आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

30 मार्च 2014

चलूं उठूँ ,,

चलूं उठूँ ,,
मेरे सीने के
रिस्ते हुए ज़ख्मों को
पहले धो लूँ
मलहम लगा लूँ
फिर वही
नए कपड़े पहनकर
उनके सामने जाना है
फिर करेंगे
सीना मेरा वोह लहू लुहान
अपने ज़हर में बुझे तीरों से
क्योंकि
उन्होंने आज फिर
मुझे बढ़े प्यार से बुलाया है
चलु उठूँ ,,,,,,,,चलूँ उठूँ ,,,,,,,,

दोस्तों ज़रा सावधान ,,,,,,

दोस्तों ज़रा सावधान ,,,,,,,,,,,कोंग्रेस और भाजपा सहित कुछ लोगों ने सोशल मिडिया में पेड़ वर्कर ,,,पेड़ विचारधारा वाले लोग लगाये है ,,जो पूरी तरह से प्रोफेशनल और सुपारी किलर की तरह काम कर रहे है ,ऐसे प्रोफेशनल लोग ,,अपनी अपनी पार्टी के नेताओं की पैरवी के लिए निष्पक्ष लेखकों के साथ लंपटगिरी करते हुए उनसे गाली गलोच अभद्रता भी कर रहे है ,,,,दोस्तों यह खरीदे हुए लोग जब तक है जब तक इनकी जेब में इन्हे दी गई सुपारी वाले रूपये है फिर यह वापस से मुख्यधारा में जुड़ कर किसी ,,पार्टी ,,किसी नेता की निजी गुलामी छोड़ कर इनकी ज़िंदाबाद की जगह भारत ज़िंदाबाद ,,हिंदुस्तान ज़िंदाबाद ,राष्ट्रिय एकता ज़िंदाबाद ,राष्ट्रिय अखंडता ज़िंदाबाद के नारे आपके हमारे साथ मिल कर लगाएंगे इसलिए इनकी गाली और बेहूदा टिप्पणियों को अन्यथा ना ले दिल पर ना ले ,,इनकी परवरिश एक तो ऐसी है जो इनकी लेखनी इनकी टिपण्णी से झलक रही है दूसरे इनकी पेट की मजबूरी है इसलिए चुनाव चुनाव इन्हे माफ़ करना यारों प्लीज़ ,,,,,,,,,,,,,,

हिंदुस्तान की आन बान शान की रक्षा करने वाले राजस्थान ,,

हिंदुस्तान की आन बान शान की रक्षा करने वाले राजस्थान ,,,,,,,,,,,,,मुहम्मद गोरी को पछाड़ने वाले पृथ्वीराज चौहान ,
अकबर की साँसे फुला देने वाले महाराणा प्रताप ,,रानी पद्मिनी का जोहर,,,सुल्ताने हिन्द ख्वाजा गरीब नवाज़ का करिश्मा ,,,मिर्ज़ा इस्माइल जेसे इंजिनियर ,,,,,,आज़ादी के सिपाही महराब खा ,,लाल हरदयाल सहित ना जाने किन किन महान विभूतियों के इस राजस्थान के स्थापना दिवस पर आप सभी को बधाई ,,मुबारकबाद ,,,,,,,,,,,,,,दोस्तों यह राजस्थान जो बीमारू कह कर ,,रेगिस्तान कहकर अलग थलग कर दिया जाता है ,,लेकिन यही राजस्थान पाकिस्तान को सीमा पर जाकर सबक़ सिखाता है ,,देश की चोकसी ,,देश की चौकीदारी करता है ,,,यहाँ रेगिस्तान कहकर इसे ठुकराया जाता है लेकिन चम्बल की लहरे ,,,बनास का उफान ,,इंदिरागांधी नहर की हरियाली ने इस कहावत को झूंठा साबित कर दिया है ,,,,,गुजरात को तो संविधान के अनुछेद 371 के प्रावधान के तहत विशेष दर्जा देकर केंद्र सरकार ने अनेकों सहूलियतें दी है ,,राजस्थान के साथ केंद्र का सौतेला व्यवहार होने के बाद भी यहाँ मज़दूरों को न्यूनतम मज़दूरी सर्वाधिक है जबकि विशेष केंद्रीय पैकेज वाले गुजरात में मज़दूरी राजस्थान के मुक़ाबले में बहुत कम है ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,ऐसे विकत परिस्थितियों में भी विकसित हो रहे इस राजस्थान को सलाम ,,,,,,,,,,,,देश भर के लोगों की सुरक्षा करने वाले इस सीमावर्ती राज्य राजस्थान को सलाम ,,,,,,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

अच्छा सिला दिया

अच्छा सिला दिया
तुमने मुझे
मेर प्यार का ,,,
हर लम्हा
अब तो खुदा से एक ही दुआ
एक ही इल्तिजा है
या खुदा मुझे और ना तड़पा
बस
अब तो मुझे मौत दे दे
अब तो मुझे मौत दे दे ,,,,,,,,,,,

चलो मान लिया

चलो मान लिया मोदी जी परधानमंत्री बन गए ,,,,,मोदी समर्थको से सवाल है अगर मोदी जी पेट्रोल के दाम कम ना कर सके ,अगर नरेंदर मोदी रसोई गेस के दाम नियंत्रित न कर सके ,,अगर नरेंदर मोदी ,,विदेश का काला धन वापस ना ला सके ,अगर नरेंदर मोदी कालाबाज़ारी पर अंकुश न लगा सके ,,अगर नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार पर रोक न लगा सके ,अगर नरेंदर मोदी बेरोज़गारी दूर न कर सके ,,अगर नरेंदर मोदी वायदा व्यापार खत्म ना कर सके ,अगर नरेंदर मोदी माओवादियो और नक्सली हिंसा पर क़ाबू में ना कर सके ,अगर नरेंदर मोदी राम मंदिर न बनवा सके ,अगर नरेद्र मोदी कश्मीर से धारा 370 खत्म कर कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग न बना सके वगेरा वगेरा न कर सके ,,तो भाई आप लोग कितने दिन और कितने साल बाद इस मामले में जनहित में कार्यवाही नहीं होने पर बगावत करोगे ,,,,,,,,,,,,,,,,कोई समय सीमा कोई वायदा ?

मुझे पता है

मुझे पता है
अपने कूंचे से
मुझे
यूँ बेआबरू कर
निकालने के बाद
कई रातें
वोह भी
सुकून से ना सोया होगा ,,,,,,,,,,,,,,,

एक राष्ट्रभक्त पार्टी और शेर दिल लीडर से किस तरह के बेवक़ूफ़ी भरे सवाल है ,,,

यह देखिये एक राष्ट्रभक्त पार्टी और शेर दिल लीडर से किस तरह के बेवक़ूफ़ी भरे सवाल है ,,,,,,,,,
Why, a debt of Rs 185310 crores on Gujarat as
per RBI.
Why, 400000 farmers didn’t get electricity in
Gujarat yet?
Why, more than 5000 farmers did suicide in
Gujarat in last 10 years?
Why, more than 60000 small and medium scale
industries get closed in Gujarat?
Why, 30% of Gujarat’s villages have no roads?
Why, 3,819 villages are affected by water
scarcity.
Why, more than 613000 children are suffering
in malnutrition in Gujarat as per CAG report?
Why, Gujarat is 6th in corruption ranking?
Why, crime against woman being increased by
39% in Gujarat?
Why, more than 1000000 youth is till now
unemployed in Gujarat?
Why, Asia’s largest Muslim slum is situated in
Gujarat?
Why, Gujarat has 2923 slums as per National
Sample Survey Office?
Why, School dropout rate is 57.9 % in Gujarat
where as India’s average is 49.3%?
Why, Gujarat government promoting only private
schools not government schools?
Why, teacher, student ratio is 1:52 in Gujarat?
Where the national ratio is 1:32
Why, 33% doctors shortage in PHCs, 94%
shortage in specialist doctors, 20 % short of
nursing staff in Gujarat?
Why, Gujarat government want to increase gas
price from 4.20$ to 14.20$ per unit where the
production cost is only 1.00$.
Why, Gujarat Government is not taking action
against Adani group for violating environmental
rules?
Why, spy on innocent women in Gujarat?
Why, Babu Bakhiria, a convict for last three
years in Modi's government?
Why, injustice towards Sikh farmers in Gujarat?
Why, fake encounters accused Amit shah is
Home Minister in gujarat?
Why, use Ambanis and Adanis helicopters and
planes?
Why, massive area has been given to Adani @Rs.
1 /- per square meter?
Why, no strong Lokpal for last 10 years in
Gujrat?
Why, spend Rs 50 crores on each rally?
Why, not BJP in RTI,
Why, BJP was involved in Kargil war coffin
scam?
Why, BJP was involved in petrol and gas agency
distribution scam?
Why, BJP not declaring their fund donors in
their website?
Why, BJP doesn't want Right to Reject?
Why, BJP doesn't want Right to Recall?
Why, BJP doesn’t want Social Audit in BJP ruled
states?
Why, BJP doesn't declare subsidies given in BJP
ruled states?
Why, BJP has Gatkari, Yadurrapa, Sriramulu,
Apung, Babu Bukhiria?
Why, BJP joined forces with Cong to bring down
Delhi government?
Why, BJP run Delhi MCD is so corrupt?
Why, BJP is silent on gas pricing issue?
Why, BJP is not filing FIR against Robert Vadra
in Rajasthan?
Why, BJP want FDI in retail Business?
Why, BJP is giving ticket to Riot accused of
Muzaffarnagar?
Why, BJP didn’t ask Modi to resign after 2002
Gujarat riot and 2000 people get killed?
Why, BJP is recruiting Congress leaders and
giving them tickets in election if they are against
Congress?
Why, BJP didn’t sought against corruption for
last 30 years?
Why, BJP did nothing against 1984 Riot at the
time of NDA rule?
Why BJP don’t respect their old leaders?

Why, BJP hasn't built Ram Temple yet?

12 कब्रों वाला अनोखा रेस्टोरेंट, जहां गुजराती लेते हैं चाय की चुस्कियां...



अहमदाबाद। आपने दुनिया भर में एक से बढ़कर एक और विचित्राओं से भरे रेस्टोरेंट के बारे में सुना होगा। लेकिन गुजरात के अहमदाबाद में एक ऐसा रेस्टोरेंट भी है, जिसकी कल्पना भी आसान नहीं। जी हां, यह रेस्टोरेंट एक पुराने कब्रिस्तान में बना हुआ है। इस बारे में रेस्टोरेंट के मालिक कृष्णन कुत्ति का कहना है कि कब्रिस्तान में रेस्टोरेंट बनाने से उनका बिजनेस खिल उठा है। 
 
पूरे गुजरात में ‘न्यू लकी रेस्टोरेंट’ के नाम से प्रसिद्ध इस रेस्टोरेंट के अंदर 12 कबें्र हैं और इनके अगल-बगल ही ग्राहकों के बैठने की व्यवस्था की गई है। रेस्टोरेंट खुलते ही साफ-सफाई के बाद सबसे पहले इन कब्रों पर फूल और चादर चढ़ाई जाती है। रेस्टोरेंट के साथ इन कब्रो को भी सजाया गया है। 
 
इस बारे में रेस्टोरेंट के मालिक कृष्णन कुत्ति का कहना है.. कब्रिस्तान एक पवित्र जगह होती है और यहां से लोगों को हमेशा दुआएं ही मिलती हैं। इसीलिए यहां हमेशा ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है। कृष्णन का कहना है कि यहां साल 2004 में विख्यात चित्रकार स्व. एमएफ हुसैन भी आए थे और उन्होंने एक चित्र बनाकर उन्हें भेंट किया था।

सोने की दीवारें और चांदी का पलंग, एक दिन का किराया 48 लाख रुपए





जयपुर. जयपुर के राज पैलेस में नवंबर माह तक भव्य सुइट तैयार हो जाएगा, जिसका किराया 48 लाख रुपए प्रतिदिन होगा। फिलहाल होटल के सबसे महंगे सुईट का किराया 7 लाख 20 हजार रुपए प्रतिदिन है। इस सुइट में चार अपार्टमेंट हैं और पर्सनल एलिवेटर भी है। बेडरूम में चांदी के बेड और रेस्ट रूम में फेरारी कंपनी की ओर से बनाए गए सोने के खास नल लगाए गए हैं। दीवारों पर गोल्ड वर्क किया गया है। इसमें डाइनिंग एरिया से लेकर किचन सभी कुछ पर्सनलाइज्ड हैं। पैलेस में पहुंचने पर मेहमान की शान में शाही रुक्के का पढ़ा जाना, हाथी-घोड़ों के लवाजमे और रेड कारपेट ट्रीटमेंट से मेहमान को खास होने का अहसास होता है। खास मेहमान नवाजी के लिए 25 मेंबर्स की टीम तैनात रहती है। मेहमानों के स्वागत के लिए स्पेशल शैम्पेन बाथ दिया जाता है।
बेस्ट लीडिंग हेरिटेज का जीत चुका है अवार्ड
जयपुर के राज पैलेस होटल ने दुनिया का लीडिंग बेस्ट हेरिटेज होटल अवॉर्ड 2012 जीता है। होटल को यह अवॉर्ड 12 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित ग्रांड फाइनल गाला सेरेमनी में दिया गया था। वर्ल्ड ट्रैवल अवॉर्ड की कैटेगरी में इस होटल ने ऑस्कर ऑफ दी ग्लोबल ट्रैवल और टूरिज्म इंडस्ट्री का अवॉर्ड जीता है। वर्ल्ड ट्रेड अवॉर्ड की ओर से वर्ष 2011 में इस होटल के लिए वर्ल्ड के बेस्ट हेरिटेज होटल के लिए वोटिंग की गई।

जहां से भी गुजरा केजरी का काफिला लोग जुड़ते चले गए, 50 से शुरू 5 हजार पर खत्म





चंडीगढ़.  केजरीवाल के रोड शो में करीब 5 हजार लोग थे। शहर में जहां से भी केजरीवाल गुजरे तो लोग देखते रह गए। सबको लगा कि इस बार लोकसभा चुनावों में चंडीगढ़ के चुनावी समीकरण जरूर बदलेगा।
लोग बोले 'बेस्ट ऑफ लक, सर, गंदी राजनीति का सफाया करो

केजरीवाल सेक्टर- 52 कजहेड़ी पहुंचे तो कॉलोनी के लोग भी उनके काफिले में शामिल हो गए। कॉलोनी के अरुण कुमार ने केजरीवाल का स्वागत करते हुए कहा कि 'बेस्ट ऑफ लक सर... गंदी राजनीति का सफाया करो'। केजरीवाल ने लोगों से पूछा कि 15 साल में आपके चुने हुए नुमाइंदे कितनी बार आपकी समस्या सुनने आए हैं। लोगों ने एक स्वर में कहा -कभी नहीं। केजरीवाल ने अपने अंदाज में कहा यह तो गलत बात है भाइयों। कहा-यहां दो चंडीगढ़ हैं एक खूबसूरत और दूसरा बदसूरत। इसकी वजह है यहां के नुमाइंदों की अनदेखी।
केजरीवाल ने पुलिस वालों से कहा सुरक्षा घेरा हटा लो: केजरीवाल ने रोड शो के दौरान सभी से हाथ मिलाया। उनके काफिले के इर्द गिर्द पुलिस का घेरा बढऩे पर लोग केजरीवाल के नजदीक नहीं जा पा रहे थे। इस पर केजरीवाल ने पुलिस से कहा कि वे घेरा छोड़ दें। बोले-वे यहां आम आदमी से मिलने आए हैं, अगर उनसे ही नहीं मिलने दोगे तो इस रोड शो का क्या फायदा। पुलिस की मजबूरी थी। इस बीच केजरीवाल ने अपने सुरक्षा गार्डों से भी कहा कि लोगों को मिलने दें। हां, कोई बदमाशी करे तो उसे जरा देख लें।

चंडीगढ़ से जीतेगी गुल पनाग
रोड शो में जिस तरह से लोग जुड़े, उसे देखकर लग रहा है सीट निकल तो जाएगी, लेकिन टक्कर कड़ी होगी। फैसला तो चुनाव के बाद ही होगा।
- केवल कृष्ण, कर्मचारी
इस शहर को ईमानदार उम्मीदवार चाहिए था। गुल पनाग ईमानदार हैं। उनकी छवि भी अच्छी है। लग रहा है कि गुल दूसरी पार्टियों को कड़ी चुनौती देगी।
- सतीश कुमार
पिछली सरकारों के अनुभव से परेशान लोगों में इस बार यूथ वोटर चुनावाी समीकरण बदल सकता है। शहर के लोग बदलाव चाहते हैं
- जीत सिंह
आप को मिला अच्छा रिस्पॉन्स
  • ऑडी से लेकर पदमिनी और टू व्हीलर पर लोग रोड-शो में सवार थे
  • केजरीवाल ने धनास में कहा, कंबल, साड़ी, पैसे कोई पार्टी दे तो ले लेना, लेकिन शराब नहीं लेना। क्योंकि शराब घर बर्बाद करती है।
  • हल्लोमाजरा, डड्डूमाजरा में फंसा केजरीवाल का काफिला।
  • जोगिंदर सिंह हिन्दुस्तान के घोटालों का बुत बनाकर केजरीवाल के काफिले के साथ निकले।
  • सेक्टर-25 के बाद भटक गया केजरीवाल का काफिला, इसके बाद सेक्टर-15 में एकजुट वाहन।
  • कॉलोनियों में अच्छा रिस्पांस तो सेक्टर के लोग भी शामिल हुए काफिले में।
  • एक दंपती ने तो स्कूटी पर माइक सिस्टम लगा प्रचार किया। पत्नी स्कूटी चला रही थी और पति प्रचार।
  • सेक्टर-45 से ऑटो वाले भी साउंड सिस्टम के साथ केजरीवाल के रोड शो में जुड़ गए।
  • पुलिस ने सुरक्षा कारणों से रैली का टाइम कम किया। दो रूट कम हुए।
  • पॉश इलाकों के लोगों ने रोड शो के समर्थन में जमा हुए। कई लोगों ने घरों से ही दिया समर्थन।
  • आपकी टोपियां भी पड़ गई कम, लोगों के मांगने पर भी नहीं मिलीं।
  • सेक्टर-15,16 20 29 में स्वागत को पहले से तैयार थीं लोगों की टोलियां।

मैंने उसूलों की वजह से त्‍याग पत्र दिया था,मैंने किसी जिम्मेदारी से मुहं नहीं मोड़ा है : अरविंद केजरीवाल

मैंने उसूलों की वजह से त्‍याग पत्र दिया था,मैंने किसी जिम्मेदारी से मुहं नहीं मोड़ा है : अरविंद केजरीवाल
नई दिल्‍ली । आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल पर सभी राजनीतिक दल तरह तरह के आरोप लगा रहे हैं। जिसमें से एक आरोप यह है कि वह दिल्‍ली सरकार से इस्‍तीफा दे भाग क्‍यों खड़े हुए। उनकी कथनी और करनी में फर्क है।  वैसे यह सवाल देश की आम जनता के मन में भी लगातार आ रहा है कि  आखिर अरविंद केजरीवाल दिल्ली में अपनी सरकार छोड़कर क्यों चलते बने। जनता के मन में उठ रहे इस सवाल का जवाब देने के लिए  अरविंद  ने हिंदी में तैयार किए गए ऑडियो और विडियो संदेश की मदद ली है। इसे पार्टी की वेबसाइट पर डाला गया है। साथ ही फेसबुक, ट्विटर और यू ट्यूब जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट्स के जरिए भी इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। इस संदेश में केजरीवाल ने यह समझाने की कोशिश की है कि आखिर सरकार से इस्तीफा देने का कदम उन्होंने क्यों उठाया। इसके अलावा उन्‍होंने मतदाताओं से यह भी अपील की है कि  अब केवल 28 सीटों से काम नहीं चलेगा। उन्हें 40 सीटें देकर विधानसभा में भेजें, फिर उनका काम देखें। केजरीवाल ने दावा किया कि दिल्ली के अगले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी 50 से ज्यादा सीटें लेकर आएगी और उसके बाद वह जनता को सरकार चलाकर दिखाएंगे। हालांकि लाल बहादुर शास्त्री से अपनी तुलना करने पर उन्‍हें शास्त्री परिवार और राजनीतिक दलों की आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है। शास्त्री परिवार के सदस्‍यों का कहना है कि अरविंद और शास्त्री जी के इस्‍तीफे में मौलिक अंतर है। शास्त्री जी ने नैतिकता के आधार पर रेल मंत्री के पद से त्‍याग पत्र दिया था जबकि अरविंद राजनीतिक नफे-नुकसान का आंकलन करने के बाद इस्‍तीफा दिया है।
क्‍या आप अरविंद के इस तर्क से सहमत हैं कि उन्‍होंने शास्त्री जी की तरह उसूलों की वजह से सरकार से इस्‍तीफा दिया है या इसके पीछे कोई और राजनीतिक गणित है। अपनी अमूल्‍य राय से हमें अवगत अवश्‍य कराएं।

साबिर की पत्‍नी ने कहा- नकवी 24 घंटे के अंदर माफी मांगे, नहीं तो दूंगी धरना





नई दिल्‍ली. बीजेपी से बाहर किए गए साबिर अली की पत्‍नी ने पार्टी उपाध्‍यक्ष मुख्‍तार अब्‍बास नकवी पर हमला बोल दिया है। उन्‍होंने कहा है कि नकवी ने मेरे पति साबिर पर जो आरोप लगाए हैं, वे उनका सबूत दें या माफी मांगे। यास्‍मीन ने कहा कि यदि नकवी ने 24 घंटे के भीतर माफी नहीं मांगी, तो वे नकवी के घर के बाहर धरने पर बैठ जाएंगी। 
 
वहीं साबिर अली ने भी आरोपों को लेकर नकवी पर हमला बोला है। साबिर ने कहा है, ' जो इल्‍जाम नकवी ने मेरे ऊपर लगाए हैं, ऐसा इल्‍जाम आज तक मेरे ऊपर नहीं लगा है। उन्‍होंने कहा कि उनके ऊपर लगाए गए आरोपों से पूरा परिवार सदमे में है।
नकवी ने साबिर अली को आतंकवादी तक करार दे दिया था। उन्‍होंने टि्वटर पर लिखा था कि आतंकवादी यासीन भटकल के दोस्‍त को बीजेपी में शामिल कर लिया गया है। नकवी ने ट्वीट किया था, आतंकवादी भटकल का दोस्त बीजेपी में आ गया है...अब जल्द ही दाऊद भी आएगा।' इसके बाद नकवी ने एक न्यूज एजेंसी से कहा, 'साबिर अली का पार्टी में आना एक गलती है। मुझे नहीं लगता राजनाथ सिंह को उनका बैकग्राउंड पता होगा। गलती सुधारने में कुछ भी गलत नहीं है। हम जिन उसूलों के लिए लड़ रहे हैं, उनसे अगर कोई इत्तफाक नहीं रखता तो उसे बीजेपी का हिस्सा नहीं होना चाहिए।' नकवी ने बाद में अपने ट्वीट को हटा दिया।

आरएसएस के मुखपत्र से मंदिर गायब, सर्वे के मुताबिक देश को विकास चाहिए


नई दिल्ली। देश का चुनावी मिजाज जानने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुखपत्र ऑर्गनाइजर ने सर्वे कराया है। इसमें देश का चौंकाने वाला मूड पता चला है। सर्वे के मुताबिक देश को अब राम मंदिर नहीं, विकास चाहिए। जनता रोजगार, बिजली-पानी-सड़क, अच्छे अस्पताल और बेहतर शासन व्यवस्था चाहती है।
ऑर्गनाइजर ने ये सर्वे स्वतंत्र एजेंसी लोकसारथी के जरिये कराया। इसमें 380 लोकसभा क्षेत्रों में 1.14 लाख मतदाताओं से बातचीत की गई। सर्वे रिपोर्ट ऑर्गेनाइजर और पांचजन्य में छपी है। इसमें एक और बड़ी बात है। सर्वे के मुताबिक प्रधानमंत्री पद की पसंद के रूप में नरेंद्र मोदी बाकी देश में तो आगे चल रहे हैं, लेकिन दक्षिण में वे राहुल गांधी से पिछड़ रहे हैं।
ये हमारा सर्वे नहीं
सर्वे संघ ने नहीं, स्वयंसेवकों की मैग्जीन ऑर्गेनाइजर ने कराए हैं। संघ कभी कोई सर्वेक्षण नहीं कराता। - राम माधव, संघ प्रवक्ता
चलो, सद्बुद्धि तो आई
देर से ही सही, संघ को सद्बद्धि आ गई। देश को आज जरूरत सिर्फ विकास की है। -राशिद अल्वी, कांग्रेस

क़ुरान का सन्देश

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...