आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

26 अगस्त 2014

दोस्तों हेच के निशाँ के ऊपर आरोपी का नाम है और ऐसे आरोपी को देखो कहा पहुंचा दिया

दोस्तों हेच के निशाँ के ऊपर आरोपी का नाम है और ऐसे आरोपी को देखो कहा पहुंचा दिया
The second case is a criminal case filed by the Central Bureau of Investigation (CBI) against 49 persons allegedly responsible for the demolition of the said mosque. This criminal case is pending in the court of J.P. Srivastva, Additional Sessions Judge, Lucknow. Some of the main accused are: 1. L.K. Advani (union home minister), 2. Bal Thackery (Shiv Sena leader), 3. Murli Manohar Joshi (human resource development minister), 4. Ashok Singhal (VHP acting secretary), 5. Kalyan Singh (the then chief minister of U.P.),
##################################
6. Ms. Uma Bharti (union tourism minister), 7. Sadhvi Rithambhra, 8. Vishnu Hari Dalmia, 9. Mrs Vijae Raje Sindia, 10. Giriraj Kishore, 11. Vinay Katiar (Bajrang Dal leader), 12. Pramhans Ramchandra Das (president, Ram Neyas Trust), 13. Mahant Avaid Nath, 14. Nritya Gopal Das, 15. R.S. Srivastva (the then district magistrate of Faizabad), 16. D.B. Rai (the then superintendent of police) etc. This case has been registered and filed under the following sections of the Indian Penal Code: section 147 (rioting), section 153A (promoting enmity between different groups on grounds of religion, race, place of birth, residence, language etc and doing acts prejudicial to the maintenance of harmony), section 295 (injuring or defiling a place of worship with intent to insult the religion of any class), section 295A (deliberate and malicious acts intended to outrage religious feelings of any class by insulting its religion or religious beliefs), section 505 (statements conducive to public mischief), and section 120B (criminal conspiracy). The said court has taken cognizance of the charge-sheet filed by the CBI but 33 out of the 49 accused have challenged the court’s order summoning them which has been admitted by the Lucknow Bench of the Allahabad High Court.

मुझे मेरे हिंदुस्तान से लव है

मेरे कुछ दोस्तों की फरमाइश थी के बहुत लिखते हो ज़रा लव जेहाद पर भी लिखो ,,दोस्तों लव जेहाद पर यह में एक हफ्ते पहले लिख चुका था कोई सियासत नहीं कोई मज़हब नहीं सारे जहां से अच्छा ,,सारे धर्मो से अच्छा ,,साड़ी सियासी पार्टियों से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा ,,,,,
,मुझे मेरे हिंदुस्तान से मुहब्बत है
मुझे मेरे हिंदुस्तान से लव है
में मेरे मुल्क से प्यार करता हूँ
इसीलिए तो
मेरे मुल्क के दुश्मनो
मेरे मुल्क में रहकर मेरे मुल्क को
तोड़ने बिखेरने अराजकता फैलाने की कोशिश करने वालो
सियासी ,,मज़हबी ,,व्यापारी गिरगिटों
में तुम्हारे खिलाफ मेरे मुल्क को बचाने के लिए
मरते दम जेहाद करूंगा
हां मुझे मेरे हिन्दुस्तान लव है
में मेरे हिन्दुस्तान के दुश्मनो के खिलाफ
लव जेहाद की तर्ज़ पर लड़ूंगा
हाँ में लव जेहादी हूँ
में मेरे मुल्क के दुश्मनो का नाश करूंगा
हाँ में लव जेहादी हूँ ,,,,,,,,,अख्तर

एक तरफ प्यार का यह नारा है और दूसरी तरफ देश को तोड़ने और देश में अराजकता ,,,नफरत फैलाने के लिए ,,लव जेहाद का योजना बद्ध नारा

हमने क्या पा लिया हिंदू या मुसलमाँ होकर
क्यों न इंसाँ से मुहब्बत करें इंसां होकर.....
दोस्तों एक तरफ प्यार का यह नारा है और दूसरी तरफ देश को तोड़ने और देश में अराजकता ,,,नफरत फैलाने के लिए ,,लव जेहाद का योजना बद्ध नारा प्रचारित नहीं बल्कि कुप्रचारित किया जा रहा है ,,जो लोग नहीं जानते जेहाद का मतलब ,,जो लोग अँगरेज़ चले गए ओलाद छोड़ गए वाली कहावत को चरितार्थ नहीं करने की बात करते है ,,जो लोग अंग्रेजी नफरत करते है ,,उनमे से कुछ लोगों ने योजनाबद्ध तरीके से अंग्रेजी अलफ़ाज़ लव् को जिहाद के साथ जोड़ा और बस शुरू कर दिया नफरत का नारा ,,प्यार जो दो लोगों को एक करता है उसे नफरत का रूप दिया जाने लगा ,,,,दोस्तों जेहाद मतलब सत्य के मार्ग पर असत्य के खिलाफ मरते दम तक के युद्ध को कहते है ,,,,,,,,महाभारत में श्रीकृष्ण भगवान ने गीता के ज्ञान के साथ पांडवों का कौरवों के विरुद्ध जिहाद में साथ दिया था ,,ऐसे पवित्र नाम को कोई भी संस्कारवान इस तरह से बदनाम और अपमानित कर खिल्ली उड़ाने वाला बना देगा हम कल्पना भी नहीं कर सकते ,,,फिर अंग्रेज़ों की मानसिकता इस्तेमाल कर अंग्रेजी अल्फ़ाज़ लव को उसमे शामिल करना साबित कर देता है के अंग्रेज़ों की नीति फुट डालो राज करो की यह अँगरेज़ नीति का एक हिस्सा है ,,,,,अब बात लव की करते है ,,प्यार ,, मोहब्बत की करते है ,,दोस्तों लैला मजनू ,,शीरी फरहत ,,सोहनी महिवाल ,,हीर रांझा ,,,,प्यार मोहब्बत की बेमिसाल कहानी है ,,,,भाजपा के सांसद रहे धर्मेन्द्र ,,सांसद हेमा मालिनी सभी जानते है उन्होंने प्यार किया और इस्लाम धर्म ग्रहण कर विवाह रचाया ,,,,,,,,सचिन पायलेट ने सारा से ,,,,ऋतिक रोशन ने संजय खान की पुत्री से ,,सुनील दत्त ने नर्गिस से ,,किशोरकुमार ने मधुबाला से ,,,इंद्रा गांधी ने फ़िरोज़ से ,,,,,,,एक मंत्री ने मंत्री पद छोड़कर चाँद बनाकर निकाह किया ,,,,,शाहनवाज़ खान ने ,,,मुख्तार अब्बास नक़वी ने ,,सुब्रमण्यम स्वामी की पुत्री ने ना जाने कितने ऐसे हिन्दू मुस्लिम बहन भाई है जिन्होंने ने आपस में धर्म को दर किनार कर सिर्फ और सिर्फ प्यार किया , मोहबत की लेकिन इन दिनों इसे नफरत फैलाने का नारा बना दिया गया है सत्य के विरुद्ध असत्य के संघर्ष को अंगेज़ी अलफ़ाज़ लव जोड़कर तमाशा बनाने की कोशिश की गयी है ,,भारत का संविधान ,,भारत का क़ानून किसी भी प्यार करने वाले को धर्म के आधार पर शादी करने से नहीं रोकता ,,,,इस मामले में इन रे बनाम ग्राम न्यायलय के आदेशो से भारतीय स्त्री से सामूहिक बलात्संग मामले में प्यार ,,धरम ,,जाती और विद्वेष फैलाने वालों को परिभाषित करते हुए सरकारों को मोहबत करने वालों सुरक्षित रखने का हुकम दिया है ,,,,लता सिंह बनाम उत्तर प्रदेश राज्ये मामले को फिर से प्रतिपादित करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने व्याख्या की के दो प्यार करने वाले जाती ,,धर्म नहीं देखते ,,उनसे नफरत और उनके खिलाफ हिंसा दंगे फसादात की इजाज़त नहीं दी जा सकती ,,,, लेकिन प्यार की आड़ में अगर कोई किसी लड़की की इज़्ज़त से खेलना चाहता है ,,,समाजो को लड़ाना चाहता है तो ऐसे लोगों को रोकने के लिए भारत में प्रिवेंशन और लव जिहाद का क़ानून भी बनना चाहिए ,,,,अख्तर

कांग्रेस संगठन के मामलों के बारे में जानकारी दी

कोटा जिला वक़्फ़ कमिटी के वाइस चेयरमेन ,,,रेल परामर्श दात्री समिति के जोनल सदस्य हाफ़िज़ अब्दुल रशीद क़ादरी ने आज दिल्ली में राजस्थान कांग्रेस प्रभारी गुरुदास कामत से भेंट कर उन्हें राजस्थान और कोटा के कांग्रेस संगठन के मामलों के बारे में जानकारी दी ,,,हाफ़िज़ रशीद क़ादरी आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी नई दिल्ली में थे ,,,जहां उन्होंने पहले अल्पसंख्यकों को कांग्रेस से फिर जोड़ने के मामले को लेकर शकील अहमद और कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष खुर्शीद अहमद से चर्चा की ,,,,,हाफ़िज़ रशीद क़ादरी ने राजस्थान में कांग्रेस को मज़बूत करने और वर्तमान विधानसभा चुनाव में कोटा दक्षिण सहित चार विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस की जीत का परचम लहराने के सम्बन्ध में गुरुदास कामत से चर्चा कर उन्हें महत्वपूर्ण गुर भी दिए ,गुरुदास कामत ने रशीद क़ादरी से राजस्थान सहित कोटा ज़िले और संभाग के संगठन की परफॉर्मेंस के बारे में भी जानकारी ली ,,,कामत ने अल्पसंख्यकों को कांग्रेस से फिर जोड़ने उनका विश्वास जीतकर फिर से राजस्थान में कांग्रेस का परचम लहराने के सुझावों को गंभीरता से लिया और रशीद क़ादरी से सोशल मिडिया पर भी कांग्रेस को मज़बूत बनाने के बारे में चर्चा की ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...