आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

16 सितंबर 2014

डॉक्टर रवि प्रकाश ने कहा की पत्रकारिता से जुड़े लोगों और पत्रकारिता का कोर्स कर रहे छात्रों के लिए यह पुस्तक अत्यंत उपयोगी साबित होगी

पत्रकारिता के बदलते परिदृश्य पर प्रकाशित पुस्तक का विमोचन करते हुए कोटा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक डॉक्टर रवि प्रकाश ने कहा की पत्रकारिता से जुड़े लोगों और पत्रकारिता का कोर्स कर रहे छात्रों के लिए यह पुस्तक अत्यंत उपयोगी साबित होगी ,,आज सादे समारोह में आयोजित पत्रकारिता पर लिखित इस पुस्तक के विमोचन समारोह में कोटा प्रेस क्लब के अध्यक्ष धीरज गुप्ता तेज ,, एडवोकेट अख्तर खान अकेला ,,,,डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल ,,,,एडवोकेट सलीम मोहम्मद खान ,,,,के डी अब्बासी ,,इकराम अब्बासी ,एडवोकेट वाहिद खान सहित कई लोग उपस्थित थे ,,,,,,,,
मीडिया इंफोर्मेशन ,,एजुकेशन ,,कम्युनिकेशन फोरम कोटा एवं कृष्णा मानव विकास संस्थान कोटा के संयुक्त तत्वाधान में पत्रकारिता के बदलते परिवेश मुद्दो को विभिन्न लेखों के माध्यम से एक स्मारिका में सजोया है ,,, इस पुस्तक को विख्यात पत्रकार और लेखकों के शोधपत्र के रूप में पत्रकारिता के बदलते हालातो पर एक रिसर्च स्मारिका कहा जा सकता है ,,,जो पत्रकारिता के छात्रों ,,पत्रकारों और शोधार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी पुस्तक साबित होगी ,,पुस्तक के कवर पेज को प्रतीकात्मक रूप से कबूतर के संदेश से शुरू कर ,,प्रिंट पत्रकारिता फिर ,,ऑफसेट पत्रकारिता ,,फिर इंटरनेट ,,फिर टी वी पत्रकारिता ,,,से सोशल मिडिया और आधुनिक पत्रकारिता के बदले हालातों को खूबसूरत अंदाज़ में दर्शाया गया है ,,,,पत्रकारित की इस पुस्तक के संपादक एडवोकेट अख्तर खान अकेला ,,,सह संपादक डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल ,,सहयोगी संपादक महेश वर्मा ,,,विनय भार्गव ,,के डी अब्बासी ,,,भंवर एस चारण ,,ने किया है जबकि ग्राफिक्स मॅक्स्ल कम्प्यूटर के सलीम क़ाज़ी द्वारा किया गया है ,,,,,स्मारिका आशा देवी मल्लाह द्वारा प्रकाशित की गयी है ,,,,,स्मारिका में डॉक्टर अमर सिंह राठोड पूर्व निदेशक डी पी आर ,,,,का लेख हिंदी के क़ातिल समाचार पत्र ,,,,राजस्थान साहित्य एकेडमी के पूर्व अध्यक्ष वेदव्यास कआ आलेख इतिहास बन गयी कप्तान की कथा ,,,,डॉक्टर तुक्तक भानावत द्वारा लिखा गया आलेख पूंजी निवेशकों का बढ़ता नियंत्रण ,,,,पत्रिका के जय प्रकाश सिंह का आलेख भारत में परम्परागत लोक जनसंचार माध्यम ,,,,अखिलेश बेगरी द्वारा लिखित लेख समाचार पत्र आरम्भ से अब तक ,,रविन्द्र श्रीवास्तव का लेख ,,लीथो से वेब दुनिया का सफर राजस्थान में थी राज्याश्रित पत्रकारिता ,,, डॉक्टर देवदत्त शर्मा का आलेख पृष्ठ साज सज्जा ,,,पन्ना लाल मेघवाल का आलेख ,,प्रजामण्डल पत्रिका का योगदान ,,अनुज कच्छल का आलेख हिंदी पत्रकारिता का अभ्युदय ,,,,अख्तर खान अकेला का आलेख ,,पत्रकारिता के बदलते हालात ,,,,,,डॉक्टर रवि शर्मा द्वारा लिखित आलेख पत्रकारिता की विनम्र क़लम ,,,सुनील माथुर का लेख ,,पत्रकारिता में कॅरियर ,,,सलीमुद्दीन क़ाज़ी द्वारा लिखित लेख ,,,,देखो बेचारा लघु समाचार पत्र ,,,,हेमंत शर्मा द्वारा लिखित लेख ,,,भारत में समाचार पत्रों की पृष्ठ भूमि ,,नरेश विजयवर्गीय का लेख ,,सकरात्मक वातावरण बनाने में पत्रकारों की भूमिका महत्वपूर्ण ,,,,रमेश गर्ग का लेख ,,,,इलेक्ट्रॉनिक मिडिया की आचार संहिता ,,,,भंवर एस चरण का लेख ,, प्रताप कालीन पत्रकारिता ,,, प्रमोद कुमार सिंघल का लेख भारतीय राष्ट्रीयता और हिंदी पत्रकारिता ,,,,एल आर शर्मा का आलेख ,,,मेवाड़ में पत्रकारिता तब और अब ,,,,,के एल जेन का आलेख ,,,,मिडिया शब्दावली ,,, संजय शर्मा का आलेख दृश्य संचार माध्यम रोक पेंटिंग्स ,,,बृजमोहन आत्मदीप द्वारा लिखित आलेख ,,पत्रकारों का महासंघ ऍन यु जे आई ,,,,राजेंदर सिंह हाड़ा का आलेख ,,,शीला लक्ख बने जनसंचार का माध्यम ,,,,के डी अब्बसी द्वारा लिखित आलेख ,, चैनलों का सत्यांश सम्प्रेषण घातक ,,,,,, अजय कुमार सिंघल का आलेख ,,,,,, भारतीय भाषाई पत्रकारिता ,,,,,रेखा देवी का आलेख ,,,भारत के समाचार पत्रों के पंजीयक ,,,,,रजत खन्ना द्वारा आलेखित लेख ,,,जनसंचार के नए रूप ,, ,, श्रीमती शिखा अग्रवाल का लेख ,,,संचार माध्यमों में मुक्त प्रेस की स्थापना ,,,डॉक्टर डी ऍन गांधी का आलेख ,,,,जागरूकता और विकास में लघु समाचार पत्रों का योगदान और उनकी वर्तमान दशा ,,,, ख्याली राम मीना द्वारा आलेक्खित लेख ,,जनसंचार का प्राचीन माध्यम हस्त लिखित ग्रन्थ सम्पदा ,,,डॉक्टर दीपक कुमार श्रीवास्तव का आलेख ,,,सोशियल नेटवर्क की लोकप्रियता और चुनौती ,,,डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल का आलेख ,,, कोटा में गौरवमयी पत्रकारिता ,,,,,प्रदीप कुमार वर्मा का आलेखक ,,,सूचनाओ के संवाहक वाक़िया निगार ,,,नितेन्द्र सिंह चौहान का आलेख ,,भारत में मिडिया तथ्य ,,कथ्य ,,,,,ब्रजेश विजयवर्गीय का आलेख ,,,प्रकृति का प्रहरी बन रहा सोशल मीडिया ,,,बृजेश कुमार त्रिवेदी का लेख ,,लोकप्रियता बरक़रार है रेडियो की ,,,लक्ष्मी कान्त शर्मा का लेख ,,, प्रेस की स्वतंत्रता व् राष्ट्रिय हित ,,,,,अब्दुल अलीम का आलेख ,,,,,लघु समाचार पत्रों की चुनौतियां और समाधान ,,,पवन कुमार आहूजा का लेख ,,,,कम्प्यूटर का तहलका ,,,धीरज गुप्ता तेज का आलेख ,,,,समाज में मिडिया की भूमिका ,,,पुष्पा गोस्वामी का आलेख ,,दुनिया मुट्ठी में ,,,,डॉक्टर राजेन्द्र कुमार व्यास का आलेख नया सुचना समाज ,,,, मनु सिकरवार का आलेख ,,संचार शक्ति कम्प्यूटर शब्दावली ,,,पत्रकारिता बीमा योजना सहित महत्वपूर्ण आलेख है ,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोटा दक्षिण के चुनाव प्रबंधन के मास्टर ओम बिरला ने भाजपा की लाज बचाकर चार सीटों में से एक सीट जीती है ,,,,,,

राजस्थान में कोटा दक्षिण के चुनाव प्रबंधन के मास्टर ओम बिरला ने भाजपा की लाज बचाकर चार सीटों में से एक सीट जीती है ,,,,,,,,,,कोटा दक्षिण सीट पर घोर आंतरिक विरोध ,,भाजपा की जनविरोधी नीतियों के बावजूद भी यहां ओम बिरला के चुनावी प्रबंधन ने वोट बिगड़ने नहीं दिए ,, विकट परिस्थितियों में भी ओम बिरला ,,उनके परिवार और टीम के चुनावी प्रबंधन ने कोटा दक्षिण से संदीप शर्मा को भारी जीत दिलाई ,,इससे साबित हो गया है के कोटा दक्षिण में ओम बिरला का निजी प्रेम है जो मतदाता पार्टी के भारी आंतरिक विरोध के बावजूद भी जादुई आंकड़े से चमत्कारिक तरीके से चुनाव जीत कर सुर्खरू होते है ,,ओम बिरला ,,विजेता प्रत्याक्षी संदीप शर्मा ,,,पूरी टीम ,,बिरला परिवार खासकर सुरेन्द्र गोयल विचित्र को मुबारकबाद बधाई ,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

बंजारा समाज पर भाजपा सरकार में अत्याचार

बंजारा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश बंजारा ने कहा है के भीलवाड़ा की शाहपुरा तहसील के ढीकोला गाँव में बंजारा समाज पर भाजपा सरकार में अत्याचार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ,,कैलाश बंजारा ने कल भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट के बाहर आयोजित बंजारा पंचायत में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा ,,के बंजारा समाज ,,दलित मिलकर सरकारों को बनाना और गिराना जानते है ,,बंजारा ने भाजपा की उपचुनावों में करारी हार की घोषणा कल ही सार्वजनिक रूप से कर दी थी ,,बंजारा ने कहा के गरीबों की पेंशन ,,,मुफ्त दवाये ,,,,छात्रवृत्तियां ,,,,मुफ्त भोजन ,,वृद्धो के कल्याण की सभी योजनांए सरकार ने बंद कर दलित और गरीबों पर अत्याचार किया है जिसे जनता कभी माफ़ नहीं करेगी ,,,,,,,,अख्तर

4 लाख तक खर्च कर किन्नरों को पुरुष या महिला बनने में मदद करेगी रमन सरकार

फाइल फोटो:  रायपुर में किन्नरों का जुलूस। 
 
रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार ने किन्नरों यानी 'थर्ड जेंडर' के लोगों को लिंग परिवर्तन कराने में मदद करने के फैसला किया है। राज्य सरकार ऐसे लोगों का अपने खर्च पर ऑपरेशन कराएगी। ऐसे ऑपरेशन में 50 हजार से लेकर चार लाख रुपए तक का खर्च आ सकता है। राज्य के समाज कल्‍याण विभाग की ओर से तैयार इस प्रस्ताव पर मंगलवार को रमन सरकार ने मुहर लगा दी है। सरकार ने कैबिनेट बैठक में यह फैसला भी लिया है कि 'थर्ड जेंडर' के लोगों को एक सामान्य नागरिक की तरह सारे अधिकार देने के लिए हर विभाग अपनी तरफ से पहल करेगा।
 
इससे पहले दैनिक भास्कर से बातचीत में राज्‍य की समाज कल्याण मंत्री रमशीला साहू ने कहा था कि थर्ड जेंडर के लोगों को सामान्य लोगों की तरह सुविधाएं देने के लिए सरकार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के अविकसित अंगों का ऑपरेशन कर उन्हें स्त्री या पुरुष बनाए जाने पर आने वाला खर्च सरकार वहन करेगी। अभी यह शुरुआती कदम है, इसकी पूरी रूपरेखा बनाने की प्रक्रिया जारी है।
 
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों से जवाब मांगा है कि वह 12 अक्टूबर तक बताए कि थर्ड जेंडर के कल्याण के लिए क्या कर रही है? इस लिहाज से भी सरकार इस दिशा में जल्‍द से जल्‍द नीति तय करना चाहती है। 
 
कितना आएगा खर्च
किसी भी थर्ड जेंडर का अंग प्रत्यारोपण एक जटिल ऑपरेशन होता है, जो तीन से आठ घंटे तक चलता है। इसमें 50 हजार से 4 लाख रुपए तक खर्च आता है। रायपुर के सर्जन डॉ. सुनील कालड़ा का कहना है कि सेक्स री-असाइनमेंट सर्जरी (एसआरएस) के आपरेशन सौ फीसदी सफल रहते हैं।  
 
तीन तरह की सर्जरी प्रस्तावित
अर्ध-विकसित जननांग बाहर निकालने पर खर्च: 50 से 60 हजार।
योनि को आकार देकर उपयोगी बनाने पर खर्च:  70 से 80 हजार।
स्त्री या पुरुष का रूप देने पर खर्च: 2 से 4 लाख।
 
दो किन्नर बन चुकी है महिला
छत्तीसगढ़ में दो किन्नर एलीना और अमृता थर्ड जेंडर से महिला में कन्वर्ट हो चुकी है। मुंबई में इनका सफल ऑपरेशन हुआ। ये दोनों महिलाएं अपनी जिंदगी अब सुकून से गुजार रही हैंं। एलीना अब शादी भी करने जा रही हैं।

पाकिस्‍तान: ढाई घंटे तक फ्लाइट रुकवा कर पहुंचे पूर्व मंत्री को पब्लिक ने धकेल कर किया बाहर

कराची। भारत की तरह पाकिस्तान में भी वीआईपी कल्चर कितना ज्यादा हावी है, इसका नजारा सोमवार को कराची इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर देखने को मिला। दो पाकिस्तानी नेताओं के एयरपोर्ट पहुंचने में हो रही देरी के कारण कराची से इस्लामाबाद जाने वाली फ्लाइट को रुकवा दिया गया।
 
मामला तब खुला, जब अन्य यात्रियों ने बिना वजह फ्लाइट को ढाई घंटे तक रोके जाने के कारण हंगामा शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, नेताओं के फ्लाइट में आते ही उन्हें बाहर धकेल दिया गया। इस पूरी घटना का मोबाइल से लिया गया वीडियो सोशल साइट्स पर वायरल हो रहा है। पाकिस्तान में यूट्यूब बैन होने कारण पहले इस डेलीमोशन पर अपलोड किया गया। लेकिन बाद में यह यूट्यूब पर अपलोड कर दिया गया।
 
क्या था मामला
 
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या पीके370 की उड़ान में ढाई घंटे की देर हो गई। कहा गया कि देरी विमान में आई तकनीकी खामी के कारण हुई है। लेकिन बाद में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता और पूर्व गृहमंत्री रहमान मलिक और पीएमएन (एमएनए) नेता डॉ. रमेश कुमार वाकवानी फ्लाइट में चढ़े तो अन्य यात्रियों को पूरा मामला समझ में आ गया। यात्रियों ने दोनों नेताओं का विरोध किया। यात्रियों का गुस्सा देखकर रहमान मलिक की फ्लाइट में घुसने की हिम्मत ही नहीं हुई, जबकि वाकवानी को फ्लाइट में बैठने के बाद मजबूरी में वापस जाना पड़ा।
 
तकनीकी खराब के कारण रोका था फ्लाइट
 
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) प्रवक्ता मसूद ताजवर ने बताया कि फ्लाइट को रोकने का कारण तकनीकी खराबी बताया गया था। लेकिन तय समय से ज्यादा देर रोकने के लिए दो कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि तकनीकी खराबी ठीक करने के लिए करीब 15 से बीस मिनट का समय दिया गया था, जबकि फ्लाइट को ढाई तक बिना वजह रोका गया। वहीं, रहमान मलिक ने ट्वीट करते हुए कहा कि फ्लाइट में देरी के लिए वह जिम्मेदार नहीं हैं।

पीएम बनने के बाद पहली बार गुजरात पहुंचे मोदी का आनंदीबेन ने किया भव्य स्वागत

फोटो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। 
 
नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद मंगलवार को पहली बार गुजरात पहुंचे। अहमदाबाद एयरपोर्ट पर गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने उनकी अगुआनी की। बाद में एक कार्यक्रम आयोजित कर आनंदीबेन पटेल ने मोदी का अभिनंदन किया।  इस दौरान मोदी को फूलों की माला पहनाई गई। इस दौरान प्रधानमंत्री ने गुजराती भाषा में लोगों को संबोधित भी किया। मोदी ने कहा कि गुजरात में मुख्यमंत्री के रूप में उनका अनुभव दिल्ली में बहुत काम आया। एयरपोर्ट पर स्वागत समारोह के बाद प्रधानमंत्री अहमदाबाद के त्रिमंदिर पहुंचे। यहां मोदी ने कहा कि गुजरात न तो उनके भरोसे है और न ही आनंदीबेन पटेल के। 
 
मोदी 17 सितंबर को 64 साल के हो जाएंगे। लेकिन वह चाहते हैं कि इस बार उनके समर्थक बुधवार को उनका जन्मदिन मनाने की जगह जम्मू-कश्मीर में बाढ़ पीड़ितों की मदद करें। मोदी जन्‍मदिन पर मां का आशीर्वाद लेंगे और फिर उनका ज्‍यादातर वक्‍त कामकाज में ही बीतेगा। वह कुछ कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे और चीनी राष्‍ट्रपति की मेहमाननवाजी करेंगे।
 
मोदी के जन्मदिन यानी 17 सितंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम: 
 
सुबह
-सबसे पहले गांधीनगर में माता हीरा बेन का अशीर्वाद लेंगे।
-महात्मा मंदिर में राज्य सरकार द्वारा आयोजित सत्कार समारंभ में भाग लेंगे।
-महात्मा मंदिर में प्रधानमंत्री के समक्ष राज्य सरकार की पिछले 100 दिनों की उपलब्धियां पेश की जाएंगी।
-मोदी के द्वारा कुछ योजनाओं की घोषणा की जा सकती हैं। कार्यक्रम में जरूरतमंदों की मदद की जानी है। 
 
दोपहर
-मोदी दिन में ढाई बजे जिनपिंग का स्वागत करने एयरपोर्ट जाएंगे।
-होटल हयात में जिनपिंग और चीन के प्रतिनिधि मंडल के साथ मीटिंग करेंगे।
-होटल हयात से जिनपिंग के साथ महात्मा मंदिर पहुंचेंगे। 
 
शाम
-साबरमती रिवरफ्रन्ट का जिनपिंग के साथ जायजा लेंगे।
-रिवरफ्रन्ट पर मोदी जिनपिंग के साथ डिनर करेंगे।
-डिनर के बाद प्रधानमंत्री मोदी ओर जिनपिंग दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

नाबालिग ने कोर्ट से मांगी गर्भपात की इजाजत, कहा- दुष्कर्म से हुई गर्भवती


नाबालिग ने कोर्ट से मांगी गर्भपात की इजाजत, कहा- दुष्कर्म से हुई गर्भवती
अम्बाला | दुष्कर्म की वजह से गर्भवती हुई नाबालिग लड़की ने कोर्ट से जहां गर्भपात की इजाजत मांगी है। वहीं, दुष्कर्म के अारोपी युवक ने गर्भपात न करने देने की गुहार लगाई है कि वह बच्चे को अपनाना चाहता है। कोर्ट ने लड़की की मेडिकल रिपोर्ट मांगी है। दोनों याचिकाएं फास्ट ट्रैक कोर्ट की जज बिमलेश तंवर के पास दाखिल की गई हैं। 
 
कोर्ट में बुधवार को पीड़िता का बयान दर्ज होगा। पीड़िता के वकील नरेंद्र शर्मा ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट और स्कूल सर्टिफिकेट में भी वह नाबालिग है। उसकी उम्र 16 साल 7 माह है। पीड़िता का कहना है कि उसकी शारीरिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वह बच्चे को जन्म दे सके। वह साढ़े तीन माह की गर्भवती है। वह दुष्कर्मी को सबक सिखाना चाहती है। अगर बच्चा जन्म लेता है तो वह उसे पिता का नाम कैसे दे सकती है।
 
यह है मामला 

करनाल के मथाना गांव का सुरजीत (21) अम्बाला के साहा के एक गांव की लड़की (16) को बहला-फुसलाकर 4 अप्रैल 2014 को भगा ले गया था। पुलिस ने 6 अप्रैल को केस दर्ज किया। सुरजीत ने नाबालिग लड़की से मोहाली के एक गुरुद्वारे में फर्जी दस्तावेज के आधार पर लड़की की उम्र 18 साल दिखाकर शादी कर ली। बाद में लड़की ने आरोप लगाया था कि सुरजीत ने 25 अप्रैल को उसके साथ मथाना गांव में दुष्कर्म किया।

शाह ने दी भाजपा को मात

भाजपा के राजनाथ ने दिया ताज ,,,,शाह ने दी भाजपा को मात ,,,,जी हाँ जनाब राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में भाजपा ने चुनाव दिया सभी राज्यों में भाजपा जीती फिर लोकसभा में चमत्कारिक तरीके से जादुई आंकड़ा पार कर भाजपा ने सभी को चौंका दिया ,,,गलत फहमी थी के जीत अमित शाह के फार्मूले पर हुई है ,,राजनाथ और गडकरी तो बस यूँ ही ,,फिर अमित शाह को इस जीत का ताज और सिक्युरिटी दी गयी ,,लेकिन अमित शाह सोचते थे के यह जीत उनकी वजह और हिंदुत्व कार्ड से हुई है सो उनके नेतृत्व में इनके नेता पगला गए ,, पागलों के तरह सड़कों पर कपड़े फाड़ने लगे ,,बकवास करने लगे कभी लव जेहाद कभी मदरसों का आतंकवाद तो कभी क्या क्या ,,,,आखिर चुनाव हुए पहले बिहार के उप चुनाव में मात और अब तो भट्टा ही बैठ गया ,,जिधर देखो भाजपा हार गयी ,,,,केंद्र में भाजपा की सरकार ,,मोदी का चमत्कार और राजस्थान में वसुंधरा का चमत्कार फिर अमित शाह का नेतृत्व ,,गुजरात में अमित शाह का फार्मूला सभी फेल न उत्तर प्रदेश ,,ना राजस्थान ना गुजरात सभी जगह अपेक्षाकृत टांय टांय फिस्स ,,तो भाइयों यह जनता जनार्दन है अभी तो सो दिन पुरे हुए है ,,,अभी से ही हार ,,कांग्रेस तो पैसठ साल बाद हारी थी ,,,वसुंधरा ने राजस्थान में वही गलतिया दोहराई जो कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत ने की थी और उनका भी वही हाल शुरू हो गया जो अशोक गेहलोत का था ,,,अख़्तर

मुझको पढ़ पाना

मुझको पढ़ पाना
हर किसी के लिए
मुमकिन नहीं,
मै वो किताब हूँ
जिसमे शब्दों की जगह
जज्बात लिखे है…

क़ुरआन का सन्देश

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...