आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

16 जून 2014

मोदी के खिलाफ केरल के कॉलेज में फिर छपी अपमानजनक बातें, CPM समर्थक छात्र अरेस्‍ट


मोदी के खिलाफ केरल के कॉलेज में फिर छपी अपमानजनक बातें, CPM समर्थक छात्र अरेस्‍ट
नई दिल्‍ली. केरल के एक कॉलेज में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्‍पणी करने का मामला सामने आया है। गुरुवायूर के श्रीकृष्ण कॉलेज की कैंपस मैगजीन की शब्द पहेली में मोदी के प्रति अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया जिसके बाद सीपीएम की छात्र इकाई एसएफआई (स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया) के नौ छात्रों को गिरफ्तार किया गया। मैगजीन में मोदी के अलावा केरल के सीएम ओमान चांडी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस एमपी शशि थरूर और आध्यात्मिक गुरु माता अमृतानंदमयी का भी अपमान किया गया था। गौरतलब है कि इससे पहले केरल के कुझूर स्थित एक सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज की मैगजीन में मोदी की तस्‍वीर आतंकवादी ओसामा बिन लादेन और तानाशाह हिटलर के साथ छापने का मामला सामने आया था।
 
वाम समर्थक छात्र गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि जिन नौ छात्रों को गिरफ्तार किया गया उनमें छात्र संपादक विबिन राज, सब-एडिटर पीके शिहाब, संपादक सदस्य वीए आशिक, यूएस सजील, लेनिन विष्णु, साहिल, गिरीश, ऐल्विन के बेनी, केएस सनूप और एनपी सजीब शामिल हैं। हालांकि, बाद में इन सभी को जमानत पर रिहा कर दिया गया। पुलिस ने इनके खिलाफ धारा 153 (किसी के संबंध में आपत्तिजनक सामग्री प्रकाशित करना) सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था। मामला सामने आने के बाद कॉलेज का संचालन करने वाली गुरुवायूर श्री कृष्ण मंदिर प्रबंध समिति ने प्रिंसिपल से जवाब मांगा है। अंग्रेजी अखबार टाइम्‍स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, नेम' नाम की इस कॉलेज मैगजीन में मोदी के उपनाम 'नमो' को शब्‍द पहेली के क्लू के रूप में इस्तेमाल किया गया था जो इंग्लिश में इस प्रकार था 'NAyeente MOn' (s.. of a b....)।
 
प्रिंसिपल ने कहा, परमिशन नहीं दी थी
पुलिस के मुताबिक, बाकी 3 आरोपी, चीफ एडिटर और कॉलेज प्रिंसिपल डी जयप्रसाद, स्टाफ एडिटर संतोष और अडवाइजरी बोर्ड मेंबर पीजी सुबिंदास की गिरफ्तारी भी जल्द ही हो सकती है। हालांकि कॉलेज के प्रिंसिपल का कहना है कि इस विवादास्पद शब्‍द पहेली को उनकी और उनके स्टाफ एडिटर की जानकारी के बगैर फाइनल किया गया था और उन्होंने इसके लिए कोई परमिशन नहीं दी थी। पुलिस ने कहा कि इस मामले में एबीवीपी और केएसयू ने केस दर्ज कराया था।

पहले ओसामा, हिटलर के साथ छापी थी मोदी की तस्‍वीर
केरल के कुझूर स्थित एक सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज की मैगजीन में कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्‍वीर ओसामा बिन लादेन और हिटलर के साथ छापने का मामला सामने आया था। इसके बाद पुलिस ने मामले में कॉलेज के प्रिंसिपल और वाम समर्थक चार छात्रों पर केस दर्ज किया था। दरअसल, इन लोगों ने अपने कैंपस की पत्रिका में नकारात्मक लोगों की सूची बनाई थी। इसमें उन्‍होंने जर्मनी के तानाशाह एडोल्फ हिटलर, दुनिया के नंबर एक आतंकवादी रहे ओसामा बिन लादेन, लिट्टे प्रमुख वी प्रभाकरण, चंदन तस्‍कर वीरप्‍पन और पूर्व अमेरिकी राष्‍ट्रपति जॉर्ज डब्‍ल्‍यू बुश के साथ नरेंद्र मोदी को शामिल किया था। साल 2013-14 के लिए कैंपस पत्रिका को चार जून को जारी किया गया था और इसके एक पन्ने का शीर्षक नकारात्मक चेहरे पर था जिस पर मोदी का फोटो छपा था।

क़ुरान का सन्देश

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...