आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

12 अक्तूबर 2014

एक लाश की तरह ,,,,

में ज़िंदा हूँ
लेकिन
एक लाश की तरह
मेरे इर्द गिर्द ,,आसपास
कुछ भी गलत होता है
कुछ भी अपराध होता
कुछ भी ज़ुल्म ज़्यादती होती है
में चुप रहता हूँ
में विरोध नहीं करता
में अपराधी के खिलाफ गवाही नहीं देता
में देश के लिए जीने की बात तो करता हूँ
लेकिन देश की सीमाओं पर जाकर लड़कर शहीद नहीं होता
इसीलिए कहता हूँ
में ज़िंदा हूँ
लेकिन
एक लाश की तरह ,,,,,,,,,,,,,,,,,

मेरा देश ,,,मेरे देश की सरकार

मेरा देश ,,,मेरे देश की सरकार ,,,,मेरे देश के लोग अजीब है ,,यहां सरकार जानती है शराब से बर्बादी ,,तबाही और मोत आती है ,,,सरकार जानती है सिगरेट और तम्बाकू से लोगों को कैंसर होता है ,,लेकिन देश में नागरिकों के स्वास्थ्य संरक्षण सुरक्षा का संविधान लागू करने वाली हमारी सरकार यह सब चीज़े जो मोत और बर्बादी का सामान है ,,,,,,स्वास्थ्य के लिए हानिकारक लिख कर खूब महंगे दामों में बिकवाती है और फिर सरकार इस आमदनी को मंत्रियों के भ्रष्टाचार ,,सांसदों ,,विधायकों के वेतन भत्तो पर उड़ाती है ,,,,,इस अजीब बात पर आप भी चुप ,,सरकार भी चुप ,,में भी चुप ,,नरेंद्र मोदी भी चुप ,,सोनिया भी चुप ,,राहुल भी चुप ,,,,अन्ना भी चुप ,,,बाबा रामदेव भी चुप ,,,सुप्रीमकोर्ट भी चुप ,,,समाजसेवी संगठन भी चुप ,,सोशल मिडिया भी चुप ,,,महंगे विज्ञापन प्रकाशित और प्रसारित कर इस मोत के सामान को बिकवाने वाला बिकाऊ मिडिया भी चुप ,,है ना अजीब दुरंगा देश मेरा तिरंगे से जो प्यार करने का ऐलान करता है ,,है न मेरा अजीब देश जो वन्दे मातरम कहता है लेकिन रम बंद नहीं करवाता और मातम रम के कारण होते है तब भी चुप रहता है ,,,,,,,,अख्तर

तू टीवी चालू कर, पूरी दुनिया मोदी मोदी कर रही है...

मैं आपके देश की महिला हूँ साहब....
सब्जियां बहुत महंगी हो गयी है, क्या करू ?
* तू टीवी चालू कर,
पूरी दुनिया मोदी मोदी कर
रही है....
● मैं आपके देश का गरीब नागरिक हूँ साहब...
मेरे कैंसर की 8 हज़ार की दवाई, अब 1 लाख 8 हज़ार की हो गई...
* तू टीवी चालू कर,
पूरी दुनिया मोदी मोदी कर
रही है....
● मैं आपके देश का एक आम आदमी हूँ साहब...
रेल में सफर करना मुश्किल हो गया है..
* तू टीवी चालू कर,
पूरी दुनिया मोदी मोदी कर
रही है....
● मैं आपके देश का एक किसान हूँ साहब...
खेत में डालनेवाला यूरिया बहोत महँगा हो गया है...
* तू टीवी चालू कर,
पूरी दुनिया मोदी मोदी कर
रही है...
● मैं आपके देश का एक व्यापारी हूँ साहब..
विदेशी कम्पनिया हमारा धंधा चौपट कर देगी...
* तू टीवी चालू कर,
पूरी दुनिया मोदी मोदी कर
रही है..
● मैं आपके देश की एक बेटी हूँ साहब...
आपके मंत्रालय में बैठे कुछ लोगो से ही मुझे डर लग
रहा है....
* तू टीवी चालू कर बिटिया,
पूरी दुनिया मोदी मोदी कर
रही है...
● मैं आपके देश का एक युवा हूँ साहब....
रोज़गार नहीं है, हमारा इंटरनेट दोगुना महँगा हो गया...
* तू टीवी चालू कर,
पूरी दुनिया मोदी मोदी कर
रही है...
● कालाधन लाने के लिए रामलीला में हमने आधी रात को लाठियां खायी थी...
अन्ना और बाबा को तो अपना फायदा मिल गया, कालाधन कब आएगा ?
* तू टीवी चालू कर,
पूरी दुनिया मोदी मोदी कर
रही है....
और आखिर में....
● बेटा, मैं तेरी भारत माँ हूँ....
मेरे बेटे रोज़ सीमा पर गोलिया खा रहे है....
● टीवी चालू करके क्या देखू ?
तेरे फैके हुए टुकड़ो पे पलने वाले मीडिया का तमाशा ?

महाराष्ट्र में बोले मोदी-पांच साल बाद आपका काम नहीं होगा तो आप मेरा कान पकड़ोगे

 
मुंबई/पंढरपुर/नांदेड़ (महाराष्ट्र). महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई, थाणे, लोहा, उस्मानाबाद, नांदेड़ और पंढरपुर में चुनावी रैलियां कीं। रविवार की आखिरी रैली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में की। यहां बोरिवली में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि लोग उन्हें आशीर्वाद देने के लिए इतनी बड़ी तादाद में आए हैं, इसके लिए जनता का शुक्रिया। मुंबई के बारे में पीएम ने कहा कि मुंबई का उन पर खास अधिकार है। मोदी ने पूछा, 'क्या आप अपना अधिकार मुझसे नहीं मांगेंगे?' उन्होंने कहा, 'हमें एक बार आपकी सेवा करने का मौका दीजिए। उद्योगों और विदेशी निवेश के बिना रोजगार के मौके नहीं मिल सकते।' इससे पहले उस्मानाबाद जिले की तुलजापुर तहसील में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भी पीएम ने कांग्रेस पर हमले जारी रखे। उन्होंने कहा, 'अच्छे काम कांग्रेस छोड़ कर गई है, अच्छे काम करना मेरे हिस्से में आया है।' वहीं, नांदेड़ में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आपने केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार चुनी है तो अगर आपका काम नहीं हुआ तो पांच साल बाद आप मोदी का कान पकड़ोगे। अगर मिलीजुली सरकार होती तो ऐसा होता क्या। इसलिए आप से कहता हूं कि महाराष्ट्र में बीजेपी की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाएं।' 
 
पीएम ने कांग्रेस और एनसीपी पर जोरदार हमले किए। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों का सफाया कीजिए। पीएम ने कहा कि कांग्रेस अब बचने वाली नहीं है। मोदी ने कहा, 'चुनाव जीतने के बाद जनता को धोखा देना, यही उनकी राजनीति का तरीका रहा है। महाराष्ट्र को बर्बाद होने से बचाइए। मुझे सेवा का मौका दीजिए।' मोदी ने एनसीपी पर हमला करते हुए कहा कि इसका पूरा नाम नेचुरली करप्ट पार्टी है। आपको मालूम है कि एनसीपी का चुनाव चिह्न घड़ी है। इसका जन्म 10 बजकर 10 मिनट पर हुआ था। इसका मतलब यह घड़ी चलती ही नहीं है।   
 
इससे पहले पंढरपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और उसकी सहयोगी रही एनसीपी पर हमले किए। प्रधानमंत्री ने कहा, 'एनसीपी तो स्वाभाविक रूप से भ्रष्ट है। जब से यह पार्टी बनी है, तब से कुछ भी नहीं बदला है। क्या हम महाराष्ट्र को लूटे जाने की इजाजत दे सकते हैं?' प्रधानमंत्री ने कहा कि किसान आत्महत्या कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस और एनसीपी पर उसका कोई असर नहीं पड़ा। पीएम ने कहा कि वर्ष 2014 कांग्रेस और उसके सहयोगियों के अंत का साल बनेगा। 
 
प्रधानमंत्री ने पंढरपुर में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने और इलाके की गरीबी दूर करने के भी उपाय सुझाए। उन्होंने कहा कि अगर हर साल लाखों श्रद्धालु यहां आएंगे तो आप यह सोचिए उसका गरीबों पर क्या असर पड़ेगा। सब लोग पैसे कमाएंगे।  
 
महाराष्ट्र और हरियाणा में 15 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे और 19 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी।

तूफान 'हुदहुद' ने आंध्र और ओडिशा में ली 6 की जान, भारत-वेस्टइंडीज के बीच वनडे रद्द

फोटो: समुद्री तूफान की वजह से विशाखापट्‌टनम में कई जगह पेड़ उखड़ गए हैं।
 
नई दिल्ली। बंगाल की खाड़ी से उठा समुद्री तूफान हुदहुद अब हल्का पड़ गया है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है। कैबिनेट सचिव अजीत सेठ ने जानकारी दी है कि चक्रवाती तूफान हुदहुद मंद पड़ गया है, हवाएं 90-100 किमी/घंटे की रफ्तार से बह रही हैं। आंध्र प्रदेश के बारे में उन्होंने कहा कि हालात का त्वरित आकलन कर वहां पुनर्वास का इंतजाम किया जाएगा। प्रभावित इलाकों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिनों तक बारिश होगी।
आंध्र प्रदेश और ओडिशा में 3-3 लोगों के मरने की बात सामने आ रही है। कैबिनेट सचिव अजीत सेठ ने कहा है कि मरने वालों की तादाद के बारे में सोमवार की सुबह तक पुष्टि की जा सकेगी। इस बीच, खराब मौसम के चलते 14 अक्टूबर को विशाखापट्टनम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाला वनडे रद्द कर दिया गया है।
 
हुदहुद तूफान रविवार सुबह 11.30 बजे विशाखापट्‌टनम के पास कैलाशगिरी में तट से टकराया। तूफान का दायरा 40 किलोमीटर का रहा। दिन में आंध्र प्रदेश और ओडिशा में कई जगहों पर 180 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं। समुद्र में 10 फीट से ज्यादा ऊंची लहरें उठते देखा गया। 
 
आंध्र प्रदेश और ओडिशा में तेज हवाओं के साथ बारिश
हुदहुद के कारण विशाखापट्‌टनम में कई पेड़ उखड़ गए और मकानों और दुकानों पर लगे बोर्ड्स उड़ गए। विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई। तेज हवाओं के अलावा भीषण बारिश ने भी तटीय इलाकों में खासा नुकसान पहुंचाया है।
 
कई जिलों में बिजली गुल
तूफान की वजह से आंध्र प्रदेश के कई जिलों में विद्युत प्रणाली पूरी तरह ठप हो चुकी है। इनमें विशाखपत्तनम, विजयनगरम और श्रीकाकुलम प्रमुख हैं। इन इलाकों में यातायात भी पूरी तरह ठप है। राष्ट्रीय राजमार्गों और प्रमुख सड़कों को एहतियातन तौर पर बंद कर दिया गया है। 
 
क्या होगा असर
मौसम विभाग का कहना है कि विशाखापट्टनम पहुंचने के बाद हुदहुद आंध्र प्रदेश के वेस्ट गोदावरी, ईस्ट गोदावरी और विजयनगरम होते हुए श्रीकाकुलम में प्रवेश करेगा और ओडिशा के अन्य तटीय इलाकों से भी टकराएगा। इसकी वजह से इन जगहों पर 24 से 25 सेंटीमीटर तक बारिश हो सकती है। इन दोनों राज्यों के अलावा पश्चिम बंगाल और झारखंड में भी हुदहुद के कारण भारी बारिश की आशंका है।
 
मौसम विभाग की तरफ से कहा गया कि तूफान की वजह से बारिश का दौर 15 अक्टूबर तक जारी रह सकता है। आंध्र प्रदेश और ओडिशा के अलावा बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है।
 
राहत कार्य तेज
तूफान से मचने वाली तबाही के मद्देनजर राहत और बचाव कार्य की पूरी तैयारी है। नौसेना की 10 टीमें विशाखापट्‌टनम में और 5 टीमें श्रीकाकुलम में तैनात की गई हैं।
 
हेल्पलाइन नंबर
नई दिल्ली- 011- 23093563, 23093566
ओडिशा - 1948
आंध्र प्रदेश -1949
 
ईस्ट कोस्ट रेलवे की तरफ से जारी नंबर
विशाखापत्तनम: 0891-2842415, 08978080999
कटक: 06712510131
पुरी: 06752226717
भुवनेश्वर: 0674-2532233
कंट्रोल रूम: 0674-2303110, 08455885999

क़ुरआन का सन्देश

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...