आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

30 अप्रैल 2014

दुनिया की सबसे खतरनाक परंपरा, 30 फीट ऊंचे पेड़ से लगाते हैं छलांग,



. हर देश की संस्कृति, रीति-रिवाज और खान-पान दूसरे से भिन्न होता है। यही, वजह है कि हम पहनावे और खान-पान के आधार पर व्यक्ति के देश और परिवेश का पता लगा लेते हैं। ये विविधताएं भाषा और शारीरिक बनावट के आधार पर भी होती हैं।
 
हर देश के निवासियों की लाइफस्टाइल अलग-अलग होती है। ये चीज़ें उस देश की विशिष्ट पहचान में शामिल होती हैं। सांस्कृतिक और धार्मिक विविधताओं के आधार पर ही दूसरे देशों के लोग उस देश की ओर आकर्षित होते हैं। मसलन, भारत आने वाली विदेशी महिलाओं को साड़ी पहनना बेहद अच्छा लगता है। वो भारतीय महिलाओं की तरह श्रृंगार करना खूब पसंद करती हैं।
 
इस आर्टिकल में हम आपको वनातू आइलैंड की हजारों साल से चली आ रही एक विशिष्ट परंपरा के बीरे में बता रहे हैं। ये परंपरा यहां के आदिवासियों की लाइफस्टाइल बन चुकी है।
 
30 फीट ऊंचे बरगद के पेड़ से कूदने की परंपरा
 
पेंटाकोस्ट वनातू आइलैंड की लैंड डाइविंग परंपरा आपको देखने में बेहद अजीब लगेगी। यहां आदिवासी समुदाय के लोग 30 से 40 फीट ऊंचे लकड़ी के टावर से छलांग लगाते हैं। ये लोग इतनी ऊंचाई से छलांग लगाने के लिए अपने पैरों को लताओं से बांध लेते हैं। सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि वनातू आइलैंड के आदिवासी बिना किसी सुरक्षा के इतनी ऊंचाई से छलांग लगाते हैं।
 
छलांग लगाने के साथ ही महिलाएं नाचती-गाती हैं
वनातू आइलैंड के आदिवासी इसे फ्लाइंग एडवेंचर मानते हैं। छलांग लगाने के साथ ही यहां की महिलाएं, बच्चे और पुरुष सामूहिक गाना गाते हैं और डांस करते हैं। ये आदिवासी लोग सफल छलांग लगाने के लिए जश्न मनाते हैं। इस आइलैंड में हजारों सालों से यह परंपरा चली आ रही है।
 
नाराज पत्नी के घर से भागने से शुरू हुई ये परंपरा
इस परंपरा की शुरुआत टमली नाम की एक औरत के अपने पति से नाराज होकर घर से भाग जाने से शुरू हुई मानी जाती है। कहा जाता है कि टमली अपने पति के शारीरिक संबंध बनाने की आदत से परेशान थी। यहां की किवंदतियों में टमली के पति को काफी बलवान और हष्ट-पुष्ट पुरुष के रूप में चित्रित किया गया है।
 
पति से असंतुष्ट टमली एक दिन घर से भागकर जंगल में चली गई। टमली के पति ने उसका पीछा किया तो वो जंगल में ही एक बरगद के पेड़ पर चढ़ गई। पत्नी को  पेड़ पर चढ़े देख पति भी गुस्से से पेड़ पर चढ़ गया। ये देख टमली ने अपने पैर जंगल की लता से बांधे और पेड़ से छलांग लगा दी।
टमली को छलांग लगाते देख उसके पति ने भी पेड़ से छलांग लगा दी। टमली ने अपने पैरों को लता से बांधा हुआ था इसलिए वो तो बच गई,लेकिन उसका पति नहीं बच पाया। पेड़ से कूदने से उसकी मृत्यु हो गई।
 
 
कब मनाई जाती है ये परंपरा
वनातू आइलैंड के लोग हर साल जश्न से इस परंपरा को मनाते हैं। इस परंपरा को मनाने के सबसे शुभ महीने मई और जून माने जाते हैं। इस परंपरा को मनाने के पीछे पत्नी को खुश करने की भावना भी समाहित है।

हां, अमृता से हैं मेरे संबंध: दिग्विजय, राय बोलीं- तलाक के बाद करूंगी शादी



नई दिल्ली. कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह और पत्रकार अमृता राय का रिश्‍ता है। बुधवार को यह बात पक्‍की हो गई। दोनों ने यह रिश्‍ता कबूल कर लिया। इससे पहले सोशल साइट पर दोनों के वीडियो वायरल हो रहे थे (वीडियो आगे की स्‍लाइड्स में दिए गए हैं)। इसके बाद दोनों ने रिश्‍ता भी सोशल साइट के जरिए ही कबूला। 
 
बुधवार को दिग्विजय और अमृता दोनों ने ट्वीट कर एक-दूसरे से रिश्‍ते की बात मानी और यह भी कहा कि निजी जिंदगी में दखलअंदाजी अच्‍छी बात नहीं है (ऊपर तस्‍वीर में देखें दोनों के ट्वीट्स)। लेकिन, उनके इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर लोग तरह-तरह से ट्वीट करने लगे (आगे की स्‍लाइड्स में देखें कई ट्वीट्स के स्‍क्रीनशॉट)। 
 
दिग्विजय ने ट्वीट किया कि उन्‍हें अमृता से रिश्‍ता स्‍वीकार करने में कोई हिचक नहीं है। वहीं पत्रकार अमृता राय ने ट्वीट किया कि वह पति से अलग हो चुकी हैं और तलाक के बाद दिग्विजय से शादी करेंगी।

प्रियंका से तुलना करने पर उमा भरती को राखी सावंत ने बताया बरस


झांसी. बीजेपी की फायरब्रांड नेता और झांसी की लोकसभा उम्‍मीदवार उमा भारती को आइटम गर्ल राखी सांवत ने बरसाती कीड़ा बताया है। गौरतलब है कि बुधवार को उमा भारती ने प्रियंका गांधी की तुलना राखी सावंत से की थी। राखी सावंत ने इसी बात से नाराज होकर उमा भारती पर पलटवार किया है। झांसी में वोट देने के बाद उमा ने पत्रकारों से बात करते हुए प्रियंका को राखी सावंत बताया था। उमा ने कहा था कि जैसे राखी हमेशा बोलकर सुर्खियां बटोरती हैं वैसा ही हाल प्रियंका गांधी का है। गौरतलब है कि राखी सावंत भी इस बार मुंबई की एक सीट से चुनाव लड़ रही हैं। राखी राष्ट्रीय आम पार्टी से चुनाव मैदान में हैं।
 
मोदी पर हमले का जवाब
उमा के इस बयान को प्रियंका गांधी के नरेंद्र मोदी पर हमले का जवाब माना जा रहा है। प्रिंयका गांधी बीते दिनों रायबरेली में जमकर चुनाव प्रचार कर ही थीं, जबकि अमेठी में अभी भी प्रचार कर रही हैं। इस दौरान वह मोदी पर सीधे-सीधे हमले भी कर रही हैं। प्रियंका ने मंगलवार को एक चुनावी रैली में कहा था कि अगर मोदी पीएम बनने का ख्वाब देख रहे हैं तो बच्चों जैसी हरकत क्यों कर रहे हैं।
 
पहले भी बनाया है प्रियंका परिवार को निशाना 
यह पहला मौका नहीं है जब उमा ने प्रियंका गांधी के परिवार को निशाना बनाया है। इससे पहले उमा ने कहा था कि मोदी की सरकार आएगी तो जमाई बाबू (प्रियंका के पति) जेल में होंगे।
राखी सांवत ने पलटवार करते हुए उमा भारती को बरसाती कीड़ा करार दिया और कहा कि जैसे बरसाती कीड़ा बारिश होने पर निकलता है वैसे ही उमा भारती भी चुनाव के समय ही बाहर निकलती हैं। राखी ने कहा कि उमा देखती नहीं हैं कि वह क्या बोल रही हैं।
 
राखी सांवत ने उमा के साथ-साथ बाबा रामदेव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि रामदेव योग गुरु हैं तो क्यों बिना मतलब के राजनीति में कूदते हैं। राखी ने कहा कि रामदेव अगर दलितों पर ऐसी गंदी टिप्पणी करनी है तो खुलकर सामने आएंए। भगवा कपड़े के पीछे से वार न करें। राखी ने कहा कि उमा और रामदेव ने भगवा कपड़े पर कलंक लगाया है। 
 
राखी सावंत ने उमा हिदायत दी, 'वह किसी के बारे में कुछ भी बोलें, लेकिन मेरे बारे में कुछ न कहें, क्योंकि मैं अगर अखाड़े में उतर आई तो आपकी दिक्कत हो जाएगी। इसलिए आपकी बेहतरी इसी में हैं कि आप अपना मुंह बंद रखे तो आपकी इज्जत बची रह जाएगी।'

फिक्सिंग मामले में बड़ा खुलासा, मुंबई, चेन्नई और दिल्ली के खिलाड़ी हैं शामिल




मुंबई. इंडियन प्रीमियर लीग के छठे संस्करण में हुए स्पॉट फिक्सिंग मामले में एक नई बात सामने आ रही है। सूत्रों की मानें तो, सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित मुदगल जांच कमेटी ने राजस्थान रॉयल्स सहित तीन अन्य टीमों के सात खिलाड़ियों के भी शामिल होने की बात अपनी जांच रिपोर्ट में कही है। एक टेलीविजन कमेंटेटर का नाम भी रिपोर्ट में है।
 
रिपोर्ट के अनुसार, स्पॉट फिक्सिंग में राजस्थान रॉयल्स के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाड़ी भी शामिल हैं। 
 
आठ नाम हैं जांच रिपोर्ट में
 
सूत्रों के अनुसार, मुदगल जांच रिपोर्ट में आठ नाम शामिल हैं। इसमें सात खिलाड़ी हैं और एक टीवी कमेंटेटर। एक खिलाड़ी ने आईपीएल के छह संस्करणों में हिस्सा लिया, लेकिन इस वर्ष नहीं खेल रहा है। मुदगल जांच समिति की ओर से सुप्रीम कोर्ट में फाइल की गई जांच रिपोर्ट में छह में से दो ऐसे खिलाड़ियों के नाम है, जो फिलहाल टीम इंडिया का हिस्सा हैं।मुदगल कमेटी ने अपनी जांच रिपोर्ट में टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के तीन खिलाड़ियों को स्पॉट फिक्सिंग मामले में लिप्त बताया है। टीम के मालिक और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन का नाम पहले ही आ चुका है। गत विजेता मुंबई इंडियंस और दिल्ली डेयरडेविल्स के दो-दो खिलाड़ियों के शामिल होने की बात मुदगल रिपोर्ट में कही गई है। इसके अलावा एक टीवी कमेंटेटर का नाम भी सामने आ रहा है।
स्पॉट फिक्सिंग मामले के कारण श्रीनिवासन को गंवाना था पद
 
चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक एन. श्रीनिवासन को स्पॉट फिक्सिंग मामले के कारण ही बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से हाथ धोना पड़ा था। उसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावसकर को बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया था। आईपीएल का सातवां संस्करण सुनील गावसकर की देख-रेख में खेला जा रहा है। न्यायमूर्ति ए.के. पटनायक की अध्यक्षता वाली सर्वोच्च न्यायालय की पीठ ने गावसकर को आईपीएल-7 से जुड़े मामलों को देखने की बात कही थी, जबकि बीसीसीआई से जुड़े बाकी कामकाज को उपाध्यक्ष शिवलाल यादव को सौंपा था।

क़ुरान का सन्देश

 
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...