आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

28 सितंबर 2014

मेडिसन स्‍क्वेयर पर पत्रकार से धक्‍का-मुक्‍की, मोदी विरोधी बताकर हूटिंग


फोटो: घटना के वीडियो का स्‍क्रीनशॉट  
 
नई दिल्‍ली: अमेरिका के मेडिसन स्‍क्वेयर पर मोदी का कार्यक्रम कवर करने गए एक पत्रकार से कुछ लोगों ने रविवार को धक्‍का-मुक्‍की की। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इन लोगों ने पत्रकार पर मोदी विरोधी होने का आरोप लगाते हुए हूटिंग भी की। घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर होते ही लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी। कुछ यूजर्स ने घटना को शर्मनाक बताया। कुछ ने आरोप लगाया कि वारदात में शामिल लोग मोदी प्रशंसक हैं और उन्‍होंने अपनी  संस्‍क‍ृति जाहिर कर दी। कांग्रेस प्रवक्‍ता अजय माकन ने कहा कि पत्रकार को मोदी की आलोचना करने की वजह से गद्दार बताते हुए हमला किया गया, जो ठीक नहीं है। माकन के मुताबिक, ऐसी घटनाएं अभिव्‍यक्‍ति की आजादी के लिए खतरा हैं।  उधर, पत्रकार ने अपने टि्वटर अकाउंट पर लिखा कि उन्‍होंने धक्‍का-मुक्‍की करने वाले लोगों की वीडियो फुटेज बना ली है और ऐसे लोगों को शर्मसार करने के लिए वीडियो दिखाया जाना ही एकमात्र तरीका है।

गुजरात में मुस्‍ल‍िम धर्मगुरु ने शिव मंदिर के लिए दान की साढ़े 5 बीघा पुश्‍तैनी जमीन


गुजरात में मुस्‍ल‍िम धर्मगुरु ने शिव मंदिर के लिए दान की साढ़े 5 बीघा पुश्‍तैनी जमीन
 
प्रतीकात्‍मक फोटो
 
अहमदाबाद: गुजरात के दो धार्मिक नेताओं ने सांप्रदायिक सद्भावना की मिसाल कायम की है। मशहूर धार्मिक उपदेशक मुरारी बापू ने एक कुल्‍फी विक्रेता को हज करने के लिए पैसे दिए हैं। वहीं, सैयद मेंहदी बापू नाम के मुस्‍लि‍म धर्मगुरु ने शिव मंदिर बनाने के लिए अपनी साढ़े 5 बीघा पुश्‍तैनी जमीन दान कर दी। 
 
'श्रद्धालुओं को न हो दिक्‍कत'
भावनगर के रतौल गांव के सबसे बड़े जमींदार और मुस्‍ल‍िम धर्मगुरु सैयद मेंहदी बापू ने अपनी साढ़े 5 बीघा पुश्‍तैनी जमीन शिव मंदिर बनाने के लिए दान कर दी। मेंहदी बापू ने कहा, ''मैंने शिव मंदिर के विस्‍तार के लिए यह जमीन दी है, ताकि श्रद्धालुओं की बढ़ती तादाद की वजह से लोगों को दिक्‍कत न हो। मैंने जब जमीन के कागजात मंदिर के ट्रस्‍ट‍ियों को सौंपे तो मुरारी बापू को भी आमंत्रित किया था। ''
 
'पैसे दिए जाने से ज्‍यादा अहम हज यात्रा' 
मुरारी बापू 79 वर्षीय युनूसभाई मल‍िक को नत्‍थाभाई के तौर पर बचपन से जानते हैं। मलिक भावनगर के तलगजरदा गांव में कुल्‍फी बेचकर अपनी रोजी रोटी चलाते हैं। मल‍िक ने बताया कि एक दिन मुरारी बापू ने उनसे पूछा कि क्‍या वह हज कर चुके हैं? मलिक ने उन्‍हें बताया कि वह गरीब आदमी हैं और हज का खर्च वहन नहीं कर सकते। मलिक के मुताबिक, मुरारी बापू ने उनसे कहा कि वह चिंता न करें और हज की तैयारी करें। इसके बाद, उन्‍होंने 6 लाख 20 हजार रुपए दिए ताकि मलिक और उनकी पत्‍नी हज को जा सकें। इस बारे में पूछे जाने पर मुरारी बापू ने कहा, ''मेरे द्वारा रकम दिए जाने से ज्‍यादा अहम मलिक का हज को जाना है।''

बिहार के CM का चौंकाने वाला बयान, बोले- मैंने पूजा की तो धुलवा दी मंदिर की मूर्ति

बिहार के CM का चौंकाने वाला बयान, बोले- मैंने पूजा की तो धुलवा दी मंदिर की मूर्ति
पटना. मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मधुबनी के एक मंदिर में उनके पूजा करने के बाद मंदिर की मूर्ति धुलवाई गई थी।  रविवार को यहां पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री की जयंती समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे आज भी दलित समझा जाता है। दलित समाज जातियों में बंटने की बजाए एकजुट रहें। मुख्यमंत्री ने कहा-मेरे पूजा करने के बाद मूर्ति धुलवाने की बात मुझे खान मंत्री रामलषण राम रमण ने बताई थी। मैंने इस घटना को खुद देखा नहीं है। मैं वही कह रहा हूं जो मुझे रमण ने बताई थी। मुझे घटना से बहुत दुख हुआ।
 
अनुसूचित जाति में जन्म लेना मेरा कसूर बन गया है। कोई दलित तो मेरा पैर नहीं छूता है। हद तो यह है कि मेरे पास काम कराने आने वालों को मेरे पैर छूने में दिक्कत नहीं होती है, लेकिन उसके मन में क्या रहता है, वह तो मधुबनी की घटना से ही पता चल गया। सोचिए आज भी हम कहां खड़े हैं? हम जातिवाद में घिर गए हैं। देश को एक रखने के लिए अंतरजातीय विवाह को बढ़ावा देने की जरूरत है। हालांकि रमण ने इससे इंकार किया कि उन्होंने पूजा करने के बाद मंदिर को धुलवाने की बात मुख्यमंत्री को बताई थी।
 
अफसर करते हैं मेरा विरोध 
 
मुख्यमंत्री ने कहा-मैंने कल ही एमबीबीएस में एससी/एसटी व विकलांग कोटे के छात्रों को बड़ी राहत दी है। कट ऑफ प्रतिशत को कम कर 59 बच्चों के मेडिकल में दाखिले का मार्ग प्रशस्त किया है। अफसरों को यह बात अच्छी नहीं लगी, तो मैंने उनसे कहा कि फाइल में यही लिख दो कि जीतन राम मांझी ऐसा चाहता है।
 
जदयू ने किया घटना से इंकार
 
जदयू ने मुख्यमंत्री द्वारा लगाए गए आरोपों से इंकार किया है। पार्टी के एमएलसी विनोद सिंह ने कहा कि मूर्ति को धुलवाने जैसी कोई घटना नहीं हुई थी। मुख्यमंत्री 18 अगस्त को अंधराठाढ़ी के परमेश्वरी मंदिर में पूजा करने गए थे। रमण तो वहां थे भी नहीं। मंदिर में मैं और ग्रामीण विकास मंत्री नीतीश मिश्रा थे। रमण को किसी व्यक्ति ने गलत जानकारी दी होगी। लेकिन उन्हें मुख्यमंत्री को बताने की बजाए इसकी जांच करानी चाहिए थी। मैं दुर्गापूजा के बाद पटना आने पर मुख्यमंत्री को सच्चाई से अवगत कराऊंगा।
 
नीतीश को आई बुद्धि तो मुझे सीएम बना दिया
 
मांझी ने कहा-मुझे कुर्सी जाने की परवाह नहीं है। मान कर चल रहा हूं कि मेरी सरकार 10 माह के लिए है। कभी सीएम बनने की सोची भी नहीं थी। वह तो नीतीश कुमार को बुद्धि आई तो मुझे सीएम बना दिया।
 
50 लाख तक के टेंडर में एससी/एसटी को आरक्षण
 
सीएम बोले- 50 लाख तक के टेंडर में एससी/एसटी को आरक्षण दिए जाने पर विचार हो रहा है।

मुश्किल काम करने के लिए ही जनता ने मुझे प्रधानमंत्री बनाया है : मोदी

)
 
न्‍यूयॉर्क: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मेडिसन स्क्वेयर ऑडिटोरियम में अपने प्रशंसकों को संबोधित किया। भाषण के शुरुआत में उन्होंने अमेरिका में मौजूद भारतीयों का अभिवादन किया और सभी को नवरात्रि की बधाई दी। मोदी ने इसरो के मंगलयान मिशन की तारीफ करते हुए कहा कि भारत पहला ऐसा देश है, जिसका मिशन एक ही प्रयास में सफल हुआ। 
 
संबोधन के दौरान मोदी ने अमेरिका द्वारा वीजा न दिए जाने पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधा। उन्होंने कहा, "मैं जानता हूं कि आपकी परेशानियां क्या हैं। आप वीजा लेने जाते हैं तो वीजा नहीं मिलता। मैं हजारों किलोमीटर दूर रहकर भी आपका दर्द समझता हूं।"
 
2014 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सफलता का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने का मकसद सिर्फ कुर्सी या पद पाना नहीं है प्रधानमंत्री बनने के बाद से उन्होंने 15 मिनट भी आराम नहीं किया। उन्होंने कहा कि विकास तब ही संभव है, जब जनभागीदारी होती है। दुर्भाग्य से अब तक हमारे यहां विकास की जिम्मेदारी सरकार ने ली थी। लेकिन अब सरकार और जनता के सहयोग से ही विकास होगा। 
 
मोदी ने अमेरिका में रहने वाले भारतीयों की सराहना करते हुए कहा, "आपने अपने व्यवहार, संस्कार, मेहनत, क्षमता के द्वारा ना सिर्फ अमेरिका में बहुत इज्जत कमाई, बल्कि अमेरिका में रहने वाले अन्य देशों के लोगों के माध्यम से दुनिया में भारत का नाम ऊंचा किया है।"
       
उन्होंने कहा, "मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम हिन्दुस्तान में ऐसा कुछ भी नहीं करेंगे जिससे आपको नीचा देखने की नौबत आए।" 
 
उन्होंने कहा कि देश में उमंग है, उत्साह है, लोग बदलाव चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह विश्वास दिलाते हैं कि भारत के सामाजिक आर्थिक बदलाव के साथ लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने में सरकार कोई कमी नहीं रखेगी।
       
प्रधानमंत्री ने कहा, "मैं भलीभांति जानता हूं कि आप सबके मन में भारत से बहुत अपेक्षा है तथा भारत के लोगों को भी सरकार से अनेक अपेक्षाएं हैं। मैं विश्वास से कह सकता हूं कि यह सरकार आशाओं और आकांक्षाओं को पूरी करने में शत-प्रतिशत सफल होगी।"
 
पढ़ें भाषण की मुख्य बातें
- आउटसोर्सिंस सर्विसेज का दायरा बढ़ाया जाएगा, ताकि आसानी से वीजा मिल सके। : मोदी
- पीआईओ कार्ड होल्डर को आजीवन वीजा दिया जाएगा। : मोदी
- महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर हमें गंगा को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाना है। : मोदी
- इन दिनों मैंने एक अभियान चलाया है। मैंने तय किया है कि मैं टॉयलेट बनाने के काम करूंगा। :मोदी
- मैं बहुत ही सामान्य इंसान हूं। मैं छोटा हूं, इसलिए मेरा मन भी छोटे-छोटे काम करने में लगता है। लेकिन, छोटा हूं, इसलिए छोटे-छोटे लोगों के लिए बड़े-बड़े काम करता हूं। : मोदी
- मुश्किल काम करने के लिए जनता ने मुझे प्रधानमंत्री बनाया है : मोदी
 
रंगारंग कार्यक्रम से शुरू हुआ आयोजन
ऑडिटोरियम में अमेरिकी व भारतीय राष्ट्रगान हुआ। इससे पहले ऑडिटोरियम में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। मशहूर गायिका कविता कृष्णमूर्ति ने फिल्म 'परदेस' का 'ये मेरा इंडिया' गीत गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। मिस अमेरिका बनने वाली पहली भारतीय-अमेरिकी नीना दुवुलुरी ने कार्यक्रम को होस्ट किया।
 
लगे 'मोदी-मोदी' के नारे
मोदी को सुनने के लिए भारी संख्या में भारतीय मूल के लोग ऑडिटोरियम पहुंचे। ऑडिटोरियम के बाहर सैकड़ों की संख्या में लोगों को 'मोदी-मोदी' के नारे लगा रहे थे। प्रशंसकों ने पारंपरिक वेशभूषा में डांस भी किया। मोदी पहले ऐसे विदेशी नेता हैं जिनका कार्यक्रम मेडिसन स्क्वेयर में हुआ। वह मेडिसन स्क्वेयर गार्डन में भाषण देने वाले पहले विदेशी शासनाध्यक्ष हैं। 20 हजार की क्षमता वाले इस स्टेडियम को दुनिया के सबसे महंगे और लोकप्रिय वेन्यू के रूप में जाना जाता है।
 
ऑडिटोरियम में कुल 20 हजार लोग
मोदी को सुनने लिए पूरे अमेरिका से 18 हजार भारतीयों को पास दिया गया था। इसके अलावा 2 हजार विशिष्ट अतिथियों को भी पास दिया गया।  
 
बहुत खास है मेडिसन स्‍क्वेयर 
इस वेन्‍यू का ऐतिहासिक महत्‍व रहा है। यहां पॉप सिंगर बियोंसे, एल्‍विस प्रेसली, माइकल जैक्‍सन से लेकर विश्‍व प्रसिद्ध बैंड बीटल्‍स तक परफॉर्म कर चुके हैं। इसके अलावा, यहीं पर महशूर बॉक्‍सर मोहम्‍मद अली ने जो फ्रेजर को हराकर विश्‍व हैविवेट बॉक्‍स‍िंग का खिताब वापस से हासिल किया था। इस मुकाबले को 'फाइट ऑफ द सेंचुरी' का भी दर्जा हासिल है। योजना पर करीब 4 करोड़ रु. खर्च होने की उम्‍मीद है। इस स्थान के चयन से पहले भाजपा नेता विजय जॉली और सांसद राज्यवर्धन राठौर ने अमेरिका के 20 शहरों का दौरा किया। लेकिन सबसे सुविधाजनक मेडिसन स्क्वेयर गार्डन ही लगा।

क़ुरआन का सन्देश

 
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...