आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

02 अप्रैल 2014

बाबा की फिसली जुबान: बोले- 'भाजपा के टॉप लीडर भ्रष्ट हैं'...अरे माफ करना!


मोहाली. बाबा रामदेव बुधवार को मोहाली में थे। पत्रकारों से बातचीत करने लगे तो जुबान फिसल गई। कहा,'भाजपा के टॉप लीडर भ्रष्ट हैं।' फिर बोले,'अरे माफ करना। गलत बोल गया। कांग्रेस कहने वाला था।' वे श्री आनंदपुर साहिब से चुनाव लड़ रहे अकाली प्रत्याशी प्रोफेसर प्रेम सिंह चंदूमाजरा के समर्थन में प्रचार करने आए थे। साथ ही कहा कि पंजाब में भी भ्रष्टाचार है।
योग गुरू बाबा रामदेव ने कहा कि यूपीए की सरकार में जितने भी अरबों करोड़ों के घोटाले हुए हैं वह गांधी के परिवार के साथ जुड़े हुए हैं। यूपीए सरकार ने देश का बेड़ा गर्क कर दिया है। वह आज यहां पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश के लोगों में यूपीए सरकार के प्रति आक्रोश है, जो इस चुनाव में फूटेगा। इस बार देशवासी एनडीए को पूर्ण बहुमत से जीत दिलवाकर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएंगे। रामदेव ने कहा कि कांग्रेस डिप्रेशन में हैं और आप पार्टी में भगदड़ मची हुई है। उन्होंने कहा कि जब लोग विदेशों से काले धन को वापस लाने कि लिए आंदोलन कर रहे थे तो यूपीए सरकर ने उन पर डंडे बरसवाए।
 
योग गुरू ने कहा कि यदि एनडीए की सरकार बनती है तो मेरा आपसे वादा है कि 100 दिनों के भीतर काले धन को देश में लाकर रहूंगा। बाबा ने कहा मैं जिन-जिन भी एनडीए नेताओं से मिला सब से एक एक डॉक्यूमेंट पर हस्ताक्षर करवाए। देश में काले धन को वापस लाने की मुहिम मेरी है और मैं इसको लाकर रहूंगा।
 
बाबा रामदेव श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा हल्के से अकाली पार्टी के प्रत्याशी प्रोफेसर प्रेम सिंह चंदूमाजरा की चुनाव प्रचार में आए थे। उन्होंने कहा कि सोनिया की तबीयत नासाज है और शहजादा नादान है इसलिए यूपीए सरकार नहीं इस बार मोदी सरकार आएगी। बाबा ने नमो के बारे पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि न से नरेंद्र और म से मोदी तो इस बार नरेंद्र मोदी। इसलिए मोदी के चुनावी अभियान को नमो का नाम दिया गया।

स्त्रियां पायल क्यों पहनती हैं, अधिकतर पुरुष नहीं जानते

 

उज्जैन। किसी भी स्त्री के पैरों की सुंदरता में पायल चार चांद लगा देती है। स्त्रियों के सोलह श्रृंगार में पायल का भी महत्वपूर्ण स्थान है। आमतौर पर यही माना जाता है कि पायल स्त्रियों के लिए श्रृंगार की वस्तु है, लेकिन इससे कई अन्य लाभ भी प्राप्त होते हैं। पायल से प्राप्त होने वाले फायदों के विषय में काफी कम लोग जानते हैं।
प्राचीन समय से ही हर स्त्री के लिए पायल पहनना अनिवार्य परंपरा के रूप में प्रचलित है। कई घर-परिवार ऐसे हैं, जहां विवाह के बाद स्त्री को पायल के बिना घर से बाहर जाने की इजाजत भी नहीं दी जाती है। यहां जानिए इस प्राचीन परंपरा के पीछे कौन-कौन से कारण बताए गए हैं...
पायल पहनने के पीछे एक वजह यह है कि प्राचीन काल में महिलाओं को पायल एक विशेष संकेत के लिए पहनाई जाती थी। उस समय में जब घर के सभी सदस्य एक साथ बैठे होते थे, तब यदि पायल की छम-छम की आवाज आती थी तो सभी को अंदाजा हो जाता कि कोई महिला उनकी ओर आ रही है। जिससे सभी सदस्य व्यवस्थित रूप से आने वाली महिला का उचित स्वागत करने के लिए तैयार हो जाते थे।
पायल की आवाज से घर में निर्मित होता है सकारात्मक वातावरण
छम... छम... छम... पायल की ऐसी आवाज किसी का भी मन बरबस ही लुभा लेती है। जब कोई लड़की पायल पहनकर चलती है तो पायल से निकलने वाला मधुर स्वर किसी संगीत से कम प्रतीत नहीं होता। पायल की आवाज से घर में नकारात्मक शक्तियों का असर कम हो जाता है और दैवीय शक्तियां बढ़ती हैं। घर में सकारात्मक वातावरण निर्मित होता है।
पायल पहनने से मिलते हैं कई स्वास्थ्य 
पायल पहनने से स्त्रियों को कई स्वास्थ्य लाभ भी प्राप्त होते हैं। सोने या चांदी से बनी पायल विशेष स्वास्थ्य लाभ पहुंचाती है। पायल हमेशा पैरों से रगड़ाती रहती है, इसी वजह से पैरों की हड्डियों को सोने या चांदी के तत्व प्राप्त होते हैं, जिनसे हड्डियों को मजबूती मिलती है। आयुर्वेद में कई दवाओं में धातुओं की भस्म का उपयोग किया जाता है। धातुओं की भस्म से जैसे स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होते हैं, ठीक वैसे ही लाभ पायल पहनने से पैरों को भी मिलते हैं।
जब पायल की आवाज आए तो ध्यान रखें ये बातें
पायल की आवाज अन्य लोगों के लिए एक इशारा है, इसकी आवाज से सभी को यह एहसास हो जाता है कि कोई महिला उनके आसपास है, अत: ऐसी परिस्थिति में शालीन और सभ्य व्यवहार करना चाहिए। ताकि स्त्री के सामने किसी प्रकार की कोई अभद्रता ना हो जाए।
पुराने समय में स्त्रियों को पति के घर में कहीं आने-जाने के लिए पूरी स्वतंत्रता नहीं रहती थी। साथ ही, वह किसी से खुलकर बात भी नहीं कर पाती थी। ऐसे में जब वह घर में कही आती-जाती तो बिना उसके बताए भी पायल की आवाज से सभी सदस्य समझ जाते थे कि उनकी बहु वहां आ रही है या कहीं जा रही है।

कमर के नीचे नहीं है शरीर, एक हाथ भी बेकार, हौसलों से खड़ा किया व्यापार




जमशेदपुर. कमर के नीचे शरीर का आधा भाग नहीं है। एक हाथ भी बेकार। ठीक से बैठ नहीं पाते, लेकिन जीने का जज्बा कमाल का है। पत्नी या भाई के सहारे उठना-बैठना होता है, मगर बेबसी पर घबराए नहीं। जिंदगी को बोझ नहीं समझा। पत्नी के प्यार के सहारे इसे ताकत बनाया और लगभग तीन साल से मानगो में होटल व्यवसाय कर रहे हैं। यह कहानी है जाकिरनगर, रोड नंबर-11, वेस्ट मानगो निवासी मो. शहाबुद्दीन (शहाब) की। साल 2010 में शहाब ने लव मैरिज किया था। शादी के सात महीने बाद आबुधाबी में हुई दुर्घटना में वे शरीर का आधा हिस्सा गंवा चुके हैं। पत्नी मासूमा बेगम ने हौसला दिया। उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और आज वे सफल होटल व्यवसायी हैं। मानगो में उन्होंने बेटे के नाम पर 'शहबान होटल' खोल रखा है।
कमजोरी नहीं, उनकी ताकत हूं : मासूमा
शहाब की पत्नी मासूमा कहती हैं, दुर्घटना के बाद आबुधाबी में डॉक्टरों ने जवाब दे दिया था कि पति नहीं बचेंगे। लेकिन, यकीन था कि उनकी जिंदगी सलामत रहेगी। बकौल मासूमा, 'जब शहाब आए, तो उन्हें देखने के बाद कई रिश्तेदारों ने कहा था कि मैं अलग घर बसा लूं। लेकिन, मेरे लिए वो सबकुछ हैं। वो मेरा प्यार हैं। मुसीबत की घड़ी में कैसे साथ छोड़ दूं। मैं पति की कमजोरी नहीं, उनकी ताकत हूं।'

ताजमहल उड़ाने के लिए IM ने कराई थी वीडियोग्राफी, पर्यटक थे निशाने पर





जोधपुर. जोधपुर में पकड़े गए इंडियन मुजाहिद्दीन (आईएम) के गुर्गे बरकत को ताजमहल परिसर में धमाकों की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इसके लिए वह 7 व 8 मार्च को आगरा गया था और वहां वीडियोग्राफी कर रैकी की थी। इसके लिए वह आगरा में कचहरी रोड पर होटल केजीएन में रुका था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने इस होटल से रिकॉर्ड लिया है। यहां बरकत ने अपनी पहचान के लिए वोटर आईडी कार्ड की फोटोकॉपी दी थी।

पर्यटकों को निशाना बनाने के लिए फोकस किए स्पॉट
ताजमहल की रैकी करने के लिए बरकत जोधपुर से 7 मार्च को आगरा पहुंचा था। वह बिना सीसीटीवी कैमरे वाली होटल ढूंढ़ रहा था, ताकि उसके फुटेज कैमरे में कैद नहीं हो सके। काफी जगह घूमने के बाद वह कचहरी रोड पर बालुगंज एरिया में केजीएन होटल में ठहरा। इसके बाद 8 मार्च को मिशन पूरा करने के बाद वह होटल खाली कर चला गया।

राहुल के पोस्‍टर पर कालिख, सुराग देने वाले को कांग्रेस देगी 11 हजार रुपए का इनाम


राहुल के पोस्‍टर पर कालिख, सुराग देने वाले को कांग्रेस देगी 11 हजार रुपए का इनाम

इंदौर. मध्‍य प्रदेश के शहर इंदौर में कांग्रेस ने पार्टी उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी के 'हर हाथ शक्ति, हर हाथ तरक्की' का नारा लिखे पोस्‍टर पर कालिख पोतने और कांग्रेस के चुनाव चिन्ह हाथ के पंजे के बारे में अपशब्द लिखे जाने की घटना को गंभीर रूप से लिया है। कांग्रेस ने बुधवार को घोषणा की कि जो भी व्‍यक्ति राहुल के पोस्‍टर पर कालिख पोतने वाले शख्‍स का सुराग देगा, कांग्रेस उसे 11 हजार रुपए का इनाम देगी। इंदौर में कांग्रेस प्रवक्‍ता शैलेष गर्ग ने इस इनाम की घोषणा की है। यदि दोषी पकड़ में आ जाता है तो उस पर क्‍या कार्रवाई होगी, इस बारे में पार्टी ने अभी कुछ नहीं कहा है। गर्ग ने यह भी कहा कि अगर पुलिसकर्मी राहुल के पोस्टर पर कालिख पोतने वालों की पहचान करके उन्हें गिरफ्तार करते हैं, तो उन्हें भी कांग्रेस की ओर से 11 हजार रुपए  का नकद इनाम दिया जाएगा। 
 
मौके पर ही पड़ा था पेंट से डूबा कपड़ा
 
जिस कपड़े से राहुल गांधी के पोस्टर पर कालिख पोती गई वो कपड़ा भी पोस्‍टर के पास में ही पड़ा हुआ था। इस कपड़े को भी कांग्रेसियों ने पुलिस को जब्त करवाया।

गुजरात जासूसी कांडः मोदी सरकार ने कहा निलंबित IAS प्रदीप के कई महिलाओं से अवैध संबंध



Next Image

नई दिल्ली/अहमदाबाद. गुजरात सरकार ने महिला जासूसी मामले में निलंबित आईएएस अधिकारी प्रदीप एन. शर्मा पर कई शादीशुदा महिलाओं से अवैध संबंध होने का आरोप लगाया है। यही नहीं, उन पर हवाला कारोबार और बेनामी संपत्ति इकट्ठा करने का आरोप भी लगाया है। प्रदीप शर्मा ने ही महिला जासूसी मामले की जांच सीबीआई से कराने की गुहार की थी।
आरोप लगाया गया था कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के इशारे पर महिला की जासूसी की गई थी। गुजरात सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष हलफनामा दाखिल कर कहा है कि अपनी सुरक्षा के खातिर महिला आर्किटेक्ट और उसके पिता के कहने पर जासूसी कराई गई थी। राज्य सरकार ने कहा है कि एक सोची समझी रणनीति और टाइमिंग के तहत मोदी पर आरोप लगाया गया।
यही नहीं, गृह मंत्रालय के साथ साठगांठ कर इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की गुहार की गई। बकौल राज्य सरकार, दो वेबपोर्टल ने बिना चीजों की सत्यता की जांच किए इस प्रकरण को सार्वजनिक कर दिया। यहां तक कि पोर्टल ने भी यह दावा नहीं किया है कि ये सही हैं।

क़ुरान का सन्देश

 
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...