आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

06 मई 2014

क्रांती का क्रांती के साथ मिलन ओर कोंटा मे हो गयी समस्यामुक्त कोटा क्रन्तिकारी आन्दोलन की शुरुआत

क्रांती का क्रांती के साथ मिलन ओर कोंटा मे हो गयी समस्यामुक्त कोटा क्रन्तिकारी आन्दोलन की शुरुआत ,,,,,,,,,,जी हाँ दोस्तों कोटा जो राजस्थान की औद्योगिक नगरी ,,भारत की शिक्षा नगरी है ,,,वोह कोटा जो पुरे हिन्दुस्तान को बिजली देता है ,,,पानी देता है ,,, शिक्षा देता है ,,डॉक्टर देता है ,,इंजिनियर देता है आज इसी कोटा मे सियासी उपेक्षा का शिकार होने से समस्याएं ही समस्याएं है ,,,,,यहाँ अगर हैंगिंग ब्रिज के अधिकारियों को घर बुलाकर ओम बिरला विधायक जल्दी काम करने की कहते है तो प्रह्लाद गुंजल विधायक उनकी दफतर जाकर ही उन्हे लताड़ पिलाते है तो भवानीः सिंह राजावत विधायक इस समस्या का इतनी जल्दी समाधान कैसे हो सकता है पर आपत्तिजनक बयान देते है ,,,लेकिन कोटा के नागरिकोँ क रोज़ मर्रा की दुर्घटनाओं से बचाने ,,कोटा की सड़कों को खून से लाल होने से बचाने ओर कै समस्याएं के समाधान के लिए कोटा के ही जुझारू संघर्षशील प्रदेश कोंग्रेस कमिटी मे सदस्य रहकर पुरी तरह से सियासी होने के बाद भी दलगत राजनीति से अलग हठकर कोटा के विकास की बात करने वाले भाई क्रान्ति तिवारी ,कोटा वयापार संघ के अध्यक्ष भाजपा समर्थित भाई क्रांती जेन से मिलते है ओर क्रांती का क्रान्ति से मिलन होने पर कोटा को समस्या मुक्त करने के लिये संघर्ष की क्रांती की शुरुआत होती है ,,,,आज संत कंवर धर्मशाला मे गिरधारी पंजवानी के आह्वान पर एक बैठक मे दोनों क्रांतिकारी क्रंति तिवारी ओर क्रांती जेन ने कोंटा को दलगत राजनीती से लग हठ कर समस्यामुक्त करने के लिये क्रांतिकारी शुरुआत का आह्वान किया ,,,आज उन्होने अपने साथ हैंगिंग ब्रिज निर्माण आन्दोलन के जनक डॉक्टर सुधीर गुप्ता ,,,,समाजसेवक जी डी पटेल ,,राजेश शर्मा ,एडवोकेट अख्तर खान अकेला ,व्यापार महासंघ के भाई राजकुमार माहेश्वरी ,,,बंजारा समाज के भाइ कैलाश बंजारा सहित कई दर्जन समाज सेवक ,,पार्षद ओर कॉन्ग्रेस भाजपा के दोनों जिला अध्यक्षों को जोडा ,बैठक मे कॉटा की ट्रेफिक व्यवसथा सुधारने बायपास बनाने ,हैंगिंग ब्रिज का काम तुरन्त शुरु करवाने ,,,मुकन्दरा हिल टायगर सेंचुरी बनवाने ,बन्द पढेँ उद्धोग शुरु करवाने ,,शक्षणिक नगरी के माहॉल को सकरात्मक ब्नाने ,सियासी पक्षपात करने वाले लोगो सबक सिखाने ,,अस्पताल मे मरीज़ों के इलाज सम्बन्धित्त व्यवस्था मे सुधार करने सहित कई मामलों पर अफसरों ,जनप्रतििनिधियों को घेर कर समस्याओं के समाधान के लिए क्रांतिकारी संघर्ष का निर्णय लिया गया इसके लिये एक पृथक कोर कमेटी का गठन भी किय गया ,सभी उपस्थित लोगो ने कोटा की आम जनता से इस संघर्श मे दलगत राजनीती से अलग हठ कर कोंटा ओर कॉटा वासियो के हित मे संघर्श मे साथ देने का आह्वान किय है ,,जबकी जनप्रतिनिधियो से भी इस कार्यक्रम मे कोटा को समस्यामुक्त करने के मामले को लेकर कार्य करने के लिए विनम्र अपील की गयी है ,,बैठक मे आम जनता से आह्वान किया गया है के वोह कोटा की समस्यायेँ कारन ओर निवारन के सुझाव लिखकर भेजेँ ,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

मरने के कितने दिनों बाद आत्मा पहुंचती है यमलोक, क्या होता है रास्ते में?



उज्जैन। मृत्यु एक ऐसा सच है जिसे कोई भी झुठला नहीं सकता। हिंदू धर्म में मृत्यु के बाद स्वर्ग-नरक की मान्यता है। पुराणों के अनुसार जो मनुष्य अच्छे कर्म करता है, उसके प्राण हरने देवदूत आते हैं और उसे स्वर्ग ले जाते हैं, जबकि जो मनुष्य जीवन भर बुरे कामों में लगा रहता है, उसके प्राण हरने यमदूत आते हैं और उसे नरक ले जाते हैं, लेकिन उसके पहले उस जीवात्मा को यमलोक ले जाया जाता है, जहां यमराज उसके पापों के आधार पर उसे सजा देते हैं।

मृत्यु के बाद जीवात्मा यमलोक तक किस प्रकार जाती है। इसका विस्तृत वर्णन गरुड़ पुराण में है। गरुड़ पुराण में यह भी बताया गया है कि किस प्रकार मनुष्य के प्राण निकलते हैं और किस तरह वह प्राण पिंडदान प्राप्त कर प्रेत का रूप लेते हैं। जानिए यमदूत किस प्रकार किसी मनुष्य के प्राण निकालते हैं और उसे किस प्रकार यातना देते हुए यमलोक तक ले जाते हैं-

- गरुड़ पुराण के अनुसार जिस मनुष्य की मृत्यु होने वाली होती है, वह बोलने की इच्छा होने पर भी बोल नहीं पाता है। अंत समय में उसमें दिव्यदृष्टि उत्पन्न होती है और वह संपूर्ण संसार को एकरूप समझने लगता है। उसकी सभी इंद्रियां नष्ट हो जाती हैं और वह जड़ अवस्था में हो जाता है, यानी हिलने-डुलने में असमर्थ हो जाता है। इसके बाद उसके मुंह से झाग निकलने लगते हैं और लार टपकने लगती है। पापी पुरुष के प्राण नीचे के मार्ग से निकलते हैं। उस समय दो यमदूत आते हैं। वे बड़ी भयानक क्रोधवाली आंखों वाले होते हैं। उनके हाथ में पाशदंड रहता है। वे अपने दांतों से कट-कट करते हैं। यमदूतों के कौए जैसे काले बाल होते हैं। उनका मुंह बहुत भयानक होता है, नाखून ही उनके शस्त्र होते हैं। यमराज के दूतों को देखकर प्राणी भयभीत होकर मल-मूत्र त्याग करने लग जाता है। उस समय शरीर से अंगूष्ठमात्र (अंगूठे के बराबर) जीव हा हा शब्द करता हुआ निकलता है, जिसे यमदूत पकड़ लेते हैं।यमराज के दूत उस शरीर को पकड़कर पाश गले में बांधकर उसी क्षण यमलोक ले जाते हैं, जैसे- राजा के सैनिक अपराध करने वाले को पकड़ कर ले जाते हैं। उस पापी जीवात्मा को रास्ते में थकने पर भी यमराज के दूत भयभीत करते हैं और उसे नरक में मिलने वाले दुखों के बारे में बार-बार बताते हैं। यमदूतों की ऐसी भयानक बातें सुनकर पापात्मा जोर-जोर से रोने लगती है, किंतु यमदूत उस पर बिल्कुल भी दया नहीं करते हैं।

एकतरफा प्रेम में हत्याः मुंहबोली 'मामी' को मंगेतर बनाना चाहता था सिरफिरा



बिलासपुर। पांच साल की अनुष्का सोकर उठी तो उसकी मां उसे हमेशा के लिए छोड़कर जा चुकी थी। इससे बेखबर केजी में पढऩे वाली अनुष्का खेलती-मुस्कुराती रही। घटना से गमगीन पड़ोसी उसे दुलारते रहे। दरअसल, उसकी मां एकतरफा प्रेम और सिरफिरे प्रेमी का शिकार हो गई। सरजू बगीचा में रहने वाली इस महिला शिक्षाकर्मी को इसी स्कूल के शिक्षाकर्मी ने चाकू से गोदकर मार डाला। उसने एकतरफा प्रेम न कबूलने पर महिला को यह सजा दी, फिर खुद का हाथ और गला रेत लिया। 
 
सरजू बगीचा में हुई वारदात, 
 
मसानगंज के सरजू बगीचा निवासी सविता दुबे पति भगवान दुबे (36 वर्ष) शिक्षाकर्मी वर्ग-१ थी। वह बिलासपुर-रतनपुर मार्ग स्थित सेंदरी हाईस्कूल में पदस्थ थी। यहीं के प्राइमरी स्कूल में मुंगेली जिले के डोमनपुर (दशरंगपुर) का शिक्षाकर्मी वर्ग-3 दिव्यांशु खरे (25 वर्ष) भी पढ़ाता था। एक ही स्कूल में होने से दोनों में पहचान हुई।   
 
नन्हीं अनुष्का पर पड़े खून के छींटे

सविता की पांच वर्षीय बेटी अनुष्का डीपीएस में केजी-वन की स्टूडेंट है। घटना के दौरान वह सोई हुई थी। छीना-झपटी और खून-खराबे के निशान उसके कपड़ों और बिस्तर पर भी पड़े। वह जिस गुड़िया (डॉल) से लिपटकर सोई थी, उस पर भी खून के छींटे थे। सविता के भाई, रिश्तेदार और पड़ोसी दरवाजा तोड़कर भीतर घुसे तो अनुष्का पलंग पर सहमी बैठी थी। वह रोते हुए मामा से कहने लगी, ‘मां सो रही है। मैंने कितना जगाया। वह नहीं उठ रही है।ति पूजा करने के लिए हनुमान मंदिर गए थे।

 युवक सविता से एकतरफा प्रेम करने लगा। उसने कई बार प्रेम का इजहार किया, लेकिन एक बेटी की मां सविता ने साफ इनकार कर दिया। उसने इस बारे में अपने मायकेवालों को भी बताया। मंगलवार सुबह सविता के पति भगवान दुबे पूजा करने के लिए हनुमान मंदिर गए थे। वहां से काम के सिलसिले में व्यापार विहार चले गए। मौके का इंतजार कर रहा दिव्यांशु सुबह करीब 8 बजे सविता के घर जा पहुंचा। भीतर घुसते ही दरवाजा अंदर से बंद कर दिया। करीब 20 मिनट बाद घर से चीखने की आवाज आई तो मकान मालिक ने छत पर जाकर पीछे झांका। किचन के दरवाजे के पास दिव्यांशु पड़ा था। गले से घरघराहट जैसी आवाज आ रही थी और आस-पास खून बिखरा हुआ था। सविता दिखाई नहीं दी तो अनहोनी की आशंका हुई। उसने सविता के मायकेवालों को सूचना दी। उसके भाई-भतीजे पास में ही रहते हैं। वे भागते आए और दरवाजे से सविता को आवाज लगाई। कोई जवाब न मिला तो दरवाजा तोड़ा। बैडरूम में सविता की खून से सनी लाश पड़ी थी। पास ही दिव्यांशु की लाश थी। दोनों के गले से खून बह रहा था। सूचना पर पुलिस पहुंची तो भीड़ जुटी हुई थी। दोनों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। मकान के बाहर खड़ी दिव्यांशु की बाइक पुलिस ने जब्त कर ली है। इसकी चाबी भीतर टेबल पर मिली।

पीठ पर बांधा पंखा और उड़ गए हवा में



नागपुर. आज का दिन एडवेंचर प्रेमियों के लिए खास रहा। सुबह तड़के ही बच्चों से लेकर युवा सभी हवा में छलांग लगाते दिखाई दिए। ऐसा विदर्भ में पहली बार हुआ। मौका था खंडाला स्थित जेडी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मेनेजमेंट में मेगा एयर शो का। इस कार्यक्रम का नाम उड़ान-2014 रखा गया।
 
जयदेश शिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित इस विशाल एयर शो में छोटे-छोटे हेलिकॉप्टर भी
प्रदर्शित किए गए। इनके अलावा हॉट एयर बैलून, पैरासेलिंग, पैरा मोटर गिलिडरस आदि शामिल थे। कार्यक्रम के दौरान एडवेंचर विशेषज्ञ अमोल खांटे ने लोगों का मार्गदर्शन किया। एयर शो में शहर की युवतियों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। आलम यह था कि सुबह 7 बजे से ही कॉलेज मैदान लोगों से खचाखच भर गया। 
 
ऐसे हुआ शुभारंभ
 
एयर शो का उद्घाटन मुख्य अतिथि सुंदरदेवी अमिलाल अग्रवाल ने किया। इस मौके पर सह आयुक्त प्रशांत रोकाडे व मंगेश वानखेडे, शिक्षण विभाग के उप निदेशक महेश करजगांवकर, जिला परिषद के सिद्धार्थ गायकवाड़, कलमेश्वर थाना प्रभारी संजय जोगदांड आदि उपस्थित थे।
 
कार्यक्रम के दौरान जयदेव शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष संजय अग्रवाल व सचिव अजय अग्रवाल ने दर्शकों को कार्यक्रम के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी जागरूकता के लिए आयोजन वर्ष 2012 में महाराष्ट्र सरकार ने एडवेंचर कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार करने के लिए
स्पोटर्स पॉलिसी-2012 शुरू की।
 

जागरूकता के लिए आयोजन 
 
इसके अंतर्गत सरकार ने लोगों में एंडवेंचर के प्रति जागरूकता लाने के लिए विभिन्न उपक्रमों का आयोजन किया। नागपुर में आयोजित हुआ यह एयर शो भी इसी उद्देश्य के साथ आयोजित
हुआ।
 
कार्यक्रम के दौरान संस्था अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से युवा छात्रों को एडवेंचर से जोडऩा है।

साहेब' के खिलाफ जांच नहीं चाहता महिला का परिवार, सुप्रीम कोर्ट से की अपील




नई दिल्ली. गुजरात सरकार द्वारा कथित तौर पर एक महिला की जासूसी कराए जाने का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। मंगलवार को महिला के पिता ने कोर्ट से अपील की है कि गुजरात और केंद्र सरकार द्वारा मामले की जांच कराए जाने पर रोक लगाई जाए क्योंकि इससे उनके परिवार की निजता का हनन हो रहा है। 
 
उधर,  केंद्र की यूपीए सरकार भी इस मामले में जांच आयोग गठित करने की तैयारी कर रही थी। हालांकि बाद में सरकार ने अपने सहयोगी दलों की आपत्ति को देखते हुए मन बदल लिया।  
 
पिछले दिनों सरकार ने एलान किया था कि वह जल्दी ही इसकी जांच के लिए एक आयोग बनाएगी। पिछले दिनों कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा था कि 16 मई से पहले मौजूदा जज की अध्यक्षता में कमीशन बैठाकर सरकार मामले की जांच शुरू करवा देगी। इस पर बीजेपी नेता अरुण जेटली ने कहा था कि एनडीए की सरकार आते ही यूपीए सरकार के फैसले को रद्द कर देगी।

अमेठीः सोमनाथ भारती समेत 42 AAP नेताओं के खिलाफ FIR, कुमार नाराज




लखनऊ. यूपी पुलिस ने आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती, पंकज शुक्ला और चालीस अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। 'आप' नेता पर धारा 144 के मामले में, पुलिस के काम में बाधा पहुंचाने और जनप्रतिनिधित्व कानून की धारा  188 और 126 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिला प्रशासन ने आम आदमी पार्टी के नेताओं को सोमवार शाम छह बजे तक अमेठी छोड़ने के लिए कहा था। इसके बाद पुलिस ने रात 11 बजे कुमार विश्वास के आवास पर धावा बोल दिया था और बाहर के वोर्टस को तुरंत अमेठी छोड़ने का आदेश दिया था। आदेश का पालन नहीं किए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई है।
 
वहीं, अमेठी से आप उम्मीदवार कुमार विश्वास ने जिला प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। उन्होंने ट्वीट किया है, 'मैं धारा 144 के खिलाफ नहीं हूं, मामला कानून का नहीं है बल्कि यह है सेलेक्टिव ट्रीटमेंट का है। आखिर क्यों सारे कानून एक ही व्यक्ति या पार्टी पर लागू होते हैं? '
 
क्या कहता है कानून 
चुनाव आयोग सभी जिला प्रशासन को यह सुझाव देता है कि वह मतदान के दौरान किसी निर्वाचन क्षेत्र में बाहरी लोगों को जमा न होने दे। ताकि, क्षेत्र विशेष में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराए जा सकें। इस हिसाब से जिला प्रशासन लोगों को गैरकानूनी तौर पर जमा होने से रोकता है। हालांकि अमेठी में प्रशासन की कार्रवाई एक तरफा होने के चलते सवालों के घेरे में है। 

बलात्‍कारी' बाप को पीट-पीट कर मरवा डाला, सीना चीरकर पेसमेकर भी निकाला



नई दिल्ली. राजधानी में एक 23 साल की लड़की द्वारा अपने 56 साल के पिता को स्‍टंप से पीट पीट कर मार डालने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक, लड़की ने इस वारदात को अंजाम देने के लिए अपने दो दोस्‍तों की मदद ली। और तो और, मौत कन्फर्म करने के लिए आरोपियों ने मृतक का सीना चीरकर दिल से जुड़े पेसमेकर को भी बाहर निकाल दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी लड़की और उसके दोस्‍तों को गिरफ्तार कर लिया है। 
 
आरोपी लड़की का नाम कुलविंदर कौर है। उसने पुलिस को बताया है कि उसने ऐसा कदम इसलिए उठाया क्योंकि तीन साल पहले उसकी मां के गुजर जाने के बाद से ही उसका पिता उसका यौन शोषण कर रहा था। मृतक का नाम दलजीत सिंह है, जो पेशे से टैक्‍सी ड्राइवर था। पुलिस ने लड़की की मदद करने के आरोप में 22 साल के प्रिंस संधु को शनिवार को गिरफ्तार किया। संधु एक टैटू आर्टिस्ट है। लड़की के दूसरे साथी अशोक शर्मा को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। अशोक एक कपड़े के शोरूम में काम करता है।
पुलिस ने बताया कि 30 अप्रैल को लड़की ने घर का मेन दरवाजा खुला छोड़ दिया ताकि संधु और शर्मा बेरोकटोक अंदर दाखिल हो सकें। पुलिस के मुताबिक, लड़की का पिता जैसे ही सो गया, संधु और शर्मा ने उसकी क्रिकेट स्टंप से पीट पीटकर हत्या कर दी। इसके अलावा, खिड़की को तोड़कर उससे निकले शीशे से लड़की के पिता का सीना चीरकर पेसमेकर बाहर निकाल दिया। इसके बाद लाश को एक बेडशीट में लपेटकर कार में रखा और उत्तम नगर के जंगल वाले इलाके में जाकर उसे ठिकाने लगा दिया। पुलिस को घटना के अगले दिन जब शव मिला तो उन्‍होंने मृतक की पहचान जानने की कोशिश शुरू कर दी। पहचान होने के बाद पुलिस ने घर जाकर लड़की से पूछताछ की। 
लड़की से जब पूछा गया कि उसके पिता कहां हैं तो उसने बताया कि उसके ड्राइवर पिता कुछ पर्यटकों को लेकर 30 अप्रैल की सुबह हरिद्वार गए हैं। जब इस बारे में ट्रैवल कंपनी से पूछताछ की गई तो पता चला कि मृतक को किसी के साथ नहीं भेजा गया, जैसा की लड़की बता रही थी। इसके बाद पुलिस को शक गहराया और लड़की से कड़ाई से पूछताछ की गई। इस पूछताछ में लड़की टूट गई और उसने सारी सच्चाई कबूल कर ली।

वाराणसी में केजरीवाल ने खोला 'मोदी-राहुल समर्थक' पुलिस के खिलाफ मोर्चा




नई दिल्‍ली. वाराणसी में बीजेपी के पीएम पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को यूपी पुलिस पर निशाना साधा। उधर, अमेठी से 'आप' के उम्‍मीदवार कुमार विश्‍वास ने भी यूपी पुलिस पर भड़ास निकाली। दोनों का आरोप है कि पुलिस विरोधी नेताओं के इशारे पर उन्‍हें परेशान कर रही है। 
 
मंगलवार को वाराणसी में केजरीवाल ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर आरोप लगाया कि कुछ पुलिस अधिकारी मोदी के समर्थक हैं और उन्‍हें चुनाव प्रचार करने से रोक रहे हैं। केजरीवाल ने स्‍थानीय डीएसपी पर मोदी समर्थक होने का आरोप लगाते हुए उन्‍हें हटाने की मांग की। केजरीवाल ने सवाल उठाया कि क्या उन्‍हें मोदी के खिलाफ बोलना बंद कर देना चाहिए? उन्‍होंने कहा कि प्रशासन को मोदी समर्थक पुलिस वालों की लिस्ट बनानी चाहिए और उन्‍हें हटा देना चाहिए। केजरीवाल के मुताबिक, अगर ऐसा नहीं हुआ तो निष्‍पक्ष चुनाव कराना मुमकिन नहीं हो सकेगा। पुलिस के नाम जारी चिट्ठी में केजरीवाल ने दरख्‍वास्‍त की कि उनकी सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मचारियों को हटाकर उन्‍हें काशी की जनता की सुरक्षा में लगा दिया जाए और 'बीजेपी के गुंडों' से लोगों को बचाया जाए। 
 
मीडिया और इलेक्शन कमिशन पर भी निशाना
केजरीवाल ने एक हिंदी न्‍यूज चैनल द्वारा चुनाव प्रक्रिया के बीच में पोल सर्वे दिखाने को लेकर भी निशाना साधा। उन्‍होंने कहा कि चैनल द्वारा पोल सर्वे दिखाए जाने की शिकायत उन्‍होंने चुनाव आयोग से की थी और आयोग ने भी इस शिकायत को सही माना था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। केजरीवाल ने मोदी के पर्चा दाखिला को चैनलों द्वारा लाइव दिखाए जाने को लेकर भी कड़ी आलोचना की। उन्‍होंने आरोप लगाया कि मोदी जानबूझकर चुनाव आयोग पर हमले कर रहे हैं ताकि आयोग उनको लेकर बैकफुट पर आ जाए। गौरतलब है कि केजरीवाल पहले भी शिकायत कर चुके हैं कि मोदी समर्थक उन्‍हें वाराणसी में प्रचार नहीं करने दे रहे। वाराणसी में मतदान 12 मई को होने हैं और इस वजह से आम आदमी पार्टी सभी पार्टियों ने अपना पूरा जोर लगा दिया है।

क़ुरआन का सन्देश

  
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...