आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

30 सितंबर 2014

स्मार्ट अजमेर में ये होंगी सुविधाएं

 
अजमेर. नरेंद्र मोदी सरकार के सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट में शामिल अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाने में अमेरिका ने भी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। प्रधानमंत्री के अमेरिकी दौरे और वहां मंगलवार को राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात ने अजमेर को विश्व पटल पर खड़ा कर दिया है। हमारा अजमेर स्मार्ट सिटी बनेगा तो यहां कई ऐसी सुविधाएं होंगी, जो शायद महानगरों और विदेशों में ही सुनी या देखी गई हैं। शहर में जिसे भी अजमेर को लेकर की गई इस घोषणा की जानकारी मिली, खुशी से झूम उठा। देर रात तक सोशल साइट्स और मोबाइल पर बधाइयों का दौर चलता रहा।
 
जब दोनों मिले
 
ओबामा ने पूछा- केम छो मिस्टर प्राइम मिनिस्टर?
 
मोदी ने कहा- थैंक यू वेरी मच, मिस्टर प्रेसिडेंट
 
व्हाइट हाउस के अंदर
 
मोदी ने ओबामा को गांधीजी की लिखी गीता और मार्टिन लूथर किंग के स्पीच की क्लीपिंग भी भेंट की। सपरिवार भारत आने का न्योता दिया।
 
...और बाहर
 
मोदी प्रशंसक भारतवंशी गरबा खेल रहे थे। नारे लगा रहे थे। इसके लिए ओबामा प्रशासन ने विशेष अनुमति दी थी।
 
कैसे बदलेगी अजमेर की तस्वीर
 
हाईटेक होगा यातायात
 
> पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को बेहतर बनाया जाएगा।
> जाम लगते ही ट्रैफिक डायवर्ट होगा।
> लोगों को घर से निकलकर 500 मीटर के फासले पर ही पब्लिक वाहन मिल सकेंगे।
> एक्सीडेंट या वाहन खराब होने पर मिलेगी कैमरों से जानकारी।
 
स्मार्ट अजमेर में ये होंगी सुविधाएं
 
> 24 घंटे सुरक्षित होगा शहर
> शहर सुरक्षित होगा। अपराधी सड़क पर आया तो बजेगा अलार्म। इमरजेंसी होने पर एक कॉल पर मिलेगी सहायता।
> फेस स्केन होते ही अपराधी का रिकार्ड मिलेगा। डेटा सेंटर बनेगा। यहीं शहर की सभी सूचनाओं को किया जाएगा इकट्‌ठा। अपराध, हैल्थ और अन्य सेवाओं के लिए कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे।
> मोबाइल या ऑनलाइन घर पर ही बीमारियों के लिए डॉक्टर की सलाह मिल सकेगी। ऐसा डेटाबेस भी होगा जिससे छात्रों को पता चलेगा कि उन्हें कहां नौकरी मिलेगी।
 
बिजली-पानी की मांग से जुड़ा सिस्टम बनेगा 

> बिजली-पानी की सप्लाई का 100 दिनों का डाटा एकत्रित किया जाएगा। जिसके मुताबिक डिमांड तय होगी आैर सप्लाई प्लान की जाएगी।

रहमान मलिक को फ्लाइट से उतारे जाने का वीडियो शूट करने वाले शख्स को नौकरी से निकाला

फोटो: नौकरी से निकाले गए अर्जुमंद अजहर हुसैन। 
 
इस्लामाबाद. पाकिस्तान के उस शख्स को नौकरी से निकाल दिया गया है, जिसने इसी साल 16 सितंबर को पूर्व इंटीरियर मिनिस्टर (आंतरिक मामलों के मंत्री) और सांसद रहमान मलिक को पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) की फ्लाइट से उतारे जाने का दृश्य अपने मोबाइल से रिकॉर्ड किया था। गैरी नाम की कंपनी ने अर्जुमंद अजहर हुसैन की छुट्टी कर दी है। अर्जुमंद फेडेक्स गैरी में जनरल मैनेजर के पद पर थे। 
 
पाकिस्तान में इस बात को लेकर चर्चा तेज है कि हुसैन को इसलिए निकाला गया है, क्योंकि उन्होंने रहमान मलिक और पाकिस्तान की सत्ता पर काबिज पीएमएल (नवाज) की पार्टी के सांसद डॉ. रमेश कुमार वाकवानी को पीआईए की फ्लाइट से मुसाफिरों द्वारा उतारे जाने का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया था। मुसाफिरों की शिकायत थी कि दोनों नेताओं की वजह से उन्हें ढाई घंटे तक इंतजार करना पड़ा था। अर्जुमंद का वीडियो यूट्यूब पर खूब देखा गया और इससे जुड़ी खबर ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। 
 
कंपनी की सफाई 
गैरी ग्रुप ने अर्जुमंद को नौकरी से निकाले जाने को लेकर फेसबुक पर सफाई दी है। ग्रुप के मुताबिक अर्जुमंद को राजनीतिक वजह से नहीं, बल्कि उनकी मेरिट (काम में उनके गुण-दोष) के आधार पर नौकरी से हटाया गया है। कंपनी का कहना है कि वह वीआईपी कल्चर के खिलाफ खड़े होने वाले अर्जुमंद की तारीफ करती है।

व्‍हाइट हाउस के बाहर लगे मोदी विरोधी नारे, समर्थकों-विरोधियों के बीच हाथापाई की नौबत

फोटो: व्‍हाइट हाउस के पास मोदी विरोधी और प्रशंसक आमने-सामने आ गए थे।
 
वाशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा द्वारा आयोजित डिनर कार्यक्रम में शिरकत करने मंगलवार को जब व्‍हाइट हाउस पहुंचे तो वहां भी उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए। अमेरिका के राष्‍ट्रपति आवास के पास सिख और कश्‍मीरी संगठनों से जुड़े लोगों ने मोदी के खिलाफ नारे लगाए। यहां पर मोदी के समर्थक भी काफी तादाद में मौजूद थे। रिपोर्टों के मुताबिक, दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए थे, लेकिन पुलिस ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। इससे पहले मैडिसन स्‍क्‍वायर गार्डन के पास भी मोदी का जबर्दस्‍त विरोध हुआ था और पोस्‍टरों में उनको हत्‍यारा बताया गया था।
 
व्‍हाइट हाउस के पास मोदी का विरोध
मोदी जब व्‍हाइट हाउस पहुंचने वाले थे तो उससे पहले कश्‍मीरी और सिख अलगाववादियों का छोटा समूह उनके खिलाफ प्रदर्शन कर रहा था। इनके हाथों में पोस्‍टर थे और ये मोदी विरोधी नारे लगा रहे थे। हालांकि, मोदी के काफिले के पहुंचने से पहले पेन्सिलवेनिया एवेन्‍यू (व्‍हाइट हाउस और यूनाइटेड स्‍टेट्स कैपिटल) को पूरी तरह सील कर दिया गया था और मोदी विरोधियों को पुलिस ने काफी पीछे धकेल दिया था।

पूरा हुआ प्रधानमंत्री का अमेरिका दौरा, भारत वापसी के लिए भरी उड़ान

(फोटो: अमेरिका दौरा पूरा करने के बाद भारत वापसी के लिए एयर इंडिया के विशेष विमान में बैठने के लिए जाते प्रधानमंत्री)
 
वॉशिंगटन. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारती वापसी के लिए वाशिंगटन से उड़ान भर ली है। अपने पांच दिन के अमेरिका दौरे में मोदी दो दिन वॉशिंगटन में रहे। दोनों दिन राष्ट्रपति आेबामा से मिले। पहले दिन डिनर पर दूसरे दिन आिधकारिक बातचीत के लिए। दोनों नेता कारोबार और रक्षा समेत कई मसलों पर साथ काम करने को राजी हुए। पर सबसे चौंकाने वाला कदम रहा अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट के लिए साझा संपादकीय लिखना। इसमें दोनों नेताओं ने कहा कि भारत-अमेरिका की साझेदारी दुनिया को वर्षों तक शांति देती रहेगी। इसमें विवेकानंद, बापू, वाजपेयी से मार्टिन लूथर किंग तक का जिक्र है। और यह ‘चलें साथ-साथ’ के साझे वादे पर खत्म होता है। विदेश विभाग ने इसे ‘डिजिटल डिप्लोमेसी’ की शुरुआत बताया है।(देखें- प्रधानमंत्री की वापसी का वीडियो)
 
आखिरी दिन डेढ़ घंटे की बात, कई वादे
  1. कारोबार : दोनों देश कारोबार और बढ़ाने को राजी। मोदी की मांग सर्विस सेक्टर कंपनियों को अमेरिका में छूट मिले। भरोसा दिलाया कि अमेरिकी कंपनियों को भारत में कारोबार करना सरल होगा।
  2. रक्षा : भारत-अमेरिका रक्षा समझौते की अवधि 10 साल बढ़ाई गई। इसका ब्योरा तैयार किया जा रहा है। मोदी ने रक्षा क्षेत्र की अमेरिकी कंपनियों को भारत में आकर निवेश करने का न्योता दिया।
  3. आतंकवाद : पाक आतंकवाद का जिक्र नहीं। प. एशिया व अफगानिस्तान में बढ़ रहे आतंकी खतरों से निपटने के लिए सहयोग बढ़ाएंगे। मोदी की राय- अफगानिस्तान से सेना हटाने में जल्दबाजी न करे अमेरिका। 
  4. डब्लूटीओ : मोदी ने ट्रेड फैसिलिटेशन एग्रीमेंट का समर्थन किया। लेकिन कहा- कि दुनिया को हमारी खाद्य सुरक्षा का भी ध्यान रखना होगा। उम्मीद जताई कि जल्द ही यह समझौता संभव होगा।
  5. एटमी करार : सिविल न्यूक्लियर समझौते को आगे बढ़ाने के लिए भारत तैयार है। मोदी ने कहा कि इस मुद्दे पर जो भी अड़चनें हैं या भविष्य में आएंगी उसके समाधान निकाले जाएंगे।
  6. जलवायु : जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर सहयोग और सहमति बढ़ाने के लिए दोनों देश आगे भी बातचीत जारी रखेंगे। इबोला वायरस की रोकथाम के लिए भारत अमेरिका को 61 करोड़ रुपए देगा।
अजमेर, इलहाबाद और विशाखपट्‌टनम बनेंगे स्मार्ट
मोदी और ओबामा के बीच मंगलवार को हुई औपचारिक बातचीत में अजमेर सहित भारत के 3 शहरों को स्मार्टसिटी बनाने की भी बात हुई। इन शहरों को स्मार्ट बनाने में अमेरिका मदद करेगा। अजमेर के अलावा अन्य दो शहर विशाखपट्‌टनम और इलाहाबाद हैं।
 
रक्षा मंत्री से आतंकवाद पर हुई चर्चा
इससे पहले, मोदी ने रक्षा मंत्री चक हेगल से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने इबोला और आतंकवाद को लेकर चर्चा की। इससे पहले दिन की शुरुआत करते हुए मोदी ने महात्मा गांधी मेमोरियल पर बापू को श्रद्धांजलि देकर की। इस मौके पर उनके साथ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी मौजूद रहीं। इसी बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का साझा संपादकीय वॉशिंगटन पोस्ट के वेब एडिशन में प्रकाशित हुआ है। 'अ रिन्यूड यूएस-इंडिया पार्टनरशिप फॉर द 21 सेंचुरी' शीर्षक से छपे संपादकीय में दोनों नेताओं ने 'चलें साथ-साथ' का नारा दिया है। संपादकीय में कहा गया है कि भारत और अमेरिका के हित और मूल्य साझा हैं। हमारी कुदरती और अनोखी साझेदारी दुनिया में सुरक्षा और शांति में मददगार हो सकती है। अमेरिका में भारतीय समुदाय के योगदान का जिक्र करते हुए कहा गया है कि दोनों देशों के बीच रिश्ते का पूरा फायदा उठाया जाना बाकी है। संपादकीय में वाजपेयी का जिक्र भी किया गया है। वाजपेयी के बारे में कहा गया है कि वर्ष 2000 में उन्होंने ही दोनों देशों को कुदरती साझेदार कहा था।  संपादकीय में कैंसर, इबोला के इलाज में एक-दूसरे की मदद, भारत में स्वच्छता अभियान में अमेरिकी सहयोग की बात कही गई है

क़ुरआन का सन्देश

 
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...