आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

21 सितंबर 2014

में धागा ही था

वो में धागा ही था
जिसने छिपकर
पूरा जीवन
मोतियों को दे दिया...
और ये मोती
अपनी तारीफ पर
इतराते रहे
उम्र भर...

ऐ मेरे देश के नो जवानो

ऐ मेरे देश के नो जवानो
सुनो सियासी मज़हबी नफरत के
बहकावे में ना आओ ,,,,
मत लड़ो आपस में नहीं तो बिखर जाओगे,
मौत आने से पहले ही खुद की नज़रों में मर जाओगे,
हो युवा तो मिसाल बन कर उभरो दुनिया के
लिए,
नहीं तो इतिहास के चंद पन्नो में सिमट के रह
जाओगे,
बिखराव या अलगाव तुम्हारा लक्ष्य ना हो,
मिलकर रहो दुनिया में तुम ही तुम नज़र आओगे. ...!!!

मोदी के बयान को BJP सांसद ने किया खारिज, कहा- पार्टी कार्रवाई करती है तो परवाह नहीं

फाइल फोटोः यूपी के उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज।
  
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मुस्‍ल‍िमों को देशभक्‍त बताए जाने वाले बयान से उनकी ही पार्टी के सांसद साक्षी महाराज ने असहमति जताई है। यूपी में उन्‍नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने एक बार फिर दोहराया कि मदरसों में आतंकी ट्रेनिंग चल रही है।
 
एक न्‍यूज चैनल से बातचीत में साक्षी महाराज ने रविवार को कहा कि पार्टी ने उन्हें इस तरह के मुद्दों पर न बोलने की सलाह दी है, लेकिन वह सांसद का काम करने के नहीं, बल्कि धर्म की रक्षा करने के लिए राजनीति में आए हैं। महाराज ने कहा कि देश में लव जिहाद का षड़यंत्र चल रहा है और मुस्लिम देश विरोधी गतिविधियां चला रहे हैं। महाराज ने यह भी कहा कि यदि पार्टी उनके खिलाफ कार्रवाई भी करती है तो उन्हें इसकी परवाह नहीं है।
 
क्‍या कहा था मोदी ने 
अमेरिकी चैनल सीएनएन को दिए इंटरव्यू में मोदी ने कहा था कि भारतीय मुस्लिम भारत के लिए जीएंगे और भारत के लिए ही मरेंगे। उन्हें मुस्लिमों की देशभक्ति पर कोई शक नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर अलकायदा को लगता है कि भारतीय मुस्लिम उसकी धुन पर नाचेंगे तो यह उसकी गलतफहमी है। वे देश के मुस्लिमों के साथ नाइंसाफी कर रहे हैं। मोदी से आतंकी संगठन अलकायदा के हालिया वीडियो के बारे में पूछा गया था। इसमें अलकायदा सरगना अल जवाहिरी ने कहा था कि वह कश्मीर और गुजरात के मुस्लिमों को दमन से मुक्ति दिलाना चाहता है। 
 
यूपी में साक्षी महाराज के खिलाफ मुकदमा दर्ज 
 उन्नाव की अदालत में साक्षी महाराज के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने और मानहानि का मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा ऑल इंडिया मुस्लिम काउंसिल के रिजवान बरकाती की ओर से दायर किया गया है। बरकाती ने कहा है कि उसने खुद भी मदरसे में शिक्षा ग्रहण की है, इससे मदरसों में पढ़ चुके या पढ़ने वाले छात्रों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। साक्षी महाराज ने 15 सितंबर 2014 को भी एक सभा में कहा था कि मदरसों में छात्रों को आतंकवाद की शिक्षा दी जाती है।

एमपी : बकरी चोरी के आरोप में पुलिस ने युवक के गुप्तांग में डाली मिर्ची, पेट्रोल और रॉड

मुरैना. बकरी चोरी के आरोपी एक युवक के संवेदनशील अंग (गुप्तांग) में जौरा पुलिस ने पहले मिर्ची व पेट्रोल डाल दी। इसके बाद एक पुलिसकर्मी ने रॉड डालकर घुमा दी। इससे युवक की आंतों में संक्रमण फैल गया है। उसे रविवार को जिला अस्पताल से गंभीर हालत में ग्वालियर रैफर किया गया है। इस मामले में पुलिस अफसरों का कहना है कि यह मामला उनकी समझ में नहीं आ रहा है कि ऐसा कैसे हो सकता है।  
 
जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में भर्ती अनवर पुत्र अल्लानूर निवासी नई बस्ती पहाड़िया के पास कैलारस ने रोते हुए बताया कि 9 सितंबर को जौरा पुलिस ने उसे बकरी चोरी के आरोप में पकड़ा था। यहां टीआई हेमंत शर्मा बोले कि इसे दो घंटे के लिए उल्टा लटका दो। फिर  सिपाहियों ने थाने में मेरे कपड़े उतारे और संवेदनशील अंग में मिर्ची भर दी। अनवर ने बताया कि इतना ही नहीं थाने में पदस्थ त्यागी सिपाही ने एक रोल लेकर पेट्रोल में डुबोया और मेरे संवेदनशील अंग में डालकर घुमा दिया।  
 
अनवर ने बताया कि पुलिस की प्रताड़ना से बचने के लिए मैने यह सब सहन कर लिया। पुलिस ने मुझे 10 सितंबर को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया। मैने अदालत में भी इस डर से कुछ नहीं कहा कि पुलिस बाद में मारेगी। 
 
आंतों में हो गया संक्रमण, ग्वालियर रैफर
 
9 सितंबर को अमानवीय बर्बरता का शिकार अनवर को जब आंतों में संक्रमण फैला तो वह जिला अस्पताल में भर्ती होने मुरैना आया। उसे उसकी मां व परिजन मुरैना लाए और जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां अनवर की हालत इतनी ज्यादा खराब थी कि जिला अस्पताल में डॉक्टर ने उसका परीक्षण करने के बाद उसे ग्वालियर रैफर कर दिया। 
 
कोर्ट में पेश करने के बाद कराया था मेडिकल: अनवर को 9 सितंबर को पब्लिक पकड़कर लाई थी। उसे 10 सितंबर को कोर्ट में पेश किया था। तब उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया था। अब दस दिन बाद ये मिर्ची और पेट्रोल का मामला कहां से आ गया, समझ में नहीं आ रहा है।
-हेमंत शर्मा, टीआई जौरा जिला मुरैना
 
मेरी जानकारी में नहीं है मामला  

चोरी के किस आरोपी के साथ जौरा पुलिस ने अमानवीय कृत्य किया है, इसकी जानकारी हमारे संज्ञान में नहीं आई है। हम दिखवाते हैं कि क्या कैसे हुआ है।’
-रघुवंशसिंह भदौरिया, प्रभारी एसपी मुरैना

भाजपा-शिवसेना में टूट के आसार, उद्दव बोले- 'नीचा दिखाने की कोशिश न हो वरना सिखाएंगे सबक'

(मुंबई में रविवार को शक्ति प्रदर्शन के दौरान उद्धव ठाकरे।)
 
मुंबई/ नई दिल्ली. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे को लेकर भाजपा और शिवसेना का 25 वर्ष पुराना गठबंधन टूटने के कगार पर पहुंच गया और दोनों दल अंतिम निर्णय के लिए एक दूसरे का इम्तहान लेने में लगे  हैं। भाजपा 130 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है लेकिन शिवसेना उसे 119 सीटों  से ज्यादा देने के लिए तैयार नहीं है। दिन भर दिल्ली में भाजपा नेताओं की और मुंबई में शिवसेना नेताओं की बैठकें हुईं जिनमें दोनों दल अपनी-अपनी बात पर अड़े रहे। इस बीच उद्धव ने नए फार्मूले को गठबंधन बचाने का शिवसेना का अंतिम प्रयास बताया। उन्होंने कहा कहा, ‘छोटे मुद्दे बड़े बन रहे हैं। जबकि सबसे अहम यह था कि महाराष्ट्र से कांग्रेस को बेदखल किया जाए। हमें नीचा दिखाने की कोशिश न हो। यदि इस मामले में खींच-तान जारी रही, तो सेना के शेर सबक सिखाने के लिए तैयार हैं।'' उन्होंने भाजपा को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि गठबंधन को बचाने के लिए यह आखिरी मौका है।
 
सूत्रों के अनुसार दोनों दलों ने महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करने की कवायद शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में रविवार को यहां पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति की पांच घंटे चली बैठक में कोई निर्णय नहीं लिया जा सका।
 
भाजपा ने शिवसेना को अपना पक्ष स्पष्ट कर दिया है और अब वह उसके अंतिम निर्णय की प्रतीक्षा करेगी। दूसरी आेर शिवसेना ने भी सोमवार तक इंतजार करने का फैसला किया है। भाजपा, शिवसेना से 130 सीटों की मांग पर अड़ी हुई है जबकि शिवसेना उसे 119 सीटों  से ज्यादा देने के पक्ष में नहीं है। दिल्ली में भाजपा  और मुंबई में शिवसेना के नेता एक दूसरे पर दिन भर दबाव बनाते दिखे। दोनों दलों का 25 साल पुराना गठबंधन सीटों के बंटवारे को लेकर टूटने के कगार पर जा पहुंचा है। 
 
भाजपा अध्यक्ष ने की मुलाकात 
   
भाजपा महाराष्ट्र के नेताओं ने अमित शाह से सुबह मुलाकात की और पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में भी इस बात पर जोर दिया कि अगर शिवसेना उनकी मांग को नहीं मानती है तो पार्टी को राज्य में अकेले ही चुनाव लड़ना चाहिए।  सूत्रों ने बताया कि बढ़ते टकराव को देखते हुये भाजपा और शिवसेना ने महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के चयन की कवायद शुरू कर दी है।
 
भाजपा के महाराष्ट्र के नेता एकनाथ खड़से और विनोद तावड़े ने यहां संवाददाताओं को बताया कि भाजपा इस गठबंधन को बनाये रखना चाहती हैऔर इतिहास गवाह है कि पहले भी उसने इसके खातिर अपनी सीटें छोड़ी हैं। तावड़े ने कहा कि भाजपा उन 59 सीटों के बारे में शिवसेना के साथ बातचीत करना चाहती है जिन्हें पिछले 25 साल में इस गठबंधन के बनने के बाद वह कभी जीत नहीं पाई। उसका एकमात्र लक्ष्य राज्य में कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी गठबंधन को सत्ता से बेदखल करना है । दूसरी आेर शिवेसना अपने प्रस्ताव से पीछे हटने को तैयार नहीं है जिसमें उसने भाजपा को 119 सीटें दिये जाने और अपने लिए 151 सीटें रखने  तथा बाकी 18 सीटें गठबंधन के बाकी दलों के लिए रखने की पेशकश की है।  
शिवसेना  का  फार्मूला
 
शिवसेना   151 सीटें
भाजपा     119 सीटें 
घटक दल 18 सीटें
 
क्या चाहती है भाजपा
 
शिवसेना  140 सीटें 
भाजपा  130 सीटें 
घटल दल     18 सीटें 

AAP नेता बोलीं, बिन्नी ने लगाया उन पर सेक्स रैकेट चलाने का आरोप, दर्ज कराई FIR


 
नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी की नेता अलका लांबा ने विधायक विनोद कुमार बिन्नी समेत 21 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। अलका ने आरोप लगाया है कि बिन्नी फेसबुक पर दुष्प्रचार कर रहे थे कि वह सेक्स रैकेट चलाती हैं। आप नेता के मुताबिक, बिन्नी ने एक फर्जी खबर की कटिंग को फेसबुक पर अपलोड किया, जिसमें कहा गया था कि सेक्स रैकेट चलाने वाली अलका के घर पुलिस का छापा पड़ा है और मौके से तीन लड़कियों और ग्राहक को भी अरेस्ट किया गया है। हालांकि, बिन्नी ने अलका के आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने कहा, "मेरे नाम से फेसबुक पर कई फर्जी प्रोफाइल बने हुए हैं, मैं भी इनके खिलाफ शिकायत कर चुका हूं।"
अलका ने फेसबुक पर दी जानकारी
अलका लांबा ने इस मामले की जानकारी देते हुए फेसबुक पर लिखा है, "आज मेरे द्वारा उन सभी के खिलाफ सबूत सहित (Screen Shots of their Profiles) कोटला मुबारकपुर थाना, दिल्ली में FIR दर्ज करवा दी गई है, जिन्होंने मेरे प्रोफाइल के माध्यम से किसी दूसरे धर्म के लोगों के खिलाफ अभद्र भाषा (गाली) का इस्तेमाल किया था.. बहुत से गाली देने वाले FIR के डर से अपने अभद्र कमेंट हटा रहे हैं। आप साथियों से निवेदन है कि वो बच कर ना जाने पाएं। उनके कमेंट्स की कॉपी कर शेयर कर बाकी महिलाओं की भी मदद करें।

क़ुरआन का सन्देश

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...