आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

04 नवंबर 2014

मौलाना ने वीडियो बना मदरसे में बार-बार किया बलात्‍कार, पति ने भी दिया साथ

मौलाना ने वीडियो बना मदरसे में बार-बार किया बलात्‍कार, पति ने भी दिया साथ
धार. डही में एक मदरसे के मौलाना ने महिला से ज्यादती कर उसका वीडियो बनाया। बाद में वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देकर बार-बार ज्यादती करता रहा। जब महिला ने इसकी शिकायत पति से की तो उसने कुछ करने के बजाय मौलाना को दुष्कर्म की सहमति दे दी। एक बार तो पति के सामने ही मौलाना ने महिला से ज्यादती की। आखिर महिला ने तंग आकर अपने मायके वालों को पूरी घटना बताई, तब मामला पुलिस तक पहुंचा। एसपी बीएस चौहान ने बताया डही मदरसे का मौलाना नोमान पिता अयाज नि. दाहोद अगस्त से ही महिला से ज्यादती कर रहा था।
महिला का पति वाहन चलाने का काम करता है। वह मूल रूप से खुड़ैल का रहने वाला है और डही में किराये का कमरा लेकर रह रहा है। महिला ने अपने मायके सेंधवा में जब दुष्कर्म की बात बताई तो उसके परिवार वालों ने शिकायत की। मौलाना नोमान को गिरफ्तार कर लिया गया है। पति की तलाश जारी है।

जहीर बोले-करियर तबाह करना चाहते थे ग्रेग, भज्जी का दर्द-7 खिलाड़ी थे निशाने पर

फाइल फोटो: जहीर खान सहित अन्य भारतीय खिलाड़ी।
 
नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व कोच ग्रेग चैपल पर भारतीय क्रिकेटरों के हमले जारी हैं। इस लिस्ट में ताजा नाम जुड़ा है जहीर खान का। खान ने आरोप लगाया है कि पूर्व कोच ग्रेग चैपल उनका करियर तबाह करना चाहते थे। उन्होंने 2005-07 को भारतीय क्रिकेट के सबसे खराब समय बताते हुए कहा, "चैपल का चलता तो मेरा करियर तबाह हो जाता, जबकि मेरे अंदर काफी क्रिकेट बाकी थी। मैं आज भी खेल रहा हूं।" जहीर का यह बयान तब आया है जब भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'प्लेइंग इट माय वे' में चैपल पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इस बीच, हरभजन सिंह ने ग्रेग चैपल पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पूर्व कोच के निशाने पर सात खिलाड़ी थे। हरभजन ने कहा, 'चैपल के निशाने पर मैं, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, आशीष नेहरा, युवराज सिंह थे।' इससे पहले सौरव गांगुली ने भी ग्रेग को खरी-खोटी सुनाई है। 
 
क्या कहा जहीर ने?
करियर में 311 टेस्ट और 282 वनडे विकेट लेने वाले जहीर खान ने कहा, "ग्रेग चैपल अपने विचार हम पर थोपते थे। यदि कोई उनके विचार का विरोध करता था तो उसके लिए खतरा साबित होते थे। मैं उनकी बातों से इतना कन्फ्यूज हो गया था कि मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या करूं। "
 
साउथ अफ्रीका के खिलाफ की जोरदार वापसी
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जहीर खान ने कहा, "2005 में चैपल की बातों से मैं निराश हो गया था, लेकिन खुद की वापसी की उम्मीद कभी नहीं छोड़ा। 2006 के अंतिम समय में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैंने जोरदार वापसी की। यह परिणाम मेरा खुद पर विश्वास होने की वजह से निकला, वर्ना मेरा करियर तबाह होने के नजदीक था।"

क़ुरआन का सन्देश

  
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...