आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

04 अप्रैल 2014

नरेंदर मोदी खुद के निजी सर्वे में जीत रहे होते तो आज नरेंदर मोदी कुर्सी के लिए ऐसे देश को धोखा देने वाली नीतियों से समझोता नहीं करते लेकिन क्या करे राजनीति है भाई

देश में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंदर मोदी के लिए चाहे देश का मिडिया ,,देश का सोशल मिडिया उन्हें परधानमंत्री पद के लिए अव्वल उम्मीदवार मान रहा हो लेकिन खुद नरेंदर मोदी के निजी सर्वे में वोह हर बार खुद को पीछे नज़र आते है ,,,,जी हाँ दोस्तों  एक प्रशंसक को इस बात का मलाल है वोह कहते है के नरेंदर मोदी राष्ट्र भक्त है और मुद्दों की बात करते है विवादों से दूर रहते है लेकिन जब वोह प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बने तब से आज तक उनकी निजी सर्वे कम्पनी ने उन्हें प्रधानमंत्री पद के नज़दीक नहीं बताया है यही वजह है के नरेंद्र मोदी लाख आलोचना के बाद बाद भी गुजरात का मुख्यमंत्री पद नहीं छोड पा रहे है क्योंकि अगर वोह प्रधानमंत्री की कुसी से दूर रहते है तो फिर वोह मुख्यमंत्री भी नहीं रह सकेंगे इसीलिए वोह मुख्यमंत्री पद नहीं छो रहे है ,उनके प्रशसकों को इस बात का भी मलाल है के नरेंदर मोदी वोटर्स और वोटर्स को प्रभावित करने वाले व्यापारियों ,उद्द्योगपतियों के खिलाफ महंगाई नियंत्रण करने ,,वायदा व्यापार को खत्म करने सहित कई मुद्दों पर वोट और समर्थन खिसकने के डर से कुछ बोल नहीं पा रहे है ,,जबकी उन्होंने इच्छा के विरुद्ध टारगेट हासिल करने के लिए भाजपा में कचरा जो कांग्रेस ने फेंक दिया था वोह भर लिया है ,पार्टी के नेताओं का अपमान तक कर दिया है ,,,,,,,,,प्रशंसकों का कहना है के नरेंदर मोदी राष्ट्रभक व्यक्ति है वोह देश की आर्थिक स्थिति को समझते है और इसीलिए वोह दो जगह से चुनाव लड़कर दुबारा इस्तीफे के बाद चुनाव में देश में नहीं झोंकना चाहते इसीलिए वोह सम्भावित हर के डर से आशंकित होकर दो जगह से चुनाव लड़ रहे है ,,नरेंदर मोदी के भक्तों का कहना है के वोह बाबा रामदेव की कालाधन देश में वापस लाने की शर्तों पर लिखित  समझोता इसीलिए नहीं कर सके के पार्टी और पार्टी समर्थकों में भी कई ऐसे लोग है ,,,कई समर्थक उद्द्योपति है जिनका कालाधन विदेशों में है और ऐसा करने से उनकी नाराज़गी झेलना पढ़ती ,,भक्तों का कहना है के काश नरेंदर मोदी खुद के निजी सर्वे में जीत रहे होते तो आज नरेंदर मोदी कुर्सी के लिए ऐसे देश को धोखा देने वाली नीतियों से समझोता नहीं करते लेकिन क्या करे राजनीति है भाई ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

दोस्तों आप पार्टी के केजरीवाल के खिलाफ इन दिनों नियमित रूप से पिटाई करने और स्याही फेंकने का योजनाबद्ध सिलसिला जारी है

दोस्तों आप पार्टी के केजरीवाल के  खिलाफ इन दिनों नियमित रूप से पिटाई करने और स्याही फेंकने का योजनाबद्ध सिलसिला जारी है ,केजरीवाल अहिंसा की  बात करते है ,,केजरीवाल भूल गए है के अहिंसा की बात करने वाले इन कट्टरपंथी कथित धर्म के ठेकेदार देश के गद्दारों ने महात्मा गांधी की भी यहोजनाबद्ध तरीक़े से निर्मम हत्या कर दी थी ,,,,,,दरजनों हमलों के बाद भी केजरीवाल की हमलावरों की माफ़ करने की परम्परा देश में कोई अहिंसा का पाठ नहीं पढ़ा पा रही है बल्कि हमलावर और उसके समर्थक परदे के पीछे छुपे सियासी लोगों की बांछें खिल रही है ,,तो दोस्तों केजरीवाल को सलाह दे के गांधी ने हिंसा का मतलब यह नहीं कहा था के पीटते जाओ ,,,,एक बार पीटने वाले को जमकर पीट दो तो सारा काम हमेसा के लिए तमाम हो जाएगा ,यह गुंडे बदमाश ,,जो भ्रष्टाचार के सांझीदार है ,जो साम्प्रदायिक है ,,जिनका मक़सद सियासत में सिर्फ और सिर्फ कुर्सी हथियाना है वोह डर गए है ,,,,और ऐसे ओछे हथ कंडे योजनाबद्ध तरीक़े से करवा रहे है ,,,,,,,,,,,,,,,,ऐसे में केजरीवाल को भी सोचना चाहिए के पुलिस सुरक्षा ने उसे धता बता दी है देश की सारी पुलिस राहुल ,,मोदी की सुरक्षा में लगी है और केजरीवाल को सिर्फ और सिर्फ पीटने के लिए छोड़ दिया गया है ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,अख्तर

बोटी-बोटी वाले बयान का करारा जवाब, कहा: टुकड़े किसके होंगे, चुनाव बाद देखना





जयपुर/करौली. राजस्थान की तरह अब केंद्र सरकार को बदलने के लिए तैयार रहें। देश की कमान नरेंद्र मोदी के हाथों सौंपने व मिशन-25 को पूरा करने के लिए करौली-धौलपुर से भाजपा प्रत्याशी को चुनाव जिताकर दिल्ली संसद में भेजें। यह बात मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शुक्रवार को यहां मुंशी त्रिलोक चंद माथुर स्टेडियम में पार्टी प्रत्याशी डॉ. मनोज राजौरिया के समर्थन में नामांकन से पूर्व आयोजित जनसभा में कही। 
 
मोदी पर कांग्रेस विधायक की टिप्पणी पर दिया करारा जवाब
 
राजे ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मोदी लहर व जनता के बीच बढ़ते क्रेज से कांग्रेस प्रत्याशी घबराए हुए हैं। भाजपा के पीएम पद के घोषित उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के सामने कांग्रेस प्रत्याशी मधुसूदन मिस्त्री तो पोस्टर फाडऩे लग गए हैं। इससे उनकी हताशा साफ जाहिर हो रही है। वहीं उत्तरप्रदेश में लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी की ओर से मोदी के बारे में बोटी-बोटी (टुकड़े) करने के वक्तव्य का कड़ा जबाव देते हुए कहा कि चुनाव बाद देखना, टुकड़े किसके होंगे।
 
उन्होंने करौली-धौलपुर की जनता से विधानसभा चुनाव में हुई गलती को सुधारने के लिए इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को वोट देने का आह्वान किया। साथ ही क्षेत्र की इज्जत बचाने व चहुंमुखी विकास की लोकसभा व विधानसभा में बात उठाने के लिए जनप्रतिनिधि चुनने की सलाह भी दी।

दुनिया की सबसे छोटी महिला नहीं करना चाहती शादी, सुनिए क्या है इनकी चाहत


:उज्जैन. विश्व की सबसे छोटी महिला ज्योति आमगे ने कहा उनकी शादी करने की इच्छा नहीं है लेकिन वे भविष्य में चुनाव जरूर लडऩा चाहती हैं। मकसद देश, समाज व महिलाओं की सेवा करना है। गुरुवार को दिगंबर जैन समाज के महिला सम्मेलन में बतौर अतिथि बनकर उज्जैन आई ज्योति ने भास्कर से चर्चा में यह बात कही। 
 
21 वर्ष की ज्योति महज 23 इंच लंबी है और वजन सिर्फ 5 किलो। लोगों के लिए ज्योति को देखना, उससे बात करना रोचक था। ज्योति ने महिला सम्मेलन में भी मुनि प्रज्ञासागर की मौजूदगी में कन्याभू्रण हत्या पर कविता सुनाकर महिलाओं से आगे आने आह्वान किया।
 
छोटे कद ने दुनिया में सम्मान दिलाया : 1993 में जन्मी ज्योति ने कहा- स्कूल में बच्चे उसके छोटे कद का मजाक उड़ाते थे। लेकिन 15 वर्ष संघर्ष के बाद जब वह आगे बढ़ी तो इसी कद ने उसे दुनिया में सम्मान दिलाया। ज्योति हिंदी-अंग्रेजी, जापानी, स्पेनिश, इटालियन, अमरिकन सहित कई देशी-विदेशी भाषा जानती हैं। 
 
2009 में विश्व की सबसे छोटी महिला का खिताब मिलने के बाद से अब तक वह फिल्मों-नाटकों में काम करने के साथ कई देशों में स्टेज प्रोग्राम दे चुकी हैं। ज्योति ने हाल ही में 12वीं की परीक्षा दी। कुछ दिन पहले उनका वोटर आईडी बनकर आया। इस चुनाव में वह पहली बार वोट डालेगी।
 
देश का पीएम नेता नहीं देशभक्त हो
 
नरेंद्र मोदी-राहुल गांधी में कौन प्रधानमंत्री बने, इस पर उन्होंने कहा, पीएम कोई भी हो, किसी भी पार्टी का हो पर वह नेता नहीं देशभक्त हो।

पुलिस से टकराव के दौरान गश खाकर गिर पड़ीं महिला विधायक




जयपुर. श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर में एक युवक की न्यायिक हिरासत में मौत के बाद लोग भड़क गए। पुलिस पर पथराव किया। आंदोलन में रायसिंहनगर विधायक सोना देवी बावरी भी पहुंचीं। पुलिस से टकराव के दौरान वे बेहोश होकर गिर गईं। युवक की मौत के बाद श्रीगंगानगर की समेजा कोठी में शुक्रवार को तनाव व्याप्त हो गया। आक्रोशित भीड़ ने समेजा थाने के सामने उग्र प्रदर्शन किया। एक घंटे तक पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच लाठी और पत्थर चले। प्रदर्शनकारियों ने स्टेट हाईवे संख्या तीन पर भी जाम लगाने का प्रयास किया।
टकराव के दौरान रायसिंहनगर विधायक सोना देवी बावरी गश खाकर सड़क पर गिर पड़ीं। उपद्रव में डीएसपी मुकेश कुमार सांखला सहित 11 पुलिसकर्मी और कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए। विधायक को रायसिंहनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके पैर में चोट आई है। इस बीच समेजा कोठी में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रदर्शनकारी मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपए मुआवजा देने व दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
मामला यह था
44 पीएस निवासी गुरमीतसिंह उर्फ मीता रायसिख पुत्र फुमण सिंह  को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया था। गुरमीत के खिलाफ आबकारी के दो मामले दर्ज हैं। जेल अधीक्षक, श्रीगंगानगर नंदसिंह शेखावत के अनुसार युवक को गुरुवार दोपहर तीन बजे रायसिंहनगर सब जेल में लाया गया था। यहां उसका  स्वास्थ्य परीक्षण हुआ था, तब तक उसकी तबीयत ठीक थी। रात नौ बजे गुरमीत ने चक्कर आने की शिकायत की। उसे पहले रायसिंहनगर हॉस्पिटल लाया गया। फिर श्रीगंगानगर ले जाया गया, जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृत्यु और बीमारी के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है। मृतक अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था।

पुलिस की पिटाई से हुई युवक की मौत : विधायक
युवक की मौत पुलिस के पीटने से हुई। पुलिस उप अधीक्षक का मेरे साथ व्यवहार अशोभनीय था, उनके विरुद्ध कार्रवाई की मांग राज्य सरकार से की जाएगी। - सोना देवी बावरी, विधायक रायसिंहनगर।
हमने समझाया था, नहीं माने तो किया हल्का बल प्रयोग : पुलिस
विधायक दिनभर से भूख प्यास के कारण गश खाकर गिरी थी। पुलिस ने लोगों को समझाइश की थी लेकिन लोग नहीं माने तो हल्का बल प्रयोग किया गया। - देवेंद्र बिश्नोई, एएसपी, रायसिंहनगर।
80 पर केस, 19 हिरासत में
पुलिस ने हमला करने और राजकार्य में बाधा डालने के आरोप में विधायक सोना देवी के पति बृजलाल, निजी सहायक मुकेश कुमार, कई माकपा नेताओं सहित 15 लोगों को नामजद किया है। 80 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।  19 लोगों को पूछताछ के लिए पकड़ा है।

सुनता कोई नहीं, फिर भी शाही इमाम ने कर दिया एलान- कांग्रेस को वोट दें मुसलमान



Next Image

नई दिल्‍ली. जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने शुक्रवार को एलान कर दिया कि मुसलमानों को प. बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और बाकी राज्‍यों में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करना चाहिए। बुखारी ने कहा कि बसपा और सपा, दोनों ने ही मुसलमानों को छला है, सो उन्‍हें समर्थन देने का सवाल ही नहीं है। वह बोले, 'हमें सांप्रदायिक ताकतों से मिल कर लड़ना होगा। सपा और बसपा को वोट देना अपना मत बेकार करना होगा, क्‍योंकि दोनों ही भरोसे के काबिल नहीं हैं। मैं आपसे कांग्रेस को वोट देने की अपील करता हूं। दिल्‍ली में सरकार बनाने में तृणमूल कांग्रेस की बड़ी भूमिका रहेगी। मैं मुसलमानों से अपील करूंगा कि प. बंगाल में वे तृणमूल कांग्रेस का समर्थन करें। मैं कांग्रेस के प्रति पूर्ण समर्थन की घोषणा करता हूं।'
 
शाही इमाम ने कांग्रेस को वोट देने की अपील तो कर दी है, लेकिन उनकी बात खुद उनके इलाके में नहीं सुनी जाती। वह जामा मस्जिद इलाके से शोएब इकबाल को हराने की अपील करीब एक दशक से करते रहे हैं। लेकिन, उनकी यह अपील बार-बार ठुकराई गई। इकबाल पिछले चुनाव में भी जद(यू) के टिकट पर विधायक बन गए थे। बाद में उन्‍होंने पार्टी छोड़ दी थी।
 
एक तथ्‍य यह भी है कि हिंदुओं की तरह मुस्लिम मतदाता भी पार्टी के अलावा उम्‍मीदवार और जाति/धर्म/समुदाय देख कर वोट करते हैं

रोड शो में केजरीवाल को मारा घूंसा, श्री श्री रविशंकर ने भी बोला जुबानी हमला





नई दिल्‍ली. चुनाव प्रचार में जुटे आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर दक्षिण दिल्‍ली में रोड शो के दौरान एक शख्‍स ने घूंसे से वार किया। केजरीवाल शुक्रवार को दक्षिणपुरी में अपनी पार्टी के उम्मीदवार देवेंद्र सेहरावत के लिए प्रचार कर रहे थे। रोड शो में जब केजरीवाल समर्थकों से हाथ मिला रहे थे, तब एक शख्‍स ने उनकी कमर पर घूंसा मार दिया। उसने केजरीवाल को थप्‍पड़ मारने की भी कोशिश की। बाद में इस शख्‍स की 'आप' समर्थकों ने धुनाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया। कुछ दिन पहले पूर्वी दिल्‍ली में भी रोड शो के दौरान उन पर हमला हुआ था।
शुक्रवार को केजरीवाल को जुबानी हमला भी झेलना पड़ा। श्री श्री रविशंकर ने उन पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि वह अति महत्वाकांक्षी हैं और देश में राजनीति में सफल होने के लिए ही उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दिया। श्री श्री ने कहा कि यदि वह सत्‍ता में आते हैं, तो यह देश के लिए त्रासदी होगी। केजरीवाल ने श्री श्री की टिप्पणी पर जवाब देते हुए ट्विटर पर लिखा है कि इससे उन्हें दुख पहुंचा है 
हमले का आरोप बीजेपी पर
 
रोड शो में हुए हमले के लिए केजरीवाल ने बीजेपी को जिम्‍मेदार ठहराया है। केजरीवाल ने कहा, 'कुछ लोग प्रधानमंत्री बनने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। ऐसे लोग जो कर रहे हैं, वो उन्‍हें करने दो। हमारा धर्म हमें हिंसा की इजाजत नहीं देता।' केरीजवाल ने अपने समर्थकों को शांत रहने और किसी भी प्रकार की हिंसा नहीं फैलाने की सलाह दी।

क़ुरान का सदेश

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...