आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

18 मई 2014

मोदी को भगाओ, लालू को लाओ... और टावर से कूद गया युवक


पंजाब/ जहानाबाद. बिहार में भाजपा की जीत और राजद की हार से निराश मजदूर श्याम कुमार ने बिजली के टावर से कूदकर खुदकुशी कर ली। घटना पंजाब के मोगा जिले के अजीतवाल गांव में हुई। श्याम जहानाबाद के डिंगल यादव का पुत्र था। शनिवार रात करीब ढाई बजे वह 32 केवी लाइन के सौ फीट ऊंचे बिजली के टावर पर चढ़कर गया। श्याम जिद पर अड़ गया कि बिहार से मोदी को भगाओ, लालू को लाओ, तभी मैं नीचे उतरूंगा नहीं तो कूदकर जान दे दूंगा। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
 
थाना प्रभारी व डीएसपी गुरमीत सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने उससे नीचे उतरने के लिए मिन्नतें कीं, लेकिन वह नहीं माना। यह ड्रामा करीब 9 घंटे तक चला। रविवार की सुबह करीब 11 बजे जब कुछ कर्मचारी उसे उतारने के लिए टावर पर चढऩे लगे, वह तारों पर जा लटका और हाथ फिसलने से नीचे गिर गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मोदी के लिए पिछले चार महीनों से मेहनत कर रहा था ये आदमी, जाने कौन हैं ये




लुधियाना ।  मोदी देश के पीएम बन जांएगे, बीजेपी को इस बात का भरोसा भले ही पहले से न हो लेकिन लुधियाना के एक कलाकार को ये भरोसा चार महीने पहले से ही था। इस कलाकार ने 4 महीने पहले से ही नरेंद्र मोदी का पुतला बनाना शुरू कर दिया था।
 
देश-विदेश की कई नामी हस्तियों का पुतला बना चुके, चंद्रशेखर प्रभाकर की लगातार चार महीने की मेहनत का नतीजा है नमो का मोम से बना हुआ पुतला। चंद्रशेखर के वैक्स म्यूजियम में 50 से अधिक पुतले हैं। अब इनमें देश के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम भी जुड़ गया है। अब प्रभाकर को उम्मीद है कि मोदी देश की समस्याओं पर ध्यान देंगे और लोगों की परेशानी को दूर करेंगे।
चंद्रशेखर ने बताया, 'दरअसल, जब नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए नॉमिनेट किया गया था, तभी से मैंने उनके पुतले पर काम करना शुरू कर दिया था। मुझे यकीन था कि अगर मोदी पीएम पद के लिए नॉमिनेट होते हैं, तो वह प्रधानमंत्री जरूर बनेंगे और ऐसा ही हुआ'।
करीब 14 साल पहले इंडस्ट्रियलिस्ट से शिल्पकार बने 68 साल के प्रभाकर ने करीब तीन महीने की मेहनत से मोदी का पुतली बनाया है। उनके म्यूजियम में अब तक दुनिया भर की 50 हस्तियों के पुतले रखे थे। संयोग से मोदी का पुतला तैयार होने के बाद यह शुभ संख्या 51 हो गई। शहर के करीब भट्टियां गांव स्थित म्यूजियम में शनिवार को बुजुर्ग प्रभाकर ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यह जानकारी दी। 
 

राजद के 3 विधायकों के इस्तीफे से सुरक्षित हुई सरकार, नीतीश आज खोलेंग अपने पत्ते



पटना. बिहार में राजनीतिक उठापटक दूसरे दिन रविवार को भी जारी रही। राजद के तीन बागी विधायकों सम्राट चौधरी, जावेद इकबाल अंसारी और राम लषण राम रमण ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। रविवार के दिन ही स्पीकर उदय नारायण चौधरी ने त्यागपत्र स्वीकार भी कर लिया। इसके साथ ही अलग गुट की मान्यता भी खत्म कर दी। विधानसभा सचिवालय ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी।  यानी कुल मिलाकार जदयू सरकार और मजबूत हो गई। अब उसे सदन में कांग्रेस के साथ की जरूरत नहीं होगी। 
 
इस्तीफे के बाद सम्राट चौधरी के आवास पर तीनों विधायकों ने कहा कि उन्होंने नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दिया है। नीतीश कुमार को बिना शर्त समर्थन की भी बात कही। कहा- हमने लोकसभा चुनाव में जदयू के लिए काम किया था। जब नीतीश कुमार ने ही नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे दिया है, तो हम विधायक कैसे बने रहते।
 
  • सम्राट चौधरी, राम लषण और जावेद इकबाल ने स्पीकर को सौंपा इस्तीफा
  • रविवार के दिन ही स्पीकर ने मंजूर किया, अलग गुट की मान्यता भी खत्म
  • जदयू हुआ मजबूत, अब सदन में कांग्रेस के समर्थन की जरूरत नहीं
रणनीति के तहत जदयू ने करवाया इस्तीफा : लालू
 
हमारी मांग पर इनकी राजद विधायक के रूप में मान्यता बहाल हो गई थी, पर बहुमत प्राप्त करने की रणनीति के तहत जदयू ने इनका इस्तीफा करवाया है। -लालू प्रसाद, राजद अध्यक्ष

क़ुरआन का सन्देश

मुझे पढ़ने वाले मुझ से पूंछते है तुम किधर हो

मेरे अल्फ़ाज़ों के
कभी इधर
कभी उधर
रुहझान को देख कर
मुझे पढ़ने वाले
मुझ से पूंछते है
तुम किधर हो
इधर हो
या उधर हो
मेरे दोस्तों
मेरे भाइयों
में ना इधर हूँ
में न उधर हूँ
तुम्हारे दिलों में हूँ
मेरे हिन्दुस्तान
मेरे भारत महान की तरफ में हूँ
मेरे देश की जनता की तरफ  में हूँ
में   ना इधर हूँ
में न उधर हूँ
में खुश हूँ
में मेरे हिन्दुस्तान की तरफ हो
सच है जिधर में हूँ
ना धर्म  न मज़हब
ना सियासी पार्टियां
में ना इधर हूँ
में ना उधर हूँ
बस  मेरे मुल्क की खुशहाली
मेरे मुल्क की हिफाज़त
मेरे मुल्क के सुकून की तरफ
हां में मेरे मुल्क के साथ
 मेरे मुल्क की तरफ हूँ
फिर कोई सोचे
में किधर हूँ
इन सवालों से
मुझे बेचैनी नहीं होती
सोचता हूँ इधर उधर रहने  वालों के लिए
काश वोह भी इधर उधर की बात  ना करे
मेरे साथ आये
मेरे मुल्क की सिर्फ मेरे मुल्क की बात करे ,,अख्तर
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...