आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

28 अप्रैल 2014

दुनिया की सबसे वजनी महिला, शादी के लिए करवाएगी ऑपरेशन



tNext Image
उम्र 38 साल, एक बच्ची की मां, वजन 765 पाउंड (347.99 किलोग्राम) और सपना 22 वर्षीय ब्वॉयफ्रेंड के साथ शादी का, यह है अमेरिकी युवती चैरिटी पियर्स। आयोवा का रहने वाली पियर्स जानलेवा मोटापे से लड़ रही है और नई जिंदगी के ख्वाब को पूरा करने के लिए हर कोशिश में जुटी है।
 
पियर्स को उम्मीद है कि उसे एक रियलटी शो में जगह मिल जाए। उसे लगता है कि यही जरिया है, जिससे उसकी जिंदगी बच सकती है। उसे शो से इतने पैसे मिल सकते हैं कि वह ऑपरेशन करवा सकती है।  पियर्स को चलने-फिरने में भारी मुश्किल है और वह घर पर ही रहती है। डॉक्टर कहते हैं कि उसे अपना वजन घटाकर 500 पाउंड (226.796 किग्रा) तक करना होगा, तब कहीं उसे गैस्ट्रिक बैंड दी जा सकती है।  पियर्स को टीएलसी के 'माय 600 पाउंड लाइफ' में दिखाई देगी। वह हृयूस्टन के एक अस्पताल में ऑपरेशन करवाना चाहती है, लेकिन उसे अप्वाइंटमेंट के लिए अप्रैल के अंत तक टेक्सास पहुंचना होगा।
 
रेयर कंडीशन : पियर्स दुनिया की सबसे वजनी महिला है और उसके साथ एक रेयर कंडीशन भी है। इसे लिम्फेडेमा कहते हैं, जिससे उसके बाएं पैर में भारी सूजन है। मांसभक्षी बैक्टीरिया के हमले के कारण पैर पर उसे 40 पाउंड के गोले का ऑपरेशन करना होगा। वह कार में नहीं बैठ सकती।

 पियर्स को ऑपरेशन के लिए 1000 मील दूर टेक्सास जाने के लिए निजी एम्बुलेंस किराये पर लेना होगी। वह एम्बुलेंस के भाड़े के लिए 5 हजार डॉलर (करीब 3 लाख 32 हजार रुपए) जुटाने की कोशिश कर रही है। उसने लोगों से 'गो फंड मी' पेज पर यह अपील की है। अभी भी उसे कुछ हजार डॉलर की और जरूरत है।
 
 
पियर्स कहती है कि गैस्ट्रिक बायपास से ही उसकी जिंदगी बच सकती है। उम्मीद है कि उसका वजन कम हो जाएगा और अपने 22 साल के ब्वॉयफ्रेंड टोनी साउर से शादी कर सकेगी। वह अपनी शादी घर की बजाय चर्च में करना चाहती है। उसने कहा,''मैंने वेडिंग ड्रेस पहनने की योजना बनाई है... मैं चाहती हूं कि सारी रात डांस करूं।''
पियर्स अपना वजन घटाने के लिए हर रोज सिर्फ 12,00 कैलोरी की डाइट लेती है और दिन में दो बार फिजिकल थेरेपी ले रही है।

भुतहा इमारत में आधी रात को इस तरह दिखी लड़की, शहर में अफरातफरी...




सूरत। शहर के प्रसिद्ध पार्ले प्वाइंट अपार्टमेंट के पास स्थित एक इमारत के चौथे माले पर गुरुवार की आधी रात एक लड़की इस तरह बैठे हुए नजर आई। यह नजारा देखकर इमारत के पास खड़े कुछ युवक बुरी तरह डर गए। क्योंकि इस इमारत को भुतहा इमारत कहा जाता है और यहां कोई रहता ही नहीं। इतना ही नहीं, दोपहर में भी लोग इसके पास से गुजरने से भी डरते हैं। पिछले कई सालों से यह वीरान है। 
 
दरअसल युवकों को कोई चीज इमारत से नीचे गिरने की आवाज सुनाई दी। यह लड़की की सैंडिल थी। जब उन्होंने इमारत की ओर देखा तो चौथे माले पर एक लड़की बालकनी में पैर लटकाकर बैठी हुई दिखाई दी। यह नजारा देखते ही युवक यह सोचकर घबरा गए कि कहीं यह आत्मा या प्रेत तो नहीं। उन्होंने इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को दी। 
 
कुछ ही देर में इमारत के पास सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गए और पुलिस व फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। लेकिन लगभग एक घंटे तक न तो यहां पुलिस ही पहुंची और न ही फायर ब्रिगेड। इसलिए हिम्मत करके कुछ लोग इमारत में दाखिल हुए। हालांकि इमारत पिछले कई सालों से बंद है, इसलिए युवक खिड़कियों के रास्ते उसमें दाखिल हुए और लड़की तक पहुंचे। कुछ देर की कोशिशों के बाद लोगों ने पाया कि उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। इसलिए वे इसे नीचे ले आए और सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। इस बीच तक मौके पर फायर ब्रिगेड व पुलिस की टीम पहुंच चुकी थी।
 
युवती इमारत में पहुंची कैसे?
मानसिक रूप से अस्वस्थ लड़की इमारत में दाखिल कैसे हुई, यह बात अब भी लोगों के समझ में नहीं आ रही है। इसे लेकर भी तरह-तरह की तर्क-वितर्क लगाए जा रहे हैं।

दुल्हनिया पहुंची दूल्हे के घर बारात लेकर, जानें किन हालात में उठाया कदम




घुरकी (गढ़वा)। कहते हैं, जोडिय़ां स्वर्ग में ही तय होती हैं। फिर चाहे कितनी भी अड़चनें क्यों न आए, शादी जरूर होती है। कुछ ऐसा ही दिखा सोमवार को गढ़वा के घुरकी प्रखंड में। निकाह में जब दूल्हे के परिजनों ने रुकावट डाली तो दुल्हन खुद बारात लेकर दूल्हे के घर पहुंच गई। फिर ग्रामीणों के सहयोग से मदरसा दारूल उलूम गौसिया नूरिया में दोनों का निकाह कराया गया। पूरे गांव के लोग इस निकाह के साक्षी बने। निकाह के बाद ग्रामीणों ने दूल्हा-दुल्हन को विदा किया। 
  
दूल्हे के परिजन बने थे रुकावट

दुल्हन खुशबू ने कहा, धुरकी गांव के हजरत अंसारी के छोटे बेटे असदुल्लाह से उसका निकाह एक महीने पहले तय हुआ था। इसी दौरान लड़के का बहनोई उसे देखने आया। बातचीत के बहाने उसे अकेले में ले गया और अश्लील हरकत करने लगा। उसने इसका विरोध किया और असदुल्लाह को फोन पर सारी बातें बताईं।
 
असदुल्लाह ने जब अपने बहनोई से इस संबंध में पूछा तो वह साफ मुकर गया। इसकी जानकारी जब लड़के के पिता को मिली तो उन्होंने शादी से इनकार कर दिया। लेकिन लड़का शादी की जिद पर अड़ा था। इसके बाद दुल्हन के पिता ताहिर हुसैन ने मुखिया महबूब अंसारी और थाना प्रभारी बुधदेव खडिय़ा से मुलाकात की। इन दोनों की पहल पर शादी की तारीख 28 अप्रैल तय की गई।
थाना प्रभारी की पहल से सुलझा मामला
असदुल्लाह ने जब अपने बहनोई से इस संबंध में पूछा तो वह साफ मुकर गया। इसकी जानकारी जब लड़के के पिता को मिली तो उन्होंने शादी से इनकार कर दिया। लेकिन लड़का शादी की जिद पर अड़ा था। इसके बाद दुल्हन के पिता ताहिर हुसैन ने मुखिया महबूब अंसारी और थाना प्रभारी बुधदेव खडिय़ा से मुलाकात की। इन दोनों की पहल पर शादी की तारीख 28 अप्रैल तय की गई।दूल्हे के पिता ने रखी शर्त

दूल्हे के पिता शादी के लिए तो राजी हो गए, लेकिन शर्त रख दी कि वे बारात लेकर लड़की के गांव डंडई नहीं जाएंगे। लड़की को ही धुरकी आकर निकाह करना पड़ेगा। इस पर लड़की के पिता राजी हो गए। सोमवार दोपहर खुशबू अपने पिता ताहिर हुसैन, बड़ी बहन गजाला और अन्य परिजनों के साथ घुरकी गांव पहुंची, जहां उनका निकाह कराया गया। फिर ग्रामीणों ने दूल्हा-दुल्हन को वहां से विदा किया।

जानिए, सटोरियों ने बीजेपी को किस राज्‍य में दीं कितनी सीटें और किसे बनाया पीएम





नई दिल्ली। देश के सट्टा बाजार ने बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को देश का अगला पीएम मान लिया है, वहीं उनकी पार्टी बीजेपी को भी 317 सीटें मिलने का आकलन लगाया जा रहा है। जबकि सत्तारूढ़ कांग्रेस की हालत बेहद पतली है। सट्टा बाजार की मानें तो कांग्रेस 2 अंकों तक ही सिमट जाएगी। यही हाल आम आदमी पार्टी का है। सट्टा बाजार का मानना है कि राजनीति में बदलाव की बयार लेकर आई 'आप' लोकसभा चुनावों में 6 से 10 सीटें भी ले आए, तो बड़ी बात होगी। (पढ़ें- सटोरियों के मुताबिक बीजेपी को किस राज्‍य में कितनी सीटें मिलेंगी)
 
मुंबई और इंदौर के सट्टा बाजार ने पीएम पद की दौड़ में सबसे आगे चल रहे नरेंद्र मोदी के लिए 42 पैसे का भाव तय किया है। सट्टा बाजार मान चुका है कि उनके पीएम बनने में कोई अड़चन नहीं आएगी, वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के लिए 6.5 रुपए का भाव तय किया गया है, यानी वे पीएम कुर्सी से कोसों दूर दिखाई पड़ रहे हैं। इससे इतर आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सट्टा बाजार दांव लगाने को ही तैयार नहीं है। उनके लिए जो 500 रुपए का भाव तय किया गया है जिससे स्पष्ट है कि उनके लिए बड़ा उलटफेर तो दूर अपनी साख बचाने तक का संकट उत्पन्न हो जाएगा। केजरीवाल के लिए दिल्ली भी सदमा लेकर आएगी, जहां उनका व्यापक जनाधार माना जाता है। यहां की 7 सीटों में से 6 सीटें सीधे बीजेपी के खाते में जाना सट्टा बाजार ने तय माना है।
 
दूसरी ओर, बीजेपी को मिलने वाली राज्यवार सीटों का गणित भी बेहद रोचक है। सट्टेबाजों का मानना है कि बीजेपी शासित राज्यों के साथ-साथ दक्षिण में भी मोदी लहर देखने को मिलेगी। जबकि पूर्वोत्तर में मोदी की तमाम मेहनत के बाद भी आशातीत नतीजे नहीं मिल पाएंगे। तकरीबन यही हाल अधिकांश केंद्र शासित प्रदेशों का भी है।
सट्टा बाजार में कौन बनेगा पीएम- 
सट्टा बाजार ने मोदी, राहुल के अलावा ममता बनर्जी और मुलायम सिंह के साथ अरविंद केजरीवाल के जो भाव तय किए हैं, वे चौंकाने वाले हैं। इसी तर्ज पर पार्टियों के रेट भी तय किए गए हैं। सट्टेबाजों के मुताबिक, कांग्रेस को 70 से 80 सीटें मिलने की संभावना है। वहीं आप 6 से 10 सीटें भी ले आए, तो आश्चर्य होगा।  
 
पीएम पद के उम्मीदवारों के भाव- 
 
ममता बनर्जी- 16 रुपए 
अरविंद केजरीवाल- 500 रुपए
सीटों के हिसाब से राजनीतिक दलों का भाव- 
सट्टा बाजार ने बीजेपी के लिए 200 से 225 सीटों के मिलने पर भाव तय किए हैं। इसी तरह कांग्रेस को 70 से 80 सीटें मिलने के अनुमान के साथ भाव तय किए गए हैं। आम आदमी पार्टी को सट्टेबाज 6 से 10 सीटें मिलने का अनुमान जता रहे हैं। 
 
बीजेपी- 
200 सीटें- 0.22 पैसे
210 सीटें- 0.57 पैसे
225 सीटें- 1.80 पैसे
 
कांग्रेस 
70 सीटें- 0.24 पैसे
75 सीटें- 0.58 पैसे
85 सीटें- 1.60 पैसे
 
आम आदमी पार्टी
6 सीटें- 0.34 पैसे
8 सीटें- 1.15 पैसे
9 सीटें- 1.90 पैसे
10 सीटें- 2.75 रुपए
(भाव प्रति एक रुपए के हिसाब से हैं।)
बीजेपी को पूरे देश में शानदार सफलता-
 
सट्टा बाजार का मानना है कि देश को कांग्रेस मुक्त करने की विचारधारा और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के साथ चुनाव मैदान में उतरी बीजेपी को इस बार शानदार सफलता मिलेगी। सट्टेबाजों के अनुसार, बीजेपी शासित राज्यों मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात, गोवा आदि में जहां कांग्रेस और दूसरे बड़े दलों का सफाया कर भगवा परचम लहराएगा, वहीं उन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भी मोदी-लहर देखने को मिलेगी, जहां अब तक पार्टी का जनाधार बेहद सिमटा हुआ था। सट्टा बाजार बीजेपी को सबसे बड़ा फायदा यूपी में होता देख रहा है, जहां उसे 80 में से 50 सीटें मिलने की उम्मीद है, वहीं तमिलनाडु में भी बीजेपी अच्छा प्रदर्शन करते दिख रही है। हालांकि पूर्वोत्तर राज्यों में मोदी का जादू फीका पड़ता दिख रहा है। 
 
लोकसभा चुनाव 2014 भाजपा के लिए राज्यवार मिलने वाली सीटें
 
अनुमानित सीटें/कुल सीटें
1- मध्यप्रदेश - 26/29
2- उत्तर प्रदेश- 50/80
3- आंध्रप्रदेश - 26/42
4- अरुणाचल प्रदेश- 1/2
5- असम-7/14
6- बिहार 30/40
7- छत्तीसगढ़ 11/11
8- गोवा- 2/2
9- गुजरात- 24/26
10 हरियाणा- 4/10
11 हिमाचल प्रदेश- 1/4
12 जम्मू-कश्मीर- 1/6
13 झारखंड- 10/14
14 कर्नाटक-18/28
15 केरल- 4/20
16 महाराष्ट्र- 35/48
17 मणिपुर- 0/2
18 मेघालय- 0/2
19 मिजोरम- 0/1
20 नागालैंड- 0/1
21 ओडिशा- 7/21
22 पंजाब - 8/13
23 राजस्थान- 23/25
24 सिक्किम 0/1
25 तमिलनाडु- 8/39
26 त्रिपुरा- 0/2
27 उत्तराखंड- 4/5
28 प. बंगाल- 12/42
29 दिल्ली- 6/7
30 अंडमान-निकोबार 0/1
31 चंडीगढ़-1/1
32 दादर-नागर हवेली 0/1
33- दमन व दीव- 0/1
34 लक्षद्वीप 1/1
35 पुड्डुचेरी - 0/1
 
कुल- 317/543

उलटा पड़ा 'दामादश्री' का दांव, उठे सवाल- केस क्‍यों दर्ज नहीं करवाती राजे सरकार?





नई दिल्‍ली. सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा पर भाजपा ने एक बार फिर हमला किया है। भाजपा ने इस मामले में कांग्रेस की चुप्‍पी पर सवाल खड़े किए और पूछा कि कांग्रेस आखिरकार आरोपों का जवाब क्‍यों नहीं दे रही है? पार्टी प्रवक्‍ता निर्मला सीतारमण ने कहा- 'कांग्रेस वाड्रा से जुड़े आरोपों पर चुप क्‍यों है? वाड्रा को कोर्ट से क्‍लीनचिट नहीं मिली है पर सोनिया और राहुल कुछ क्‍यों नहीं बोल रहे हैं?' सीतारमण ने इस दौरान आईएएस अधिकारी अशोक खेमका का भी उदाहरण दिया। उन्‍होंने कहा कि जब चिंता की कोई बात नहीं है तो फिर इस मामले को सामने लाने वाले को क्‍यों प्रताड़‍ित किया गया।
 
उधर, वा्ड्रा पर भाजपा के हमले के बाद टि्वटर यूजर्स ने उल्‍टे पार्टी को घेरना शुरू कर दिया है। लोग पूछ रहे हैं कि क्‍या 'दामादश्री' नाम की फिल्‍म जारी कर देने से भाजपा इस सवाल से बच सकती है कि राजस्‍थान में उसकी पार्टी की सरकार वाड्रा के जमीन सौदों की जांच कराने के लिए केस दर्ज क्‍यों नहीं करवा रही है? गौरतलब है कि वाड्रा ने कथित तौर पर राजस्‍थान में काफी जमीन खरीदी है। भाजपा ने रविवार को रॉबर्ट वाड्रा पर जो फिल्‍म जारी की है, उसमें भी इस बात का जिक्र है।
 
भजपा की इस फिल्‍म को यूट्यूब पर वैसा रिस्‍पॉन्‍स नहीं मिल रहा है। रविवार को जारी इस फिल्‍म को सोमवार 11 बजे तक यूट्यूब पर केवल 35 हजार लोगों ने देखा था। जबकि, यूट्यूब पर भारतीय जनता पार्टी के अकाउंट के 57593 सब्‍सक्राइबर्स हैं। इस लिहाज से वीडियो देखने वालों की संख्‍या को आकर्षक नहीं कहा जा सकता।
 
उधर, बीजेपी की फिल्‍म को लेकर ट्विटर पर यूजर्स रॉबर्ट वाड्रा पर भी निशाना साध रहे हैं।
यूजर्स का सवाल- आरटीआई से वाड्रा के बारे में जानकारी क्‍याें नहीं मिलती
 
वाड्रा को लेकर कई तरह के सवाल (वाड्रा पर भाजपा और प्रियंका आमने-सामने, क्लिक कर पढ़ें) खड़े किए हैं। वाड्रा के बिजनेस मॉडल पर निशाना साधने के साथ-साथ यूजर्स ने राहुल गांधी द्वारा अपनी रैलियों में बार-बार सूचना के अधिकार (आरटीआई) का जिक्र करने का मजाक बनाया है। वाड्रा को लेकर टि्वटर पर #DamaadGate ट्रेंड करने लगा है। यूजर्स का कहना है कि राहुल गांधी आरटीआई का हक देने की बात करते हैं, लेकिन वाड्रा मामले में वह चुप क्‍यों हैं? टि्वटर यूजर्स ने सवाल किया है कि आखिर क्‍यों प्रधानमंत्री कार्यालय ने सूचना के अधिकार कानून के तहत वाड्रा से जुड़ी जानकारियां देने से इनकार कर दिया? उधर, अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि आखिर वाड्रा मामले पर केजरीवाल कुछ क्‍यों नहीं बोल रहे हैं?
 
गौरतलब है कि जब एक आरटीआई कार्यकर्ता ने रॉबर्ट वाड्रा और डीएलएफ से जुड़े आरोपों पर कुछ जानकारियां मांगी थीं तो प्रधानमंत्री कार्यालय ने सूचनाएं देने से इनकार कर दिया था। कार्यकर्ता नूतन ठाकुर ने आरोप लगाया था कि पीएमओ पूरी ताकत से वाड्रा का बचाव कर रहा है। नूतन के मुताबिक, पीएमओ ने अपने जवाब में कहा था कि यह सारी जानकारी गोपनीय है, इसलिए नहीं बताई जा सकती है। उन्‍होंने कहा था कि पीएमओ कोई भी सूचना नहीं देने के साथ ही इसे गैरकानूनी, कानून का दुरुपयोग और आरटीआई एक्ट का बेजा इस्तेमाल भी बता रहा है।

बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा उपाध्‍यक्ष का डकैतों ने घर में घुस कर किया गैंगरेप!


dबीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा उपाध्‍यक्ष का डकैतों ने घर में घुस कर किया गैंगरेप!

रांची। झारखंड प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की उपाध्यक्ष सोनी तबस्सुम ने गैंगरेप और लूटपाट का आरोप लगाया है। घटना रविवार रात एक बजे बाद की बताई जाती है। एफआईआर के मुताबिक अपराधियों ने करीब दो घंटे तक घर में उत्पात मचाया और लाखों के जेवरात के साथ हजारों रुपए नगद लूटकर ले गए। तबस्सुम ने एफआईआर में कहा है कि डकैतों ने उनके साथ गैंगरेप किया और उनकी 13 वर्षीया बेटी के साथ छेड़खानी भी की। झारखंड की राजधानी रांची में घटना होने के बावजूद पुलिस कई घंटे बाद, सोमवार की सुबह पहुंची। डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन कर रही है।
राजधानी के ग्रामीण इलाके में चान्हो थाना क्षेत्र स्थित तबस्‍सुम के आवास पर डकैतों ने रात करीब एक बजे हमला बोला। तबस्सुम के मुताबिक10-12 की संख्या में अपराधी दरवाजा खुलवाकर घर के अंदर घुस आए। उनके हाथों में रायफल और कई हथियार थे। उन्होंने आते ही घर में रखे सामान तितर-बितर करना शुरू कर दिया। घर वालों को मारने-पीटने लगे। इसी बीच रिवॉल्वर की नोक पर उनके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया और उनकी नाबालिग पुत्री के साथ छेड़खानी भी की। वे खुद को आपराधिक गुट जेएलटी के सदस्य बता रहे थे। पीड़िता ने कुछ आरोपियों की पहचान भी की है और उनका नाम एफआईआर में दिया है।
चान्हो थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, सोनी तबस्सुम के घर से अपराधियों ने बक्से में रखे 30 हजार रुपए, लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात, पूर्वजों के समय के चांदी के सिक्के आदि लूट लिए। उसके बाद जाते-जाते उन्होंने घर के पास खड़ी स्कॉर्पियो पर केरोसिन छिड़ककर उसमें आग भी दी।
तबस्सुम ने घटना के समय चान्हो थाने को कई बार फोन लगाने की कोशिश की पर बार-बार मोबाइल स्विच्ड ऑफ बता रहा था। अपराधियों ने करीब पौने तीन बजे तक घर को अपने कब्जे में रखा। इस बीच एक-एक सामान उलट-पुलट कर रख दिया। कई कागजात नष्ट कर दिए और परिजनों की पिटाई भी की।

150 करोड़ का होटल 7.5 करोड़ में बेचा, पूर्व मंत्री अरुण शौरी पर घोटाले का संदेह



जोधपुर. एनडीए सरकार के मंत्री रहे अरुण शौरी हिंदुस्तान जिंक की डील के बाद उदयपुर के ही हैरिटेज लक्ष्मी विलास होटल की डील में फंसते नजर आ रहे हैं। तब विनिवेश मंत्री रहे शौरी ने निजी वैल्यूअर व सरकार की एडवाइजरी कंपनी के कहने पर यह होटल महज 7.52 करोड़ में भारत होटल के मालिक ललित सूरी को बेच दिया था। उस वक्त होटल की 29 एकड़ जमीन की डीएलसी रेट से ही कीमत लगभग 151 करोड़ रुपए थी। होटल में 54 आलीशान कमरे थे। निजी वैल्यूअर ने इनकी कीमत सिर्फ 13 लाख आंकी। सीबीआई ने मामले की छानबीन कर शुरुआती जांच (पीई)  दर्ज कर ली है। 
 
इसमें पूर्व मंत्री शौरी के साथ भारत होटल की सीएमडी डॉ. ज्योत्सना सूरी जो फिक्की की वरिष्ठ उपाध्यक्ष भी है, की भूमिका की जांच की जा रही है। इसके लिए सीबीआई ने विनिवेश मंत्रालय, पर्यटन मंत्रालय, लक्ष्मी विलास होटल के जीएम व आईटीडीसी के चेयरमैन को नोटिस देकर रिकॉर्ड तलब किया है।

वाराणसी: केजरीवाल की सभा में हंगामा, छात्रों ने जलाईं कुर्सियां



वाराणसी: केजरीवाल की सभा में हंगामा, छात्रों ने जलाईं कुर्सियां, देखें तस्वीरें

वाराणसी. आम आदमी पार्टी के संयोजक और वाराणसी से पार्टी उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल को मोदी समर्थकों का बार-बार भारी विरोध झेलना पड़ रहा है। यूपी कॉलेज के पास केजरीवाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे। तभी कुछ छात्रों ने केजरीवाल का विरोध करना शुरू कर दिया। मामला इतना बिगड़ गया कि पुलिस को बीच में आना पड़ा। नाराज छात्रों ने सभा खत्म होते ही तांडव शुरू कर दिया। कुर्सियों को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान एक 'आप' कार्यकर्ता घायल भी हुआ है।
 
इतना ही नहीं, नाराज छात्रों ने मोदी जिंदाबाद और केजरीवाल मुर्दाबाद के नारे भी खूब लगाए। केजरीवाल ने अपनी सभा के दौरान मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वह गुजरात में लड़कियों की जासूसी करवाते हैं। कांग्रेस और भाजपा मिली हुई है। सभा के दौरान ही छात्रों ने केजरीवाल का विरोध करना शुरू कर दिया। हालांकि, पुलिस के जवान लगातार छात्रों को समझाते रहे।
 
छात्र इतने आक्रोशित थे कि केजरीवाल की सभा खत्म होते ही, उन्होंने कुर्सियों में आग लगा दी और सड़कों पर उतरकर केजरीवाल भगोड़ा है ,वापस जाए के नारे लगाते रहे। 
पूरे मामले पर आम आदमी पार्टी के पूर्वांचल प्रभारी संजीव सिंह ने बताया कि बीजेपी के लोग उपद्रव कर रहे थे। छात्रों को उकसाया जा रहा था। संजीव सिंह ने बताया कि जगह-जगह बीजेपी के लोग मारपीट पर उतारू हो गए हैं। अस्सी घाट के पास चल रही नुक्कड़ सभा में भी केजरीवाल समर्थकों का विरोध बीजेपी के लोगों ने जमकर किया।

सबने चलाए जुबानी तीर: लालू ने कहा- मोदी को देख कसाई भी शर्माता है





नई दिल्‍ली. नेताओं में जुबानी जंग बंद होने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को भी इन नेताओं के बीच जमकर जुबानी तीर चले। बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी के पीएम उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्‍होंने ट्वीट कर कहा कि मोदी को देख कसाई भी शर्माता है। लालू ने मोदी का नाम लिए बिना ट्वीट किया, 'मैं धरतीपुत्र हूं। मैंने मां का भी दूध पिया है, गाय और भैंस का भी। वो हमसे क्या लड़ेंगे जिन्हें देखकर कसाई भी शर्माता हो।' 
 
वहीं दूसरी ओर नरेंद्र मोदी और अब्‍दुल्‍ला परिवार के बीच जुबानी जंग बढ़ती जा रही है। सोमवार को मोदी ने फारूक अब्‍दुल्‍ला को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कश्‍मीर के पापियों को धर्मनिरपेक्षता की बात नहीं करनी चाहिए। उन्‍होंने यह आरोप भी लगाया कि अब्‍दुल्‍ला परिवार ने कश्‍मीर को बर्बाद कर दिया। मोदी के इस बयान पर फारूक के बेटे उमर अब्‍दुल्‍ला ने मोदी पर जवाबी हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि मोदी से धर्मनिरपेक्षता पर लेक्चर की जरूरत नहीं है। गौरतलब है कि रविवार को फारूक अब्‍दुल्‍ला ने कहा था कि मोदी को वोट देने वालों को समंदर में डूब जाना चाहिए।
 
सोमवार को दूसरी पार्टियों के नेताओं ने भी एक-दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी की। नरेंद्र मोदी को गुजरात का कसाई कहने के बाद तृणमूल ने फिर मोदी पर हमला किया। इस बार पार्टी ने ममता बनर्जी के खिलाफ मोदी के एक बयान पर माफी की मांग कर डाली।
 
इन सबके बीच जहां सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा का मामला फिर उठा वहीं राहुल ने पंजाब सरकार और बादल परिवार पर हमला बोला। राहुल ने कहा कि राज्‍य में सिर्फ एक ही परिवार को फायदा हुआ है।

क़ुरआन का सन्देश

 
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...