आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

09 अप्रैल 2014

दोस्तों पुरे हिंदुस्तान में मुस्लिम इदारा क्रिएटिव सोशल फाउंडेशन उज्जैन के कारकुन भाई सरफ़राज़ कुरैशी ,,भाई नईम और उनके दोस्तों ने मिलकर एक टीम भाव से पिछली छह अप्रेल को एक अज़ीमुश्शान ऐतिहासिक मुस्लिम कुंवारे लड़के और लड़कियों के लिए कुल हिन्द तार्रूफी जलसा उज्जैन में रखा

दोस्तों पुरे हिंदुस्तान में मुस्लिम इदारा क्रिएटिव सोशल फाउंडेशन उज्जैन के कारकुन भाई सरफ़राज़ कुरैशी ,,भाई नईम और उनके दोस्तों ने मिलकर एक टीम भाव से पिछली छह अप्रेल को एक अज़ीमुश्शान ऐतिहासिक मुस्लिम कुंवारे लड़के और लड़कियों के लिए कुल हिन्द तार्रूफी जलसा उज्जैन में रखा ,,इस जलसे में हज़ारों लोग मौजूद थे ,,,,स्टेज पर सपा के पूर्व सांसद और पत्रकार नई दुनिया उर्दू जनाब शाहिद सिद्दीक़ी ,,,,जस्टिस जनाब बशीर अहमद खान ,,,क़ाज़ी इशरत अली साहब। …ख़लिक़ुर्रह्मान साहब ,,,अमीन पठान साहब ,,शादाब अहमद सिद्दीक़ी साहब मौजूद थे जबकि उज्जैन के सांसद प्रेमचंद गुड्डू सहित कई सियासी और गेर सियासी हस्तियां मौजूद थी कार्यक्रम में उज्जैन ,,मध्यपर्देश के ही नहीं बल्कि देश के दूर दराज़ के हिस्सों से सैकड़ों लोग वहाँ मौजूद थे ,,
,तालियों की गड़गड़ाहट और प्रोग्राम को करने वाली टीम के लिए कामयाबी की दुआओं के साथ लगातार लम्बे वक़त तक चले इस कार्यक्रम में लोगों के दिल से वाह वाह ही निकल रही थी ,,,,,,,कार्यक्रम में एक तरफ तो एक वकील साहब जो ग्वालियर में नई विधि महाविद्द्यालय चलाते है उन्होंने घोषणा की के क्रिएटिव सोशल फाउंडेशन उज्जैन के लोग अगर पांच पढ़ने वाले लोगों की सिफारिश करेंगे तो उनकी सिफारिश पर ऐसे बच्चों को मुफ्त विधि की डिग्री  की पढ़ाई पढ़ाने का काम होगा ,,,,,,,,एक सूफी साहब ने तो उनकी अस्सी बीघा ज़मीन में से चालीस बीघा ज़मीन और दस  लाख रूपये संस्था को समाज की बेहतरी कार्यक्रमों को संचालित करने के लिए देने की घोषणा कर दी ,,,,,,,,,,,,,खुद नै दुनिया के सम्पादक ने घोषणा की के संस्था का समाज से जुड़ाव क़ाबिले तारीफ़ है और ऐसी संस्था की कोई भी खबर कोई भी इश्तिहार वोह उनके अख़बार में मुफ्त प्रकाशित करने का वायदा करते है ,,,,,,,,,दोस्तों इतना अज़ीमुश्शान पुरे मुस्लिम समाज को एक नयी दिशा देने वाला प्रोग्राम कोई चंदा नहीं केवल अपनों से अपनों की मदद और टीम भाव से इस संस्था द्वारा अनहोनी को होनी कर दिखाया ,,लेकिन दोस्तों अफ़सोस की बात है के हज़ारों हज़ार लोगों की मोजुदगी में तालियों की गड़गड़ाहट और वाहवाही का गवाह बना यह खूबसूरत समाज सेवा का कार्यक्रम गुमनामी के अँधेरे में चला गया ,मेने उज्जैन के अख़बार देखे ,,इलेक्ट्रॉनिक मिडिया देखा ,,,फेसबुक ट्यूटर देखे ,,लेकिन अफ़सोस इस कार्यक्रम की वाहवाही तो दूर सामान्य रिपोर्टिंग भी कहीं देखने को नहीं मिली ,,,कार्यक्रम  के आयोजक तो नींव के पत्थर है वोह कंगूरा नहीं बनना चाहते ,,,,वोह सिर्फ और सिर्फ टीम भाव से बिना किसी लालच के बिना किसी प्रसिद्धि प्राप्ति की कोशिशों के कम कर रहे है ,,,लेकिन कोई भी खूबूसरत कार्यक्रम कामयाब सामाजिक हित का कार्यक्रम मिसाली कार्यक्रम अगर हो और उसकी खबर अख़बारों ,,इलेक्ट्रॉनिक मीडया से गायब हो तो ऐसा लगता है के मिडिया बेईमान ,,लापरवाह या फिर साम्प्रदायिक हो गया है उसे खबरों में जाती समाज  का भेदभाव दिख रहा है ,,,अजीब मिडिया है ,,,,बेईमान मिडिया है ,,, अपने कर्त्तव्यों से विमुख मिडिया है ,,,लेकिन कोई फ़र्क़ नहीं पढ़ता ,,भाई सरफ़राज़ और नईम भाई की टीम माशा अल्लाह ,,कॉम को जगाने ,,,इत्तिहाद क़ायम करने ,एक नयी दिशा देकर नया आधुनिक समाज बनाने की कामयाब कोशिशों में जुट गयी है और इंशा अल्लाह टेलीफोन ,,मोबाइल ,,सोशल मिडिया और माउथ पब्लिसिटी के ज़रिये ऐसे कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार कर इन काय्रक्रमों को कामयाब बनाने का सिलसिला  चलता रहेगा ,,में इस कार्यक्रम की कामयाबी का अपने साथी बंजारा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश बंजारा ,,,सुल्तानपुर पंचायत समिति के प्रधान रईस खान ,,कॉन्ट्रॅक्ट्र यूनियन के मोईनुद्दीन क़ाज़ी के साथ गवाह बना हूँ और इसीलिए मेने एक हफ्ते इस कार्यक्रम की खबरों का इंतिज़ार किया मजबूरी में यह मिली जुली तल्ख टिपण्णी मुझे मीडिया कर्मियों के खिलाफ करना पढ़ी है ,,एक  क्रिएटिव सोशल फाउंडेशन उज्जैन के कारकुनों को बधाई मुबरकाद ,,सेल्यूट ,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

आतंक से परेशान ग्रामीणों ने अपराधियों को जिंदा जलाकर मार डाला



रांची/जलडेगा(सिमडेगा)। झारखंड के घोर नक्सल प्रभावित सिमडेगा जिले के जलडेगा थाना क्षेत्र के ओडि़शा सीमावर्ती इलाके में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो अपराधियों को ग्रामीणों ने जिंदा जलाकर मार डाला। घटनास्थल पर जले अपराधियों की सिर्फ राख बची है। घटना ओडि़शा सीमा स्थित डोंगापानी व सिमानटोली नया बाजार के निकट हुई। वहां जुटे दर्जन भर गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने मंगलवार की रात दो अपराधियों, परबा निवासी रंजीत बिंझिया तथा डोंगापानी पतराटोली निवासी सुखलाल मांझी को दबोच कर पहले इनसे हथियार छीना और फिर इन्हें पीटना शुरू किया।
इनके साथ वहां पहुंचे अन्य अपराधी भागने में कामयाब रहे। पकड़े गए अपराधियों से क्षेत्र मेंं घटित घटनाओं में इनकी संलिप्तता होने की जानकारी लेने के बाद ग्रामीणों ने इन्हें जमकर पीटा। इसके बाद अधमरा हुए दोनों अपराधियों को जिंदा जला दिया। अपराधियों के पास से ग्रामीणों ने तीन तमंचे, चार गोलियां, पांच नकाब, बैग और मोबाइल आदि बरामद किए हैं।
ग्रामीणों के अनुसार उक्त अपराधी खुद को उड़न दस्ता गिरोह बताते हुए घटनाओं को अंजाम देते थे। इन लोगों ने हथियार के बल पर लूट की करीब दर्जनभर घटनाओं को अंजाम दिया था। हालांकि किसी भी घटना की प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी। ग्रामीणों के अनुसार वे भय के कारण पुलिस को घटना की सूचना नहीं देते थे।
इधर, इस गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों के नाम भी सामने आए हैं। एसडीपीओ रामबगन उरांव एवं ओपी प्रभारी समुएल लिंडा ने घटनास्थल पहुंचकर जानकारी ली और अपराधियों से बरामद तमंचों, गोलियों व अन्य सामानों को अपने कब्जे में ले लिया।

पिट्सबर्ग: स्कूल में खूनी खेल, हमलावर ने 20 बच्चों को चाकू से गोदा


पिट्सबर्ग: स्कूल में खूनी खेल, हमलावर ने 20 बच्चों को चाकू से गोदा
पिट्सबर्ग. यहां के एक हाई स्कूल में बुधवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब एक संदिग्ध युवक ने 20 छात्रों पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। घायल छात्रों को फौरन पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। हमलावर स्कूल का ही एक छात्र बताया जा रहा है। पुलिस ने हमलावार छात्र को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ जारी है। हालांकि, अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि हमले के पीछे संदिग्ध छात्र की मंशा क्या थी।
 
पुलिस के मुताबिक, सुबह जब बच्चे स्कूल पहुंचे, तब माहौल शांत था। लेकिन थोड़ी ही देर बाद हमलावार छात्र ने खूनी खेल खेलना शुरू कर दिया। बच्चे हमले से बचने क्लासरूम से लेकर हॉल की ओर भागने लगे। इस दौरान संदिग्ध छात्र ने 20 बच्चों पर चाकू से वार किया। जिन छात्रों पर हमला किया गया है उन सभी की उम्र 14 से 17 साल के बीच है।
ऐसा पहली बार नहीं है, जब अमेरिका में स्‍कूल में बच्‍चों पर हमला किया गया हो। इससे पहले भी स्‍कूली बच्‍चों पर हमले होते रहे हैं-
 
2014 में अमेरिका के इंडियाना प्रांत स्थित परड्यू विश्‍वविद्यालय में हुई गोलीबारी में एक की मौत हो गई थी।
 
2012 में अमेरिका के कनेक्टिकट में एक प्राथमिक विद्यालय में एक व्यक्ति ने गोलियां चलाकर अपनी मां और 28 अन्य लोगों की हत्या कर दी थी, जिनमें 18 बच्चे भी शामिल थे। हमलावर की पहचान 20 वर्षीय रायन लांजा के तौर पर की हुई थी। इस हत्याकांड के बाद उसने खुद को भी गोली मार कर आत्महत्या कर ली थी। 
 
अमेरिका में होती रहती हैं गोलीबारी की घटनाएं
 
शॉपिंग मॉल में गोलीबारी
वाशिंगटन से करीब 60 किलोमीटर दूर उपनगरीय इलाके में स्थित एक शॉपिंग मॉल में गोलीबारी की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई थी। जानकारी के मुताबिक तीन लोगों की हत्या करने के बाद हमलावर ने खुद को भी गोली मार ली थी।
 
विस्कोंसिस गुरुद्वारे में गोलीबारी
2012 में न्यूयॉर्क से 1250 किलोमीटर की दूरी पर बसे विस्कोंसिन स्थित एक गुरुद्वारे में गोलीबारी की घटना में 7 लोगों की मौत हो गई थी। विस्कोंसिन गुरुद्वारे पर हमला सुबह की प्रार्थना के दौरान हुआ था। अज्ञात बंदूकधारी ने गुरुद्वारे में अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें लगभग 20 लोग घायल भी हुए। 
 
सैन्य शिविर में गोलीबारी
टेक्सास स्थित अमेरिकी सैन्य शिविर में गोलीबारी की घटना में 4 लोग मारे गए थे और 14 लोग घायल हो गए थे। 2009 को भी टेक्सास सैन्य शिविर में ऐसे हुए एक और हमले में बंदूकधारियों ने 13 सैनिकों की हत्या कर दी थी और 30 से ज्यादा लोगों को घायल कर दिया था।
 
बॉस्टन हमला 
2013 में अमेरिका के बोस्टन शहर में एक सालाना मैराथन के दौरान हुए दो शक्तिशाली विस्फोटों में तीन लोगों की मौत हो गई थी और 130 से अधिक लोग घायल हो गए थे। बोस्टन मैराथन के मार्ग पर सड़क के किनारे कुछ ही सेकंड के अंतराल में दो विस्फोट हुए उस समय लोग मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाने के लिए कतारबद्ध खड़े थे। घटना में मारे जाने वाले लोगों में एक आठ साल का बच्चा भी शामिल था।

राहुल का विवादित बयान, कहा- मोदी पीएम बनने के लिए देश के टुकड़े-टुकड़े कर देगा





रायपुर. कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी के पीएम उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है। बुधवार को छत्‍तीसगढ़ के बालोद में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'मोदी पीएम बनना चाहता है और उसके लिए वो कुछ भी कर देगा। वो देश के टुकड़े-टुकड़े कर देगा। वो एक को दूसरे से लड़ा देगा ()।' वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने भी कर्नाटक के कोलार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी का नाम लिए बिना कहा कि एक शख्‍स ने असली चेहरा छिपाने के लिए देशभर में बड़े-बड़े पोस्‍टर लगाए हैं। उसका असली चेहरा एक मास्‍क से ढंका है।
 
दूसरी तरफ, महाराष्‍ट्र के सोलापुर और कर्नाटक के बिदर में मोदी ने कांग्रेस और एनसीपी पर करारा हमला बोला। मोदी ने अशोक चव्‍हाण को घेरते हुए कहा, 'अशोक चव्‍हाण, जो लोगों के मकान चोरी कर गए, क्‍या वो आपके चौकीदार बनेंगे?' उधर, कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने मोदी के प्रचार पर 10 हजार करोड़ रुपए खर्च होने का आरोप लगाया है। उन्‍होंने पूछा है कि बीजेपी बताए प्रचार के लिए इतने पैसे कहां से आए?
 
मोदी को इशारों-इशारों में बताया चोर
 
राहुल ने कहा, 'मोदी की पार्टी में एक ही व्यक्ति को संसार के बारे में सब कुछ मालूम है। उनकी पार्टी में वही है, जो सब कुछ जानता है। उसके मुताबिक एक व्यक्ति हिन्दुस्तान को बदल देगा। वह कहता है चौकीदार बना दो मुझे। मैं हिन्दुस्तान को बदल दूंगा, लेकिन चौकीदार चोर भी होता है। मैं चाहता हूं कि देश में करोड़ों चौकीदार हों। लालकृष्‍ण आडवाणी और जसवंत सिंह से पूछिए चौकीदारी कैसी हुई।'
 
महिला सुरक्षा को लेकर भी बोला मोदी पर हमला
 
राहुल गांधी ने महिला सुरक्षा को लेकर भी मोदी पर हमला बोला। उन्‍होंने जासूसी वाले मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा। राहुल ने कहा कि छत्‍तीसगढ़ में आदिवासी महिलाओं के साथ रेप हुआ, कर्नाटक में महिलाओं को पीटा गया, गुजरात में महिलाओं के फोन टेप किए गए। कांग्रेस उपाध्‍यक्ष ने यूपी में बीजेपी प्रभारी अमित शाह को भी आड़े हाथ लिया।

क़ुरान का सन्देश

 
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...