आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

10 सितंबर 2014

सभी असाध्य बिमारियों का इलाज कर डॉक्टर सुरेश पांडे और उनकी टीम ने कोटा के सुवि चिकित्सालय में असम्भव को सम्भव कर दिखाया है ,,

दोस्तों शरीर का कोई भी कष्ट हो और इस तकलीफ का डॉक्टर सिर्फ और सिर्फ ऑपरेशन ही इलाज बताये तो मरीज़ और उनके परिजनों की पेरो तले ज़मीन खिसक जाती है ,,,चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगती है ,,,घबराहट होने लगती है ,,,इस खौफनाक दर्द से जो छटपटाहट होती है कई लोग तो बीमारी का ऑपरेशन डर के मारे नहीं करा पाते है ,,,लेकिन कोटा में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुरेश कुमार पांडे ने लोगों का दिल जीत कर उनके दुःख दर्द में शामिल होकर ,,,इलाज और ऑपरेशन की विधा के साथ साथ मनोवैज्ञानिक विधा से मरीज़ों के दिल से ऑपरेशन के इस डर निकालकर बढ़े से बढ़े ऑपरेशन को सहज और सरल बना दिया है ,,,देश के दूर दराज़ इलाक़ों से ही नहीं ,,हिन्दुस्तान की सरहद पर से भी लोग इनकी इस विधा को सुनकर खेल खेल में ऑपरेशन करवाकर जाने लगे है ,,,,कोटा में सुवि नेत्र चिकित्सालय के डॉक्टर सुरेश पांडे जो देश भर के विभिन अस्पतालों में अपनी विधा का प्रदर्शन कर आये है और फिर विदेश के कई हिस्सों में इन्होने ऑपरेशन और सहज इलाज की विधा सीखी है ,,,,,,,,,आँखों के किसी ही असाध्य बीमारी हो ,,केसा ही रोग हो ,,लाइलाज रोग हो ,, ईश्वर के बाद आँखों के मरीज़ों के लिए अगर धरती पर कोई ईश्वर है तो वोह सुवि नेत्र चिकित्सालय कोटा के डॉक्टर सुरेश पांडे ही कहे जाते है ,,रोता हुआ ,,दुःख तकलीफ से तड़पता हुआ ,,आँखों की लाइलाज बीमारी से हताश निराश मरीज़ आये और फिर चुटकियों में ठीक होकर हँसता खेलता वापस जाए तो बीमारी से  खुद की ज़िदंगी नरक समझने वाला मरीज़ ठीक होकर स्वर्ग सा सुख प्राप्त कर डॉक्टर साहिब को दुआएं देते हुए नहीं थकता ,,,मरीज़ की बीमारी और दुःख तकलीफ में शामिल होकर ,,बातों ही बातों में ऑपरेशन के दर्द से मरीज़ का ध्यान हटाकर चुटकियों में ऑपरेशन कर मरीज़ को भला चंगा करते हुए ऑपरेशन थियेटर से निकलते ही अपने घर जाने की हिम्मत देने वाले डॉक्टर सुरेश पांडे उनकी पत्नी विदुषी पांडे और उनकी विशेषज्ञ टीम चंद लम्हों में आँखों के इलाज का करिश्मा कर दिखाते है ,,लोग कहते है क़ुदरत ने उनके हाथ  चमत्कार करने की क्षमता दी है ,,उनके हाथ में शिफ़ा यानी मरीज़ को तंदरुस्त करने की क्षमता दी है ,,,बात सही भी है ,,लेकिन खुद डॉक्टर पांडे ने अपने व्यवहार ,,,कार्यशैली ,,हुनरमंदी और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के आधुनिक महंगे इलाज और ऑपरेशनों के उपकरणों से इस विधा को और सहज ,,सरल और खूबसूरत कामयाब बना दिया है ,,,,,,अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में सात वर्षो की तकनीक का ज्ञान प्राप्त कर ,,डॉक्टर पांडे विश्व की सबसे आधुनिकतम सिग्नेचर फेको मशीन से बिना इंजेक्शन ,,बिना टाँके ,,बिना पट्टी बांधे मोतियाबिंद का ऑपरेशन करते है ,,ऑपरेशन के पूर्व पलकों के बाल काटना भी आवश्यक नहीं ,,,राजस्थान और मध्यभारत में प्रथम अमेरिकन नासा प्रमाणित विजेक्श् कस्टम व्यू लेसिक लेज़र मशीन से कोटा में ही प्लस ,,माइनस और तिरछे नंबरों का छुटकारा मिलता है ,,,आँख के परदे ,,रेटीना व् सभी आँख के हिस्सों की सभी प्रकार की बिमारियों की जांच और इलाज की सुविधा है ,,,कौवा जापानी डिज़िटल फंड्स कैमरा से आँख के परदे की जांच ,,एंजियोग्राफी ,,जापानी ग्रीन लेज़र मशीन  से मधुमेह रोगियों के परदे रेटीना की सिकाई ,,,,जटिल भेंगापन ,,असाध्य काला पानी ,,रेटीना में सूजन ,,,नासूर , मुंदी आँखें ,,पलकों की सभी बिमारियों का इलाज इनके यहां उपलब्ध है ,,,नाखूना ,,,का फिब्रीन तकनीक से इलाज ,,,अमेरिकन ऑप्टीयू मशीन से जांच फिर इलाज ,,किरतोकिनस ,,बीमारी के लिए कॉर्नियल कोलिजुन क्रॉस लिंकिंग उपचार जैसी सभी असाध्य बिमारियों का इलाज कर डॉक्टर सुरेश पांडे और उनकी टीम ने कोटा के सुवि चिकित्सालय में असम्भव को सम्भव कर दिखाया है ,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला एडवोकेट कोटा राजस्थान

वडोदरा में VHP ने पर्चे में पूछा- क्‍या आप चाहेंगे कि आपकी बेटी वेश्या बने?

फोटोः वीएचपी द्वारा बांटे गए पैम्फलेट। 
 
गांधीनगर. गुजरात के वडोदरा में 'लव जिहाद' के पर्चे बांटे जाने को लेकर पुलिस सतर्क हो गई है। वडोदरा लोकसभा सीट पर शनिवार को उप चुनाव के लिए मतदान होना है। 
 
क्या लिखा है पैम्फलेट में ?
गुजराती भाषा में लिखे इन पैम्फलेट्स को विश्व हिंदू परिषद ने प्रकाशित कराया है। पैम्फलेट को राजकोट की प्रेस में छपवाया गया है। इसमें सवाल किया गया है, "क्या आप चाहते हैं कि आपकी बेटी वेश्या बने?" इसके अलावा, यह भी लिखा गया है कि मुस्लिम लड़के हिंदू लड़कियों को फंसा रहे हैं और उन्हें शादी कर अपनी दूसरी, तीसरी या चौथी पत्नी बना रहे हैं। पैम्फलेट में लिखा गया है, "हिंदू लड़कियों को कॉलेज, स्कूल और ऑफिसेस से उठाने के पैंतरे सिखाने के लिए लिए मुस्लिम लड़कों को पैसा भी दिया जा रहा है। युवा लड़कियां लड़कों के बनावटी ड्रेस और व्यवहार को देखकर उनके जाल में फंस जाती हैं और शादी के बाद असलियत सामने आती है कि वह लड़का मुस्लिम है और उसका धर्म परिवर्तन कराना चाहता है।"
 
वीएचपी का 'अवेयरनेस कैंपेन'  
वीएचपी नेताओं ने आधिकारिक रूप से इस पूरे मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन संगठन के अंदरूनी लोगों का कहना है संगठन समय-समय पर ऐसी 'अवेयरनेस कैंपेन' चलाता रहता है। 
 
वडोदरा पुलिस का कहना है कि हिंदू बहुल इलाकों में बांटे गए इन पैम्फलेट्स की जांच की जा रही है। वडोदरा के अलावा भी राज्य के कई अन्य स्थानों पर ऐसे पैम्फलेट बांटे जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि संघ से जुड़े संगठन वीएचपी ने चुनाव से पहले 'लव जिहाद' नाम से यह कैंपेन तेज कर दिया है। संगठन का दावा है कि मुस्लिम एक रणनीति के तहत हिंदू लड़कियों को प्रेम या अन्य संबंधों के सहारे फंसाकर उनका धर्म परिवर्तन करा रहे हैं।

मुजफ्फरनगर में अमित शाह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, हो सकती है 3 साल की कैद

मुजफ्फरनगर. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ मुजफ्फरनगर कोर्ट में चार्जशीट दायर की गई है। शाह पर लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में भड़काऊ भाषण देने का आरोप है। इस मामले में शाह अगर दोषी पाए गए तो उन्हें तीन साल तक की जेल की सज़ा हो सकती है। उत्तर प्रदेश में 13 सितंबर को 10 विधानसभा सीटों और मैनपुरी लोकसभा सीट पर उप चुनाव होना है। शाह के खिलाफ चार्जशीट के बाद सूबे में राजनीति तेज हो सकती है। 
 
अमित शाह ने क्या कहा था?   
अमित शाह ने इस साल चार अप्रैल को लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान मुजफ्फरनगर में एक बैठक में कहा था कि आम चुनाव पिछले साल मुजफ्फरनगर में हुए सांप्रदायिक दंगों में हुए अपमान का बदला लेने का मौका है। शाह ने कहा था, "उत्तर प्रदेश और खासकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए यह चुनाव सम्मान की लड़ाई है। यह चुनाव उन लोगों के लिए सबक सिखाने का मौका है जिन्होंने ज़ुल्म ढाए हैं।" अमित शाह ने कथित तौर पर यह भी कहा था, "आदमी भोजन और नींद के बिना जी सकता है। भूखा-प्यासा होने पर भी वह जी सकता है, लेकिन बेइज्जत होने पर वह जी नहीं सकता।" शाह पर आरोप है कि उसी दिन शामली और बिजनौर में भी बैठकों में उन्होंने ऐसी ही बातें की थीं। 
 
चुनाव आयोग ने दिया था नोटिस 
चुनाव आयोग ने अप्रैल में ही अमित शाह को उनके 'बदला लेने' वाले बयान पर आचार संहिता के उल्लंघन के लिए नोटिस जारी किया था। अमित शाह को जारी की गई नोटिस में कहा गया था कि पहली नज़र में उनके बयानों से लगता है कि उन्होंने लोगों के निजी जीवन से जुड़ी आलोचनाएं की, वोट पाने के लिए जाति और समुदाय से अपील की और ऐसी गतिविधियों में शामिल रहे जिनसे जाति, समुदाय, धर्म या भाषा के आधार पर तनाव फैल सकता था। 
 
बीजेपी ने किया था बचाव
शाह के बयान का बीजेपी ने बचाव किया था। तब पार्टी के नेताओं का कहना था कि शाह ने सरकार के कुशासन का बदला वोट के जरिए लेने की बात कही थी। पार्टी के प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा था, "उत्तर प्रदेश सरकार ने वहां के लोगों को बेइज्जत किया है। यह हिंदुओं या मुसलमानों का सवाल नहीं है।

केप्टिन अब्दुल हमीद ने अपनी जान की बाज़ी लगा दी

हिन्दुस्तान की सरहदों पर बुरी नज़र डालकर हिन्दुस्तान पर हमला करने की नापाक हरकत करने वाले पाकिस्तान के हमलावर टेंकरों को फोड़ने के लिए केप्टिन अब्दुल हमीद ने अपनी जान की बाज़ी लगा दी ,,और पाकिस्तान के अमेरिकी हमलावर टेंको को एक के बाद एक ध्वस्त करते हुए भारत की सेना पर गोले बरसाने वाले पाकिस्तानी टेंको को तबाह कर दिया ,,केप्टिन हमीद ने अपने मुल्क अपने वतन की सरहदों और हुकूमत को महफूज़ रखने के इस्लामिक क़ायदे को अपनाया और खुद ने अपने देश हिन्दुस्तान को बचाने के लिए अपनी जान दे दी ,,,जी हां दोस्तों दस सितम्बर उन्नीस सो पैसठ में राजस्थान में शेखावाटी की धरती के इस वीर ने अपनी जान तो दे दी लेकिन भारत की सरहदों को पाकिस्तान से आज़ाद करा दिया ,,,,,आज कैप्टेन अब्दुल हमीद की क़ुरबानी और शहादत को याद करने के लिए कोटा की समाज सेवी संस्थाओं ने शहीद स्मारक के नीचे एक श्रद्धांजलि कार्यकम रखा ,,जिसके आयोजक उमर सी आई डी ,,,,हाफ़िज़ अब्दुल रशीद क़ादरी ,,,तबरेज़ पठान थे ,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान प्रदेश कोंग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव पंकज मेहता ,,,,,राजस्थान महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक श्रीमती शकुंतला ,,,राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमेन माहिर आज़ाद ,,एडवोकेट अख्तर खान अकेला ,,,,सुलतानपुर पंचायत समिति प्रधान रईस खान ,,बंजारा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश बंजारा ,,,,रुक्मणी मीणा ,,लियाक़त अंसारी ,,,राजाराम जेन कर्मयोगी ,,,शायर चाँद शेरी ,,डॉक्टर ग्यास ,,कवी छाबड़ा ,,श्याम सुन्दर शर्मा ,,ब्रह्मदत्त शर्मा ,,,सहित कई दर्जन लोग मौजूद थे ,,कार्यक्रम शुरू होने के पूर्व राष्ट्रीय गान गया गया फिर कार्यक्रम समापन पर भी राष्ट्रीय गान गाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई ,,,कल मेरे फेसबुक साथी भाई अक़ील खाना ने उनके पिता श्री मोहम्मद फ़ज़ील खान के बारे में जानकारी दी जो केप्टिन अब्दुल हमीद की शहादत के गवाह है और वोह भी एक बहादुर सिपाही होने से बहादुरी के सम्मान से सम्मानित हुए है उनके अनुभवों का भी ज़िक्र इस सभा में क्या गया ,,,,,,,,,,,,,,कहते है के इस्लाम सिर्फ और सिर्फ अपनी जान देकर भी मुल्क की सरहदों की हिफाज़त करना सिखाता है फिर भी इन अंधों ,,बेहरो जिन्हे मुल्क मुफ्त में आज़ाद मिला है वोह यूँ ही इस देश को तोड़ कर मज़हबों में बांटने की साज़िशें रच रहे है ,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

क़ुरआन का सन्देश

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...