आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

08 अक्तूबर 2014

दोस्तों कोटा प्रेस क्लब की धरती पर रचनात्मक कार्यों और विकसित हुनरमंदी के साथ ,,अपनी कार्यशैली ,,कार्यव्यवहार और लोकप्रियता से अंगद की तरह पैर जमाये भाई धीरज गुप्ता

दोस्तों कोटा प्रेस क्लब की धरती पर रचनात्मक कार्यों और विकसित हुनरमंदी के साथ ,,अपनी कार्यशैली ,,कार्यव्यवहार और लोकप्रियता से अंगद की तरह पैर जमाये भाई धीरज गुप्ता इस बार फिर रिकॉर्ड तोड़ वोटो से अपने उस्ताद प्रद्युमन शर्मा को चुनाव हरा कर विजयी हुए है ,,,,करारी मूंछे ,,रोबदार चेहरा ,,हंसमुख स्वभाव ,,तार्किक क्षमता ,,निर्भीकता और विश्वास से भरे भाई धीरज अपने दोस्तों में हर दिल अज़ीज़ है और इनके इसी स्वभाव के कारण इनके दुश्मन भी इनकी तारीफ़ किये बगैर चूकते नहीं ,,,,,,,,भाई धीरज गुप्ता जिन्हे लोग यारों का यार कहते है ,,किसी को भी प्रभावित करने की क्षमता रखते है वोह कोटा प्रेस क्लब में जुड़ने के बाद सर्वप्रथम महासचिव पर पर निर्वाचित हुए और फिर भवन निर्माण में महासचिव की हैसियत से अध्यक्ष और टीम के साथ जुट गए ,,,,कामयाबी मिली ,,फिर प्रेस क्लब को खेल गतिविधियों से जोड़ा ,,लगातार प्रेस क्लब की प्रतिष्ठा बढ़ाई ,,कई कार्यशालाएं ,,,शिविर ,,सेमिनार ,,,प्रेस से मिलिए कार्यक्रम आयोजित किये ,,सेमिनार आयोजित की और फिर महासचिव कई साल रहने के बाद अध्यक्ष पद के उमीदवार बने तब से दस वर्षो से आज तक लगातार धीरज गुप्ता प्रेस क्लब के एक स्वच्छ लोकतांत्रिक प्रणाली के तहत होने वाले चुनाव में अध्यक्ष निर्वाचित होते आ रहे है ,,,,प्रेस क्लब के अध्यक्ष की हैसियत से बुज़ुर्गों का सम्मान ,,,पत्रकारों को सम्मान ,,पत्रकारों को सुविधाएं उपलब्ध कराने का काम हुआ ,,,,है ,सांसद कोष से कोटा प्रेस क्लब के भवन का विस्तार ,,पुस्तकालय भवन की स्थापना ,,,कम्पुयटरीकरण ,,,तीसरी मंज़िल का विस्तार असम्भव से काम थे जो धीरज गुप्ता ने अपनी टीम के साथ सम्भव कर दिखाया है ,,,धीरज गुप्ता पत्रकार संघ जार के भी प्रदेश अध्यक्ष रहे है और लगातार राज्य और राष्ट्रीय स्तर की कई पत्रकारिता से संबंधित सेमिनारें करवाई है ,,,जो कामयाब सार्थक और रचनात्मक रही है ,,,,,मन से कवि ,,कुशल वक्ता ,,भाई धीरज गुप्ता कई सालों से अपनी हुनरमंदी की वजह से महारानी राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा सिंधिया के पत्रकार रणनीतिकारों में से है और वोह झालावाड़ से सांसद दुष्यंत सिंह के प्रेस अटेची का काम भी देख रहे है वोह कई सालों से रेल यात्री समिति ,,,टेलीफोन सलाहकार समिति सहित कई राजकीय और गैर राजकीय समितियों में जुड़े है ,,,कई समाजसेवी संस्थाओं से जुड़े है ,,,,गर्व की बात यह है के सभी वरिष्ठ सियासी लोगों और अधिकारीयों से मृदुल विश्वास के सम्बन्ध होने पर भी इनके खिलाफ भ्रष्टाचार या पक्षपात का एक भी आरोप नहीं है ,,,एक मज़े की बात यह है के पंजाब के एक मुण्डे को इनकी मूंछे और मर्दानगी पसंद आ गयी और वोह पुरुष होते हुए भी इनका दीवाना हो गया बढ़ी मुश्किल से इन्होें उससे पीछा छुड़ाया ,,,,कोटा प्रेस क्लब बहतरीन हाथों में है और टीम भाव से भाई धीरज जल्द ही कोटा प्रेस क्लब के सदस्यों के कल्याण ,,विकास ,,पत्रकारिता रचनात्मक कार्यों के लिए कई कार्य योजनाये तय्यार कर इन योजनाओ को अंतिम रूप देने वाले है ,,खुदा इन्हे कामयाब करे ,,भाई धीरज को बधाई ,,मुबारकबाद ,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

मोदी की मार्केटिंग अच्छी है, झाड़ू लगाते हैं तो पूरे देश में दिखाई देता है: राहुल गांधी


 
रायगढ़: महाराष्ट्र के रायगढ़ में कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए शिवसेना और बीजेपी पर जमकर हमला बोला। प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल ने उन्हें गरीबों का दुश्मन बताया। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह राहुल की महाराष्ट्र में पहली जनसभा थी। सभा के दौरान राहुल गांधी ने मोदी के स्वच्छ भारत मिशन और चीन को लेकर सरकार के रवैये पर निशाना साधा।
 
 
 
स्वच्छ भारत अभियान पर उठाया सवाल
प्रधानमंत्री मोदी के सफाई अभियान पर सवाल उठाते हुए राहुल गांधी ने कहा, "सच्चाई है कि उनकी मार्केटिंग अच्छी है। झाड़ू लगाते हैं तो पूरे देश को दिखाई देता है, लेकिन जब चीन के सैनिक घुसते हैं तो हर तरफ शांति होती है। यहां कोंकण क्षेत्र में शिवसेना को हराएं, कांग्रेस पार्टी को जिताएं। पृथ्वीराज चव्हाण जी साफ छवि के काम करने वाले नेता हैं। मार्केटिंग नहीं करते।"
 
चीन को लेकर मोदी के रवैये पर उठाया सवाल 
प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, "लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री जी ने पाकिस्तान और चीन की बात की। कुछ समय पहले चीन के राष्ट्रपति यहां आए थे। हिंदुस्तान के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि हमारे प्रधानमंत्री चीन के राष्ट्रपति के साथ झूला झूल रहे थे और दूसरी तरफ लद्दाख में चीनी सैनिक घुस रहे थे। हमारे प्रधानमंत्री जी ने एक शब्द नहीं कहा।"
 
जनता के खून-पसीने पर सवाल उठा रहे हैं मोदी
सभा की शुरुआत करते हुए राहुल गांधी ने कहा, "विपक्ष के नेता कहते हैं कि 60 साल से यहां कुछ नहीं हुआ। जब वो ऐसा कहते हैं तब बाबा साहेब पर सवाल उठाते हैं, नेहरू जी, पर पटेल जी पर सवाल उठाते हैं। ऐसा कहकर वो आप पर, इस देश की जनता पर सवाल उठाते हैं। इस देश की जनता के खून-पसीने पर सवाल उठाते हैं। कहते हैं महाराष्ट्र को गुजरात बनाएंगे। महाराष्ट्र गुजरात से पहले ही आगे है।"
 
सरकार ने 15 साल तक गरीबों के लिए काम किया
मौजूदा सरकार को गरीबों का दुश्मन बताते हुए राहुल ने कहा, "बीजेपी की सरकार बनते ही आहिस्ते-आहिस्ते गरीबों के हित के लिए बने कानूनों को खत्म करते जा रहे हैं। कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री जी को अमेरिका जाना था। अमेरिका की कंपनियों ने कहा कि हमें अपनी दवाई आपके यहां बेचनी है। हुआ क्या, जो गरीब लोग दवाई खाते हैं वो महंगी हुई। कैंसर की दवाई 8000 की होती थी, एक लाख से ज्यादा की हो गई।"
 
कांग्रेस देश की सोच है
महाराष्ट्र की सभी विपक्षी पार्टियों पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा, "जो विकास होता है, प्रगति होती है, उसमें आप सब लोग मिलकर काम करते हैं, कोई एक नेता नहीं करता है। विपक्ष कांग्रेस पार्टी को खत्म करना चाहता है। कांग्रेस मुक्त भारत की बात करता है। मैं वीर शिवाजी और बाबा साहेब की इस धरती को प्रणाम करता हूं और कहता हूं कि कांग्रेस पार्टी देश की सोच है।"
 
15 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा
महाराष्ट्र सरकार के कामों को गिनाते हुए राहुल गांधी ने कहा, "महाराष्ट्र में टेक्सटाइल और इंडस्ट्रियल पॉलिसी ला रहे हैं। 15 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। हमने इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाया। सिर्फ रोजगार से काम नहीं होता है। अस्पतालों की जरूरत होती है, स्कूलों की शिक्षा की जरूरत होती है। यहां सूखा पड़ा था, तब कांग्रेस पार्टी की सरकार आई। ड्राउट रिलीफ का काम हमने किया। किसानों का ऋण माफ किया।"

पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर उल्लंघन, मोदी बोले- सीमा पर जल्द ही सब ठीक होगा


 
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर सीमा पर पाकिस्तान की हिमाकत जारी है। पाक सेना ने बुधवार रात को जम्मू जिले कंचक और परगवाल सब सेक्टर में गोलीबारी की। इसके साथ ही कठुआ के हरिनगर में गोलीबारी की खबर है। बीएसएफ के जवान भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। पिछले 24 घंटे में पाकिस्तानी रेजर्स 50 चौकियों को निशाना बनाया है। इस गोलीबारी में 2 महिलाओं की मौत हो गई जबकि तीन बीएसएफ जवानों सहित 15 अन्य घायल हुए हैं।
 
मोदी बोले जल्द ही सब ठीक हो जाएगा
उधर, पाकिस्तानी सेना का एलओसी और जम्मू-कश्मीर से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीजफायर को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी  ने पहली बार बयान दिया है। उन्होंने पीटीआई से कहा कि जल्द ही सब ठीक हो जाएगा। सूत्रों के मुताबिक मोदी ने सीमा पर स्थिति से निपटने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को जिम्मेदारी सौंपी है। साथ ही सीमा पर सुरक्षाबलों को खुली छूट देते हुए कहा कि स्थितियों को देखते हुए सीजफायर उल्लंघन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए। सूत्रों के मुताबिक, मौजूदा हालात को देखते हुए भारत ने तय किया है कि फायरिंग रुकने तक पाकिस्तान के साथ कोई फ्लैग मीटिंग नहीं की जाएगी, वहीं प्रधानमंत्री मोदी भी आज शाम तीनों सेना प्रमुखों से बातचीत करेंगे। इससे पहले सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग ने कहा है कि सेना पाकिस्तान को माकूल जवाब दे रही है। 
 
दो महिलाओं की मौत, कई घायल 
 
बीते दो दिनों से जारी फायरिंग मंगलवार देर रात और बुधवार सुबह भी जारी रही। इसमें सांबा के जलादी गांव की दो महिलाओं की मौत हो गई है और 19 लोग जख्मी हो गए हैं। इसके अलावा सांबा, कठुआ, अरनिया, आरएसपुरा सेक्टर में भी फायरिंग हो रही है। वहीं, भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान की 37 बॉर्डर पोस्ट पर जवाबी हमला किया गया है। इसमें 15 पाकिस्तानी भी मारे गए, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इस हमले में पाकिस्तानी रेंजरों द्वारा संचालित चौकियों को भी काफी नुकसान पहुंचा है।
 
फायरिंग से डरे गांवों में पलायन जारी
सीमा से सटे गांवों में पलायन शुरू हो गया है। हजारों की तादाद में लोग अपने घरबार छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं। इसके अलावा सीमा से लगे गांवों से सेना ने भी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना शुरू कर दिया है। वहीं, खबर है कि दक्षिण भारत के फिल्मस्टार मोहन लाल की वेबसाइट पाकिस्तानी हैकर्स ने हैक कर ली हैं।  (पढ़ें पूरी खबर)
 
63 चौकियों को बनाया निशाना
पाकिस्तान ने बीएसएफ (बॉर्डर सिक्युरिटी फोर्स) की 63 चौकियों और उसके आसपास के गांवों को पूरी रात निशाना बनाया। वहीं, आसपास के 25 इलाकों में भी मोर्टार से हमले किए गए, जिनमें एक जेसीओ सहित 12 लोग घायल हो गए। खुफिया एजेंसियां पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट पर नजर रखी हुई हैं। इसमें बताया जा रहा है कि सियालकोट सेक्टर में बीएफएफ की फायरिंग में 15 पाकिस्तानी नागरिक मारे गए हैं। हालांकि, भारत की ओर से अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सोमवार को अरनिया क्षेत्र में पांच लोग मारे गए, जबकि 34 अन्य घायल हो गए। दूसरी ओर, बीएफएफ ने भी करीब 1000 से 1200 गोले दाग कर पाक सेना का काफी नुकसान किया है।
 
आज सेना प्रमुखों से मुलाकात करेंगे मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम तीनों सेना प्रमुखों से मुलाकात कर सीमा के हालात का जानकारी लेंगे। माना जा रहा है कि मोदी सेना को कड़े कदम उठाने के निर्देश दे सकते हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री को सेना की तैयारियों के साथ-साथ सीमाई गांवों में हुए जान-माल के नुकसान की जानकारी भी दी जाएगी। बता दें कि रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने भी मंगलवार को तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठक कर हालात की समीक्षा की थी। 
 
पाकिस्तान बन गया आतंकिस्तानः बीजेपी
लगातार सीजफायर उल्लंघन पर बीजेपी ने पाकिस्तान को आतंकिस्तान का नाम दिया है। बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि पाकिस्तान अब आतंकिस्तान हो गया है, लेकिन हमारी सेनाएं उसे वाजिब जवाब देने के लिए सक्षम हैं। 
 
मुलायम भी बोले, मोदी को चाहिए 56 इंच का सीना
इधर, लगातार 9वीं बार समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष चुने गए मुलायम सिंह यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खि‍लाफ जुबानी हमला बोला। लखनऊ में सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सीमा पर पाकिस्तान की ओर से लगातार फायरिंग हो रही है, फिर भी पाकिस्तान पर हमला करने के लिए मोदी को सचमुच 56 इंच के सीने की जरूरत है। मुलायम ने पूछा कि घुसपैठ के बावजूद केंद्र सरकार शांत क्यों बैठी है? उन्होंने कहा कि सरकार को चीन से सावधान रहना चाहिए, क्योंकि चीन कभी भी भारत को एक मजबूत राष्ट्र बनने नहीं देगा।
 
आखिर चाहता क्या है पाकिस्तान?
-पाकिस्तानी रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर भारत को जवाबी कार्रवाई के लिए उकसा रहा है, ताकि पाकिस्तान इसे अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बना सके। 
-सीमा पर बड़ी तादाद में आतंकियों की घुसपैठ कराने की साजिश है, ताकि जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनावों में खलल डाला जा सके।
-भारत की ओर से विदेश सचिव स्तर की बातचीत रद्द होने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। गोलीबारी के जरिए वह दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है। 
 
डेढ़ हजार लोगों को सीमाई इलाकों से निकाला
बीएसएफ प्रवक्ता विनोद यादव के मुताबिक, पाकिस्तान रेंजर्स ने सोमवार रात नौ बजे से फायरिंग शुरू कर दी थी। एक मोर्टार शैल अरनिया पुलिस थाना परिसर की दीवार के पास गिरा था। जिला प्रशासन ने सीमावर्ती इलाकों से रातोंरात 1,500 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।

क़ुरआन का सन्देश

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...