आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

23 सितंबर 2014

मेहँदी हसन मुलवी जो अपने धर्म की टोपी जबरन नरेंद्र मोदी को पहना कर टोपी को बदनाम करना चाहते थे ,,आज अल्लाह ने उन्हें नरेंद्र मोदी की भक्ति की सज़ा दे दी है ,,

मेहँदी हसन मुलवी जो अपने धर्म की टोपी जबरन नरेंद्र मोदी को पहना कर टोपी को बदनाम करना चाहते थे ,,आज अल्लाह ने उन्हें नरेंद्र मोदी की भक्ति की सज़ा दे दी है ,,नवरात्रा के मामले में शैतानी बयान देने वाले इस  मोलवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ,,इस्लामिक  क़ानून और नियम है के दूसरे के मज़हब को बुरा ना कहो और इन मौलाना ने पहले नरेंद्र मोदी की भक्ति मामले में उन्हें टोपी पहनाने की कोशिश की अब खुदा ने उनके कर्मो से उन्हें क़ानून की टोपी पहना कर गिरफ्तार कर लिया है ,,क़ानून की इस मामले में तारीफ़ करना चाहिए ,,लेकिन अगर इस में पक्षपात हो तो फिर इसे क़ानून इसे इन्साफ नहीं बल्कि इसे ज़ुल्म और बेईमानी कहा जाने लगता है ,,,,प्रवीण तोगड़िया ,, साक्षी महाराज ,,,,योगी आदित्यनाथ ,,, असद्द्दुद्दीन ओवेसी ,वगेरा वगेरा ऐसे कई लोग है जिनके  जिनके खिलाफ क़ानून आज भी बेईमानी कर रहा है ,,,अगर किसी भी मज़हब ,, मज़हब के रीतिरिवाजों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोई भी कोशिश करे तो उसे तुरंत गिरफ्तार कर लेना चाहिए ,,,अगर सरकार ,,क़ानून नरेदंर मोदी को विवाद में लाने वाले मोलवी मेहदी हसन को मौक़ा मिलते ही गिरफ्तार कर सकती है तो फिर स्वीकारित रूप से उलजलूल वयान देने वालों को देश की पुलिस देश का क़ानून क्यों गिरफ्तार नहीं करता ,,देश के क़ानून की संरक्षक ,,मुहाफ़िज़ सुप्रीम कोर्ट को भी इस मामले में एक गाइड लाइन  तैयार करने के लिए सो मोटो यानी स्व प्रेरित प्रसंज्ञान लेकर देश भर के ऐसे बयानबाज़ी के मामलों की जानकारी लेकर एक तहरीर एक गाइड लाइन तैयार करना चाहिए ताकि दूसरों के मज़हबों और रीतिरिवाजों को बुरा कहकर माहोल बिगाड़ने की साज़िश करने वाले लोग जेल में हो ,,,और सोशल मिडिया में भी इस तरह के ज़हरीले वातावरण को तैयार करने वाले लोगों को जेल का रास्ता दिखाया जा सके ,अख्तर

गरबा पर आपत्तिजनक बयान देने वाले मेहंदी हसन गिरफ्तार

गरबा पर आपत्तिजनक बयान देने वाले मेहंदी हसन गिरफ्तार
 
फाइल फोटो: इमाम मेहंदी हुसैन।  
 
 
नई दिल्ली. गुजरात में 2011 में नरेंद्र मोदी को टोपी पहनाने की कोशिश करने वाले इमाम मेहंदी हसन को गुजरात पुलिस ने नाडियाड से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस हसन से पूछताछ कर रही है। 
 
हसन पर आरोप है कि उन्होंने नवरात्रि के दौरान किए जाने वाले गरबा पर आपत्तिजनक बयान दिया था। हसन ने कथित तौर पर कहा था कि नवरात्रों में आयोजित होने वाला गरबे पर राक्षसों का कब्जा हो गया है। उन्होंने कहा था कि गरबा धार्मिक त्योहार नहीं, बल्कि राक्षसों के मनोरंजन का साधन बन गया है। उन्होंने कहा था कि इस दौरान लोग भड़काऊ कपड़े पहनकर नाचते हैं। हसन के मुताबिक संत गरबा में नजर नहीं आते हैं। 
 
हसन के इस बयान को लेकर हिंदू संगठनों ने इमाम की गिरफ्तारी की मांग की थी। विश्व हिंदू परिषद ने हसन की तीखी आलोचना की थी। नाडियाड में हसन के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की गई है।

इंजेक्शन लगाकर जिस्मफरोशी में धकेला, छह साल बाद आजाद हुई लड़की ने सुनाई आपबीती

पुलिस गिरफ्त में आरोपी महिला सोनिया।

मक्सी/इंदौर. साल 2008 में मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के मक्सी कस्बे में दशहरा उत्सव देखने गए कालबेलिया समाज के चार बच्चों के अपहरण के मामले का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। इन बच्चों में तीन लड़कियां और एक लड़का शामिल था। अपहर्ताओं ने अपहरण की गई तीनों लड़कियों को वेश्यावृत्ति में धकेल दिया था। इनमें से बचकर आई एक लड़की शीला (परिवर्तित नाम) ने बताया कि उसे इंजेक्शन लगाकर जिस्मफरोशी के धंधे में धकेल दिया गया था। 
 
 
शीला से सोनिया नाम की महिला जिस्मफरोशी करवाती थी। मौका पाते ही 18 सितंबर को शीला सोनिया के चंगुल से छूटकर घर पहुंची और परिजनों को उसके साथ हुए घटनाक्रम के बारे में बताया। तीन-चार दिन तक घर में ही छुप कर रहने के बाद लड़की परिजन के साथ 21 सितंबर को पुलिस के पास पहुंची। पुलिस ने आपबीती सुनकर 22 सितंबर को शिवपुरी जिले के बेड़िया गांव में छापा मारा और वहां से आरोपी बेड़िया जाति की महिला सोनिया सुरेंद्र सिंह बेड़िया को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद महिला को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे एक दिन की रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है। पुलिस का दावा है कि मामले में और कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं। 
 
रावण वध देखने गए बच्चों का अपहरण
मक्सी के रहने वाले दो कालबेलिया परिवारों के 4 बच्चों का 6 साल पहले 2008 में तब अपहरण कर लिया गया जब वे दशहरा उत्सव पर रावण वध कार्यक्रम देखने गए थे। इन बच्चों के परिजनों का कहना है कि उन्होंने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 6 साल बाद अपहृत बच्चों में से एक शीला अपने घर मक्सी लौट आई। 
 
जवान दिखने के लिए लगाए इंजेक्शन 
लौटकर घर आई शीला के मुताबिक अपहरण के एक साल तक उसे गांव में रखा। इसके बाद उसे मुंबई काम कराने के बहाने बार में भेजा गया। यहां उसे वेश्यावृत्ति में धकेल दिया। दो साल तक मुंबई में वेश्यावृत्ति कराने के बाद युवती को सोनिया फिर अपने गांव ले आई। यहां भी उसने उसे यातनाएं देकर वेश्यावृत्ति कराई। युवती ने बताया कि मुंबई भेजने के दौरान उसके साथ ही अन्य लड़कियों को जल्द जवान दिखाई देने के लिए इंजेक्शन भी लगाए जाते थे। यदि इंजेक्शन लगवाने से मना करते तो वो लोग बुरी तरह से मारपीट करते थे। शीला ने बताया कि इंजेक्शन और दवाइयों का असर उन पर दिखने लगा और वे अपनी उम्र से ज्यादा बड़े दिखाई देने लगीं।
 
गरम लोहे से दागा
जब अपहरण की शिकार शीला को काम के बहाने मुबंई ले जाया गया तो वहां पता चला कि यहां उन्हें गलत काम के लिए लाया गया है। मुंबई में बार में लोग शराब के नशे में उनसे हरकतें करते थे। उनकी बात नहीं मानने पर वे उन्हें मारते भी थे। शीला ने जब उनकी बात नहीं मानी तो उसके साथ जानवरों जैसा बर्ताव किया गया। शरीर को गरम चिमटे और सरिए से दागा जाता। डंडे से पीटा जाता, उसके सिर पर चोंट के कई निशान मौजूद हैं। अंतत: थक हार कर उसने उनकी बात मान ली। उसे 11 साल की उम्र में सोनिया ने वेश्यावृत्ति के धंधे में धकेल दिया। वे शीला को कभी गोवा तो कभी जयपुर भेजते थे। मुंबई में दो साल तक देह व्यापार करवाने के बाद सोनिया उसे गांव ले आई। यहां भी वह शीला से देह व्यापार करवाती रही। युवती ने बताया सोनिया उसे 50-50 रुपए में लोगों को बेचती थी।

100 घंटे की अमेरिका यात्रा में नरेंद्र माेदी के 50 कार्यक्रम, क्लिंटन और ओबामा से मिलेंगे



नई दिल्ली/वॉशिंगटन. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच दिन की अमेरिका यात्रा पर 25 सितंबर को नई दिल्ली से रवाना होंगे। अपने व्यस्त कार्यक्रम के बाद 30 सितंबर की शाम वे वापसी करेंगे। इस दौरान करीब 100 घंटे अमेरिका में रहेंगे और 50 कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे। पहली बार किसी भारतीय पीएम की अमेरिका यात्रा में इतना बड़ा कार्यक्रम रखा गया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने मंगलवार को मोदी की अमेरिका यात्रा का विस्तृत कार्यक्रम जारी किया। 

इसके मुताबिक, 26 सितंबर को न्यूयॉर्क हवाई अड्डे पर मोदी का भव्य स्वागत किया जाएगा। न्यूयॉर्क के मेयर बिल डे ब्लासियो उनसे शिष्टाचार भेंट करेंगे। फॉर्च्यून-500 सूची में शामिल दुनिया की दिग्गज कंपनियों के सीईओ से मोदी की बातचीत भी कार्यक्रम में शामिल है।
 
क्लिंटन और बोएनर से भी मिलेंगे मोदी
 
मोदी संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून से मिलेंगे। वे अमेरिका के प्रमुख राजनेताओं से मिलेंगे। इनमें पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, उनकी पत्नी व पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी और साउथ कैरोलिना की गवर्नर निक्की हेली शामिल हैं। एक और भारतवंशी गवर्नर बॉबी जिंदल से मुलाकात फिलहाल मोदी की सूची में नहीं है। अलबत्ता भारतवंशी अमेरिकी सांसद एमी बेरा उनके कार्यक्रम में आ सकते हैं। मोदी अमेरिकी संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव के स्पीकर जो. बोएनर के साथ चाय पर चर्चा करेंगे। वे 50 से ज्यादा अमेरिकी सांसदों से मुलाकात करेंगे।

जू के बाड़े में गिरा युवक, हाथ जोड़ मांगी जान की भीख; लेकिन बाघ ने मार डाला



(फोटो: चिड़ियाघर में बाड़े के अंदर युवक को घूरता टाइगर)
 
नई दिल्ली. दिल्ली के चिड़ियाघर में सफेद बाघ के हमले में एक युवक की मौत (क्लिक करें और देखें वीडियो) हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मंगलवार दोपहर को करीब 1.30 बजे मकसूद नाम का युवक बाड़े की दीवार पर चढ़कर बाघ की तस्वीरें खींचने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह फिसलकर बाड़े के अंदर बनी सूखी खाई में जा गिरा। लेकिन चिड़ियाघर के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) रिजवान ए. खान ने दावा किया है कि मकसूद जानबूझकर टाइगर के बाड़े में कूद गया। खान के मुताबिक, 'चिड़ियाघर के गार्डों ने दो-तीन बार उसे बाड़े से दूर किया। लेकिन जैसे ही गार्ड वहां से हटे, युवक कूद गया।' पीआरओ के बयान से साफ है कि वे इस घटना की पूरी जिम्मेदारी मकसूद पर डालना चाहते हैं। इस घटना के बाद चिड़ियाघर के सुरक्षा इंतजामों पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं।
 
10 मिनट तक बाघ ने कुछ नहीं किया 
बाड़े में फिसलने के थोड़ी देर बाद मकसूद के पास बाघ आया। चश्मदीदों का कहना है कि 10 मिनट तक बाघ ने मकसूद नाम के इस युवक पर हमला नहीं किया। इस बीच मकसूद बाघ के सामने हाथ जोड़ता रहा। लेकिन इसी दौरान किसी ने बाघ पर पत्थर फेंक दिया, जिससे वह भड़क गया और मकसूद पर हमला बोल दिया। बताया जा रहा है कि बाघ युवक को 15 मिनट तक घसीटता रहा।

कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने मोबाइल फोन की मदद से घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड किया है, जिसमें बाघ छात्र को अपने एन्क्लोज़र में घसीटता हुआ दिखाई दे रहा है। कुछ अन्य प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चिड़ियाघर के सुरक्षागार्ड लड़के के खाई में गिर जाने के लगभग 20 मिनट बाद घटनास्थल पर पहुंचे थे। मकसूद के बारे में बताया जा रहा है कि वह 12 वीं का छात्र है।

कोटा की सड़कों पर

कोटा की सड़कों पर चेन तोड़ने ,,स्मेक बेचने ,,अपराध करने वाले लोगों पर तो पुलिस का बस नहीं ,,,,लेकिन आज कोटा में ट्रेफिक पुलिस ने हेलमेट जांच के नाम पर दुपहिया वाहन चालकों पर खूब कहर बरपाया है ,,,जी हाँ दोस्तों ,,कोटा में अपराध की घटनाये और बढ़े ट्रक ट्रोलों से आम आदमी के कुचलने की घटनाये आम है ,,,पुलिस का अपराधियों पर तो बस नहीं चल सका ,,पुलिस ट्रक और ट्रोलों ,,ट्रेक्टर ट्रॉलियों ,,बिना परमिट के चल रहे अवैध वाहनो ,,स्टेज कैरिज ,,कोन्गटेक्ट कैरिज की शर्तों का उलंग्घन करने वाले बस मालिको को तो यातायात पुलिस नहीं रोक पायी ,,ओवर लोड वाहनो के खिलाफ पुलिस की कोई कार्यवाही नहीं ,,बढ़े वाहन कार चालकों के खिलाफ सीट बेल्ट का क़ानून ,,काले शीशे का क़ानून नहीं ,,,,ट्रेफिक पुलिस की हद देखिये के निजी गाड़ियों पर लाल पट्टी लगी है , गाड़ियों पर अवैध रूप से नीली लाल बत्तियां लगी है ,,,मिनी बस ,,टेम्पो ,,मैजिक ,,ऑटो चालकों ,,क्लीनरों का ठहराव स्थल तय नहं ,,उनकी यूनिफॉर्म लागू नहीं ,,वाहनों पर किराया सूचि अंकित नहीं ,,टिकिटों की व्यवस्था नहीं ,,बस मासिक बंधी यानी चौथ वसूली जेब में रखो और इन्हे छोड़ दो ,,,दुर्घटनांय हो ,,लूट हो बस छोटे दुपहिया वाहनो पर पुलिस का कहर है ,,,,आज शहर के सभी छोटे बढ़े चौराहों पर पुलिस ने खूब दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट के नाम पर सताया ,,गलियों के नुक्कड़ों पर भी चालकों को परेशानियां हुई ,,,कांग्रेस के राज में यह होता था तो लोग कहते थे कांग्रेस तो पुलिस अधिकारीयों की गुलाम है ,,लेकिन भाजपा के शासन में जब जब यह पक्षपात ,,यह ज़ुल्म हुआ है ,,,भवानी सिंह राजावत हो ,,,,चाहे ओम बिरला हो ,,चाहे प्रह्लाद गुज्नल हो उन्होंने इस मनमानी इस अत्याचार के खिलाफ जनता का साथ दिया है ,,,हालात यहां तक थे के भवानी सिंह इस अभियान के खिलाफ बिना हलेमेट के स्कूटर चलाकर निकले और उन्होंने प्रतीकात्मक विरोध किया ,,लेकिन आज की पकड़ा धकड़ी ,,,मनमानी ,,अनावश्यक जांच पड़ताल के बाद आम जनता के मुंह से भाजपा के नेताओं की इस मामले में चुप्पी को लेकर खुली टिपणी है के सभी एक ही थैली के चट्टे बट्टे है ,,,यातायात पुलिस जवानो के तो हेलमेट जांच और जुर्माना वसूली के नाम पर बल्ले बल्ले हो गयी ,,लेकिन आम आदमी बेचारा लूटा ,,पिटा ,,ठगा सा टुकुर टुकुर शासन की नाकामयाबी देख रहा है और मन ही मन आगामी चुनावो में सरकार को निपटाने का संकल्प ले रहा है ,,,यह भी सुनने में आया है के मुख्यमंत्री की यात्रा के पहले यह तमाशा जनता पर दबाव बनाने के लिए है जबकि कांग्रेस के शासन में लगे अधिकारीयों द्वारा इन हरकतों से जनता को सत्ता पक्ष भाजपा से दूर करने की योजना है जबकि अच्छी दिनों के मटियामेट नारे से तंग आम आदमी भाजपा के स्थान पर नगर निगम कोटा चुनाव में कांग्रेस को फिर वोट देकर जिताये ,,, ताकि जनता के गुस्से से कांग्रेस सत्ता विरोधी लहर के कारन मज़बूत और भाजपा कमज़ोर हो सके ,,यही कड़वा और नंगा सच है ,,,,,,,,,,,अख़्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

प्यारे वतन

ऐ मेरे प्यारे वतन
तू ज़िंदाबाद रहे हमेशा
ऐ मेरे प्यारे वतन
तू आबाद रहे हमेशा
ऐ मेरे प्यारे वतन
जान से भी ज़्यादा चाहूँ तुझे
दुश्मनो पर ज़िंदाबाद रहे तू सदा ,,,

नरेंद्र मोदी की ज़िद

देश के हर बच्चे को नरेंद्र मोदी की ज़िद ,,उनके हुनर और कार्यशैली से सीखना चाहिए ,,,,,,कोई काम नहीं है मुश्किल जब क्या इरादा पक्का ,,, का फार्मूला सीखना चाहिए जी हाँ एक वक़्त था जब अमेरिका नरेंदर मोदी को अमेरिका में आने से रोक रहा था ,,नरेंदर मोदी चाहते थे अमेरिका जाएँ लेकिन ,,अमेरिका उन्हें वीज़ा नहीं दे रहा था ,,नरेदंर मोदी कुछ बोले नहीं। क़ुछ बड़बोलापन भी नहीं बताया सिर्फ चलते रहे ,,चलते रहे और लक्ष्य प्राप्त किया ,,,आज देखिये जिस नरेंदर मोदी को अमेरिका अपने देश में घुसने नहीं देना चाहता था ,,आज वही अमेरिका पलक पावणे बिछा कर उनका इन्तिज़ार कर रहा है ,,और यही नरेंद्र मोदी उस अमेरिका जो उन्हें वीज़ा नहीं दे रहा था ,,,वहां का अन्न तक ग्रहण किये बगैर वापस अपना काम कर लोट आएंगे ,,,बात देश के बच्चो के लिए सीखने की है ,,दृढ़ संकल्प लेकर उसे पूरा करने की स्टाइल सीखने की है ,,,,,अख्तर

जिस दरख़्त को

फेंका था जिस दरख़्त को कल हमने काट के ,
पत्ता हरा फिर उस से निकलने लगा है यार !

उठ और अपने होने का कुछ तो सबूत दे ,
पानी तो अब सरों से निकलने लगा है यार !!

(राजेंद्र नाथ रहबर)

में, कांटे नहीं बिछाता

मैं कभी किसी की राह में, कांटे नहीं बिछाता
मैं किसी हमराह को, ग़लत राह नहीं दिखाता
हर किसी को चलने का हक़ है राहों में,
अपनी खातिर किसी को, किनारे नहीं लगाता
कोई दौड़ता है तो दौडे ये है उसका हुनर,
मैं कभी किसी के हुनर में, कमियां नहीं बताता
जीने की कला होती है सबकी अलग अलग
मैं किसी की ज़िंदगी में, अपने उसूल नहीं लगाता
,,,,कितना झूंठ कहा है न मेने ,,,,,,,,,,,,

भला मुस्कराता कौन है

आज कल दुनिया में भला मुस्कराता कौन है
ज़िंदगी की इस दौड़ में हंसता हंसाता कौन है
तारों को ताकते गुज़र जाती हो रात जिनकी,
उनको क्या पता कि ख्वाबों में आता कौन है....

सबके दिल में होती है मुस्कराने की चाहत,
पर उनके होठों से हंसी आखिर चुराता कौन है
इस पेट कि खातिर भागती दौड़ती है दुनिया,
अब हंसने के लिये भला वक़्त बचाता कौन है

लिखना ये मुस्कान

रोते होटों पे लिखना ये मुस्कान सुहानी जादू है
वो दर्द लिखे तो ले आये आँखों में पानी जादू है

अपनी शैली में सम्मोहन पाले शब्दों का जादूगर
आवाज नशीली गीत सुरीले और रवानी जादू है

खुद उसकी बाहें थाम उजाले आया जाया करते हैं
कागज़ पे सूरज लिखदेना उसका नूरानी जादू है

मजबूत यकीन गुलों का वो दमसाज चमन का होता है
मौसम की धार बदलता है लिख के मनमानी जादू है

खुद्दार कलम मुस्तैद सुखन ले कोरा सच लिखने वाला
वो जोश जूनून अदा तेवर बेबाक बयानी जादू है
** KAPIL MANI THE MUCKTALIF **

मुझे इतना सजाया जा रहा था,

था मैं नींद में और मुझे इतना सजाया जा रहा था,
बडे प्यार से मुझे नहलाया जा रहा था।
ना जाने था वो कौन सा अजब खेल मेरे घर में,
बच्चों की तरह मुझे कंधे पर उठाया जा रहा था।
था पास मेरा हर अपना उस वक्त,
फिर भी मैं हर किसी के मन से भुलाया जा रहा था।
जो कभी देखते भी न थे मोहब्बत की निगाहों से,
उनके दिल से भी प्यार मुझ पर लुटाया जा रहा था।
मालूम नही क्यों हैरान था हर कोई मुझे सोते हुए देखकर,
जोर जोर से रोकर मुझे जगाया जा रहा था।
कांप उठी मेरी रुह वो मंजर देखकर,
जहां मुझे हमेशा के लिए सुलाया जा रहा था।
मोहब्बत की इन्तहा थी जिन दिलों में मेरे लिए,
उन्हीं दिलों के हाथों आज मैं दफनाया जा रहा था।।

तेरे पैरो पर

चल आ तेरे पैरो पर
मरहम लगा दू ए मुकद्दर ,
कुछ चोट तुझे भी आई होगी,
मेरे सपनो को ठोकर मार कर ।।

दुपहिया वाहनो के अच्छे दिन

लो कर लो बात ,,,कोटा में दुपहिया वाहनो के अच्छे दिन आ गए है ,,कोटा की पुलिस अब दुपहिया वाहन वालों को हेलमेट पहना कर उनकी ज़िंदगी बचाने की ठान चुकी है ,,अगर किसी दुपहिया वाहन ने हेलमेट नहीं पहना तो उसकी जुर्माने से ऐसी तेसी होगी ,,,अब कोई भी बढ़ा वाहन ,,ट्रेक्टर ट्रॉली ,,ओवर लोडेड वाहन ,,,,ट्रोला ,,ट्रक ,,जीप ,,,मिनीबस ,,मिनीडोर ,,ऑटोरिक्शा ,,,,कोई भी वाहन हो दुपहिया वाहन को कुचल कर मार नहीं सकेगा क्योंकि पुलिस दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनाने में जुटी है और कागज़ात के नाम पर चालान बना रही है ,,इसलिए अब दुपहिया वाहन चालकों को कोई दूसरा वाहन कुचल कर नहीं मार सकेगा ,,,,,,बधाई हो अच्छे दिनों की ,,,,

मोहब्बत

मोहब्बत किसी से
तब ही करना
जब मोहब्बत को
निभाना सीख लो ___!
मज़बूरियो का सहारा लेकर
छोड़ देना वफ़ादारी
नही होती ___!!

चलते चलते

चलते चलते
अचानक पीछे मुङकर देखा...,
तो कुछ यादें हँस रहीं थी ..
और..
कुछ रिश्ते दम तोड़ रहे थे..!!"

जली बेटी

दहेज़ से जली बेटी को बाप ने
जब आग देनी चाही.... लाश बोल पड़ी...

बाबूजी..! फिर मत जलाओ
जलने में बड़ा दर्द होता है....!!!

क़ुरआन का सन्देश

 
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...