आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

11 अक्तूबर 2014

आरआर पाटिल की MNS उम्मीदवार को सलाह-रेप करना ही था, तो चुनाव बाद कर लेते


 
मुंबई. महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री और एनसीपी के वरिष्ठ नेता आरआर पाटिल अपने एक बयान के चलते विवादों में घिर गए हैं। रेप के आरोप से घिरे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के उम्मीदवार को सलाह देते हुए पाटिल ने कहा, 'अगर रेप करना ही था, तो चुनाव बाद कर लेते।' हालांकि जब विवाद बढ़ा, तो पाटिल ने अपने इस शर्मनाक बयान पर माफी भी मांग ली। एमएनएस के आरोपी उम्मीदवार ने पाटिल से समर्थन मांगा था। 
 
पहले बोले, फिर माफी मांग ली
जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र के सांगली जिले में प्रचार के दौरान पाटिल ने रेप के आरोपी एमएनएस उम्मीदवार सुधाकर खाड़े के लिए कहा कि उन्हें चुनाव के बाद यह अपराध करना था। रैली के दौरान उन्होंने कहा, "खाड़े के समर्थक मेरे पास आए थे और मेरा समर्थन चाहते थे। मैंने उनसे पूछा कि खाड़े ने ऐसा क्यों किया? उन्होंने मुझे जवाब दिया कि रेप केस में उनके नेता (जेल) में हैं।" पाटिल ने कहा, "इस पर मैंने उनसे कहा कि अगर उन्हें विधायक बनना था, तो रेप चुनाव बाद करना था।"
 
बवाल मचा तो बयान से पलटे पाटिल
पूर्व गृहमंत्री पाटिल के इस बयान के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में उबाल आ गया। पाटिल को लेकर चारों ओर आलोचना होने लगी। खुद मनसे ने आरआर पाटिल के बयान को शर्मनाक बताते हुए चुनाव आयोग से इस बात की शिकायत करने की बात कही। मामला बढ़ता देख पाटिल बैकफुट पर आए और उन्होंने कहा, "मेरा इरादा किसी की भावना को ठेस पहुंचाने का नहीं है। मेरे बयान को गलत ढंग से मीडिया में दिखाया जा रहा है।'' उन्होंने कहा कि ऐसा व्यंग्य के तौर पर कहा था। 
 
मुंबई हमले पर कहा था - बड़े शहरों में छोटी घटनाएं होती रहती हैं!
बता दें कि पाटिल इससे पहले भी अपने बयानों के चलते विवादों में रह चुके हैं। 2008 में मुंबई हमले के वक्त राज्य के गृहमंत्री होते हुए उन्होंने कहा था कि 'बड़े शहरों में छोटी-छोटी घटनाएं होती रहती हैं।' इस बयान पर बवाल मचने के बाद उन्हें पद से इस्तीफा भी देना पड़ा था।

क़ुरआन का सन्देश

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...