आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

27 अगस्त 2014

हम अधर्मी लोग हैं

Vikram Singh Chauhan
हम अधर्मी लोग हैं
मंदिर में घंटा नहीं बजाते
मस्जिदों में नमाज़ नहीं पढ़ते
गुरुवाणी नहीं पढ़ते
प्रार्थना नहीं करते
सुबह राशिफल नहीं देखते
अपने गाड़ी ,कार में शिवलिंग ,साईं नहीं रखते
उपवास नहीं रखते
रोज़ा नहीं रखते
बिल्ली के रास्ता काटने ,झींक आने पर भी घर से निकलते हैं
हाथ में धागा ,गले में ताबीज़ नहीं बांधते
घर में सत्यनारायण की पूजा नहीं करवाते
माँ काली को बकरा बलि नहीं देते
अक्सर मैं सोचता हूँ
इतने अपशकुनों और पाप के बावजूद हम लोग आखिर ज़िंदा कैसे हैं ?

ढीकोला गाँव के उत्पाती लोगों ने तबाह और बर्बाद कर दिया

राजस्थान के भीलवाड़ा ज़िले की तहसील शाहपुरा के गाँव ढीकोला के पास ढीकोला की ढाँडी गाँव में बसे बंजारों के 42 परिवारों को ढीकोला गाँव के उत्पाती लोगों ने तबाह और बर्बाद कर दिया ,,19 अगस्त को ढीकोला गाँव के लोगों ने पंचायत की और छोटे ,,बढ़े ,,बुज़ुर्ग ,,महिलाओं को निर्देश दिया गया के अगर बंजारों को तबाह नहीं किया और इस लड़ाई में शामिल नहीं हुए तो ऐसे व्यक्ति पर 11000 रूपये का जुरमाना लगाया जाएगा ,,,पुलिस चौकी के पास स्थित शाहपुरा मुख्य मार्ग पर स्थित इस गाँव में तबाही की योजना बनती रही ,,लोग ट्रेक्टर भर कर ,,केरोसिन ,पेट्रोल लेकर जाते रहे लेकिन पुलिस और प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा रहा ,, कालू बंजारा उप सरपंच की सुचना पर पुलिस आई लेकिन बंजारों को बचाने नहीं अपने अपने घरों को छोड़कर भाग जाने के लिए कहने आई और सुरक्षित स्थान पर ले गयी ,,इधर ढीकोला गाँव के दो हज़ार से भी अधिक उत्पाती जिसमे सरकारी कर्मचारी पटवारी ,,अध्यापक भी शामिल थे उन्होंने पूरी बंजारा बस्ती पर हमला बोला लगभग चार घंटे तक तबाही मचाई ,,सोने चांदी के जेवरातों की लूटपाट की ,,,मकानों को ,,,वाहनों को आग लगाई महिला और बच्चों के साथ छेड़छाड़ की उन्हें डराया धमकाया और खुले रूप से तांडव करते हुए सभी क़ीमती सामान लूट कर ले गए ,,स्कूल पर हमला बोला बुज़ुर्ग और बच्चों को पीटा महिला अध्यापिका जो बच्चों को नहीं पीटने की मिन्नत कर रही थी उसे भी पीटा गया ,,यह सब क्रूरतम कार्य होता रहा और पुलिस प्रशासन सब तमाशा देखता रहा ,,बंजारा समाज की तरफ से एफ आई आर 222 ,,223 ,,224 ,,225 ,,दर्ज करवाई गयी समाज के लोग एक हुए तब मुख्यमंत्री वसुंधरा सिंधिया को शिकायत की तब कहीं प्रशासन जागा ,,,,,,बंजारा समाज फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ,,कैलाश बंजारा ,,,राजेन्द्र सोमावत ,,एम सी बंजारा ,,,,मानसिंघ बंजारा ,,,केसरी बंजारा सरपंच सहित मावाधिकार कार्यकर्ता एडवोकेट अख्तर खान अकेला व् अन्य लोगों ने कल मौके का जायज़ा लिया तबाह और बर्बाद हुए बंजारों का हाल जाना ,,,वहां रोते बिलखते बच्चे ,,सुबकती महिलाएं ,,अपनी बर्बादी का हाल बता रही थी ,,पुलिस सुरक्षा में लगी थी ,,,वहां उपस्थित अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक हर्ष और तहसीलदार से वार्ता की गयी उन्होंने पुनर्वास और सुरक्षा का पूरा आश्वासन दिया ,,,,,,,,बंजारा समाज के पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करने ,,दोषी सरकारी कर्मचारियों ,, पुलिस कर्मियों ,,घटना में लिप्त सभी सरकारी कर्मचारियों को तुरंत बर्खास्त करने ,,सभी नामज़द अपराधियों को बिना सियासी दबाव के तुरंत गिरफ्तार करने ,,,,बंजारा समाज के सभी परिवारों को सुरक्षा उपलब्ध कराने ,,,उन्हें पुनर्वासित करने के लिए पक्के मकान दुबारा से बनाने के लिए सहायता उपलब्ध कराने ,,,,प्रत्येक परिवार को कमसे कम दस लाख मुआवज़ा देने की मांग की गयी ,,,वहाँ प्रशासन ने समुचित सहायता का ऐलान किया ,,,तात्कालिक सुरक्षा बढ़ाने का आश्वासन दिया ,,सभी परिवारों को चयनित परिवार घोषित किया गया ,,,गाँव में आंगनबाड़ी केंद्र खोलने की मांग पर प्रस्ताव तैयार कर भेजा गया ,,दोषी लोगों को गिरफ्तार कर ज़ेवर वगेरा बरामदगी का आश्वासन दिया ,,,बंजारों को पुरे गांव ने तिरस्कृत और बेसहारा समझ कर तबाह और बर्बाद करने की ठानी थी लेकिन बंजारा समाज की एकता और राष्ट्रीय पदाधिकारी कैलाश बंजारा के नेतृत्व में गयी टीम ने बंजारों में एक आत्मविश्वास का जागरण क्या है और उन्हें पुनर्वासित करने के लिए विशेष पैकेज की मांग को लेकर आंदोलन की धमकी दी है ,,अफसोसनाक बात यह है के इस गाँव में बंजारों के आंसू पोंछने के लिए कोई भी कोंग्रेसी या भाजपाई नहीं गया खुद कांग्रेस के सचिन पायलेट ,,अशोक गेहलोत अगल बगल होते रहे ,,,,,,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

में रोज़

में रोज़ तुम्हारी
खूबसूरती ,,तुम्हारी मासूमियत
देखता हूँ ,,
में रोज़ तुम्हारी
अदाएं ,,हंसी ,,मुस्कान
देखता हूँ
एक बार नहीं
बार बार देखता हूँ
मेर रोज़ तुम्हारी
सुरीली आवाज़
कानों में जो शहद घोलती है
वोह बार बार सुनता हूँ
फिर ख़्वाब टूटता है
सोचता हूँ
तुम तो फ़िल्मी अदाकार हो
तुम्हे रोज़ टी वी पर फ़िल्मी परदे पर देखता हूँ
यह देखकर में
निराश ,,हताश हो जाता हूँ ,,
में तुम्हे रोज़ देखता हूँ रोज़ सुनता हूँ ,अख्तर

तुम वादा करो

तुम वादा करो
तुम दिल से वादा करो
मुझे कभी न भुलाओगे
तुम वादा करो
कभी परेशान
कभी निराश
कभी हताश नहीं होगे
तुम वादा करो
कभी बीमार नहीं होगे
कभी ना रोओगे ,,
तुम वादा करो
बस खुश रहोगे
जो भी बात हो
अल्लाह से कहो
फिर अल्लाह का बंदा
में हु ना ,,
तुम वादा करो
तुम वादा करो ,,,,अख्तर

कोटा दक्षिण से प्यार करता हूँ

भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और राजस्थान के प्रभारी मिर्ज़ा इरशाद बेग ने आज कोटा दक्षिण के प्रत्याक्षी शिवकांत नंदवाना की रैली में जान फंक दी ,,,,,,,इधर भाजपा के प्रत्याक्षी संदीप शर्मा के पक्ष में कोटा के सांसद चुनावी प्रबंधन के विशेषज्ञ ओम बिरला ने अपनी ताक़त भरपूर तरीके से दिखाई ,भाजपा के खिलाफ दो प्रूव अध्यक्ष एक महेश विजय बगावत कर बैठे है जबकि दूसरे पर अध्यक्ष मनमोहन जोशी ने तो आज अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर बगावत का बिगुल बुलंद कर दिया है ,,,,,,कांग्रेस की रैली में चर्चा थी के राष्ट्रीय सचिव मिर्ज़ा इरशाद बेग के नेतृत्व में निकाली गयी रैली में अल्पसंख्यक लोकल लीडर शिप की उपेक्षा की गयी ,,रैली में उन्हें पत्याक्षि के साथ स्थान नहीं दिया गया जबकि कलेट्रेट पर रैली के सम्बोधन के दौरान एक भी अल्पसंख्यक से सम्बोधन नहीं करवाया गया , आवाज़ तो दी लेकिन जब बुलाने का नबर आया तब माइक किसी और के हाथों में था और अल्सपंसख्यक को तरजीह नहीं देने से अल्पसंख्यक एक अल्पसंख्यक कोंग्रेसी नेता के सामने मन मसोसते रहे ,,,चर्चा थी के चुनाव कोटा दक्षिण के है तो फिर कोटा उत्तर में रैली क्यों ,,इधर भाजपा ने कोटा उत्तर में निवासित प्रत्याक्षी के साथ कोटा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में रैली कर यह जताना चाहा के में कोटा दक्षिण से प्यार करता हूँ ,,,,,अख्तर

हिन्दू हो चाहे मुस्लिम हो

हिन्दू हो चाहे मुस्लिम हो
दोनों की मज़हब की किताबे
गीता हो या फिर हो क़ुरआन
मुझे तो दोनों में सिर्फ और सिर्फ
मोहब्बत नज़र आती है ,,,,
इस मोहब्बत में देश के दुश्मनो को
ना जाने क्यों जेहाद नज़र आता है ,,,,,,,,

मंत्रियों के जिम्मे है इनमें से कुछ की योग्यता देखिए:

भारतवर्ष का भविष्य जिन महान मंत्रियों के जिम्मे है इनमें से कुछ की योग्यता देखिए:
1. उमा भारती - पांचवी पास
2. मेनका गांधी - 12 वीं पास
3. अशोक गजपति राजू - 10वीं पास
4. अनंत गीते- 10वीं पास
5. हरसिमत कौर बादल - 10वीं पास
6. स्मृति ईरानी -12वीं पास
7. जी एम सिद्धेश्वर -10वीं पास
8. विष्णु देव साय- 10वीं पास

और "मजेदार " बात तो यह है कि यह सभी मंत्री महोदय एवं महोदया खूब आंख-फोड पढ़ाई कर चुके प्रशासनिक अधिकारियों पर अपना हुकम बजाएंगे /बजाएंगी, और बाकी बेवकूफ जनता तो अच्छे दिन देखेगी ही।
धन्य है

तंग होकर

वोह अपनी परेशानी से तंग होकर
कहते है जो नसीब में होगा वोह तो होना है
उनका उदास चेहरा देख कर
में भी तड़प उठा हूँ ,,
में कहता हूँ ऐ खुदा
मेरी सारी खुशिया उनके नाम
उनके सारे दुःख मेरे नाम कर दे
शायद उनको मेरी बुरी नज़र लगी है ,,,,,

क़ुरआन का सन्देश

  
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...