अदालत के आदेश के बावजूद आधार कार्ड बनाना अनिवार्य है। एक पत्र में तो यह लिखा है कि उसकी शादी का पंजीकरण इसलिये नही हो सका, क्‍योंकि उसके पास आधार कार्ड नही था। ऐसे ही एक और पत्र में लिखा है कि आधार कार्ड नही होने के कारण मकान की रजिस्ट्री नही हो सकी।'
पीठ ने कहा, 'हम पहले ही आदेश दे चुके हैं कि आधार कार्ड नही होने के कारण किसी को परेशानी नही होनी चाहिए। पीठ ने कहा कि अगर कोई ऐसा निर्देश है आधार कार्ड होना अनिवार्य है तो उसे तुरंत वापस लिया जाना चाहिए।'

जसवंत ने बीजेपी पर निकाली भड़ास, बोले- राजनाथ और वसुंधरा ने दिया धोखा



नई दिल्‍ली. बाड़मेर से भाजपा का टिकट नहीं मिलने से नाराज पार्टी के वरिष्‍ठ नेता जसवंत सिंह ने सोमवार को बतौर निर्दलीय उम्‍मीदवार पर्चा भर दिया। इसके बाद जसवंत सिंह ने जनसभा कर बीजेपी नेताओं पर जमकर भड़ास निकाला। उन्‍होंने पार्टी अध्‍यक्ष राजनाथ सिंह और राजस्‍थान की मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे पर धोखा देने का आरोप लगाया। (जसवंत सिंह का भाषण विस्‍तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।)
 
उधर, गुजरात में भी नरेंद्र मोदी सरकार के एक पूर्व मंत्री ने भी बगावत कर दी है। कानजी पटेल बलसाड से टिकट चाहते थे, लेकिन अंतिम क्षणों में पार्टी ने उनका टिकट काट दिया। इससे नाराज होकर कानजी ने बगावती तेवर दिखाए और कहा कि टिकट का सौदा किया गया। उन्‍होंने आरोप लगाया कि पार्टी ने दलबदलू लोगों को टिकट दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि वह अब पार्टी के लिए प्रचार नहीं करेंगे। दिए हैं। उन्‍होंने पार्टी के नेताओं को सत्‍ता का सौदागर बता डाला।  कानजी पटेल गुजरात के वरिष्ठ आदिवासी नेता हैं। वह 48 सालों से बीजेपी से जुड़े हुए हैं।
 
बताया जाता है कि वरिष्‍ठ नेताओं की नाराजगी या बगावत पार्टी की सोची-समझी रणनीति का नतीजा है। मकसद है कि वरिष्‍ठ नेताओं को दरकिनार कर भाजपा में शक्ति का एक केंद्र स्‍थापित किया जाना।
 
राष्‍ट्रीय स्‍तर के नेताओं में जसवंत के अलावा  लालकृष्‍ण आडवाणी, सुषमा स्‍वराज, मुरली मनोहर जोशी जैसे वरिष्‍ठ नेता किसी न किसी रूप में बगावती सुर उठा चुके हैं। लेकिन, इनमे से किसी की नहीं सुनी गई। पार्टी के सूत्र बताते हैं कि राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ (आरएसएस) का मानना है कि पार्टी को बगावती तेवरों के आगे झुकने की जरूरत नहीं है, ताकि आने वाले दिनों में नए नेतृत्‍व (नरेंद्र मोदी) के सामने से अंदरूनी लड़ाई-गुटबाजी की समस्‍या अपने आप खत्‍म हो जाए।

मोदी के गुजरात में बच्चों के पेट पर चले भाजपा उम्‍मीदवार, वायरल हुआ वीडियो

राजकोट। पहले से ही कई मुश्किलों से जूझ रही बीजेपी अब गुजरात के अपने एक नेता की वजह से नए विवाद में घिर सकती है। दरअसल, एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें राजकोट के बीजेपी उम्मीदवार मोहन कुंदरिया बच्‍चों के पेट पर चलते दिख रहे हैं। वीडियो एक कार्यक्रम का जिसमें कुछ बच्‍चे झुके हुए दिख रहे हैं और कुंदरिया उन बच्‍चों के पेट पर चलकर आगे बढ़ते दिखाई देते हैं। यह वीडियो यू-ट्यूब पर वायरल हो रहा है। अपलोड होने के चंद घंटों में ही इसे सैकड़ों लोगों ने देखा है। जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो स्थानीय आर्य समाज द्वारा आयोजित योग कैंप का है।
 
बच्चों के पेट पर चलने के बाद वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने कुंदरिया को दो बच्चों की पीठ पर भी बैठाया, जिसके जरिए यह प्रदर्शन करने की कोशिश की गई कि बच्चे योग के दम पर कितना वजन उठा सकते हैं।
 
वीडियो में बीजेपी और आर्य समाज के कार्यकर्ता तिरंगा और भगवा ध्वज लहराते देखे जा सकते हैं। कार्यक्रम में एक गाना भी बज रहा था, 'वोटर भाग्‍य विधाता, पांच साल में एक बार मौका आता...'। सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में बवाल बढ़ने पर मोहन कुंदरिया ने दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस भी बुलाई है, जिसमें स्कूली बच्चों को मौजूद रहने के लिए कहा गया है। 

बंद हुई MH370 की खोज, मलेशियाई पीएम ने किया एलान- विमान क्रैश होकर हिंद महासागर में गिरा


पर्थ। दो हफ्ते से ज्यादा चले खोज अभियान के बाद मलेशियाई पीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एलान किया है कि विमान क्रैश होकर हिंद महासागर में गिरा है। मलेशिया क पीएम रज्जाक ने कहा कि विमान की लास्ट लोकेशन पर्थ के पश्चिम हिस्से में दर्ज की गई थी। उन्होंने कहा कि अगले दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले पर विस्तार से जानकारी दी जाएगी। इसी के साथ MH370 के खोज अभियान के भी बंद कर दिया गया है। 
 
इससे पहले लापता मलेशियाई विमान MH370 की खोज में शामिल ऑस्ट्रेलियाई विमान को हिंद महासागर में मलबे के टुकड़े दिखे थे। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टोनी एबॉट के मुताबिक, इसकी जांच के लिए एक जहाज रवाना किया गया था। टोनी ने यह भी स्पष्ट किया था कि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि मलबा MH370 का है या नहीं। 
 
टोनी एबॉट करे मुताबिक, समुद्र में दिखाई दिया मलबे का एक टुकड़ा गोल और दूसरा आयताकार है। इनमें से एक हरे या ग्रे रंग का और दूसरा नारंगी रंग का है। खबरों के अनुसार, यह मलबा चीनी विमानों द्वारा देखे गए मलबे से अलग है।  
 
चीन ने भी किया मलबा देखने का दावा
 
मलेशिया के लापता विमान MH 370 को लेकर सोमवार को चीन ने भी दावा किया था कि उसके खोजी विमान को दक्षिण हिंद महासागर में जो सफेद रंग की अज्ञात वस्तु दिखाई दी।
 
चीन ने संभावना जताई थी कि ये ऑब्जेक्ट लापता विमान के मलबे का हिस्सा हो सकते हैं। उधर, अमेरिका ने भी दक्षिण हिंद महासागर में अपने विशेष टोही विमोनों को भेजने का फैसला किया था। अमेरिका के इन टोही विमानों को ब्लैक बॉक्स की लोकेशन बताने में विशेषज्ञता हासिल है। 
 
फ्रांस ने भी किया था दावा 
 
ऑस्ट्रेलिया और चीन के बाद हाल ही में  फ्रांस ने भी दक्षिण हिंद महासागर में तैरती अज्ञात वस्तु की सेटेलाइट इमेज जारी की है। मलेशियन सरकार को दी गई इस तस्वीर में समुद्र में तैरते कुछ ऑब्जेक्ट दिखाई दिए थे।

क़ुरान का सन्देश

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...