आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

10 अगस्त 2014

क़ुरआन का सन्देश

 

गुजरात कांग्रेस की सदस्‍यों ने पीएम मोदी को भेजीं 'टमाटर' वाली राख‍ियां




फोटो: स्‍कूली बच्च‍ियों ने रविवार सुबह पीएम मोदी को राखी बांधी 
 
वडोदरा: सब्‍ज‍ियों खासतौर पर टमाटर की बढ़ती कीमतों की ओर ध्‍यान खींचने के लिए वडोदरा की महिला कांग्रेस यूनिट ने पीएम नरेंद्र मोदी को टमाटर और अन्‍य सब्‍ज‍ियों की बनी राखियां भेजी हैं।
 
महिला कांग्रेस की सदस्‍य रविवार को सब्‍ज‍ियों की कीमतों की बढ़ोत्‍तरी को लेकर प्रदर्शन कर रही थीं। उन्‍होंने सड़क से गुजरने वाले लोगों को सब्‍ज‍ियों से बनी राखियां बांधी। वडोदरा नगर निगम की विपक्ष की नेता और शहर महिला कांग्रेस की सदस्‍य पुष्‍पाबेन वाघेला ने कहा कि उन्‍होंने रक्षाबंधन के मौके पर पीएम मोदी को टमाटर और दूसरी सब्‍ज‍ियों से बनी राखियां भेजी हैं। वाघेला के मुताबिक, बीते एक महीने में सब्‍ज‍ियों की कीमत में आई तेजी की ओर केंद्र का ध्‍यान खींचने के लिए ऐसा किया गया है। वाघेला ने कहा कि मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान अच्‍छे दिन लाने का वादा किया था, जिसकी वजह से उन्‍हें वोट भी मिले। वाघेला के मुताबिक, हम पीएम को दिखाना चाहते हैं कि अच्‍छे दिनों के हालात ऐसे हैं कि टमाटर जैसी जरूरी सब्‍ज‍ियों के दाम बीते एक महीने में आसमान छू रहे हैं।
 
बच्‍‍िचयों ने बांधी मोदी को राखी 
प्रधानमंत्री आवास 7 आरसीआर पहुंची स्कूली बच्चियों ने मोदी की कलाई पर राखी बांधकर देश की रक्षा का वचन लिया। वृन्‍दावन और बनारस से आई विधवाओं ने करीब नौ सौ विधवाओं के हाथ से बनी हुई राखियां मोदी को दीं। गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल ने भी प्रधानमंत्री को राखी बांधी। कुछ भाजपा महिला सांसदों ने भी मोदी को राखी बांधी। बाद में मोदी ने भी ट्वीट कर देशवासियों को बधाई दी।

इराक: ISIS के आतंक‍ियों ने 500 यजीदियों को उतारा मौत के घाट, महिलाओं और बच्‍चों को जिंदा दफनाया




फोटो: आईएसआईएस आतंकियों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए यजीदी नागरिक  
 
बगदाद आईएसआईएस के आतंकियों द्वारा इराक के यजीदी समुदाय के 500 लोगों की हत्या करने का मामला सामने आया है। रविवार को इराक के मानवाधिकार मंत्री मोहम्मद शिया अल सुदानी ने ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुन्नी आतंकियों ने देशे के उत्तरी हिस्से में इस नरसंहार को अंजाम दिया।
 
 
सुदानी ने ये भी कहा कि आतंकियों ने महिलाओं व बच्चों समेत कइयों को जिंदा जमीन में दफना दिया है। इसके अलावा, करीब 300 महिलाओं को गुलाम बना लिया है। गौरतलब है कि आतंकियों ने रविवार दोपहर तक कुछ यजीदियों को इस्लाम कबूलने को कहा था। ऐसा न करने पर जान से मार देने की धमकी तक दी थी।  
 
सुदानी ने एक समाचार एजेंसी को बताया, "सिंजर से भागे और मौत के मुंह से बच निकले लोगों के पास से कई विचलित कर देने वाली तस्वीरें मिली हैं, जिससे पता चलता है कि आतंकियों ने यजीदियों को जिंदा दफना दिया। कुछ तस्वीरों में आतंकी यजीदियों के सिर में गोली मारने के बाद हथियार हवा में लहराकर जश्न मनाते दिख रहे हैं।"
 
सिंजर उन शहरों में से है, जहां सुन्नी आतंकियों का कब्जा है। यजीदी समुदाय के लोगों के लिए सिंजर प्राचीन घर सरीखा है। सुन्नी आतंकी यजीदियों को नापाक और शैतान उपासक मानते हैं। यही वजह है कि वे यजीदियों पर जुल्म ढा रहे हैं। बता दें कि इस्लामिक स्टेट की घोषणा होते ही हजारों की तादाद में यजीदी और ईसाइयों ने सिंजर शहर छोड़ दिया था। 
 
इससे पहले शनिवार को अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा था कि अमेरिकी हवाई हमले में इस्लामिक स्टेट के आतंकियों के उन हथियारों को नष्ट कर गया है, जिनका इस्तेमाल आतंकियों ने संभावित कुर्दों को मारने में किया था। हालांकि, ओबामा ने चेतावनी दी है कि इराक में जारी हिंसक संघर्ष को रोकने में वक्त लगेगा।
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...