आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

06 अप्रैल 2014

शहद के ऐसे नुस्खे जो कम ही लोग जानते हैं, ये हैं बड़े काम के




 
उज्जैन। शरीर को स्वस्थ, निरोग और उर्जावान बनाए रखने के लिये शहद को आयुर्वेद में अमृत भी कहा गया है।
शहद फ्रक्टोज, ग्लूकोज, सुक्रोज, माल्टोज आदि शर्कराओं का मिश्रण है। इसमें 75 प्रतिशत शर्करा होती है। इसके अलावा शहद में प्रोटीन, एलब्यूमिन, वसा, एन्जाइम, अमीनो एसिड, कार्बोहाइड्रेट्स, पराग, केसर, आयोडीन, लोहा, तांबा, मैंगनीज, सोडियम, फॉस्फोरस, कैल्शियम, क्लोरीन जैसे उपयोगी खनिज-लवणों के साथ ही, बहुमूल्य विटामिन - राइबोफ्लेविन, विटामिन ए, बी-1, बी-2, बी-3, बी-5, बी-6, बी-12 तथा विटामिन सी, विटामिन एच भी पाया जाता है। वैसे तो आपने शहद के बारे में काफी कुछ सुना होगा, लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं शहद के कुछ ऐसे उपयोग जो आपने कभी सोचे भी नहीं होंगे।
 
- एक चम्मच शहद में एक-चौथाई चम्मच पानी मिलाकर इस मिश्रण को अच्छे से मिक्स कर शैम्पू करने से पहले बालों में लगाएं। कुछ देर रखने के बाद बालों को धो लें। बाल बहुत सिल्की और शाइनी लगने लगेंगे।

- शहद विनेगर और पानी तीनों को बराबर मात्रा में मिलाकर पौधों पर इस्तेमाल करें। यह एक नेचुरल कीटनाशक के रूप में काम करता है।
- अगर कहीं पार्टी में जाना हो और पिंपल्स निकल आए हों तो थोड़ा-सा शहद लेकर पिंपल्स पर लगाएं। आधे घंटे के लिए लगा रहने दें, फिर धो लें। पिंपल बैठ जाएगा।

- यदि कफ की समस्या हो तो एक चम्मच शहद में नींबू का रस या थोड़ा-सा कोकोनट ऑयल मिलाकर लेने से बहुत लाभ होता है।

-  शुगर फ्री की जगह डायबिटीक लोगों को खाने में शहद उपयोग करना चाहिए, क्योंकि शहद ब्लड शुगर लेवल को कम कर देता है। 

- यदि आप रोजाना रात को 2 से 4 बजे तक जागते रहते हैं, यानी नींद न आने की प्रॉब्लम हो तो एक चम्मच शहद में थोड़ा नमक मिलाकर सेवन करें। गहरी नींद आएगी।किसी जगह कट लगने या घाव हो जाने पर एंटीबॉयोटिक क्रीम की तरह शहद का उपयोग किया जा सकता है, क्योंकि शहद एक नेचुरल एंटीबॉयोटिक भी है। रोजाना घाव पर इसे लगाने से घाव जल्दी भर जाता है।

- अगर कहीं जल जाए तो जले हुए स्थान पर शहद लगाएं। जले हुए का निशान नहीं रहेगा।

- वजन कम करने के लिए भी शहद एक अचूक नुस्खा है। जहां भी आप शुगर यूज करते हैं, वहां शहद का उपयोग करें। बढ़ता वजन बहुत जल्दी नियंत्रण में आ जाएगा।

 - आप अपने पूरे शरीर की त्वचा को एकदम साफ करना चाहते हैं तो तीन चम्मच शहद में दो चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाकर नहाने के पानी में मिलाएं। ये आपकी स्किन को नेचुरली मॉइश्चराइज कर देगा। स्किन ग्लो करने लगेगी।
 

बीच बाजार प्रेमी ने चाकुओं से गोदा, प्रेमिका ने तड़प-तड़प के तोड़ दिया दम




सिरोंज (विदिशा). एक युवक ने महिला नगर सैनिक की चाकू से गोदकर हत्या करने के बाद खुद को चाकू मार लिया। सरकारी अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा के बाद युवक को भोपाल रैफर कर दिया गया है। वह मुरवास गांव में बस कंडक्टर है। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है।
 
शहर के अयोध्या बस्ती में रहने वाली रामबाई अहिरवार (40) रविवार दोपहर में घर के पास किराने की दुकान पर सामान खरीदने गई थी। जब वह दुंकान से सामान ले रही थी तभी मुरवास निवासी शाहिद खां (35) ने धारदार छुरी से रामबाई पर हमला कर दिया। इसके बाद उसने रामबाई पर लगातार वार किए। आसपास एकत्रित लोग कुछ समझते इसके पहले ही शाहिद ने खुद के पेट में भी लगातार छुरी के लगातार वार किए। खुद पर किए गए लगातार वार की वजह से शाहिद की आंतें बाहर आ गई।
 
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक छुरी हाथ में लिए शाहिद ने किसी को भी रामबाई के पास नहीं आने दिया। जबकि रामबाई मौके पर ही तडफ़ड़ाती रही। जब शाहिद बेसुध हो गया तो लोगों ने रामबाई को पास स्थित राजीव गांधी स्मृति चिकित्सालय पहुंचाया। अस्पताल पहुंचते ही रामबाई की मौत हो गई।
 
जानकारी मिलने पर सिरोंज पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे। उन्होने घटना स्थल पर ही घायल पड़े शाहिद को भी राजीव गांधी स्मृति चिकित्सालय पहुंचाया। यहां पर डाक्टर सुरेश अग्रवाल ने उसका प्राथमिक इलाज किया। अस्पताल प्रबंधन द्वारा गंभीर स्थिति को देखते हुएं उसे भोपाल रेफर कर दिया गया। 
 
इस दौरान मौके पर सिरोंज एसडीओपी के उपाध्याय तथा थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति भी पहुंच गए थे। उन्होने मौके पर ही शाहिद के बयान भी दर्ज किए। पुलिस अधिकारी अयोध्या बस्ती में स्थित घटना स्थल पर भी पहुंचे तथा रामबाई की बेटियों तथा प्रत्यक्षदर्शियों से बयान भी लिए।
 
उसने तीन महीने से बात करना बंद कर दिया था
 
घायल अवस्था में ही शाहिद ने जो बयान दिया है। उसके मुताबिक रामबाई और उसके बीच चार-पांच साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। तीन-चार महीने से रामबाई ने उससे बातचीत करना बंद कर दिया था। रामबाई सिरोंज थाने में नगर सैनिक के रूप में पदस्थ थी। 
 
शाहिद रोज थाने के सामने बैठकर उसका इंतजार करता लेकिन इस दौरान रामबाई बाहर ही नहीं निकलती। उसके इस व्यवहार से परेशान शाहिद ने रविवार को दोनो की जीवन लीला समाप्त करने का निर्णय ले लिया। दोपहर में छुरी लेकर वह खुद अयोध्या बस्ती पहुंचा और पहले रामबाई पर हमला किया और फिर खुद को भी छुरी मार ली।
 
रामबाई के चार और शाहिद के है पांच बच्चे
 
जानकारी के मुताबिक रामबाई का पति करोड़ीलाल होम गार्ड था। पति की मौत के बाद अनुकंपा नियुक्ति के माध्यम से रामबाई होम गार्ड बनी थी। रामबाई के चार बच्चे हैं। एक पुत्र जिसकी शादी हो चुकी है तथा तीन पुत्रियां भी है। अस्पताल में उसकी बहू लक्ष्मी और तीनों बेटियां बिलखती हुई पहुंची। दूसरी ओर मुरवास निवासी शाहिद मुरवास में ही स्टेंड कंडक्टर है। जानकारी के मुताबिक उसके भी पांच बच्चे है। शाहिद मुरवास में अपने भाइयों और परिवार के साथ ही रहता है।
 
सजगता काम आई
 
घटना की जानकारी लगते ही पूर्व अयोध्या बस्ती में रहने वाली पूर्व पार्षद तथा कस्तूरबा गांधी समाज कल्याण समिति की अध्यक्ष बिलकिस जहां ने सिरोंज पुलिस को मामले की जानकारी दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कशाहिद काफी गुस्से में था तथा यदि पुलिस समय पर नहीं पहुंचती तो उसके हमले का शिकार और लोग भी हो सकते थे।
 
मामले की जांच कर रहे है
 
मृतका रामबाई सिरोंज थाने में होम गार्ड थी। शाहिद के बयान के मुताबिक मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है। वास्तविक स्थिति का पता जांच के बाद ही लग सकेगा। प्रारंभिक कार्रवाई के बाद हम जांच कर रहे है।
दिनेश प्रजापति, थाना प्रभारी सिरोंज।

मसूद बोले, मोदी-वसुंधरा करवा सकते हैं मेरी हत्‍या, पढ़‍िए इस हफ्ते के विवादित बयान





नई दिल्‍ली. नरेंद्र मोदी की बोटी-बोटी करने की बात कह विवाद मचाने वाले सहारनपुर से कांग्रेसी उम्‍मीदवार इमरान मसूद ने अब अपनी हत्‍या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि मोदी या राजस्‍थान की मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे उनकी हत्‍या करवा सकते हैं। मसूद ने यह आशंका तब जताई है जब शनिवार को राजे ने कहा था कि चुनाव के बाद देखते हैं कौन किसके टुकड़े करता है। राजे ने यह बयान मोदी की बोटी-बोटी करने वाले मसूद के बयान के जवाब में दिया था।
 
अपनी हत्‍या की आशंका जताते हुए मसूद ने कहा, वसुंधरा और मोदी मेरी हत्या करवाना चाहते हैं। अब अगर मेरी मौत उन्हीं की हाथों लिखी है तो उसे कोई टाल नहीं सकता। मैं इससे डरता भी नहीं हूं, लेकिन धमकी देने के लिए वसुंधरा राजे पर भी मुकदमा होना चाहिए। उन्हें भी जेल भेजा जाना चाहिए। गौरतलब है कि मोदी के खिलाफ बयान देने के बाद मसूद को गिरफ्तार कर लिया गया था और इसके बाद उन्‍हें 14 दिनों की न्‍यायिक हिरासत में भेजा गया था। चंद दिनों पहले ही वह जमानत पर रिहा हुए हैं।

मुश्किल में अमित शाह, विवादित बयान को लेकर बिजनौर में एफआईआर दर्ज





लखनऊ. यूपी में बीजेपी प्रभारी और नरेंद्र मोदी के करीबी अमित शाह की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं। रविवार को
शाह के लिए दो तरफ से मुश्किलें खड़ी हो गईं। एक तरफ जहां चुनाव आयोग ने शाह के विवादित बयान की जांच शुरू कर दी, वहीं दूसरी ओर बिजनौर में अमित शाह के खिलाफ विवादास्‍पद बयान देने के मामले में आईपीसी की धारा 153 (के) और 125 (आरपी) के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गई है। 
 
शामली जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि शाह के बयान की रिकॉर्डिंग की सीडी चुनाव आयोग के भेज दी गई है। अधिकारी ने कहा कि आयोग इस मामले में आगे की कार्रवाई के जो निर्देश देगा जिला प्रशासन उसका पालन करेगा। वहीं, शाह के इस कथित बयान पर सपा और कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। सपा और कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शाह के उत्तर प्रदेश में प्रवेश पर प्रतिबंध के साथ उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है।

मोदी ने कांग्रेस पर लगाया मुस्लिमों को धोखा देने का आरोप, मुलायम बोले- मोदी दोषी





लखनऊ. बीजेपी के पीएम उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी ने रविवार को अलीगढ़ और बिजनौर की चुनावी रैलियों में कांग्रेस पर मुस्लिमों को धोखा देने का आरोप लगाया। अलीगढ़ में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने अल्पसंख्यक कल्याण के 15-सूत्रीय कार्यक्रम पर भी सवाल खड़े किए। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस ने पिछले एक साल के दौरान इस कार्यक्रम पर एक भी रुपया नहीं खर्च किया। मोदी ने अपनी रैली में कांग्रेस के अलावा सपा और बसपा पर भी हमला बोला। मोदी ने कहा कि कांग्रेस, सपा और बसपा केंद्र में सत्‍ता हथियाने के लिए यूपी में नूरा कुश्‍ती करते हुए साथ आए हैं। वहीं सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने भी रविवार को मुफ्फरनगर में रैली को संबोधित किया। अपनी रैली में उन्‍होंने मोदी पर निशाना साधा और गुजरात में मुस्लिमों की दयनीय हालत के लिए मोदी को जिम्‍मेदार ठहराया।
 
बोले मोदी- आपकी भलाई के लिए कांग्रेस के पास कोई काम नहीं है 
 
मोदी ने रैली में कहा, '15-सूत्रीय कार्यक्रम के तहत देशभर में मुस्लिम बहुल 90 जिले चुने गए थे और विकास के लिए विशेष योजना बनाई गई थी। उनमें 15 जिले उत्तर प्रदेश के भी थे। एक सांसद ने संसद में सवाल किया कि 15-सूत्री कार्यक्रमों से उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यकों को क्या लाभ मिला, सोनिया की सरकार ने जवाब दिया कि पिछले एक साल में एक रुपया भी खर्च नहीं किया गया। ये लोग धोखा कर रहे हैं। आपकी भलाई के लिए इनके पास कोई काम नहीं है। यह वोटबैंक की राजनीति करने वालों ने खेल खेला है। ये लोग धर्मनिरपेक्षता के नाम पर सिर्फ बातें करते हैं।'

राहुल का मोदी पर हमला, कहा- गुजरात में महिलाओं के फोन टैप होते हैं





नई दिल्ली। राहुल गांधी ने रविवार को दिल्ली में अपनी चुनावी सभा में नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा कि गुजरात में महिलाओं के फोन टैप होते हैं। राहुल ने कहा कि बीजेपी के पोस्टरों में महिलाओं को शक्ति देने की बात कही जाती है जबकि गुजरात में महिलाओं के पीछे पुलिस लगाई जाती है। इसके साथ ही राहुल गांधी ने आम आदमी पार्टी पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि  झूठे वादे करना आसान होता है। जो लोग दिल्ली में सरकार बनाने आए थे, वे यहां से भाग खड़े हुए। कुछ लोग यूपी भाग गए जबकि कुछ लोग दूसरी जगहों पर भाग गए।
राहुल गांधी ने अपने संबोधन में दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार को कांग्रेस द्वारा समर्थन दिए जाने को सही ठहराया। उन्होंने कहा कि हमने सरकार को समर्थन दिया क्योंकि हम जनादेश को सम्मान देना चाहते थे। आम आदमी पार्टी के साथ ही राहुल गांधी ने मोदी और बीजेपी के लेकर भी बहुत तीखे प्रहार किए। बीजेपी द्वारा घोषणापत्र जारी करने में हो रही देरी पर निशाना साधते हुए वह बोले कि, कांग्रेस का घोषणापत्र जनता से पूछकर बनाया गया, जबकि बीजेपी अब तक अपना घोषणा पत्र नहीं बना पाई। उन्होंने कहा कि गुजरात में सिखों को बाहरी कहा जाता है जबकि कांग्रेस के लिए कोई बाहरी नहीं है।
आम आदमी पार्टी का जवाब
वहीं आम आदमी पार्टी ने राहुल गांधी के हमलों का जवाब देते हुए कहा है कि यह सब जानते हैं कि कांग्रेस और बीजेपी ने मिलकर दिल्ली विधानसभा में जनलोकपाल बिल पास नहीं होने दिया। आम आदमी पार्टी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी दिल्ली विधानसभा चुनाव पर कांग्रेस अपनी राय स्पष्ट तौर पर जाहिर करे। राहुल गांधी बताए की दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने चाहिए या नहीं। पार्टी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि  हमने जनता से मजबूत जनलोकपाल देने का वादा किया था, क्योंकि हमारे पास जनलोकपाल बिल पास कराने के लिए पर्याप्त नंबर नहीं थे इसलिए हमारी सरकार ने इस्तीफा दे दिया। आप ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और बीजेपी ने मिलकर जनलोकपाल बिल पारित नहीं होने दिया।

महादेव के बाद देव इंद्र से हुई मोदी की तुलना,




पाली. हर-हर मोदी नारे पर विवाद के बाद अब भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को एक वीडियो में नरों में इंद्र-नरेंद्र बताया जा रहा है। वीडियो में मोदी की तुलना इंद्र से की गई है। इसे सोमवार को दिल्ली में बाबा रामदेव लॉन्च करेंगे, लेकिन इससे पहले ही यह यू ट्यूब पर वायरल हो गया है। वीडियो पाली के फिल्मकार महावीर एस जैन ने फिल्म निर्माता राजकुमार संतोषी के सहयोग और भूतनाथ फिल्म के निर्देशक विवेक शर्मा के साथ मिलकर बनाया है। उल्लेखनीय है कि मोदी पर पहले उनके समर्थकों ने हर-हर मोदी का नारा बनाया था। तब खासा विवाद खड़ा हो गया था। खुद द्वारका पीठ शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने गुस्सा जाहिर करते भाजपा नेतृत्व से यह नारा न लगाने को
कहा था।
मोदी देख चुके हैं वीडियो
वीडियो सॉन्ग बेस है। इसमें मोदी को नरों का इंद्र-नरेंद्र बताया गया है। इसमें युवाओं, किसानों और उद्यमियों की क्या अपेक्षाएं हैं यह दिखाई गई हैं। वीडियो को नरेन्द्र मोदी खुद भी देख चुके हैं।
तब मना किया था नारा लगाने से
हर-हर मोदी नारे पर विवाद के बाद मोदी ने ट्वीट कर समर्थकों से कहा था कि यह नारा न लगाएं।

क़ुरान का सन्देश

 
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...