आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

20 जुलाई 2014

उत्‍तर प्रदेश: रेप के सवाल पर यूपी के राज्यपाल बोले- इसे छोड़ो, ये बताओ कि बिरयानी चखी?




फोटोः लखनऊ में शुक्रवार को रोजा इफ्तार पार्टी के दौरान यूपी के गवर्नर अजीज कुरैशी। 
 
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। लखनऊ में 32 वर्षीय महिला के साथ दरिंदगी ओर हत्या के बाद शनिवार को कानपुर में महिला का निर्वस्त्र शव मिलने से सनसनी फैल गई। कानपुर में शनिवार सुबह करीब 5 बजे सड़क पर एक महिला की निर्वस्त्र लाश मिली, उसके गले में हरे रंग का एक वस्त्र लिपटा हुआ। ऐसी बदहाल व्यवस्था के बीच यूपी के राज्यपाल को बिरयानी और कबाब की ज्यादा चिंता है। लखनऊ में एक महिला के साथ हुई क्रूरता और रेप के मामले पर जब पत्रकारों ने सूबे के गवर्नर अजीज कुरैशी से प्रतिक्रिया मांगी तो उनका जवाब था, 'क्या आपने बिरयानी चखी? बहुत अच्छी बनी है, और हां कबाब भी बहुत बढ़िया था। बाकी चीजों को छोड़ दीजिए।' 
 
क्या था मौका

लखनऊ में शुक्रवार को एडवोकेट जनरल वीसी मि‍श्रा के घर पर आयोजित एक रोजा इफ्तार पार्टी के बाद जब गवर्नर कुरैशी बाहर निकल रहे थे तो मीडियापर्सन ने उन्हें घेर लिया। सवाल के जवाब को टालने के लिए कुरैशी ने कबाब और बिरयानी पर बात करना बेहतर समझा। लखनऊ में 32 वर्षीय महिला से मारपीट और रेप के बाद हत्या के मामले में यूपी के गवर्नर का जवाब असंवेदनशील तो है ही, लेकिन यह कोई नई बात है। यूपी में सत्तारुढ़ पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव भी रेप को लेकर एक बार नहीं बल्कि कई बार ऐसे ही बेतुके बयान दे चुके हैं। लखनऊ में रेप की घटना पर मुलायम ने कहा था, 'प्रदेश की आबादी बहुत ज्यादा है। यहां 21 करोड़ से ज्यादा की आबादी है। यदि देश भर में सबसे कम रेप कहीं होते हैं तो वह उत्तर प्रदेश है। राज्य में हर अपराध को कंट्रोल नहीं किया जा सकता।' 
 
लखनऊ के बाद अब कानपुर में दरिंदगी
 
कानपुर में शनिवार सुबह करीब 5 बजे सड़क पर एक महिला की निर्वस्त्र लाश मिली, महिला के गले में हरे रंग का एक कपड़ा लिपटा हुआ था। चेहरा बुरी तरह से कुचला हुआ था, इसके चलते महिला की पहचान नहीं हो पाई है। चेहरे के अलावा महिला के हाथ और कंधों पर भी काफी चोटें थी। जिस स्थान पर लाश मिली, वहां खून की एक बूंद भी नहीं मिली यानी साफ है कि महिला को किसी और अन्य पर मारकर यहां फेंका हुआ था। महिला के गुप्तांग पर काफी चोट लगी थी। पुलिस ने आशंका जताई है कि पीड़ित के साथ गैंगरेप करके उसे दरिंदगी बरती गई होगी। 

मौन निमंत्रण

मौन निमंत्रण
मौन देता हमको निमंत्रण ,
मौन ही फरियाद करता |
मौन की शक्ति निराली ,
मौन की भक्ति है प्यारी |
मौन अपनाकर के पीड़ा ,
मुख में मुस्कान भरता |
मौन की भाषा निराली ,
मौन की मस्ती है न्यारी |
मौन में अहसास पलता ,
भावना की कद्र करता |
मौन जब मुखर होता ,
अनसुना संगीत बजता |
गहन अवसादों के क्षणों में
मौन ही होता है संबल |
दर्द जब हद से गुजरता ,
मौन में कल - कल है बहता |
मौन में संगीत सजता ,
मौन मैं ही गीत बजता |
मौन का सफर अनोखा
मौन की भाषा , कोई न जाना |
वाणी का न साथ लेकर
ये नया इतिहास रचता |
इससे न कोई जीत सकता |
निशब्द , निर्विकार , निष्काम ,
न जाने किस वाणी से है ये बंधता ?
आह की अनभिज्ञ घड़ी में
साथ - साथ मौन है रिसता |
वेदना के शिखर पर
औंधा पड़ा मौन सिसकता |

तमिलनाडु: ब्‍वॉयफ्रेंड को पेड़ से बांधकर कॉलेज स्‍टूडेंट से गैंगरेप और बनाया एमएमएस


तमिलनाडु: ब्‍वॉयफ्रेंड को पेड़ से बांधकर कॉलेज स्‍टूडेंट से गैंगरेप और बनाया एमएमएस

 
रायाकोट्टई। तमिलनाडु के कृष्‍णानगर जिले के बोडामपट्टी में चार ड्राइवरों द्वारा 20 साल की एक कॉलेज स्‍टूडेंट से उसके ब्‍वॉयफ्रेंड के सामने गैंगरेप करने और वारदात की वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। पुलिस का कहना है कि स्‍टूडेंट जब एक मंदिर में पूजा करने गई थी तो उसी दौरान वारदात को अंजाम दिया गया। अधिकारियों के मुताबिक, आरोपियों ने खुद पीडि़ता को अपना नाम, मोबाइल नंबर और पता दिया था और कहा था कि जब भी उनकी मर्जी होगी वे उसे बुलाएंगे। घटना शुक्रवार की है और शनिवार को सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया।
 
आम के बागीचे में किया दुष्‍कर्म
कृष्‍णानगर जिले के एसपी पी कन्‍नामल ने कहा कि पीडि़ता कावेरीपट्टनम की निवासी है। वह रायाकोट्टई के एक मंदिर में अपने ब्‍वॉयफ्रेंड के साथ पूजा करने गई थी, तभी चार लोगों ने उससे गैंगरेप किया। उन्‍होंने कहा, पीडि़ता का ब्‍वॉयफ्रेंड कार ड्राइवर है और वेलामपट्टी गांव का रहने वाला है। वह अपनी कार में पीडि़ता को मंदिर ले गया। वहां से वे दोनों बोडामपट्टी गए और आम के एक बागीचे में रुके। चार लोग यहां पर शराब पी रहे थे। जब उन्‍होंने इन दोनों को देखा तो इन पर हमला कर दिया और इन्‍हें खींचकर झाडि़यों में ले गए। आरोपियों ने लड़के को पेड़ से बांध दिया और उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। इसके बाद उन्‍होंने उसके सामने लड़की से गैंगरेप किया।  
  
वारदात की वीडियो बनाई
रायाकोट्टई के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गैंगरेप के चार आरोपियों में से एक ने वारदात की वीडियो भी बनाई। उसने पीडि़ता को धमकाया कि जब भी उसे बुलाया जाए वह आ जाए। अगर उसने ऐसा नहीं किया तो वीडियो को इंटरनेट पर अपलोड कर दिया जाएगा। अधिकारी ने कहा कि आरोपियों ने पीडि़ता को अपने मोबाइल नंबर और पते दिए, अपना नाम बताया और उससे कहा कि जब भी उनकी मर्जी होगी, वे उसे बुलाएंगे।

क़ुरान का सन्देश

   

तोगड़‍िया की धमकी- गुजरात भूल गए होगे पर मुजफ्फरनगर याद रखना



विश्‍व हिंदू परिषद् के नेता प्रवीण तोगड़‍िया का यह वीडियो वेब दुनिया की तरफ से यूट्यूब पर अपलोड किया गया है। 
 
इंदौर। विश्‍व हिंदू परिषद् के नेता प्रवीण तोगडि़या ने मुसलमानों के खिलाफ एक बार फिर विवादित बयान दिया है। अमरनाथ यात्रियों पर होने वाले हमलों के संदर्भ में उन्‍होंने कहा कि मैं मुसलमानों को चेतावनी दे रहा हूं कि गुजरात आप शायद भूल गए होंगे पर मुजफ्फरनगर तो जरूर याद होगा। तोगडि़या के इस बयान का वीडियो भी सामने आया है। करीब साढ़े नौ मिनट के इस वीडियो में विवादित बयान पांचवें मिनट से शुरू होता है। यह वीडियो 19 जुलाई को अपलोड किया गया है। 
 
 
तोगडि़या का विवादित बयान
अमरनाथ यात्रियों पर हमले का मुद्दा उठाते हुए तोगडि़या ने कहा, अगर तीर्थयात्रियों पर हमले हुए और उनकी प्रतिक्रिया में देश का हिंदू ईंट-पत्‍थर लेकर निकला तो इसकी जिम्‍मेदारी तीर्थयात्रियों पर हमला करने वालों की होगी। हिंदुस्‍तान के कोने-कोने से हजारों गांव से तीर्थयात्री गए हैं, उनको मार डालने का प्रयास करोगे तो जिस गांव से यात्री गए हैं, उस गांव में उनके रिश्‍तेदार और समर्थक हथियार लेकर सड़कों पर उतरे तो स्थिति संभालनी मुश्किल हो जाएगी। तोगडि़या ने कहा, मैं मुसलमानों को चेतावनी दे रहा हूं कि गुजरात शायद आप भूल गए होंगे, पर मुजफ्फरनगर आप नहीं भूले होंगे। हिंदुओं की सहनशीलता को कायरता मानने की दुस्‍साहस मत करो और मुजफ्फरनगर का हमेशा स्‍मरण करो।
 
जम्‍मू-कश्‍मीर सरकार पर बोला हमला
तोगडि़या ने जम्मू-कश्मीर सरकार पर भी हमला बोला। उन्‍होंने आरोप लगाया कि राज्‍य सरकार आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने से बच रही है। तोगड़िया ने कहा कि तीर्थयात्रियों पर हमले में शामिल लोगों को तुरंत गिरफ्तार कर उन पर फास्ट ट्रैक कोर्ट के तहत मुकदमा चलाई जाए। साथ ही उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार को अपने एक सीनियर अधिकारी को वहां की सुरक्षा स्थिति की जांच करनी चाहिए।
 
राजनेताओं ने बोला हमला 
इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जेडीयू के शरद यादव ने मांग की कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। आजम खान ने टि्वटर पर कहा कि मियां तोगड़िया, न हम गुजरात भूले हैं, न मुजफ्फरनगर और न ही 1992 का बाबरी विध्‍वंस। वहीं, कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश को तोड़ने वालों का विरोध करती रही है।
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...