आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

01 अप्रैल 2014

इस कैंडिडेट के पास नहीं है एक भी रुपया, हौसले के सहारे हैं चुनाव के मैदान मे


भुवनेश्वर. धन-बल की राजनीति के बढ़ते प्रभाव के बीच ओडिशा के उम्मीदवार जगबंधु गोडांगी एक मिसाल हो सकते हैं। जगबंधु गोडांगी ओडिशा विधानसभा का चुनाव लड़ रहे नेताओं में 'सबसे गरीब' उम्मीदवार हैं। गोडांगी द्वारा चुनाव आयोग को दी गई जानकारी के मुताबिक, उनके पास चल-अचल संपत्ति शून्य है। अपने शपथ-पत्र में गोडांगी ने संपत्ति के कॉलम में 'निल' भरा है।
 
गोडांगी ओडिशा के चित्रकोंडा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। वह 2009 के विधानसभा चुनावों में अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत करने वाली 'समुद्र ओडिशा पार्टी' के उम्मीदवार हैं। 
 
कैसे लड़ेंगे चुनाव?
जब गोडांगी से यह पूछा गया कि राज्य के प्रमुख दलों के नेताओं के पास चुनावी प्रचार के लिए काफी पैसे हैं, ऐसे में वह उनके सामने कैसे टिकेंगे? गोडांगी जवाब देते हैं, 'मैं जिस भी गांव में जाता हूं, वहां का प्रत्येक निवासी मेरा समर्थन करता है। मैं भूम्या समुदाय से आता हूं और इस समुदाय के करीब तीस हजार लोग हैं, जिनकी मदद से ही मैं चुनाव लड़ता हूं।'
 
दूसरी बार हैं मैदान में 
गोडांगी का यह पहला चुनाव नहीं है। इससे पहले उन्होंने 2009 में बसपा के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था लेकिन हार गए थे। गोडांगी बताते हैं, 'मुझे 4496 वोट मिले थे, जबकि जीतने वाले उम्मीदवार को 22,800 वोट मिले थे। इस बार मैं जनता की ओर से ज्यादा समर्थन की उम्मीद कर रहा हूं।'  
 
2007 में गोडांगी ने पंचायत का चुनाव लड़ा, जिसमें वह विजयी रहे। गोडांगी कहते हैं, 'मैंने वरिष्ठ नागरिकों की पेंशन और इंदिरा आवास के लिए काफी काम किया। इन्हीं कामों के चलते जनाधार बढ़ा।' 
 
2009 में गोडांगी जब बसपा के उम्मीदवार थे तो उनके पास एक लाख रुपए नकद, एक मोटरसाइकिल और करीब 80,000 रुपए मूल्य की आठ एकड़ जमीन थी।

पाकिस्तान से बम प्लांट करने के लिए भटकल ने इंटरनेट से भेजे थे वीडियो




जयपुर. पाकिस्तान से रियाज भटकल ने इंडियन मुजाहिदीन के चीफ तहसीन और वकास को बम बनाने और प्लांट करने के वीडियो भेजे थे। वकास और तहसीन ने इनको जयपुर और जोधपुर में वकार और अन्य युवकों को दिखाया था। दिल्ली स्पेशल सैल की पूछताछ में तहसीन और वकास ने यह खुलासा किया। बम तैयार करने की विधि सीखने के बाद बरकत, अंसारी और अन्य ने कम विस्फोटक वाले बम तैयार किए थे। जोधपुर के बाहरी इलाके में एक परिचित व्यक्ति के घर सभी ने बम ब्लास्ट का ट्रायल किया था। एटीएस ने ब्लास्ट के अवशेष बरामद किए हैं।
खुलासा हुआ है कि भटकल द्वारा भेजे गए वीडियो को सीकर, कुचामन, कोटा, जयपुर, जोधपुर और सवाई माधोपुर के कुछ युवकों को भी इंटरनेट से भेजा गया था। स्पेशल सैल ने मारूफ, वकार, शाकिब अंसारी से पेन ड्राइव और लेपटॉप बरामद किया है। इनकी जांच की जा रही है पता चल सके कि जो वीडियो तहसीन ने दिखाए थे वे इनके लेपटॉप व पेन ड्राइव में है या नहीं। एटीएस की नजरें अब कुचामन,नागौर, सवाई माधोपुर और कोटा के कुछ संदिग्धों पर भी है।
सभी ने ली थी शपथ, एक साथ कहा था हम तैयार है: आतंकियों का साथ देने वाले सीकर के छह युवकों ने पूछताछ में खुलासा किया है कि मारूफ, वकार से मिलने के बाद उन्होंने एक साथी के घर पर मीटिंग की थी। जिसमें सभी ने शपथ ली थी कि वे पूरी तरह से तैयार है। पूछताछ के बाद जयपुर एटीएस मंगलवार को सभी आरोपियों को सीकर में उस जगह पर लेकर गई जहां मीटिंग की थी। पूछताछ में युवकों ने कई बार मीटिंगें करने की बात कही थी।

रांची में बाल-बाल बचे राहुल, गया में बोले- बिहारियों को पीटने वालों के साथी हैं मोदी



रांची में बाल-बाल बचे राहुल, गया में बोले- बिहारियों को पीटने वालों के साथी हैं मोदी

नई दिल्ली.कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार की दोपहर रांची एयरपोर्ट से उड़ते ही बाल-बाल बच गए। उनके हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई और धुआं निकलने लगा। पायलट ने आनन-फानन में इमरजेंसी लैंडिंग कराई। इस कारण मंगलवार को उनकी एक चुनावी सभा रद्द कर दी गई। इसके बाद राहुल गांधी ने बिहार के औरंगाबाद में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी पर हमला बोला। उन्हुोंने बीजेपी को बिहारियों की पिटाई करने वालों की साथी पार्टी बताया। राहुल ने कहा, 'जब आप मुंबई जाते हो तो आपको कौन पीटता है? शिवसेना पीटती है। ये शिवसेना एनडीए में है। वे लोग यहां आकर आपके विकास की बात करते हैं, लेकिन मुंबई में क्या करते हैं।' 
 
एसपीजी ने सड़क रास्ते से नहीं जाने दिया राहुल को 
रांची में हादसे के बाद राहुल गांधी सड़क मा र्ग से गुमला जाने के लिए तैयार थे, लेकिन एसपीजी ने उन्हें सुरक्षा कारणों से मना कर दिया। राहुल गांधी के लिए रांची एयरपोर्ट पर एक सिंगल इंजन वाला हेलिकॉप्टर भी था, लेकिन विजिबिलिटी कम होने के कारण एसपीजी ने उससे जाने से भी मना कर दिया। इस दौरान राहुल करीब दो घंटे तक रांची एयरपोर्ट पर फंसे रहे।
 
राहुल गांधी गोड्डा में चुनावी सभा कर रांची एयरपोर्ट पहुंचे थे। वहां कुछ देर विश्राम करने के बाद वह गुमला के लिए रवाना हुए। हेलिकॉप्टर के उड़ान भरते ही उसमें तकनीकी खराबी आ गई।
 
इससे पहले गोड्डा में   राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि इंडिया शाइनिंग का नारा देने वाले विपक्षियों की नजर झारखंड की खनिज संपदाओं पर लगी है तथा ऐसे दलों से सावधान रहने की जरूरत है।

क़ुरान का सन्देश

 
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...