आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

27 अप्रैल 2014

चुनाव में फरमान नहीं मानने पर नक्सलियों ने बीजेपी कार्यकर्ता को गोलियों से भूना


रांची/गुमला। झारखंड के घोर नक्सल प्रभावित गुमला जिले में शनिवार रात अज्ञात नकाबपोश अपराधियों ने भाजपा कार्यकर्ता पहना लकड़ा (50) की गोली मारकर हत्या कर दी। किसी संगठन ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है, पर दबी जुबान से लोग क्षेत्र मे सक्रिय नक्सली संगठन पीएलएफआई (पीपुल्स लिब्रेशन फ्रंट ऑफ इंडिया) का नाम ले रहे हैं।
गुमला थाना क्षेत्र के जोड़ाडाड़ गांव के किराना व्यवसायी पहना रात 7.50 बजे अपनी पत्नी प्रमिला लकड़ा के साथ दुकान के काउंटर में बैठे हुए थे। तभी तीन नकाबपोश लोग वहां पहुंचे। उनमें से एक दुकान में घुसा और पहना की पत्नी को धक्का मारकर किनारे कर दिया। फिर पहना की छाती में गोली मार दी। परिजन घायल पहना को लेकर रात में ही गुमला अस्पताल ला रहे थे, लेकिन रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया।
इस मामले में पुलिस ने महादेव नामक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के दौरान पहना की कुछ लोगों से बकझक के दौरान उसे जान से मारने की धमकी मिली थी। उसके घर में पीएलएफआई के नाम से पोस्टर भी लगाया गया था।

वीडियो वार पर प्रियंका का पलटवार, कहा- बौखलाए चूहों की तरह दौड़ रही है बीजेपी


नई दिल्‍ली. बीजेपी द्वारा रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ वीडियो और बुकलेट जारी करने के बाद प्रियंका गांधी ने इसका जवाबी हमला बोला है। प्रियंका ने कहा, 'बीजेपी बौखलाए हुए चूहों की तरह दौड़ रही है। मुझे मालूम था कि चुनाव से पहले इनके (बीजेपी) झूठों का सिलसिला दोहराया जाएगा। इसमें कोई नया नहीं है। इन्‍हें (बीजेपी) जो करना है करने दीजिए, मैं किसी से नहीं डरती हूं। इनकी विनाशक, नकारात्‍मक और शर्मनाक राजनीति के खिलाफ मैं चुप नहीं रहूंगी।' 
 
इससे पहले रविवार को बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा पर जमीन घोटाले का आरोप लगाते हुए 'जमीन का कारोबारी या गुनाहगार' नामक एक फिल्म दिखाई। इसके अतिरिक्‍त बीजेपी ने 'दामाद श्री' नाम से एक बुकलेट भी जारी की। प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने पूछा कि आखिर वाड्रा ने सिर्फ हरियाणा और राजस्थान में जमीन क्यों खरीदी? इसके साथ ही बीजेपी ने वाड्रा के दिन दोगुनी रात चौगुनी अमीर होने का राज जानना चाहा। वाड्रा पर हमले के बाद कांग्रेस ने भी बीजेपी पर जवाबी हमला बाेला। कांग्रेस ने बीजेपी से पूछा कि नरेंद्र मोदी ने अडाणी को कम कीमत पर जमीन क्‍यों दी? 
 
रॉबर्ट वाड्रा के विकास मॉडल पर साधा निशाना
 
प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में रविशंकर प्रसाद ने रॉबर्ट वाड्रा के विकास मॉडल पर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा, 'अब तक मैं कांग्रेस के नेताओं से पूछता आया हूं। अब मैं सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि वे बताएं कि वाड्रा के विकास का मॉडल क्या है?'
फिल्म के जरिए बीजेपी ने आरोप लगाया कि राबर्ट वाड्रा ने कुछ ही सालों में हरियाणा और राजस्थान में करोड़ों की जमीन हथियाई। इसमें कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों और भ्रष्ट अधिकारियों ने उनकी मदद की। गांधी परिवार से इस पूरे गोरखधंधे पर सफाई मांगते हुए बीजेपी ने कहा कि उन्हें इस पर अपना रुख साफ करना चाहिए।

क़ुरआन का सन्देश

 
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...