आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

09 अक्तूबर 2014

क़ुरान का सन्देश

मेरे आंसू

उस वक़्त
गिरे मेरी आँख से
मेरे आंसू
तुमने आज
अहसास दिलाकर
अनमोल कर दिए
औरदेखो में तुम्हे
बेवफा
ज़ालिम कहता रहा
मुझे मुआफ करना
में तुम्हारी आँखों में
मेरे लिए
सजे प्यार को
बस यूँ ही
खेल खिलौना
समझता रहा ,,,,,,,,,,,,,
मेरे आंसू
जिन्हे मेने पानी समझा था
उसे तुम्हारे ज़ाहिर हुए
अहसास ने
आज अनमोल कर दिया ,,,,,अख्तर

प्रेम'

प्रेम'
मर जाता है,
मुट्ठी में
कैद होने के बाद,
उसे 'फलित'
होते देखना
चाहते हो तो,
'खोल' दो मुट्ठी,
उड़ जाने दो उसे,
नाप लेने दो 'आकाश'
देखना
वो लौटेगा,
जरूर लौटेगा
'तुम तक' !!अनुश्री!!

पतिदेव का मुरब्बा कैसे बनाएं..

पतिदेव का मुरब्बा कैसे बनाएं...
सामग्री; एक अदद पति, कर्कश वाणी, व्यंगात्मक शब्द रचना, स्वाद के लिए
धमकीयां ।
बनाने की विधि...
सुबह-सुबह पतिदेव के ऊपर ठण्डा पानी डालकर उन्हें जगाएं । जब पतिदेव अच्छी तरह धुल जाए । तब उन्हें काली, ठण्डी, कम शक्कर की बे-जायका चाय निगलने के लिए मजबूर करें । साथ ही साथ पतिदेव को धीमे-धीमे कर्कश वचनों की आंच में पकने दें । जब वह थोड़े लाल-पीले होने लगें । तो उन पर कुछ झूठी सच्ची मनगढंत शब्दों की व्यंगात्मक संरचना का गरम मसाला डालिए । जब पतिदेव उबलने लगें तथा प्रेशर-कुकर की सीटी के समान खड़खड़ाने लगें । तो चुपचाप पलंग पर लेट कर सिसकियां भरने लगिए ।
अब पतिदेव को ठण्डा होने के लिए छोड़ दीजिए । आधे घंटे बाद जब दफ्तर जाने के लिए उन्हें देर होगी तो वह खुद ही मनाने चले आएंगे । लीजिए, तैयार हो गया पतिदेव का लजीज मुरब्बा ।
अब इन्हें या तो आप फरमाइशों की चपाती के साथ चखिए । या फिर आश्वासनों के ब्रेड पर लगा कर खाइए...!
वैधानिक चेतावनी: यह व्यंजन
दांपत्य जीवन के लिए हानिकारक है!!!!!!!!!!

आज तुमने

आज तुमने
ना जाने क्यों
मेरी चाहत पर
भरोसा नहीं क्या ,,
बढ़ी मासूमीयत से पूंछा
आजकल
मुझे इग्नोर क्यों करते हो ,,,
अरे ज़ालिम
खुद से तो पूंछो
तुम्ही मेरी ज़िंदगी हो
तो क्या कोई यूँ ही
ज़िंदगी को इग्नोर कर सकता है

तुम मेरा

तुम मेरा
अधूरा ख़्वाब
अधूरी पेंटिंग हो
ना जाने
यह पेंटिंग
यह ख्वाब
कब पूरा होगा ,,,अख्तर

100 अरब डॉलर का निवेश भारत आने को तैयार, जिस राज्य में दम हो ले ले : मोदी


 
इंदौर. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के मंच पर प्रधानमंत्री मोदी के 5 रूप दिखे। कभी वे अर्थशास्त्री, कभी इन्वेस्टमेंट बैंकर बने। वे राजनेता के अलावा गणितज्ञ और विजनरी भी बने। अपनी विदेश यात्राओं का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा 100 बिलियन डॉलर के निवेश के लिए लोगों ने वीजा अप्लाय कर दिया है। अब राज्यों को चाहिए कि वे आगे आएं। जो राज्य दम दिखाएगा वह इसमें से बहुत कुछ हासिल कर सकता है। अपने आप को तैयार करने वाले के पास बड़ा मौका है। केंद्र सरकार के विजन को पकड़कर राज्य आगे बढ़ता है तो तेजी से काम होता है। केंद्र को हर राज्य के सामर्थ्य का पता हो तो देश बहुत तेज गति से आगे बढ़ सकता है।  
विदेशों से आए सारे मेहमान, भाइयों और बहनों... ये ऐसा कार्यक्रम है कि जिसमें मुझे पूरा समय रुकना चाहिए था। दो दिन का कार्यक्रम था, दो दिन रुकना चाहिए था। इस बार मैं वह नहीं कर पाया हूं। अगली बार जरूर प्रयास करूंगा, क्योंकि मैं भली-भांति जानता हूं कि देश की ताकत राज्यों में निहित है। जो राज्यों की ताकत समझता है, वो ही देश को ताकतवर समझ सकता है। भारत को अब आगे बढ़ाना है तो राज्यों को आगे बढ़ना आवश्यक है। भारत एक पीलर से ऊंचाई प्राप्त नहीं कर सकता। हर मजबूत राज्य के मजबूत पीलर ऊंचाई पर ले जाते हैं। केंद्र सरकार का दायित्व बनता है कि सभी राज्यों को प्रोत्साहित करें। जहां जरूरत पड़े वहां पूरी शक्ति से उनके साथ जुड़े रहें और तब जाकर हम विकास की नई ऊंचाई को प्राप्त कर सकेंगे। मैं देश के विकास के लिए टीम इंडिया की बात करता हूं। प्रधानमंत्री और सभी मुख्यमंत्री एक ऐसी टीम हैं,जो कंधे से कंधा मिलाकर चलें तो नई ऊंचाइयों को प्राप्त किया जा सकता है। केंद्र-राज्य  सहयोग में कितनी ताकत है, इसका मैं अंदाजा लगा सकता हूं। सहयोग न मिले तो क्या तकलीफ होती है वह भी मैं अच्छे से जानता हूं।  

केंद्र और राज्य को आगे बढ़ाना है तो आंकड़ा 36 का हो ही नहीं सकता। केंद्र और राज्य कभी दुश्मन नहीं हो सकते। वे एक-दूसरे के पूरक हैं। राज्य मिलकर रहें, केंद्र साथ खड़ा है। चिंता की जरूरत नहीं। आस-पास बने रहने से एक और एक दो होते हैं, लेकिन साथ-साथ रहने से एक और एक 11 हो जाते हैं। शक्ति बढ़ जाएगी। केंद्र और राज्य को इसी एक्स्ट्रा एनर्जी की जरूरत है। अगर सही नेतृत्व हो, नीति स्पष्ट हो, इरादे नेक हों, दिशा निर्धारित हो और मकसद पाने का इरादा हो तो बीमारू राज्य भी प्रगतिशील बन सकता है। शिवराजसिंह चौहान और उनकी टीम ने मप्र में यह कर दिखाया है। पूरे विश्व को पता होना चाहिए कि जो राज्य दो प्रतिशत की ग्रोथ रेट से गुजरता था, वह 10 साल में नौ प्रतिशत ग्रोथ रेट पर पहुंच गया। विश्व यह भाषा समझता है। विश्व को हमें समझाना चाहिए और भारत सरकार को भी मप्र का ढोल पीटना चाहिए। दुनिया जाने तो सही कैसे बदलाव हो रहा है।  

कल्पना कर सकते हैं कि कितने कम समय में सिंचाई के क्षेत्र में चार गुना काम कर लिया गया। कृषि का क्षेत्र विकास के क्षेत्र में बड़ी धरोहर है। बिजली को सरप्लस बना दिया गया। रोड का नेटवर्क खड़ा कर दिया है। इसके लिए मप्र अभिनंदन का अधिकारी है। भारत के सामने प्रमुख लक्ष्य है रोजगार उपलब्ध करवाना। हमारी प्राथमिकता विकास में यह है कि सर्वाधिक रोजगार कैसे उपलब्ध करवाएं? ये देश नौजवानों का देश है। उनके हाथ में रोजगार के अवसर होंगे तो केंद्र और राज्य जितनी ताकत से आगे बढ़ते हैं अगर इनमें नौजवानों की भुजाएं लग जाएं तो शायद ऊंचाइयों को पार करने में देर नहीं लगेगी। और इसलिए हम चाहे मेन्युफैक्चरिंग सेक्टर हो, एग्रीकल्चर या सर्विस सेक्टर तीनों को समान रूप से बल देकर अधिकतम रोजगार उपलब्ध हो, उस दिशा में काम करना चाहते हैं।

जब हम मेक इन इंडिया कहते हैं तो विश्व को विश्वास दिलाना चाहते हैं कि यहां अपार संभावनाएं पड़ी हैं। कृपा करके भारत को सिर्फ बाजार मत समझिए। विश्व का ध्यान भारत पर इसलिए गया कि यह सवा सौ करोड़ देशवासियों का मार्केट है। चलो माल डंप करो, बेचो और मुनाफा कमाओ। मैं विश्व को कहता हूं कि यहां तक सीमित मत रहो। अगर भारत विकास नहीं करेगा तो उसका परचेजिंग पावर नहीं बढ़ेगा। भारत का परचेजिंग पावर नहीं बढ़ेगा तो आपका सपना अधूरा रह जाएगा। इसलिए आपका भी भला इसमें है कि यहां पूंजी निवेश कीजिए। यहां के लोगों की खरीद शक्ति बढ़ने से आपको भी फायदा होगा।

केंद्र और राज्य मिलकर एक और एक 11 की ताकत से आगे बढ़ें-मुझे विश्वास है मप्र हिंदुस्तान की इकोनॉमी का एक ड्राइविंग फोर्स बन जाएगा। 100 बिलियन डॉलर के निवेश के लिए लोगों ने वीजा अप्लाय कर दिया है। जो राज्य दम दिखाएगा वह इसमें से बहुत कुछ हासिल कर सकता है। उद्योग जगत के मित्रों को विश्वास दिलाता हूं कि हिंदुस्तान के किसी भी राज्य के किसी भी कोने की कोई भी भूमि को दल से मत जोड़िए। देश को देखिए। केंद्र सरकार आपके साथ है। देश को राज्यों की बदौलत आगे ले जाना है..।    धन्यवाद।

एक बार भी चीनी राष्ट्रपति से पूछा, घुसपैठ क्यों कर रहे हैं: राहुल


 
चंडीगढ़। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि जब चीन कि सेना भारत की सीमा में घुसपैठ कर रही थी, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के राष्ट्रपति के साथ झूला झूल रहे थे और उन्होंने एक बार भी चीन के राष्ट्रपति को नहीं पूछा कि ऐसा क्यों कर रहे हैं। राहुल गुरुवार को फिरोजपुर के झिरका क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। हरियाणा विधानसभा चुनाव में यह उनकी पहली रैली थी। इसके बाद उन्होंने रेवाड़ी और गन्नौर में भी जनसभाओं को संबोधित किया।
 
आठ हजार की कैंसर दवा एक लाख में
उन्होंने कहा कि गरीबों का हितैषी बताने वाली केंद्र में बैठी भाजपा सरकार ने कैंसर की दवाओं के दाम बढ़ा दिए है। गरीबों को अब आठ हजार वाली जीवन रक्षक दवा एक लाख रुपए में मिलेगी।
 
हरियाणा को बनाया एजुकेशन हब
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने हरियाणा को एजुकेशन हब बनाया है। मेडिकल कॉलेज और कई शिक्षण संस्थान हरियाणा में कांग्रेस के राज में ही खोले गए हैं। इनेलो पर हमला बोलते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि उनके राज में हरियाणा में नौकरियां बिकती थीं। यही नहीं, उनके राज में किसानों का दमन हुआ और किसानों को गोलियों का सामना भी करना पड़ा।
 
गरीबों के लिए बनाए कानून में संशोधन
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार गरीब जनता के लिए बनाए गए कानूनों में संशोधन कर रही है, जिससे उन्हें उचित लाभ न मिल सके। केंद्र की सरकार को उन्होंने उद्योगपतियों की सरकार करार देते हुए कहा कि कांग्रेस ने कभी भी उद्योगपतियों की सरकार नहीं चलाई।
 
लाखों गरीबों को दिए घर
स्थानीय मुद्दों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने हरियाणा में तीन लाख अस्सी हजार गरीबों को घर बसाने के लिए सौ गज के प्लाट मुहैया करवाए। गरीबों को इलाज के लिए मुफ्त दवाएं मुहैया करवाई, जबकि केंद्र सरकार ने सत्ता में आते ही कैंसर जैसी घातक बीमारी के दाम बढ़ा दिया।
 
किसानों और जवानों के खून-पसीने से पूछते हैं कि साठ साल तक क्या किया
'साठ वर्षों तक कांग्रेस ने कुछ नहीं किया', मोदी के इस आरोप को सिरे से नकारते हुए उन्होंने कहा कि विकास की लड़ाई में सबसे ज्यादा कष्ट आम आदमी, किसान और सीमा पर पहरा दे रहे जवान को झेलना पड़ता है। ऐसा पिछले साठ सालों से हो रहा है। इसलिए भाजपा यह सवाल कांग्रेस से नहीं, आम जनता के खून और पसीने से पूछ रही है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वह कांग्रेस को भारी बहुमत देकर हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनाए।
 
देश के विकास में एक आदमी का योगदान नहीं
रेवाड़ी में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि देश के विकास में एक आदमी का योगदान नहीं होता है। उन्होंने कहा कि सामूहिक योगदान से ही देश का विकास होता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों को गलत करार देते हुए उन्होंने कहा कि इन नीतियों के खिलाफ कांग्रेस चुप नहीं रहेगी। इसके खिलाफ कांग्रेस व्यापक स्तर पर लड़ाई लड़ेगी।

करोड़ों का टैक्स चोरी करता है फेसबुक, जुकरबर्ग से न मिलें मोदीः गोविंदाचार्य

नई दिल्ली। फेसबुक के सह-संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग की भारत यात्रा शुरू हो चुकी है। वे गुरुवार को नई दिल्ली internet.org के समिट में भाग ले रहे हैं। यह समिट दो दिन चलेगा, जिसमें टेक एक्सपर्ट और बड़े उद्योगपति हिस्सा लेंगे। गुरुवार शाम जुकरबर्ग और पीएम मोदी की मुलाकात भी होने की संभावना है। 
 
लेकिन जुकरबर्ग का भारत यात्रा का विरोध शुरू हो गया है। बीजेपी के पूर्व नेता और विचारक के.एन. गोविंदाचार्य ने पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर अपील की है कि वह जुकरबर्ग के साथ कोई मुलाकात न करें। गोविंदाचार्य ने चिट्ठी में लिखा है कि फेसबुक सालाना 120 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी कर रहा है। भारत में उसके 10 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं, लेकिन वह यहां अपना कोई दफ्तर ही नहीं चलाता।
 
गोविंदाचार्य ने प्रधानमंत्री से कहा है कि जिस कंपनी का भारत में कोई ऑफिस या एजेंट नहीं है, यहां तक कि शिकायत अधिकारी की नियुक्ति भी आयरलैंड में की गई है, उससे सरकार कैसे समझौते कर सकती है। उन्होंने पीएम से अपील की है कि अगर वह जुकरबर्ग से मिलें भी तो देश के कानून के पालन का वचन लें और कंपनी से टैक्स का पैसा जमा करवाएं, जो गांवों में शौचालय बनाने के काम आ सकता है। 
 
चिट्ठी में दावा किया गया है कि फेसबुक ने भारतीय बाजार के जरिए 77 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की पूंजी एकत्र की है। यहां उसके दस करोड़ से ज्यादा ग्राहक हैं और यह दुनिया में उनका दूसरा सबसे बड़ा बाजार है। बता दें कि गोविंदाचार्य फेसबुक और गूगल जैसी कंपनियों के भारत में काम करने के तरीके के लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में केस लड़ रहे हैं। 
 
गोविंदाचार्य ने आरोप लगाया है कि फेसबुक जैसी सोशल वेबसाइट भारत में गैरकानूनी काम करती है। इस मामले में भारत सरकार को कदम उठाना चाहिए। उन्होंने खत लिखकर अपील की है कि मोदी को जुकरबर्ग के साथ अपनी प्रस्तावित मीटिंग रद्द कर देनी चाहिए। साथ ही, फेसबुक द्वारा भारत सरकार के साथ किए गए करार की एक बार फिर से जांच होनी चाहिए।

गोविंदाचार्य द्वारा लिखे गए खत की कॉपी दैनिक भास्कर के पास है। इसमें उन्होंने पीएम मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार को संबोधित किया है। उन्होंने सरकार से कहा कि मोदी को भारत की जानकारियों को देश से बाहर जाने से रोकना चाहिए।

जहर से हुई थी सुनंदा पुष्कर की मौत, एम्स के डॉक्टरों ने पुलिस को दी रिपोर्ट

जहर से हुई थी सुनंदा पुष्कर की मौत, एम्स के डॉक्टरों ने पुलिस को दी रिपोर्ट
नई दिल्ली. पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा की मौत को लेकर एम्स के डॉक्टरों ने नए सिरे से पुलिस को रिपोर्ट दी है। लेकिन इसमें नतीजा वही पुराना है कि जहर से मौत हुई। सूत्रों ने कहा कि सुनंदा का पोस्टमॉर्टम करने वाली डॉक्टरों की तीन सदस्यों की टीम ने रिपोर्ट तैयार की है। सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लैब (सीएफएसएल) के निष्कर्षों को आधार बनाया गया है। सीएफएसएल ने सुनंदा के विसरा का परीक्षण किया था। टीम ने इस रिपोर्ट में भी कहा है कि सुनंदा की किडनी, लिवर  और दिल सामान्य थे। मौत जहर से हुई है।

मार्च में सीएफएसएल की विसरा रिपोर्ट में ड्रग से जहर शरीर में जाने के संकेत दिए गए थे। लेकिन पुलिस इससे संतुष्ट नहीं थी। उसने एम्स को दोबारा रिपोर्ट की समीक्षा करने को कहा था। सुनंदा को 17 जनवरी को एक होटल के कमरे में मृत पाया गया था।

पाक फायरिंग पर बोले मोदी- सीमा बुलाती है तो जवानों की बंदूक बोलती है




 
नई दिल्ली/जम्मूपाक की फायरिंग पर बारामती में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि ये वक्त राजनीतिक छींटाकशी का नहीं है। इससे जवानों को मनोबल गिरता है, जबकि हमारे जवानों ने सही जवाब दिया है। उनको भी पता चल चुका है कि हालात बदल गए हैं। मोदी ने कहा कि सीमा ललकारे तो बयानबाजी नहीं की जाती, बल्कि जब सीमा बुलाती है तो बंदूक बोलती है। 
 
कांग्रेस ने साधा था निशाना
कांग्रेस ने सरकार और पीएम मोदी पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि पाक को लेकर स्थिति अभी भी साफ नहीं है। देश की जनता जानना चाहती है कि सरकार क्या कदम उठा रही है। शर्मा ने कहा कि बीते पांच महीनों से देश का रक्षा मंत्री नहीं है, वित्त मंत्री ही यह भूमिका निभा रहे हैं, जबकि वे लगातार बीमार हैं। शर्मा ने कहा कि सीमा पर हालात रोजाना बिगड़ते जा रहे हैं और पीएम को कोई चिंता नहीं है। बल्कि उन्हें चुनाव की पड़ी है। शर्मा ने सवाल उठाते हुए पूछा कि सरकार ने इस मसले पर विपक्ष से बात क्यों नहीं की, जबकि कांग्रेस ऐसी किसी भी स्थिति में विपक्ष से लगातार संवाद करती थी। पाक को लेकर स्थिति साफ नहीं है। 
 
अरुण जेटली बोले- महंगी कीमत चुकानी पड़ेगी
रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा है कि पाकिस्तान लगातार फायरिंग कर बेगुनाह लोगों की जान ले रहा है, जिसकी उसे बड़ी और महंगी कीमत चुकानी होगी। इसके जवाब में पाक विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता तसनीम असलम ने टाइम्स नाउ से बातचीत में कहा कि पाकिस्तान भी हर जवाब देने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि उकसावे की कार्रवाई भारत की तरफ से की गई है। पाकिस्तान भारत के साथ शांति चाहता है। 
 
भारत एक जिम्मेदार देश
दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बीते कुछ दिनों में पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर उल्लंघन हो रहा है, जिसमें कई बेगुनाह लोगों की जानें गई हैं। पाकिस्तान में भी लोग मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि भारत जिम्मेदार देश है, लेकिन हमें आत्मरक्षा करनी होगी। जेटली ने कहा कि पाकिस्तान को समझना चाहिए कि इस तरह के एडवेंचर से उसका ही नुकसान होगा। भारत से पाकिस्तान को प्रभावी जवाब मिलेगा।
 
सुरक्षा बलों की तारीफ करते हुए जेटली ने कहा कि भारतीय सुरक्षाबलों ने शानदार काम किया है। खासकर बीएसएफ ने अपनी काबिलियत साबित की है और वह माकूल जवाब दे रहा है। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान सीमा पर शांति चाहता है, तो वह कदम उठाए। इसके बिना भारत की ओर से उसे ऐसा ही जवाब मिलता रहेगा। जेटली ने बिलावल भुट्टो के बयान पर प्रतिक्रिया देने से इनकार करते हुए कहा कि वे उनके किसी भी बयान को महत्व नहीं देते, इसलिए किसी तरह के जवाब की जरूरत भी नहीं है।
 
पाकिस्तान की 45 पोस्ट ध्वस्त, राजस्थान-पंजाब के एयरबेस अलर्ट पर
पाकिस्तान की ओर से सीमा पर फायरिंग जारी है। बुधवार पूरी रात सरहद पर भारतीय सेना ने पाकिस्तानी फायरिंग का करारा जवाब दिया। बीएसएफ की कड़ी कार्रवाई में पाकिस्तान की 45 चौकियां ध्वस्त हो गई हैं।
 
सूत्रों के मुताबिक, नई रणनीति के तहत पाकिस्तानी सेना रिहायशी इलाकों में अपने लोगों की आड़ में फायरिंग कर रही है, जिससे भारतीय सेना को जवाब देने में मुश्किलें आ रही हैं। सूत्रों के मुताबिक, यह पूरी तरह से उकसावे की कार्रवाई है, ताकि भारतीय कार्रवाई में मारे गए पाक नागरिकों का मामला अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाया जा सके। दूसरी ओर, मौजूदा हालात को देखते हुए भारतीय वायुसेना ने जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब एयरबेस को अलर्ट जारी कर दिया है।
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...