आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

13 अप्रैल 2014

आडवाणी बोले- अबकी बार मोदी सरकार, जोशी ने कहा, ‘देश में मोदी की लहर नहीं’





नई दिल्ली . भाजपा के वरिष्‍ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने रविवार को अहमदाबाद में चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि इस बार केंद्र में मोदी की सरकार का बनना तय है। आडवाणी ने कहा कि जनता ने यूपीए को सत्‍ता से बाहर करने का मन बना लिया है। आडवाणी ने कहा कि केंद्र में अगली सरकार मोदी के नेतृत्‍व में बनने जा रही है। उन्‍होंने कहा कि चुनाव के बाद पार्टी मुझे जो भी भूमिका देगी उसे निभाने के लिए मैं तैयार हूं। वहीं दूसरी ओर पार्टी के अन्‍य वरिष्‍ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने देश में किसी भी प्रकार की मोदी लहर से इनकार किया है।
देश में बीजेपी की लहर है- मुरली मनोहर जोशी 
बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने दक्षिण भारत के ख्‍यात मीडिया समूह को दिए इंटरव्‍यू में भाजपा के पीएम उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि ‘देश में मोदी की नहीं बीजेपी की लहर है।‘ इंटरव्‍यू में जोशी ने ‘मोदी लहर’ को नकारते हुए कहा, ‘भाजपा के पक्ष में पूरे देश में लहर है और मोदी भाजपा के पीएम पद के नुमाइंदे भर हैं।‘

चुनाव आयोग भी सीबीआई की तरह केंद्र सरकार का गुलाम: आजम खान





लखनऊ. सपा नेता और उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री आजम खान ने एक बार फिर विवादास्‍पद बयान दिया है। आजम खान ने रविवार को चुनाव आयोग की निष्‍पक्षता पर सवाल उठाते हुए कहा, 'जिस तरह सीबीआई केंद्र सरकार की गुलाम बनी हुई है, उसी तरह चुनाव आयोग भी कांग्रेस और केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रहा है, जो लोकतंत्र के लिए खतरनाक है।' गौरतलब है कि विवादास्पद बयान देने के आरोप में चुनाव आयोग ने बीजेपी के महासचिव अमित शाह के साथ आजम खान पर भी उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी है।  
 
कार्रवाई को बताया भेदभावपूर्ण
 
चुनाव आयोग की इस सख्त कार्रवाई को आजम खान ने भेदभावपूर्ण बताया है। उन्‍होंने कहा कि अगर मेरा बयान आपत्तिजनक था, तो केंद्र सरकार में मंत्री अजित सिंह ने भी इसी तरह का बयान दिया, फिर उन पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई। आजम ने आगे कहा कि इससे साफ है कि निर्वाचन आयोग सीबीआई की तरह केंद्र सरकार के अधीन है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग अपनी निष्पक्षता साबित करे, नहीं तो वह कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।
पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग और ममता बनर्जी सरकार के बीच एक पोस्‍टर ने आग में घी डालने का काम किया है। यहां हुगली जिले के कोननगर कस्बे में लगे इस पोस्‍टर में दिखाया गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, बीजेपी के प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के साथ एक कुत्ते को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ऊपर छोड़ रहीं हैं। इस पोस्‍टर में कुत्ते के चेहरे पर चुनाव उपायुक्त विनोद जुत्शी का फोटो लगा है। इस पोस्टर में बंगला भाषा में सिर्फ इतना ही लिखा है 'लू...जुत्शी...लू' (पंजे से मारो...जुत्शी...पंजे से मारो)। मामला बढ़ने पर इस पोस्‍टर को पुलिस ने तुरंत हटा दिया था।
 
कोननगर कस्बा सिरामपोरे लोकसभा सीट के अंतगर्त आता है जहां इस चुनाव में टीएमसी प्रत्याशी कल्याण बनर्जी, सीपीआई (एम) के तथागत रॉय, भाजपा के बप्पी लाहिरी और कांग्रेस के अब्दुल मान्नान खड़े हैं, यहां 30 अप्रैल को मतदान होना है। 

क़ुरआन का सन्देश

 

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...