आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

24 मई 2014

स्टेज पर ही दूल्हे को पड़े तमाचे, सच्चाई सुन दुल्हन ने भी मारे चांटे



कोरबा. शहर के बांकीमोंगरा इलाके में चल रहे शादी के रिसेप्शन में शुक्रवार रात किसी बॉलीवुड फिल्म जैसा नजारा था। वरमाला डालने के बाद वर-वधु स्टेज पर बैठे लोगों की बधाइयां ले रहे थे। अचानक पूरा सीन बदल गया। एक युवती धड़धड़ाती हुई मंच पर पहुंची और उसने दूल्हे संजय वैष्णव का कॉलर पकड़कर उसे तमाचे जड़े। घराती-बाराती और मेहमान हक्के-बक्के रह गए। इसके बाद जो हुआ, उसे सुनकर कुछ मिनटों पहले ही वरमाला डालकर हटी दुल्हन और उसका परिवार सकते में आ गया। दूल्हे की पिटाई करने वाली युवती ने बताया कि वैष्णव और उसके बीच कई महीनों से रिश्ते हैं। वह उसके बच्चे की मां बनने वाली है। बिफरी दुल्हन ने भी दूल्हे को मंच पर ही पकड़कर तमाचे जडऩा शुरू कर दिया। सारे बाराती मंगल भवन छोड़कर भाग गए। हंगामे के बीच वहां पहुंची पुलिस ने दूल्हे और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया। 
 
बांकीमोंगरा निवासी एसईसीएल कर्मी मनोहर वैष्णव की बेटी सुष्मिता उर्फ शालू का विवाह उरगा इलाके के गांव सेमीपाली निवासी संजय वैष्णव से तय हुआ था। शुक्रवार को बांकीमोंगरा के मंगल भवन में विवाह आयोजित था। रात को दूल्हा परिजनों का साथ बारात लेकर पहुंचा। डीजे की धुन पर बाराती जमकर नाचे।
 
ताबड़तोड़ पड़े तमाचे 
 
मंगल भवन में परघनी के बाद दूल्हा संजय वैष्णव और दुल्हन को स्टेज में बिठाया गया। जहां दूल्हा-दुल्हन ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई। खुशनुमा माहौल में घराती-बाराती उनके साथ फोटो खिंचाने में लगे थे। दोनों को बधाइयां देने का दौर चल रहा था। इसी दौरान रात लगभग 10.30 बजे एक युवती स्टेज पर पहुंची। उसने दूल्हे का कॉलर पकड़ा और ताबड़तोड़ कई तमाचे जड़ दिए। मंगल भवन में हड़कंप मच गया। कार्यक्रम वहीं रुक गया। कोई कुछ समझ नहीं पाया। युवती ने बताया कि वह दूल्हे की प्रेमिका है। उसके पेट में दूल्हा बने बैठे युवक का बच्चा है। उसने कहा कि उसे धोखे में रखकर संजय का विवाह हो रहा है। इसके बाद वैवाहिक कार्यक्रम में बवाल मच गया।
दुल्हन का चढ़ा पारा, दूल्हे की हुई पिटाई
 
दूल्हे की सच्चाई सामने आते ही स्टेज पर साथ में खड़ी सुष्मिता का पारा चढ़ गया। चंडी रूप में आ गई दुल्हन ने संजय को मंच पर ही चांटे जडऩा शुरू कर दिया। दुष्चरित्र दूल्हे से बिफरे कई बाराती भी मंच पर चढ़ गए और उसे पीटना शुरू कर दिया। माहौल देखकर कुछ मिनटों पर पहले तक नाच रहे दूल्हे के रिश्तेदार बाराती भाग खड़े हुए। वहां पहुंची पुलिस ने किसी तरह स्थिति को काबू में किया। प्रेमिका ने पुलिस को बताया कि उसे धोखा देकर आरोपी दूसरी लड़की से शादी कर रहा है। दुल्हन सुष्मिता इस बात पर अड़ गई कि उसे और उसके परिवार को धोखा देने वाले वैष्णव को वह नहीं छोड़ेगी।
 
शादी के जोड़े में ही वह अपने पिता मनोहर वैष्णव को लेकर पुलिस थाने पहुंची और संजय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस शादीशुदा प्रेमिका के साथ दूल्हे को कार्यक्रम से उठाकर थाने ले आई। प्राथमिक जांच के बाद बांकीमोंगरा पुलिस ने वैष्णव और उसके भाई राजा वैष्णव को गिरफ्तार कर लिया।
पंखादफई से गई थी बारात 
 
प्रेमिका ने बताया कि शादी की बाद छिपाने के लिए संजय की बारात सेमीपाली की बजाय पंखादफई गांव में रहने वाले उसके रिश्तेदार के घर से निकली। उसे किसी अन्य माध्यम से शादी का पता चला। जब वह यहां पहुंची, तो आरोपी शादी करता दिखा। 
मामले में अपराध दर्ज 
 
बांकीमोंगरा थाना प्रभारी गोपाल वैश्य ने बताया कि दूल्हा व उसके परिजन प्रेमिका व दुल्हन पक्ष को धोखे में रखकर शादी कर रहे थे। दुल्हन के पिता की रिपोर्ट पर मामले में अपराध दर्ज किया गया है। मुख्य आरोपी संजय व अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी, षडय़ंत्र रचने समेत अन्य धारा के तहत कार्रवाई की जा रही है।

लड़की का कटा पैर तो निकल पड़े आंसू, छोटा भाई बंधाता रहा हिम्मत



इंदौर. शुक्रवार शाम ट्रेन में चढ़ते वक्त हाथ फिसल जाने से पटरियों और प्लेटफॉर्म-5 की गैप में गिरी निशि का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। इस हादसे में उसके पैर का पंजा कट गया था। शनिवार को पूरे समय वह अपना पैर देख रोती रही। उस वक्त को कोस रही थी जब यह हादसा हुआ। छोटा भाई सब ठीक हो जाने का कहकर उसे हिम्मत बंधाता रहा।
 
शिमला में निजी कंपनी में कार्यरत निशि निरंजन कुमार सिपला कंपनी में इंटरव्यू देने इंदौर आई थी। वह छोटे भाई मुकेश के साथ वापस लौट रही थी। मुकेश ने बताया हादसे के वक्त वह बहन के पीछे खड़ा था। मोबाइल की वजह से निशि का हाथ ट्रेन के हैंडल से फिसल गया। 
 
वह प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच पटरियों में फंस गई। उसका वजन ज्यादा होने से पकड़ नहीं पाया। कुछ देर तक उसे संभालने की कोशिश की, इसी बीच ट्रेन चलने लगी। हम चिल्लाने लगे। अगर मैं उसे नहीं संभालता तो स्थिति और बदतर हो जाती। लोगों ने ट्रेन रुकवाई तब तक उसका पैर कट चुका था। 20 मिनट बाद उसे बाहर निकाला जा सका।
मुकेश ने बताया इसी महीने बहन की सगाई बिहार में रहने वाले लड़के के साथ हुई थी। नवंबर में शादी तय हुई है। माता-पिता बिहार में रहते हैं। वे इंदौर के लिए निकल चुके हैं। रविवार सुबह पहुंचेंगे। मुकेश से जानकारी मिलने पर सिपला कंपनी के अफसर भी निशि से मिलने पहुंचे।
 
नहीं जुड़ सका पंजा

परिचित ने बताया घटना के बाद युवती का कटा पंजा इस उम्मीद में अस्पताल ले गए थे कि फिर से जुड़ जाएगा। मगर डॉक्टरों ने स्थिति देखकर मना कर दिया। निशि डिप्रेशन में है। वह बार-बार हादसे को याद कर रो रही है।

क़ुरआन का सन्देश

 
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...