आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

02 नवंबर 2014

KISS OF LOVE: पुलिस की हिरासत में भी कपल्स ने 'किस' कर किया विरोध

फोटो: कोच्चि में 'किस डे' में हिस्सा लेने की कोशिश कर रहे लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया।
 
कोच्चि: कोच्चि के मरीन ड्राइव में 'किस डे' का आयोजन से पहले पुलिस ने प्रेमी जोड़ियों में से करीब 50 को हिरासत में ले लिया। लेकिन हिरासत में लिए जाने के बावजूद पुलिस की गाड़ी में बैठे प्रेमियों ने एक-दूसरे को 'किस' कर अपने विरोध का इजहार कर दिया। एक हिंदू संगठन के कथित उत्पीड़न के खिलाफ प्रेमी जोड़े सार्वजनिक तौर पर एक-दूसरे को चूम कर विरोध जताने के लिए 'किस ऑफ लव' इवेंट का आयोजन करने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन पुलिस की सक्रियता और कई संगठनों के विरोध के चलते तय जगह पर कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो पाया। 
 
क्या है पूरा मामला 
पिछले हफ्ते कालीकट के एक कैफे में एक हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने ये कहते हुए तोड़-फोड़ मचाई थी कि इस जगह का इस्तेमाल डेटिंग के लिए किया जाता है। इस घटना के विरोध में ही किस डे के आयोजन की कोशिश की गई। 

'किस ऑफ लव' अभियान फेसबुक पर सक्रिय ग्रुप 'फ्री थिंकर्स' की ओर से चलाया गया। इसकी अगुआई शॉर्ट फिल्म मेकर राहुल पसुपालन ने की। उनके फेसबुक पोस्ट को 20 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले। कोच्चि के मरीन ड्राइव के लए निकले कई प्रदर्शनकारी तख्तियों लिए हुए थे। वे 'आलिंगन और चुंबन' के अधिकार के लिए आवाज उठाना चाहते थे।

अंबानी परिवार के चलते टूटी काशी विश्‍वनाथ मंदिर की 59 साल पुरानी परंपरा

फोटो: वाराणसी के राजेंद्र प्रसाद घाट पर आरती करने के लिए जाते हुए रिलायंस इडस्‍ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और पत्‍नी नीता अंबानी।

वाराणसी.
59 सालों से चली आ रही परंपरा को बाबा विश्वनाथ के दरबार में बीते शनिवार को वीवीआईपी दर्शन के लिए पहुंचे अंबानी परिवार की वजह से तोड़ना पड़ा। इस परंपरा के तहत हर साल कार्तिक मास में काशी विश्वनाथ परिसर में श्रीरामचरित मानस का पाठ किया जाता है।
बीते शनिवार को मुकेश अंबानी पत्नी नीता के साथ यहां दर्शन-पूजन करने के लिए पहुंचे थे। ऐसे में सुंदर कांड के लिए पहुंचे ब्राह्मणों को बाहर ही रोक‍ दिया गया। इससे नाराज ब्राह्मणों ने विश्वनाथ मंदिर छत्ता द्वार मार्ग पर जमकर प्रदर्शन किया। ब्राह्मणों को सड़क पर ही रहकर सुंदरकांड का पाठ किया। 
 
11 ब्राह्मणों ने शुरू की थी परंपरा 
श्रीराम चरित मानस का पाठ के मुख्‍य सदस्‍य राम कुमार ने बताया कि काशी विश्‍वनाथ मंदिर में पिछले 59 सालों से सुबह सात बजे से लेकर दो बजे तक पूजन-पाठ का कार्यक्रम चलता है। इस परंपरा की शुरुआत काशी के 11 ब्राह्मणों ने शुरू की थी। रोज शाम को छह बजे से भजन-कीर्तन किया जाता है। यह कार्यक्रम रात आठ बजे तक चलता है।

वाघा बॉर्डर के नजदीक पाकिस्तान में ब्लास्ट

 
लाहौर. वाघा बार्डर के नजदीक पाकिस्तान की सीमा में हुए धमाके में करीब 55 लोगों की मौत होने की खबर है। धमाके में 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं। ब्लास्ट बॉर्डर के दोनों तरफ रोजाना होने वाले कार्यक्रम के बाद हुआ। आतंकी संगठन जुनदुल्लाह और जमात-उल-अहरर ने धमाके की जिम्मेदारी ली है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी धमाके की निंदा की है। घायलों को लाहौर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। लाहौर के सभी अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने मामले की रिपोर्ट तलब की है। 
 
सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार रविवार होने की वजह से रिट्रीट सेरेमनी देखने आए लोगों की संख्या आम दिनों से बहुत ज्यादा थी। पंजाब पुलिस के महानिरीक्षक मुश्ताक सुखेरा ने बताया, 'सेरेमनी देखने के बाद बड़ी संख्या में लोग बाहर निकल रहे थे कि उसी समय आत्मघाती हमलावर ने एक निकासी गेट के पास खुद को उड़ा दिया।' मारे गए लोगों में तीन रेंजर भी हैं।
 
तीन दिन नहीं होगा बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम
हमले को देखते हुए प्रतिदिन होने वाले बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम को अगले तीन नहीं आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। बीएसएफ ने भी वाघा बार्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी है। विदित हो कि, वाघा बॉर्डर पर प्रति दिन 'ध्वज नीचे उतारने' के लिए दशकों से यह समारोह आयोजित हो रहा है। इस देखने के लिए सीमा के दोनों ओर के नागरिक भारी संख्या में एकत्र होते हैं।

क़ुरआन का सन्देश

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...