आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

11 अप्रैल 2014

मोदी को चुनाव से हटाने की कवायद, कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की शिकायत






नई दिल्‍ली. कांग्रेस ने शुक्रवार को बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी द्वारा जानकारी छिपाने के मामले की शिकायत नेशनल इलेक्शन कमीशन से की है। कपिल सिब्बल ने कहा कि कांग्रेस का एक डेलिगेशन चुनाव आयोग से इस बारे में शिकायत करने के लिए मिला। सिब्बल ने कहा, 'नरेंद्र मोदी ने पूरी जानकारी नहीं देकर कानून का उल्लंघन किया है। मोदी का पहले का हलफनामा गलत है। हमने शिकायत कर दी है, अब चुनाव आयोग इस पर क्या कार्रवाई करता है, यह तो वही जाने।'
 
इससे पहले मोदी को चुनाव लड़ने के अयोग्‍य करार किए जाने की मांग गुजरात राज्य के चुनाव आयोग ने ठुकरा दी है। यह मांग वडोदरा में उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे कांग्रेस उम्‍मीदवार मधुसूदन मिस्‍त्री ने की थी। मिस्‍त्री ने कहा है कि अगर आयोग ने उनकी नहीं सुनी तो वह सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे। उधर, कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने भी शुक्रवार को डोडा की जनसभा में मोदी पर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा, 'पता नहीं वह (मोदी) कितने चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन पत्‍नी का नाम हलफनामे में पहली बार अब लिखा है। ऐसा आदमी महिलाओं को कैसे सुरक्षा दे सकता है?' राहुल के इस हमलावर रुख के बाद भाजपा ने भी नेहरू-गांधी परिवार के दिग्‍गजों की पोल खोलने की धमकी दी है।
 
मधुसूदन मिस्‍त्री का कहना है कि मोदी ने अपने शादीशुदा होने की बात छिपाते हुए कई विधानसभा चुनाव लड़े और 2014 में दायर हलफनामे में भी पत्‍नी का नाम बताया, लेकिन संपत्ति नहीं बताई। मिस्‍त्री ने कहा, 'अब जब आखिरकार उन्‍होंने यह बता भी दिया कि वह 46 साल से शादीशुदा हैं तो पत्‍नी की संपत्ति छिपा रहे हैं। सार्वजनिक जीवन जीते हुए जो व्‍यक्ति पारदर्शिता और नैतिकता की बात करता रहा हो, उसे ऐसी हरकत के लिए तत्‍काल चुनाव लड़ने के अयोग्‍य करार देना चाहिए। मैं इंसाफ पाने के लिए इस लड़ाई को सुप्रीम कोर्ट भी ले जाऊंगा।'
 
 
 
नरेंद्र मोदी ने पहली बार बुधवार को वडोदरा लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने के दौरान दिए गए हलफनामे में अपने शादीशुदा होने की बात बताई। उन्‍होंने बताया कि पत्‍नी जशोदाबेन की संपत्ति के बारे में उन्‍हें जानकारी नहीं है। इस पर मिस्‍त्री की आपत्तियों को खारिज करते हुए वडोदरा के जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) विनोद राव ने कहा कि किसी भी उम्‍मीदवार को जिस चीज के बारे में जानकारी नहीं हो, उसके बारे में किसी कॉलम में 'नहीं मालूम है' लिखने का हक है। उन्‍होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव से पहले दायर हलफनामे को लेकर उन्‍हें कुछ कहने का हक नहीं बनता।

इस शख्स पर रहती हैं उम्‍मीदवारों की निगाहें, क्‍योंकि इनकी हैं 39 बीवियां, 127 बच्‍चे




आइजोल. लोकसभा चुनाव के ताजा चरण के तहत शुक्रवार को मिजोरम की एकमात्र सीट पर मतदान हुआमतदान के दौरान यहां जियोंघाका चाना नाम का एक शख्स वोटर्स और नेताओं के बीच चर्चा का केंद्र बना रहा। इसका कारण यह है कि चाना के 39 पत्नियां और पौत्र- पौत्रियों समेत 127 बच्चे हैं।
 
मिजोरम के बक्तवांग गांव के बाहरी इलाके में बने सौ कमरे के घर में रहने वाला चाना का परिवार चुनाव के समय बेहद खास हो जाता है। कारण साफ है, करीब सात लाख मतदाताओं वाली मिजोरम की सीट पर किसी भी उम्मीदवार के लिए इस परिवार का समर्थन काफी अहम साबित हो जाता है। सत्तर वर्षीय चाना बताते हैं कि इस सीट पर सौ वोट का मार्जिन किसी भी उम्मीदवार का पलड़ा भारी कर सकता है। चाना की पत्नी रुक्मिणी का कहना है, 'हमारे 167 सदस्यों वाले परिवार के वोटर्स एक ही उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करता है।' 
 
कौन है चाना 
चाना एक ऐसे आदिवासी कबीले के सरदार हैं जहां बहुविवाह प्रचलित है। चाना जिस कबीले के सरदार हैं उसे 1930 में उनके दादा ने 1700 सदस्यों के साथ स्थापित किया था। इनमें से ज्यादातर लोग लकड़ी का फर्नीचर या मिट्टी की चीजें बनाने का काम करते हैं।

बीजेपी की राहुल को धमकी- हम भी खोल सकते हैं पोल, हैं नेहरू-राजीव तक के सबूत





नई दिल्‍ली. शुक्रवार को नरेंद्र मोदी को सुप्रीम कोर्ट से भले ही राहत मिल गई हो, लेकिन कांग्रेस ने उनकी परेशानी बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। वडोदारा सीट पर उनके प्रतिद्वंद्वी उम्‍मीदवार कांग्रेस के मधुसूदन मिस्‍त्री ने उन्‍हें कोर्ट में घसीटने की बात की, तो राहुल गांधी ने भी उन पर जुबानी हमले किए। कांग्रेस पार्टी ने भी अपनी वेबसाइट पर अटल बिहारी वाजपेयी का सहारा लेकर मोदी को निशाना बनाया। 
 
चुनावी सरगर्मी तेज होने के साथ-साथ बीजेपी और कांग्रेस के बीच जंग भी तेज होती जा रही है। एक तरफ राहुल गांधी और कांग्रेस ने पतिधर्म और राजधर्म को लेकर नरेंद्र मोदी को निशाना बनाया तो उससे बौखलाई बीजेपी ने कहा कि अगर निजी बात उखाड़ेंगे तो हमारे पास नेहरू से लेकर राजीव गांधी तक के सबूत हैं।
 
दरअसल, कांग्रेस ने जहां अपनी वेबसाइट पर अटल बिहारी वाजपेयी की एक तस्‍वीर के जरिए मोदी के राजधर्म पर सवाल खड़े किए वहीं पार्टी उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने जम्‍मू-कश्‍मीर के डोडा में एक रैली के दौरान मोदी के पतिधर्म पर सवाल उठाए। राहुल ने कहा कि मोदी अब तक कितने ही चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन उन्‍होंने अपनी पत्नी के बारे में जानकारी नहीं दी। आखिर उन्‍होंने अपनी शादी की बात छिपाई क्‍यों?
 
राहुल के इस सीधे हमले के बाद बीजेपी ने भी कांग्रेस उपाध्‍यक्ष पर पलटवार किया। बीजेपी ने कहा कि मोदी ने कभी अपनी वैवाहिक स्थिति के बारे में झूठ नहीं बोला, राहुल को ठीक से होमवर्क करना चाहिए। पार्टी ने कहा कि राहुल मोदी के हलफनामे को ठीक से पढ़े क्‍योंकि मोदी ने कुछ भी झूठ नहीं लिखा है।
 
मोदी द्वारा जशोदाबेन को अपनी पत्‍नी स्‍वीकार किए जाने के बाद से ही उन पर हमले हो रहे हैं। हर किसी का यही सवाल है कि वडोदरा से नामांकन भरने से पहले तक मोदी जशोदाबेन को अपनी पत्‍नी क्‍यों नहीं मानते थे? क्‍यों वह पिछले चुनाव के दौरान हलफनामे में पत्‍नी के कॉलम को खाली छोड़ देते थे? गौरतलब है कि वडोदरा से नामांकन दाखिल करते वक्‍त मोदी ने पहली बार माना था कि जशोदाबेन उनकी पत्‍नी हैं।

नरेंद्र मोदी और महिला आर्किटेक्ट के बीच संबंध हैं, निलंबित आईएएस का गंभीर आरोप


नरेंद्र मोदी और महिला आर्किटेक्ट के बीच संबंध हैं, निलंबित आईएएस का गंभीर आरोप
नई दिल्ली। गुजरात के निलंबित आईएएस अधिकारी  प्रदीप एन शर्मा ने नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर कहा कि मोदी और महिला आर्किटेक्ट के बीच संबंध हैं। प्रदीप शर्मा ने कुछ साल पहले भी सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में इन बातों का जिक्र किया था। पर तब कोर्ट ने उन्हें निजी आरोप हटाने को कहा था। इससे पहले गुजरात सरकार ने शर्मा पर कई महिलाओं से अवैध संबंध होने के आरोप  लगाए थे।
अब इस नए हलफनामे में शर्मा ने कहा है कि मोदी के कहने पर गुजरात प्रशासन ने उनके खिलाफ मोर्चा खोला है। चार-चार एफआईआर दर्ज की गई है। प्रदीप शर्मा ने आरोप लगाया है कि चूंकि मुझे मोदी और उस महिला आर्किटेक्ट के संबंध के बारे में पता है इसलिए उनके साथ यह सब हो रहा है। मोदी को इस बात का भी डर सता रहा है कि  महिला आर्किटेक्ट के साथ उनकी आपत्तिजनक स्थिति वाली सीडी मेरे पास हो सकती है।

यूपी में अमि‍त शाह और आजम के चुनाव प्रचार करने पर बैन



लखनऊ. विवादित भाषण देने के चलते चुनाव आयोग ने बीजेपी के यूपी प्रभारी अमि‍त शाह और सपा के कद्दावर नेता आजम खान के चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी है। ये दोनों नेता अब यूपी में चुनाव प्रचार नहीं कर सकेंगे। आयोग ने इनकी रैली, सभाओं और रोड शो पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही आयोग ने दोनों नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का भी आदेश दिया है।
 
राज्य प्रशासन को निर्देश देते हुए आयोग ने कहा है कि वह शनिवार की शाम पांच बजे तक आयोग को रिपोर्ट दे। यदि उनके आदेश का उल्‍लंघन हुआ तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। चुनाव आयोग द्वारा चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लगाये जाने पर आजम खान ने अपनी प्रतिक्रया दी है। उन्होंने कहा कि सिर्फ मुसलमानों द्वारा देश के लिए की गई कुर्बानियों का जिक्र किया था। वहीं, सपा ने आजम खान को सेक्युलर नेता बताते हुए आयोग के फैसले के खिलाफ अपील करने की बात कही है। 
 
प्रमुख सचिव ने डीएम और एसएसपी को जारी किया निर्देश
 
प्रमुख सचिव (गृह) डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने dainikbhaskar.com को बताया कि राज्य सरकार को चुनाव आयोग का आादेश मिल गया है। सरकार ने अमित शाह और आजम खान के खिलाफ संभावित जिलों के थानों पर एफआईआर करने के निर्देश दे दिए हैं। इसके साथ ही सभी जिलों के डीएम और एसएसपी को निर्देश दिया गया है कि दोनों नेताओं को किसी भी दशा में कोई रैली या चुनाव प्रचार न करने दिया जाए। 
 
राज्य प्रशासन को भी लिया आड़े हाथों
 
यूपी के मुख्य चुनाव अधिकारी उमेश सिन्हा ने बताया कि चुनाव आयोग ने इस संबंध में मुख्य सचिव को पत्र भी जारी कर दिया है। इममें कहा गया है कि चुनाव प्रचार के दौरान दोनों ही नेताओं ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है। इसके बाद अमित शाह को 7 अप्रैल और आजम खान को 9 अप्रैल को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन दोनों ही नेताओं ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। 
 
आयोग के मुताबिक, नोटिस के बावजूद भी आजम खान ने आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए रामपुर में भड़काऊ भाषण दिया। इसकी शिकायत रामपुर के चुनाव अधिकारी ने आयोग से की थी। शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई न करने के लिए राज्य के मुख्य सचिव को भी आड़े हाथों लिया। 
 
आयोग ने कड़े शब्दों में कहा है कि शासन व प्रशासन ने अब तक ढीली कार्रवाई की। इसी के साथ ही आयोग ने शासन को स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि दोनों ही नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर

क़ुरआन का सन्देश


Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...