आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

02 अक्तूबर 2014

खुदा का शुक्र है के मेरे वालिद वालिदा,,,,

खुदा का शुक्र है के मेरे वालिद वालिदा हाजी इंजिनियर असगर अली खान और हज्जानी राशिदा बेगम चार माह बाद सह्त्याबी के बाद फिर से अपने पुराने घर पर खुशियों के साथ हमे सरपरस्ती देने लोट आये है ,,,,,, मेरे वालिद हाजी इंजिनियर असगर अली खान की पिछले दिनों अचानक तबियत खराब हो गयी और कमज़ोरी दिन ब दिन बढ़ती चली गयी ,,अस्पताल में भर्ती रहे फिर विज्ञाननगर छोटे भाई परवेज़ खान के यहां अस्पताल जैसे माहोल में रहे जहां नियमित चिकितसकों और कम्पाउंडरों द्वारा उनकी गंभीर बीमारी के वक़्त देखभाल की गयी ,,घर के सभी लोगों ने इस बुरे वक़्त में मिलकर इस बीमारी से लड़ाई लड़ी ,,,भाई ,,भाई की पत्नी ,,भतीजे भतीजी ,,मेरी पत्नी ,,बच्चों सभी ने दुआएं भी की और दवाये भी दी ,,आप लोगों की दुआओं ने काम किया और मेरे वालिद से माशा अल्लाह सह्त्याब होकर खतरे से बाहर हो गए ,,खुदा का शुक्र है के अब कमज़ोरी है और उनकी देखरेख की ज़रूरत है वोह अभी चल फिर और उठ बैठ तो नहीं पा रहे है लेकिन उनकी नाक में खाने के लिए लगी नलची निकाल दी गयी है और वोह खुद अपने हाथो से फिर से खाने लगे है ,,,आप लोगों की दुआएं रहीं तो इंशा अल्लाह मेरे वालिद फिर से पहले जैसे सह्त्याब होकर फिर से अपने पैरों पर खड़े हो जाएंगे और रोज़मर्रा के कामकाज करने लगेंगे ,,वालिद वालदा के बगैर घर सुना था ,,बिना कमांडर जैसा जहाज़ था ,,,रोज़ मर्रा घर में अकेला होने से ताला लगाकर चाबी पड़ोस में देकर जाने का झंझट था ,,लेकिन आप लोगों की दुआओं से वालिद की सह्त्याबी के साथ हम फिर से उनकी सरपरस्ती में अपने घर में है ,,,अब हमे घर से जाते वक़्त ताले की ज़रूरत नहीं पढ़ती ,,बच्चो के आने जाने की फ़िक्र नहीं लेती क्योंकि कमांडर लोगों ने फिर से माशा अल्लाह अपना चार्ज संभल लिया है ,,खुदा से दुआ कीजिये के वालिद वालदा सह्त्याब रहे और वालिद जल्दी से फिर पहले जैसे मज़बूत ,,अपने पैरों पर खड़े होकर अपने काम करने जैसे हो जाये ,,खुदा उन्हें सो साल की ज़िंदगी दे और उनका साया हम दोनों भाई बहनो और बच्चो के ऊपर हमेशा बना रहे आमीन सुम्मा आमीन ,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

सफाई नहीं यह पाखंड यह सियासत

दोस्तों आज देश भर में सफाई हो गयी है ,,देश के प्रमुख लोगों ने झाड़ू हाथ में लेकर सफाई की है ,,आप सुबह उठोगे तो पूरा शहर ,,गलियाँ ,,सरकारी दफ्तर साफ़ नज़र आएंगे ,,क्योंकि प्रधानमंत्री सहित देश के प्रमुख सफाईसेवकों ने देश की सफाई की है ,,,आज दिन भर टी वी और कल अख़बारों में सफाई अभियान की तस्वीरें देखने के बाद अगर कल सुबह आपको शहर साफ़ नहीं मिले तो समझना सफाई नहीं यह पाखंड यह सियासत थी और फिर ऐसे लोगों को अगली बार वोट के ब्रम्हास्त्र से सबक सिखाना ,,,अख्तर

मोदी ने खुद लगाया झाड़ू, लोगों को दिलाई साल में 100 घंटे सफाई की शपथ

फोटो: दिल्‍ली के मंदिर मार्ग थाने के पास झाड़ू लगाते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।  
 
नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी जयंती के मौके पर अपनी महत्‍वाकांक्षी योजना 'स्‍वच्‍छ भारत अभियान' की शुरुआत कर दी। इंडिया गेट से योजना को शुरू करने के मौके पर फिल्‍म अभिनेता आमिर खान मोदी के साथ मंच पर मौजूद थे। पीएम ने इस मौके पर मौजूद लोगों को स्‍वच्‍छता की शपथ दिलाई और अपील की कि इस अभियान को राजनीति से नहीं जोड़ा जाए।
 
नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम के दौरान क्रिकेटर और भारत रत्‍न सचिन तेंडुलकर और अभिनेता सलमान खान सहित नौ लोगों को सफाई अभियान से जुड़ने का न्‍योता दिया। इसके बाद पीएम ने राजपथ से 'स्वच्छ भारत मिशन' पदयात्रा को हरी झंडी दिखाई। पीएम ने दिन की शुरुआत राजघाट और विजयघाट पर राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी और लाल बहादुर शास्‍त्री को श्रद्धा सुमन अर्पित कर की थी। इसके बाद वह वाल्‍मीकि मंदिर स्थित वाल्‍मीकि बस्‍ती में पहुंचे थे और झाड़ू लगाया था। यहां आने से पहले उन्‍होंने मंदिर मार्ग थाने का औचक निरीक्षण किया था।
 
स्‍वच्‍छता की दिलाई शपथ
अभियान को शुरू करने के साथ पीएम ने लोगों को स्‍वच्‍छता की शपथ दिलाई। इसमें कहा गया, "मैं शपथ लेता हूं कि मैं स्‍वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा। मैं शपथ लेता हूं कि हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह दो घंटे श्रमदान कर स्वच्छता के लिए काम करूंगा। मैं ना गंदगी करूंगा, ना किसी और को करने दूंगा। मैं गांव-गांव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूंगा। मैं आज जो शपथ ले रहा हूं, वह अन्य सौ लोगों से भी करवाऊंगा। मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा।"
 
सचिन, सलमान सहित 9 लोगों को निमंत्रण
प्रधानमंत्री ने कहा कि सफाई का काम सिर्फ सरकार, मंत्रियों और समाजसेवकों का ही नहीं है, बल्कि इसमें जनसामान्य की भागीदारी अहम है। उन्‍होंने कहा, "मैंने नौ लोगों को सार्वजनिक जगहों पर सफाई की शुरुआत करने का न्‍योता दिया है। ये लोग हैं- गोवा की गवर्नर मृदुला सिन्हा, भारत रत्न सचिन तेंडुलकर, बहन प्रियंका चोपड़ा, कांग्रेस नेता शशि थरूर, सलमान खान, अनिल अंबानी, कमल हासन, बाबा रामदेव और तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल की पूरी टीम। ये नौ लोग अपने नौ दोस्‍तों को निमंत्रित करें। इस तरह सफाई अभियान की एक चेन बन जाएगी।" 
 
पीएम ने लगाया झाड़ू, थाने का किया औचक निरीक्षण
वाल्‍मीकि बस्‍ती पहुंचे मोदी ने सफाई कर्मचारियों के हाथ से झाड़ू लिया और कचरे को उठाकर उसे एक बाल्‍टी में डाला था। यहां पर उन्‍होंने बायो टॉयलेट का भी उद्घाटन किया था और सफाई कर्मचारियों से बातचीत की थी। वाल्मीकि बस्ती में बच्चों के बीच पीएम से ऑटोग्राफ लेने के लिए होड़ भी देखने को मिली। मोदी ने भी उन्‍हें निराश नहीं किया और सबको ऑटोग्राफ दिया। बस्‍ती में आने से पहले पीएम मंदिर मार्ग स्थित थाने पहुंचे थे और वहां का औचक निरीक्षण कर साफ-सफाई की स्थिति का जायजा लिया था। यहां भी उन्‍होंने खुद झाड़ू उठाकर सफाई की थी।

विधानसभा चुनाव 2014: बिना लड़े भी हरियाणा में खेल बिगाड़ सकती है 'आप'

पानीपत. विधानसभा चुनाव लड़े बिना भी दूसरों का खेल बिगाड़ने की कोशिश में जुटी आम आदमी पार्टी (आप) ने जिन 11 सीटों को हिट लिस्ट में रखा है, उनमें से 4 पर नतीजे प्रभावित कर सकती है। ये वो सीटें हैं, जिनमें आप को लोकसभा चुनाव में जितने वोट मिले, उनका जोड़ 2009 विधानसभा चुनाव में उस सीट के जीत के अंतर से ज्यादा है। इनमें सिरसा, असंध, दादरी और गुड़गांव हलके शामिल हैं। लोकसभा में "आप' को वोट देने वाले अब पार्टी नेताओं का कितना कहना मानेंगे, नतीजे उस पर निर्भर करेंगे।
 
खुद दो धाराओं में बंटी आप
 
पार्टी के नरम चेहरे योगेंद्र यादव और प्रदेश समन्वयक डॉ. आशावंत ने बुधवार को जहां चंडीगढ़ में विभिन्न दलों के 11 दागी प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर उनके खिलाफ प्रचार का ऐलान किया, वहीं पार्टी के गरम तेवर वाले नवीन जयहिंद कहते हैं कि पार्टी लीडरशिप ने प्रदेश में न तो कोई आंदोलन खड़ा किया और न संगठन। ऐसे में लोग साथ क्यों देंगे?
 
नरम दल वाले गरम
 
मारे पास समय कम है, सभी सीटों पर जाना संभव नहीं। फिर भी हमारी कोशिश है कि उन सीटों पर जाकर प्रचार करें, जहां पार्टियों ने दागी प्रत्याशी उतारे हैं। यह कार्यक्रम प्रदेश इकाई का है, लिहाजा प्रचार में केंद्रीय इकाई से कोई नेता नहीं आएगा। मतदाताओं से अपील की जाएगी कि एेसे प्रत्याशियों को वोट न दें, जिनके खिलाफ संगीन मामले हैं। -डॉ. आशावंत, प्रदेश समन्वयक, "आप'
 
गरम दल वाले  ठंडे
 
में लगता है कि प्रदेश की जनता अभी व्यवस्था में बदलाव को तैयार नहीं। बल्कि उसे भ्रष्टाचार, गुलामी व परिवारों की जय करने में मजा आ रहा है। लोगों को ‘आप’ से ज्यादा उम्मीदें नहीं, लोकसभा चुनाव में दिख चुका है। पार्टी ने दिल्ली में लोगों के लिए आंदोलन खड़ा किया और दिल में जगह बनाई। -नवीन जयहिंद, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य

नस्लीय कार्टून: मोदी के लौटते ही अमेरिका ने उड़ाया भारत के मंगल मिशन का मजाक

नस्लीय कार्टून: मोदी के लौटते ही अमेरिका ने उड़ाया भारत के मंगल मिशन का मजाक
 
फोटो: NYT में छपा मंगलयान कार्टून। 
 
नई दिल्ली. भारत के मंगल मिशन को लेकर अमेरिकी अखबार 'न्यूयॉर्क टाइम्स' में छपे एक विवादित कार्टून से बखेड़ा खड़ा हो गया है। भारत के इस किफायती मिशन पर अखबार ने कार्टून के जरिए मखौल उड़ाया है। कार्टून में आप देख सकते हैं कि पगड़ी पहना एक भारतीय शख्स गाय के साथ 'एलीट स्पेस क्लब' का दरवाजा खटखटा रहा है। कमरे के भीतर क्लब के एक सदस्य को अखबार पढ़ते दिखाया गया, जिसमें भारत का मंगल मिशन टॉप हेडलाइन है। कमरे में बैठे दोनों ही सदस्य बाहर के शख्स के दरवाजा खटखटाने से खुश दिखाई नहीं दे रहे हैं। यह कार्टून उन पुराने दिनों की याद दिला रहा है, जब भारत पर अंग्रेजों का शासन था और श्वेत-अश्वेत के बीच भेदभाव अपने चरम पर था। अखबार के इस कार्टून की आलोचना हो रही है। कार्टून को 'नस्लीय टिप्पणी' के तौर पर देखा जा रहा है। 
 
इस कार्टून की इस बात के लिए भी आलोचना हो रही है कि 30 सितंबर को ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका की यात्रा खत्म हुई है। यात्रा के आखिरी दिन मोदी ने ओबामा के सामने भारत के मंगल मिशन की जमकर तारीफ की थी। 
 
भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए सितंबर का महीना ऐतिहासिक साबित हुआ। मंगलयान (मार्स ऑर्बिटर) ने पहली ही कोशिश में  मंगल की कक्षा में प्रवेश कर रिकॉर्ड बनाए थे। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो), अमेरिकी नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा), रूसी संघीय अंतरिक्ष एजेंसी (आरएफएसए) और यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के बाद मंगल तक पहुंचने वाली चौथी अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसी है। यह दुनिया का सबसे किफायती मंगल अभियान है। इसमें करीब 450 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। अपने मंगल मिशन में भारत ने चीन को भी पछाड़ दिया है। चीन और जापान अपने पहले मंगल मिशन नाकामयाब रहे थे।

क़ुरआन का सन्देश

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...