आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

04 जून 2014

ज़रूरत है हर लम्हा हर पल

हाँ मुझे
ज़रूरत है हर लम्हा हर पल
तुम्हारे साथ की
ज़िंदगी चाहे
गिनती की बची हो मेरी
सांसें बिखर रही हो चाहे मेरी
फिर भी
मेरी ख्वाहिश
मेरी आखरी ख्वाहिश
यही है
जितनी भी ज़िंदगी है
आप मेरे साथ हो
आपके पहलु में हो मेरा जिस्म
मेरे दिल में आप हो
आपकी याद हो
दम निकले जब मेरा
में और आप
साथ साथ हो ,,,,,,,,अख्तर

मेरे दर्द की कहानी

मेरे दर्द की कहानी
सुन्ना भी उन्हें
कहाँ मंज़ूर थी
मेने अपना दर्द बयान किया
थोड़ी सी उबासी लेकर
बढ़ी खूबसूरती से
मुझे टालते हुए
उन्होंने कहा
चलती हूँ ,,
मेरी भी इबादत का वक़्त हुआ है ,,,अख्तर

ऐ नफरत

तू बिजलिया
मुझ पर गिराती जा
ऐ नफरत
में ना डरी हूँ
में न थकी हूँ
में ना रुकी हूँ
सुन ले सदियों से
बनी मेरी दुश्मन
ऐ नफरत
में हारने वाली नहीं
में सदियों से
में जीतती सिर्फ जीतती हूँ
में मोहब्बत ,,में मोहब्बत हूँ ,,,अख्तर

राजस्थान में डॉक्टर बनाने के लिए ली गई परीक्षा राजस्थान प्री मेडिकल टेस्ट में एक बढ़ा घोटाला

राजस्थान में डॉक्टर बनाने के लिए ली गई परीक्षा राजस्थान प्री मेडिकल टेस्ट में एक बढ़ा घोटाला हुआ है ,,,राजस्थान के चिकित्सा विभाग के अधीनस्थ इस विभाग में इस गंभीर घोटाले के बाद भी कोई शिकन नहीं है ,,,इस गंभीर घोटाले ,,लापरवाही ,,मनमानी की कार्यवाही पर सरकार ने अब तक किसी भी अधिकारी के कान उमेठ कर उसे निलंबित नहीं किया है ,,जबकी राजस्थान में मेडिकल टेस्ट की परीक्षा में पचास हज़ार से भी अधिक परीक्षार्थी बच्चो की ज़िंदगी दांव पर लग गयी है ,,पहले परीक्षा प्रणाली की मनमानी ,,,,फिर परीक्षा में दिए गए सवालो के जवाब आन्सर सॉफ्ट वेयर ,, में गलत भरे ,तेज़ धुप लू और तपन में अपनी जान की बाज़ी लगा कर परीक्षा देने वाले बच्चो के साथ धोखा किया गया ,,,अलग अलग चरणो में ली गयी परीक्षा की स्केलिंग पारदर्शिता नहीं फिर जो सवाल पूंछे गए वोह बाहर कैसे आये ,, और बाहर आने पर कोचिंग माफिया ने आपत्ति उठाई ,,,आपत्ति सही मानी गई ,,अब ज़िम्मेदार लोगों को दंडित करने की जगह इस परीक्षा में बोनस मार्क देकर बच्चो को बहलाने की कोशिश है जिससे कई परीक्षार्थियों के परिणाम प्रभावित हो जाएंगे ,,फिर जो सवाल गोपनीय थे पेपर बाहर नहीं आया वोह सवाल और जवाब कोचिंग वालों के पास कैसे पहुंचे इसका जवाब नहीं ,,,,नरेंदर मोदी इस मुन्ना भाई एम बी बी एस घोटाले के लिए ज़िम्मेदार राजस्थान के अधिकारीयों के खिलाफ प्रसंज्ञान ले ,,,सी बी आई जांच करवाये और दोषी लोगों को पद से हटाकर उन्हें जेल भेजा जाए ,,किन लोगों के इस मामले में तार जुड़े है उनका भी पर्दाफाश किया जाए ,,,,,,,,,,अख्तर

इस्लामिक नज़रिया नहीं दिखा और वोह खामोश है

दोस्तों कितनी अजीब बात है ,,देश की राजधानी दिल्ली में जहां देश के बढ़े बढ़े मुस्लिम आलिम ,,मुफ्ती ,,मोलवी ,,मौलाना ,,फतवागीर और खासकर इमाम बुखारी साहब जो कांग्रेस ,,भाजपा ,,सपा ,,बसपा के लिए चुनाव में फतवे देने के लिए मशहूर है ,,,मुस्लिम मशववरात बोर्ड ,,मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड जैसे इदारे है ,,जब जब भी मुस्लिम महिला को इन्साफ देने की बारी आती है ,,,,,इन लोगों के मुताबिक़ इस्लाम खतरे में पढ़ जाता है ,,खुद तक़वे से नहीं रहते और दूसरों को महन्ताना लेकर फतवों पर चलने की सलाह देते फिरते है ,,,इसी दिल्ली में पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर ज़ाकिर हुसेन का ड्रीम प्रोजेक्ट जामिया युनिवर्सीटी में गेट नंबर सात पर मिर्ज़ा असदुल्ला ग़ालिब मशहूर शायर की मूर्ती स्थापित की गई है जो सीधे इस जामिया हिदाया में मूर्ती प्रवर्त्ती को बढ़ावा देने वाला और इस्लाम के खिलाफ है ,,लेकिन कहा गए इस्लाम के जानकार ,और फतवागीर सौदेबाज लोग शायद इन सियासी मज़ा लेने वाले लोगों को ग़ालिब की मूर्ती स्थापित करने के मामले में इस्लामिक नज़रिया नहीं दिखा और वोह खामोश है ,,,,,,,,,अख्तर

मासूमियत से कहा थेंक्स गॉड में डॉक्टर नहीं बना ,,

पिछले दिनों मेरे बेटे शाहरुख का दिल्ली के मॉडल टाउन यूनिवर्सिटी इलाक़े में एक्सीडेंट हो गया था ,,एक्सीडेंट में दो के पैर टूटे थे और बेटे के भी होंठ व् दूसरे शरीर के हिस्से में चोटें थीं घायलों को तुरंत दिल्ली पुलिस अस्पताल ले गयी ,,लेकिन बेटे ने जो दर्दनाक ,,खतरनाक ,,उपेक्षाकार ,, कसाई बने डॉक्टरों के हालात बताये वोह झकझोर देने वाले थे ,,,,बेटे का कहना था थेंक्स गॉड में डॉक्टर नहीं बना और इंजीनियर लाइन में आ गया वरना में भी हैवानो की फौज का एक हिस्सा होता ,,बेटे ने बताया के दिल्ली पुलिस सभी घायलों को मॉडल टाउन सरकार अस्पताल ले गए ,,,,,जहां तीन डॉक्टर ,,,कई कम्पाउण्डर ,,नर्स ,,,दुर्घटना के आकस्मिक वार्ड में थे लेकिन दर्द से कराहते ,,तड़पते घायलों से उन्हें कोई हमदर्दी ना थी ,, स्ट्रेचर पर पढ़े घायल दर्द से कराह रहे थे ,,हेल्प हेल्प चिल्ला रहे थे ,,,, पुलिस कर्मी इधर उधर फॉर्म भरने की कार्यवाही में भागदौड़ कर रहे थे ,,घायलों के परिजन नहीं थे ,,,उनकी तड़पन देखने वाला कोई नहीं था ,,पानी पिलाने वाला ,,तसल्ली देने वाला ,,प्रथम उपचार देने वाला कोई नहीं था जबकि पास ही तीन डॉक्टर ,,कई नर्स ,,कम्पाउण्डर खड़े तमाशबीन बने थे ,,,,,यही ज़मीर था इन डॉक्टरों का आधे घंटे से भी अधिक वक़्त तक दर्द से कराहते घायलों को देखा गया ,,,अगर कोई गंभीर मरीज़ हो तो इतनी देर देर में तो उसकी मोत हो जाना निश्चित था ,,ऐसे डॉक्टर कसाई है ,,यमराज है ,,या डॉक्टर कुछ समझ नहीं आता ,,बेटे ने यह क़िस्सा ,,मासूम उम्र के इस अनुभव को शेयर करते हुए मासूमियत से कहा थेंक्स गॉड में डॉक्टर नहीं बना ,,

मुंडे के अंतिम संस्कार से लौटते CM की कार पर पथराव, राजनाथ-आडवाणी का घेराव


परली (बीड). केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री और भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे की सड़क हादसे में हुई मौत के पीछे शिवसेना को भी साजिश लग रही है। पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बुधवार को मामले की सीबीआई जांच की मांग की। इस मांग को लेकर कई लोगों ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और वरिष्‍ठ भाजपा नेता लालकृष्‍ण आडवाणी का घेराव भी किया। मुंडे के अंतिम संस्‍कार से लौट रहे महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री पृथ्‍वीराज चव्हाण की गाड़ी पर कुछ लोगों ने पथराव भी किया। इससे उनकी गाड़ी का शीशा टूट गया।
 
पूरे राजकीय सम्‍मान के साथ अंतिम संस्‍कार 
मुंडे का बुधवार को पूरे राजकीय सम्‍मान के साथ अंतिम संस्‍कार कर दिया गया। महाराष्‍ट्र के बीड जिले स्थित उनके पैतृक गांव परली में उनका अंतिम संस्‍कार हुआ। बेटी पंकजा ने उन्‍हें मुखाग्नि दी। मुंडे का मंगलवार सुबह दिल्‍ली में सड़क हादसे के बाद निधन हो गया था। मंगलवार शाम उनका शव मुंबई लाया गया था। बुधवार सुबह वायुसेना के विशेष विमान से मुंडे का पार्थिव शरीर लातूर लाया गया। उस वक्‍त प्रकाश जावड़ेकर और राजीव प्रताप रूडी सहित भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता एयरपोर्ट पर मौजूद थे। लातूर से शव को अंतिम संस्‍कार के लिए मुंडे के पैतृक गांव परली ले जाया गया।
 
 
मुंडे के अंतिम संस्कार के दौरान  भाजपा व एनडीए के तमाम बड़े नेता तो मौजूद थे ही, महाराष्ट्र के सीएम पृथ्वीराज चव्हाण समेत दूसरी पार्टियों के कई बड़े नेता भी मौजूद रहे। 
 
अंतिम दर्शन के वक्‍त बिगड़ा माहौल
परली में मुंडे के अंतिम दर्शन के लिए हजारों लोगों की भीड़ जुटी थी। इस दौरान कुछ समय के लिए माहौल बिगड़ भी गया था। कुछ लोग पत्‍थर फेंकने लगे थे। मुंडे की बेटी पंकजा ने लोगों से शांत रहने की अपील की और थोड़ी देर बाद स्थिति सामान्‍य हो सकी। बताया जा रहा है कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हल्‍का लाठीचार्ज किया था, जिससे भीड़ भड़क गई और पत्‍थर फेंकने लगी थी।
 
लोकसभा में दी गई मुंडे को श्रद्धांजलि
बुधवार को 16वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू हुआ। मुंडे को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्‍थगित कर दी गई।
 
जहां था सम्‍मान समारोह, वहीं हुए पंचतत्‍व में विलीन
मंगलवार सुबह दिल्‍ली में जब मुंडे का एक्सिडेंट हुआ था तो वह मुंबई के लिए फ्लाइट पकड़ने एयरपोर्ट जा रहे थे। वहां से उन्‍हें अपने गांव परली जाना था। गांव के एक मैदान में उनका सम्मान समारोह होना था। बुधवार को इसी मैदान में उनका अंतिम संस्‍कार किया गया।

आज के दोहे :

-
**********************************
नयी सदी से मिल रही, दर्द भरी सौगात!
बेटा कहता बाप से, तेरी क्या औकात!!
अब तो अपना खून भी, करने लगा कमाल!
बोझ समझ माँ-बाप को, घर से रहा निकाल!!
पानी आँखों का मरा, मरी शर्म औ लाज!
कहे बहू अब सास से, घर में मेरा राज!!
भाई भी करता नहीं, भाई पर विश्वास!
बहन पराई हो गयी, साली खासमखास!!
मंदिर में पूजा करें, घर में करें कलेश!
बापू तो बोझा लगे, पत्थर लगे गणेश!!
बचे कहाँ अब शेष हैं, दया, धरम, ईमान!
पत्थर के भगवान हैं, पत्थर दिल इंसान!!
पत्थर के भगवान को, लगते छप्पन भोग!
मर जाते फुटपाथ पर, भूखे, प्यासे लोग!!
फैला है पाखंड का, अन्धकार सब ओर!
पापी करते जागरण, मचा-मचा कर शोर!
पहन मुखौटा धरम का, करते दिन भर पाप!
भंडारे करते फिरें, घर में भूखा बाप!!
*********************************
कृपा शंकर गौड़ , अधिवक्ता (कोटा)

तीन साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, 12 घंटे बाद नसीब हुआ इलाज


Next Image
डौंडीलोहारा/रायपुर। एक तीन साल की बच्ची के साथ गाँव के एक युवक के द्वारा दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीडि़त नाबालिग के परिजन की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत मे ले लिया है। मामला बालोद जिला के डौण्डीलोहारा थाना क्षेत्र के वनांचल ग्राम बड़ेजुॅंगेरा का है।
 
पुलिस के मुताबिक ग्राम बड़े जुॅंगेरा मे बुधवार को सुबह एक तीन साल की बच्ची अपने भाई के साथ गाँव मे ही साइकिल दुकान पर साइकिल सुधरवाने के लिये गई थी। साइकिल सुधर जाने के बाद उसका भाई साइकिल लेकर घर चला गया और बच्ची वहीं पर खेलने लगी। इसी दौरान साइकिल दुकान का संचालक दीन बन्धु नेताम ने बालिका को बहाने से अपने घर ले गया और उससे जबरदस्ती की। बालिका ने घटना की जानकारी अपने माता पिता को दी। इसके बाद पुलिस में मामला दर्ज कराया गया। 
 
दिन भर भटकते रहे मेडिकल कराने के लिए
 
रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पीडि़ता व उनके परिजन को परीक्षण कराने भेज दिया गया, लेकिन वह परीक्षण के लिए इधर—उधर भटकती रही। सबसे पहले डौंडीलोहारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया उसके बाद वहां महिला चिकित्सक उपलब्ध नही होने के कारण उन्हें बालोद जिला चिकित्सालय रिफर किया गया। यहां पर महिला स्वास्थ्य चिकित्सक नही होने के कारण उनका स्वास्थ्य परीक्षण नही होने की दशा में उन्हें गुंडरदेही व उसके बाद दुर्ग रिफर कर दिया जिसके चलते पीडि़त नाबालिग लड़की व उनके परिजन दिनभर दर दर भटकने को मजबूर थे।  
बालोद मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी के मोबाइल फोन पर जब लगातार सम्पर्क किया गया तो सीएमओ एचएन एल साहू फोन काटते रहे। 
 
शाम को परिवार बच्ची को लेकर मेकाहारा रायपुर पहुंचे जहां शाम सात बजे तक भी उसका परीक्षण नहीं हो पाया था।

मोदी ने मंत्रियों को किया अलर्टः कहा- चौकन्ने रहें, हो सकता है स्टिंग


मोदी ने मंत्रियों को किया अलर्टः कहा- चौकन्ने रहें, हो सकता है स्टिंग
 
नई दिल्ली.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सरकार के काम-काज में गैरजरूरी बाधा नहीं चाहते हैं। रिश्तेदारों को अपने निजी स्टाफ में शामिल न करने के निर्देश के बाद अब प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मंत्रियों से कहा है कि वे स्टिंग ऑपरेशन के चंगुल में आने से बचें। सूत्रों के मुताबिक, सोमवार को डिनर के दौरान के मोदी ने अपने मंत्रियों को सलाह दी थी कि वे  अनजान लोगों से दूर रहें। मोदी ने अपनी टीम से कहा कि करारी हार से हताश विपक्ष सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने के लिए मौके की तलाश में है, ऐसे में विपक्षी पार्टी के लोग किसी मुद्दे की खातिर स्टिंग ऑपरेशन का भी सहारा ले सकते हैं।   
 
राजनाथ सिंह बोले- दुनिया हमारे खिलाफ है
करीब दो घंटे चली  डिनर मीटिंग के दौरान गृह मंत्री राजनाथ सिंह और वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नए मंत्रियों को चेताता हुए कहा, 'विश्व इस समय बीजेपी के खिलाफ है।' बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि लोगों ने हम पर भरोसा किया है और उम्मीदों के साथ जनादेश दिया है, लिहाजा हमें किसी विवाद में फंसने के बजाय जनता की उम्मीदों को पूरा  किया है।
 
पीएम ने दिया बंगारू लक्ष्मण का उदाहरण
प्रधानमंत्री ने अपनी टीम को पूर्व बीजेपी अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण का उदाहरण देते हुए कहा कि किसी भी शख्स से बात करते समय चौकन्ना रहे। आपकी बातचीत को साजिशन टेप भी किया जा सकता है। विरोधी धन के सहारे भी आपको फसाने की कोशिश कर सकते हैं। गौरतलब है कि लक्ष्मण तहलका के स्टिंग ऑपरेशन में कैमरे के सामने पैसे रिश्वत लेते हुए कैद हो गए थे। इसके चलते न केवल बीजेपी को शर्मसार होना पड़ा था बल्कि लक्ष्मण का राजनीतिक करियर ही खत्म हो गया था। 
 
ब्यूरोक्रेट्स के साथ बेहतर रखें संबंध
मोदी ने अपने मंत्रियों से कहा है कि वे परिवार वालों और अन्य संबंधियों का फेवर लेने से बचें। साथ ही ब्यूरोक्रेट्स के साथ अपने रिश्ते बेहतर रखे ताकि ज्यादा से ज्यादा काम किया जा सके।     

RPET का परिणाम घोषित, शिवम अग्रवाल ने 105 अंकों के साथ किया टॉप

RPET का परिणाम घोषित, शिवम अग्रवाल ने 105 अंकों के साथ किया टॉप
जोधपुर. राजस्थान प्राविधिक शिक्षा मंडल ओर से राजस्थान प्री इंजीनियरिंग टेस्ट (आरपीईटी) का परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया गया। जयपुर में घोषित इस परिणाम के आधार पर प्रदेश के सरकारी और निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों की करीब 55 हजार सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। आरपीईटी में पिलानी के शिवम अग्रवाल ने 105 अंकों के टॉप किया है। दूसरे स्थान अजमेर के आदर्श ईनानी और तीसरे स्थान पर ब्यावर के शुभम जैन रहे। आरपीईटी गत 21 मई को आयोजित की गई थी। परिणाम वेबसाइट पर उपलब्ध है। परिणाम परीक्षार्थियों के रोल नंबर के क्रम से है तथा कोष्ठक में उनकी टेंटेटिव मेरिट दर्शायी गई है।

जोधपुर को निराशा, 25वें स्थान पर रहा जोधपुर का विकास
आरपीईटी के परिणाम में जोधपुर को निराशा हाथ लगी। जोधपुर का कोई भी अभ्यर्थी टॉप 20 में भी जगह नहीं बना पाया। विकास चौहान 25वें स्थान पर रहे, वहीं मोहित व्यास ने 27वां और निधि राय ने 63वां स्थान हासिल किया।

70 प्रतिशत अंक मिले टॉपर शिवम को : मेरिट स्टूडेंट शहर प्राप्तांक
1 शिवम अग्रवाल पिलानी (झुंझुनूं) 105
2 आदर्श ईनानी अजमेर 104
3 शुभम जैन ब्यावर (अजमेर) 102
4 राहुल गुप्ता कोटा 102
5 पार्थ शर्मा कोटा 101
6 ऋषभ शर्मा जयपुर 101
7 ऋषि बिंदा कोटा 101
8 दर्शित जैन चितौडग़ढ़ 101
9 स्नेहिल विजय उदयपुर 101
10 ऋतिक दिनकर रानी (पाली) 100

क़ुरआन का सन्देश

 

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...