आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

08 जुलाई 2014

ऐ अल्लाह तू मुझे माफ़ करना

में गलतियों  का  पुतला इंसान
क़दम क़दम पर मेने की  है गलतिया
ऐ अल्लाह तू मुझे माफ़ करना
मेरे चाहने वालों को सब्र देना
 मेरे दुश्मनो को खुसी देना
ऐ अल्लाह मेरा क़दम तेरी मर्ज़ी के बगैर तेरे पास आने का गुनाह का है
लेकिन तू और में जानता हूँ कुछ भी मुमकिन  नहीं तेरे बगैर
ऐ अल्लाह तू ही चाहता है जो होता है
ऐ अल्लाह तूने  ही ऐसे हालात बनाये मिलाया बिछड़ाया ,,खुशियां दी गम दिए
तूने ही  तड़पाया तूने ही वफादारी सिखाई ,,तूने ही बेवफाई दिखाई
ऐ अल्लाह मुझे  पता है तेरी मर्ज़ी के बगैर
तेरे वक़्त मुक़र्रर किये बगैर
तेरे पास आने की कोशिश करना गुनाह है इस गुनाह की कोई बख्शीश  नहीं
लेकिन तू ही बता यह हालात तूने ही तो पैदा किये
हाँ में गुनाहगार हूँ तो देना सज़ा मुझे
दोज़क की आग में तू चाहे मुझे जला
वहशी ,,लोगों के आगे तू मुझे डाल
खोलते पाने से जला ,,ग्राम तेल में तल
मुझे कोई फ़र्क़ नहीं पढ़ता
मेरी दोज़क की आग का यह दर्द
उसकी बेवफाई के दर्द से तो कम होगा
ऐ अल्लाह में तुझ से मेरे  इस जुर्म की माफ़ी नहीं मांगूंगा
क्योंकि मेने प्यार प्यार सिर्फ प्यार किया है
वफादारी से ताबेदारी से ईमानदारी से प्यार किया है
बेवफाई का दर्द ,,झूंठ फरेब का दर्द मेने हाँ मेने सहा है
ऐ अल्लाह में कोई माफ़ी का तलब गार नहीं
में आ रहा हूँ मेरे लिए मुझे दर्दनाक सज़ा देने के लिए
तेरे पास जो भी साधन हो सब संभलकर रख
जितना भी दर्द तू दे सकता है देकर बता
में भी तेरे ज़ुल्म की इंतिहा देखना चाहता हूँ
तेरा हर ज़ुल्म ,,,दोज़क की आग की वोह तड़पन
उसकी बेवफाई के दर्द से कम बहुत कम होगा ,,,
इसीलिए तो में यह गुनाह किये जा रहा हूँ ,,,,,,,,,,

सूरज निकल आया है

आसमा में सूरज निकल आया है
फिजाओं में एक नया रंग छाया है
जरा मुस्कुरा दो, यूँ न खामोश रहो
आप की मुस्कान देखने ही नया सवेरा आया है

दरिंदगी की हदें पार! गैंगरेप के बाद युवती के प्राइवेट पार्ट्स में डाली बोतल

Girl gang raped in ghaziabad of UP

0
 
0
 
0
 
0
 
0
 
New
 
print 
Girl gang raped in ghaziabad of UP
7/9/2014 4:22:17 AM
गाजियाबाद। देश की राजधानी दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। गाजियाबाद के वसुंधरा में एक युवती के साथ गैंगरेप कर उसके प्राइवेट पार्ट्स में कोल्ड ड्रिक की बोतल डाली गई है। जांच के दौरान युवती के शरीर से कोल्ड ड्रिंक की बोतल का ढक्कन निकाला गया। इतना ही नहीं दरिंदों ने इंसानियत को तार-तार कर देने वाली घटना को अंजाम देने के बाद रस्सी से पीडिता को बांधकर पार्क में फेंक दिया। पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस का कहना है कि केस रजिस्टर कर लिया गया है। युवती के बयान में कुछ विरोधाभास हैं, जिनकी जांच की जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके की रहने वाली पीडिता सोमवार रात वसुंधरा सेक्टर-16 गई थी। जहां साहिबाबाद के अखिल तोमर और उसके तीन दोस्तों ने उसे कार में अगवा कर लिया। जिसके बाद उसे कार में ही जबरन शराब पिलाई। जिसके बाद दो ने उसके साथ रेप किया। उसके प्राइवेट पार्ट्स में कोल्ड ड्रिंक की बोतल डाल दी गई। इसके बाद पीडिता बेहोश हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद उसे सेक्टर 62 के एक पार्क में फेंक कर फरार हो गए। जहां पर एक राहगीर ने उसे बहोशी की हालात में देखा। जिसके बाद वह उसे सेक्टर 58 के पुलिस थाने लेकर गया। पीडिता के प्राइवेट पार्ट्स में डाली गई बोतल को राहगीर ने निकाली। इसके अलावा आरोपियों ने लड़की को कई जगह पर सिगरेट से भी जलाया हुआ था।
पीडिता आरोपी अखिल के साथ पिछले डेढ़ साल से लिव-इन में रह रही थी। जिसके बाद अभी कुछ समय पहले ही वे दोनों अलग हो गए। जिसके बाद से अखिल उसे लगातार धमकियां दे रहा था। इससे पहले भी 7 मई को पीडिता ने उसके साथ गैंगरेप होने की शिकायत पुलिस को की थी। लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत पर कोई कदम नहीं उठाया। पीडिता का कहना है कि आरोपी अखिल पर दिल्ली में एक नाबालिग लड़की का एमएमएस बनाने का केस चल रहा था। जिसमें अखिल ने उससे जबरन झूठी गवाही दिलवाई थी।
- See more at: http://www.patrika.com/news/girl-gang-raped-in-ghaziabad-of-up/1016748#sthash.vAHTUErC.dpuf

दरिंदगी की हदें पार! गैंगरेप के बाद युवती के प्राइवेट पार्ट्स में डाली बोतल

Girl gang raped in ghaziabad of UP

0
 
0
 
0
 
0
 
0
 
New
 
print 
Girl gang raped in ghaziabad of UP
7/9/2014 4:22:17 AM
गाजियाबाद। देश की राजधानी दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। गाजियाबाद के वसुंधरा में एक युवती के साथ गैंगरेप कर उसके प्राइवेट पार्ट्स में कोल्ड ड्रिक की बोतल डाली गई है। जांच के दौरान युवती के शरीर से कोल्ड ड्रिंक की बोतल का ढक्कन निकाला गया। इतना ही नहीं दरिंदों ने इंसानियत को तार-तार कर देने वाली घटना को अंजाम देने के बाद रस्सी से पीडिता को बांधकर पार्क में फेंक दिया। पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस का कहना है कि केस रजिस्टर कर लिया गया है। युवती के बयान में कुछ विरोधाभास हैं, जिनकी जांच की जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके की रहने वाली पीडिता सोमवार रात वसुंधरा सेक्टर-16 गई थी। जहां साहिबाबाद के अखिल तोमर और उसके तीन दोस्तों ने उसे कार में अगवा कर लिया। जिसके बाद उसे कार में ही जबरन शराब पिलाई। जिसके बाद दो ने उसके साथ रेप किया। उसके प्राइवेट पार्ट्स में कोल्ड ड्रिंक की बोतल डाल दी गई। इसके बाद पीडिता बेहोश हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद उसे सेक्टर 62 के एक पार्क में फेंक कर फरार हो गए। जहां पर एक राहगीर ने उसे बहोशी की हालात में देखा। जिसके बाद वह उसे सेक्टर 58 के पुलिस थाने लेकर गया। पीडिता के प्राइवेट पार्ट्स में डाली गई बोतल को राहगीर ने निकाली। इसके अलावा आरोपियों ने लड़की को कई जगह पर सिगरेट से भी जलाया हुआ था।
पीडिता आरोपी अखिल के साथ पिछले डेढ़ साल से लिव-इन में रह रही थी। जिसके बाद अभी कुछ समय पहले ही वे दोनों अलग हो गए। जिसके बाद से अखिल उसे लगातार धमकियां दे रहा था। इससे पहले भी 7 मई को पीडिता ने उसके साथ गैंगरेप होने की शिकायत पुलिस को की थी। लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत पर कोई कदम नहीं उठाया। पीडिता का कहना है कि आरोपी अखिल पर दिल्ली में एक नाबालिग लड़की का एमएमएस बनाने का केस चल रहा था। जिसमें अखिल ने उससे जबरन झूठी गवाही दिलवाई थी।
- See more at: http://www.patrika.com/news/girl-gang-raped-in-ghaziabad-of-up/1016748#sthash.vAHTUErC.dpuf

अमित शाह हो सकते हैं भाजपा के नए अध्यक्ष, बुधवार को होगी घोषणा

Amit Shah could be named next BJP president

1
 
0
 
0
 
0
 
1
 
19
 
print 
Amit Shah could be named next BJP president
7/8/2014 10:47:56 PM
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निकट सहयोगी अमित शाह बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नए अध्यक्ष घोषित किए जा सकते हैं। यह जानकारी भाजपा सूत्रों ने दी है। भाजपा की शीर्ष नीति नियामक इकाई, भाजपा संसदीय बोर्ड की बुधवार को नई दिल्ली में बैठक होगी।
उत्तर प्रदेश में भाजपा की पैठ बनाने का श्रेय पाने वाले शाह अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे नेताओं के उत्तराधिकारी बनने जा रहे हैं। शाह वर्तमान केंद्रीय गृह मंत्री और पूर्व भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह का स्थान लेंगे। ऎसा माना जाता है कि पिछले लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में 80 में से 71 सीटों पर कब्जा करने वाली भाजपा की इस बड़ी जीत के पीछे शाह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
तेज कूटनीतिक और कुशल रणनीतिकार माने जाने वाले गुजरात के पूर्व गृह मंत्री शाह मोदी के विश्वासपात्र राजनीतिक सहयोगी और प्रमुख रणनीतिकार हैं।
पूर्व में कहा गया था कि वर्तमान में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव शाह वड़ोदरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोड़ देने से खाली हुई है।
- See more at: http://www.patrika.com/news/amit-shah-could-be-named-next-bjp-president/1016720#sthash.vp9HzSf5.dpuf

अमित शाह हो सकते हैं भाजपा के नए अध्यक्ष, बुधवार को होगी घोषणा

Amit Shah could be named next BJP president

1
 
0
 
0
 
0
 
1
 
19
 
print 
Amit Shah could be named next BJP president
7/8/2014 10:47:56 PM
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निकट सहयोगी अमित शाह बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नए अध्यक्ष घोषित किए जा सकते हैं। यह जानकारी भाजपा सूत्रों ने दी है। भाजपा की शीर्ष नीति नियामक इकाई, भाजपा संसदीय बोर्ड की बुधवार को नई दिल्ली में बैठक होगी।
उत्तर प्रदेश में भाजपा की पैठ बनाने का श्रेय पाने वाले शाह अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे नेताओं के उत्तराधिकारी बनने जा रहे हैं। शाह वर्तमान केंद्रीय गृह मंत्री और पूर्व भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह का स्थान लेंगे। ऎसा माना जाता है कि पिछले लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में 80 में से 71 सीटों पर कब्जा करने वाली भाजपा की इस बड़ी जीत के पीछे शाह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
तेज कूटनीतिक और कुशल रणनीतिकार माने जाने वाले गुजरात के पूर्व गृह मंत्री शाह मोदी के विश्वासपात्र राजनीतिक सहयोगी और प्रमुख रणनीतिकार हैं।
पूर्व में कहा गया था कि वर्तमान में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव शाह वड़ोदरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोड़ देने से खाली हुई है।
- See more at: http://www.patrika.com/news/amit-shah-could-be-named-next-bjp-president/1016720#sthash.vp9HzSf5.dpuf

नेता प्रतिपक्ष पर सोनिया की राष्ट्रपति प्रणव से मुलाकात

Congress supremo Sonia Gandhi meets President Pranab Mukherjee on LoP issue

0
 
0
 
0
 
0
 
0
 
New
 
print 
Congress supremo Sonia Gandhi meets President Pranab Mukherjee on LoP issue
7/9/2014 12:05:02 AM
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की। सोनिया ने लोकसभा में पार्टी के नेता को नेता प्रतिपक्ष का पद दिए जाने की मांग को लेकर यह मुलाकात की है। पार्टी नेताओं ने हालांकि राष्ट्रपति से सोनिया गांधी की मुलाकात को "औपचारिक" बताया है। कांग्रेस लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद लेने के लिए संघर्ष कर रही है। पार्टी का कहना है कि संसद के निचले सदन में संख्या बल के हिसाब से दूसरे नंबर की पार्टी है और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन का नेतृत्व करती है।
सोनिया ने खुद भी इस मांग को रखा है और कहा है कि कांग्रेस विपक्ष में सबसे बड़ी पार्टी है आर उसका चुनाव पूर्व गठबंधन रहा है। उन्होंने सोमवार को कहा था कि हम लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद पाने की योग्यता रखते हैं। लोकसभा में कांग्रेस के सदस्यों की संख्या 44 है लेकिन नेता प्रतिपक्ष के लिए 545 सदस्यों वाले सदन में 10 प्रतिशत की अनिवार्यता है। इस लिहाज से पार्टी कुल सदस्य संख्या कम होती है।
भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने पूर्व के उदाहरण देकर यह संकेत दिया है कि वह कांग्रेस की मांग को जायज नहीं मानते। भाजपा ने हालांकि यह भी कहा है कि इस मांग पर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन फैसला लेंगी।
- See more at: http://www.patrika.com/news/congress-supremo-sonia-gandhi-meets-president-pranab-mukherjee-on-lop-issue/1016790#sthash.oT0JHTPz.dpuf

नेता प्रतिपक्ष पर सोनिया की राष्ट्रपति प्रणव से मुलाकात

Congress supremo Sonia Gandhi meets President Pranab Mukherjee on LoP issue

0
 
0
 
0
 
0
 
0
 
New
 
print 
Congress supremo Sonia Gandhi meets President Pranab Mukherjee on LoP issue
7/9/2014 12:05:02 AM
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की। सोनिया ने लोकसभा में पार्टी के नेता को नेता प्रतिपक्ष का पद दिए जाने की मांग को लेकर यह मुलाकात की है। पार्टी नेताओं ने हालांकि राष्ट्रपति से सोनिया गांधी की मुलाकात को "औपचारिक" बताया है। कांग्रेस लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद लेने के लिए संघर्ष कर रही है। पार्टी का कहना है कि संसद के निचले सदन में संख्या बल के हिसाब से दूसरे नंबर की पार्टी है और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन का नेतृत्व करती है।
सोनिया ने खुद भी इस मांग को रखा है और कहा है कि कांग्रेस विपक्ष में सबसे बड़ी पार्टी है आर उसका चुनाव पूर्व गठबंधन रहा है। उन्होंने सोमवार को कहा था कि हम लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद पाने की योग्यता रखते हैं। लोकसभा में कांग्रेस के सदस्यों की संख्या 44 है लेकिन नेता प्रतिपक्ष के लिए 545 सदस्यों वाले सदन में 10 प्रतिशत की अनिवार्यता है। इस लिहाज से पार्टी कुल सदस्य संख्या कम होती है।
भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने पूर्व के उदाहरण देकर यह संकेत दिया है कि वह कांग्रेस की मांग को जायज नहीं मानते। भाजपा ने हालांकि यह भी कहा है कि इस मांग पर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन फैसला लेंगी।
- See more at: http://www.patrika.com/news/congress-supremo-sonia-gandhi-meets-president-pranab-mukherjee-on-lop-issue/1016790#sthash.oT0JHTPz.dpuf

घर का चिराग खो बिलखते रहे परिजन, एनकाउंटर को बताया फर्जी


Next Image
 
रोहतक। नजफगढ़ के व्यापारी के अपहरण के बाद दिल्ली पुलिस से हुई मुठभेड़ में एक आरोपी राजकुमार की मौत के बाद पुलिस की गोली से घायल हुई महिला ज्योति ने भी सोमवार रात 3 बजे पीजीआई में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मधुबन से आई स्पेशल फोरेंसिक टीम की निगरानी में मंगलवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम हुआ। वहीं, 24 घंटे बाद भी शव न मिलने तथा एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए राजकुमार के परिजनों ने अस्थल बोहर के सामने दिल्ली रोड पर जाम लगा दिया। परिजनों व ग्रामीणों ने मामले की सीबीआई जांच व पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस अधिकारियों के समझाने पर ग्रामीण शांत हुए और देर शाम शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
 
कॉल ट्रेस कर लोकेशन पर पहुंची थी पुलिस
 
रविवार की शाम को शिकारपुर नजफगढ़(दिल्ली) निवासी व्यापारी रामलाल का गाड़ी व नौकर सहित अपहरण हो गया था। अपहरणकर्ताओं ने सोमवार की सुबह रामलाल के भाई के पास फोन कर बीस लाख की फिरौती मांगी थी। बात तय होने पर आरोपियों ने नौकर को फिरौती की रकम लाने के लिए भेज दिया था। वहीं, भनक लगते ही दिल्ली पुलिस सक्रिय हो गई और कॉल को ट्रेस करते हुए रोहतक पहुंच गई।
 
तीन आरोपियों में से 2 की गोली लगने से हुई मौत
 
गांधी कैंप से व्यापारी को मुक्त कराने के बाद पुलिस ने कार सवार अपहरणकर्ताओं का पीछा शुरू कर दिया था। बजरंग भवन के पास पहुंचने पर पुलिस की अपहर्ताओं से मुठभेड़ हुई। गोली लगने से कार में सवार अस्थल बोहर निवासी राजकुमार व गांधी कैंप निवासी ज्योति गंभीर रुप से घायल हो गई। पीजीआई में उपचार के दौरान शाम 7 बजे राजकुमार की मौत हो गई, जबकि देर रात 3 बजे ज्योति ने भी दम तोड़ दिया।
 
परिजनों ने दिल्ली पुलिस के विरोध में लगाया जाम

मंगलवार को दोनों का पोस्टमार्टम हुआ। वहीं, 24 घंटे बाद भी शव न मिलने और एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए राजकुमार के परिजनों व ग्रामीणों ने शाम 5 बजे दिल्ली रोड पर जाम लगा दिया। उन्होंने मामले की सीबीआई जांच कराकर एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने गोली न निकलने के कारण राजकुमार का पोस्टमार्टम देरी से होने की दलील देते हुए शाम साढ़े 7 बजे  शव परिजनों के हवाले कर दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोला।

क़ुरआन का सन्देश

 
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...