आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

16 जुलाई 2014

आँखों में डब डब आंसू लेकर

बीमारी से हारे हुए इंसान
की सोच उसकी ज़ुबानी ,,,,,,,
मेरी मासूम बिटिया
रोज़ मुझ से लिपट कर
आँखों में डब डब आंसू लेकर
पूंछती है
पापा आप उदास क्यों हो
पूंछती है
पापा आप दुबले क्यों हो रहे हो
उस मासूम को क्या पता
उसके पापा बस अब
चंद दिनों के ही महमान है ,,
यक़ीनन दिल कलेजे को आता है
मासूम को में रोज़ बहलाता हूँ
थोड़ा हंसाता हूँ
फिर अपने मिटटी में मिल जाने के
बुलंद इरादों को पूरा करने की
अंतिम योजना कारगर करने में
जुट जाता हूँ ,,,,,,,,,,

कहो तो दिल दूँ ?

बहुत उदास बैठे हो आज ..
कहो तो दिल दूँ ?
खेलने के लिये ...!!!
देखता हूँ
कोन देता है दिल तुम्हे
खेलने के लिए
मेरे मर जाने के बाद ,,,,,,,,,,

गंगोत्री में रामदेव 400 बच्चों के साथ फंसे, डीजीपी बोले- बाबा ने नहीं मानी सलाह

गंगोत्री में रामदेव 400 बच्चों के साथ फंसे, डीजीपी बोले- बाबा ने नहीं मानी सलाह
फाइल फोटोः उत्तराखंड में पिछले साल हुई तबाही के दौरान काफी मशक्कत के बाद लोगों को वहां से निकाला गया था। 
 
देहरादून. भारी बारिश के चलते केदारनाथ यात्रा को तीन दिन के लिए रोक दिया गया है। बारिश से उत्तराखंड के उत्तरकाशी-गंगोत्री मार्ग के कई जगहों से ध्‍वस्‍त हो जाने के बाद यह फैसला लिया गया है। वहीं करीब 400 बच्चों के साथ बीच मार्ग में फंसे रामदेव पर राज्य के डीजीपी ने भी निशाना साधा है। डीजीपी का कहना है कि उन्‍होंने बाबा को आगे नहीं जाने की चेतावनी दी थी, लेकिन वह नहीं माने। डीजीपी का कहना है कि यदि बच्‍चों को कुछ हुआ तो बाबा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि मार्ग ध्वस्त हो जाने से योग गुरु बाबा रामदेव और उनके साथ गए करीब 400 बच्‍चों समेत सैकड़ों लोग बीच रास्‍ते में ही फंस गए हैं। 
 
आपदा प्रबंधन सेल ने भी दी थी रामदेव को चेतावनी
बारिश के कारण कई जगहों से सड़क के हिस्‍से गायब हो गए हैं। उत्तराखंड आपदा प्रबंधन सेल ने कहा कि उन्‍होंने बाबा रामदेव को आगे नहीं बढ़ने की चेतावनी दी थी। 
 
कैसा है मौसम का हाल 
जोशीमठ समेत चमोली में भी मंगलवार रात से लगातार बारिश जारी है। बारिश के कारण अलकनंदा में उफान आ गया है। लामबगड़ और टंगड़ी में मलबा सड़क पर आ जाने से रास्‍ता बंद हो गया है। रुद्रप्रयाग-केदारनाथ मार्ग पर रुद्रप्रयाग से सोनप्रयाग तक भारी बारिश के कारण 10 जगहों पर मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है।

मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड से मुलाकात करने वाले वैदिक पर देशद्रोह का केस दर्ज




फाइल फोटो: भारतीय पत्रकार वेद प्रताप वैदिक (दाएं) आतंकवादी सरगना हाफ‍िज सईद के साथ।
 
मुंबई। 26/11 के मुंबई हमलों के मास्‍टरमाइंड हाफिज सईद से पाकिस्तान जाकर मुलाकात करने वाले वरिष्‍ठ पत्रकार वेद प्रताप वैदिक के खिलाफ वाराणसी में राजद्रोह का मुकदमा दर्ज कराया गया है। वैदिक के खिलाफ यह केस एक अधिवक्ता ने सीजेएम कोर्ट में धारा 124 के तहत दर्ज  कराया है। इसकी सुनवाई 27 जुलाई को होगी। वहीं, इंदौर में भी वैदिक के खिलाफ कोर्ट में शिकायत की गई है। युवा कांग्रेस के विवेक खंडेलवाल ने अपने वकील के जरिए आईपीसी की धारा 124 ए और 132 के तहत न्यायिक मजिस्ट्रेट वीपी शर्मा की अदालत में शिकायत की है। वकील ने वैदिक पर 'देशद्रोह' और 'विद्रोह का दुष्प्रेरण' की धाराओं के तहत मामला दर्ज किए जाने की मांग की है। 
 
 
उच्चायोग ने सरकार को सौंपी रिपोर्ट
वैदिक-सईद मुलाकात पर पाकिस्तान स्थित उच्चायोग ने केंद्र सरकार को रिपोर्ट सौंप दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस मुलाकात में उसकी कोई भूमिका नहीं रही, न उसे इसकी जानकारी थी। गौरतलब है कि हर ओर रही आलोचनाओं के बाद सरकार ने वैदिक और हाफिज की मुलाकात पर उच्चायोग से रिपोर्ट मांगी गई थी। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को संसद में इस बात की जानकारी दी थी। 
 
शिवसेना ने साधा सरकार पर निशाना 
मुलाकात के इस मसले को लेकर अब सरकार को अपने लोगों ने ही घेरना शुरू कर दिया है। इस मामले पर कांग्रेस एनडीए सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है। अब एनडीए की प्रमुख सहयोगी पार्टी शिवसेना का कहना है कि सईद से वैदिक की मुलाकात देशद्रोह का मामला है और सरकार मामले में अपना पल्‍ला नहीं झाड़ सकती है। उधर, भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्‍वामी ने भी वैदिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि वैदिक के खिलाफ मुकदमा चलाया जाना चाहिए। इससे पहले शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा था कि वैदिक के खिलाफ कसाब जैसा सलूक किया जाना चाहिए। हालांकि, सरकार कह चुकी है कि उसे इस मुलाकात की जानकारी नहीं थी।

शिवसेना भाजपा के खिलाफ
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पार्टी के मुखपत्र 'सामना' में कहा, 'हाफिज सईद से वैदिक की मुलाकात देशद्रोह के समान है। अगर कांग्रेस की सरकार के दौरान यह मुलाकात हुई होती तो भाजपा ने जवाब मांगा होता। एनडीए सरकार इस मामले में अपनी जिम्‍मेदारियों से बच नहीं सकती और उसे वैदिक के खिलाफ देशद्रोह का मामला चलाना चा‍हिए।' इससे पहले पार्टी नेता संजय राउत ने मंगलवार को संसद के बाहर कहा था, 'मैंने सुना है कि वैदिक ने बयान दिया है कि दोनों कश्मीर पाकिस्तान को दे देने चाहिए। अगर यह सच है तो वैदिक चाहे किसी भी पार्टी या संगठन के हों, उनकी विचारधारा क्या है मुझे पता नहीं, ऐसे व्यक्ति को इस देश में रहने का अधिकार नहीं है।' राउत ने कहा कि पाकिस्तान जाकर हिंदुस्तान के खिलाफ बात करने वाले पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। जो कार्रवाई हमने कसाब और अफजल गुरु पर की है, इस प्रकार की कठोर कार्रवाई ऐसे व्यक्ति पर होनी चाहिए।
 
आईएसआई की भूमिका? 
 वैदिक की मुंबई हमलों के मास्‍टरमाइंड आतंकी सरगना हाफि‍ज सईद से मुलाकात को लेकर उठे बवाल के बीच कई तरह के सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं। एक हिंदी अखबार ने पाकिस्‍तान के सीनियर पत्रकार हफीज चाचड़ के हवाले से बताया है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की मर्जी के बिना सईद किसी भारतीय पत्रकार से मिल ही नहीं सकता है।
 
एक हिंदी अखबार में चाचड़ के हवाले से लिखी खबर के मुताबिक, सईद से किसी भारतीय पत्रकार की मुलाकात सामान्य बात नहीं है। खबर के मुताबिक, इसमें कोई संदेह नहीं कि यह मुलाकात आईएसआई की मर्जी से ही हुई है। खबर में कुछ सवाल भी उठाए गए हैं, मसलन वैदिक की सईद से मुलाकात कराने में आखिर किस की कोशिशें रंग लाईं? क्या वैदिक ने सईद को भारत सरकार का कोई संदेश दिया है या सईद ने वैदिक के जरिए भारत सरकार को कोई संदेश भेजा है।
 
सरकार ने झाड़ा पल्‍ला 
केंद्र सरकार ने पाकिस्तान स्थित भारतीय उच्चायोग से इस मुलाकात की रिपोर्ट मांगी है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को राज्यसभा में इस बाबत जानकारी दी। हालांकि, सुषमा ने यह भी कहा कि इस मुलाकात से भारत सरकार का कोई लेना-देना नहीं है।
 
राहुल ने वैदिक को बताया आरएसएस का आदमी
मंगलवार को कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने वैदिक को आरएसएस का आदमी करार दिया और मांग की कि इस मुलाकात में भारतीय दूतावास की भूमिका की जांच हो। वहीं, कांग्रेस ने संसद के दोनों सदनों में इस मुद्दे को उठाया।

क़ुरआन का सन्देश

 
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...