आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

25 नवंबर 2014

नाइजीरिया: महिला आत्मघाती हमलावरों ने किया धमाका, 60 से ज्यादा की मौत


नाइजीरिया: महिला आत्मघाती हमलावरों ने किया धमाका, 60 से ज्यादा की मौत
 
 
अबुजा। उत्तर पूर्वी नाइजीरिया के भीड़भाड़ वाले बाजार में गुरुवार को हुए दो धमाकों में करीब 60 लोगों के मारे जाने की खबर है। अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, बोर्नो राज्य की राजधानी मैदुगिरी में ये धमाके हुए। धमाकों को 2 महिला आत्मघाती हमलावरों ने अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि धमाकों के बाद भीड़ ने एक अन्य आत्मघाती हमलावर को पीट-पीटकर मार डाला।  गौरतलब है कि इस साल 2 जुलाई को भी मैदुगरे में हुए एक धमाके में 56 लोगों की मौत हो गई थी। 
 
एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, मैदुगिरी के मुख्य बाजार में दो लड़कियां सुबह 11.20 बजे घूम रही थीं। कुछ ही देर में उनमें से एक लड़की ने खुद को विस्फोट करके उड़ा लिया। नाइजीरिया की वेबसाइट लीडरशिप के अनुसार, पहले धमाके के बाद जब लोग घायलों की मदद कर रहे थे, तभी दूसरी लड़की ने धमाका कर दिया।  एक प्रत्यक्षदर्शी सनी अदामाऊ ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया, "यहां दो आत्मघाती धमाके हुए हैं। पहले धमाके के बाद जब लोग घायलों की मदद कर रहे थे, तभी दूसरा धमाका हुआ। घटनास्थल पर दर्जनों शव बिखरे हुए थे।" स्थानीय मीडिया से प्राप्त खबरों के अनुसार, अस्पताल में घायलों की भीड़ लगी हुई है।

11वीं की स्टूडेंट से 1 साल तक पिता करता रहा रेप, भाई से शिकायत करने पर उसने भी की छेड़छाड़

11वीं की स्टूडेंट से 1 साल तक पिता करता रहा रेप, भाई से शिकायत करने पर उसने भी की छेड़छाड़
(सांकेतिक फोटो)
 
चंडीगढ़. एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाली 11वीं की स्टूडेंट मंगलवार सुबह 9 बजे अपनी क्लास इंचार्ज के गले लगकर जोर-जोर से रोने लगी। टीचर को लगा कि शायद किसी ने क्लास में कुछ कह दिया है, वह स्टूडेंट से रोने की वजह पूछती रही। बच्ची ने कहा कि उसे प्रिंसिपल रूम ले जाएं। प्रिंसिपल के सामने स्टूडेंट ने कहा-मेरे पिता को पुलिस से पकड़वा दो। वो एक साल से लगातार मेरे साथ रेप कर रहा है। 

बच्ची ने रो-रोकर अपने साथ हुए इस जुल्म की बात बयान की कि कैसे रात भर उससे साथ यह सब होता है और दो बार अबॉर्शन तक करवाया गया है। उसने ये बात अपने कजन भाई से साथ शेयर की तो उसने एक तरफ तो इस बच्ची के पिता यानी अपने ताया को डांटा लेकिन दूसरी तरफ खुद बहन के साथ उसी अत्याचार पर उतर आया। दोहरे जुल्म को सह रही इस बच्ची के सब्र का बांध जब टूटा तो नतीजे में मंगलवार को ही बाप की तो गिरफ्तारी हो गई, भाई फरार हो गया जिसे अब पुलिस तलाश कर रही है। लड़की घर में सबसे बड़ी है। उसका एक छोटा भाई और बहन है।

मां के कहने पर चुप रही, यही घातक साबित हुआ
बच्ची जब इस शारीरिक और मानसिक सदमे से जूझ रही थी तो उसने एक बार अपनी मां से भी यह बात बताई। बीमार रहने वाली मां इस बात को सुनकर और ज्यादा बीमार हो गई। मां की हालत देखते हुए उसके कहने पर वह चुप रही। लेकिन यह चुप रहना ही उसके लिए और भी घातक साबित हुआ और रेप का सिलसिला एक साल तक चलता रहा।
 
कजहेड़ी में अबॉर्शन
स्टूडेंट ने प्रिंसिपल को बताया कि पिता ने दो बार उसका अबॉर्शन कराया। दोनों बार अबॉर्शन कजहेड़ी के एक क्लीनिक में कराया गया। अब सवाल यह उठता है कि इस क्लीनिक ने नाबालिग बच्ची का अबॉर्शन कैसे किया।
 
बड़ा सवाल: पिता को सजा मिल भी जाए, क्या बच्ची यह सदमा भूल पाएगी
जिस पिता ने उसे अंगुली पकड़कर चलना सिखाया था वही उसके साथ ये सब कर गुजरेगा, बच्ची ने  ऐसा बुरा सपना भी शायद कभी न देखा होगा। अत्याचार सिर्फ उसके शरीर के साथ नहीं हो रहा था बल्कि उसका मन ज्यादा प्रताडि़त था। स्कूल, साथी, घर-परिवार, भाई-बहन और आसपास के लोग...सबके होते हुए भी वो नितांत अकेली थी अपने उस दुख के साथ। हो सकता है पिता को उसके किए की सजा मिल भी जाए...तो भी बच्ची के दिलोदिमाग से इस सदमे के निशान मिटने में जाने कितना वक्त लगेगा।
 
सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट के नुमाइंदे पहुंचे स्कूल
प्रिंसिपल ने यह सब सुना, तो हैरान हो गईं और तुरंत सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट को इसकी जानकारी दी। साथ ही पुलिस को भी इत्तला दी गई। सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट की टीम ने लड़की को फिलहाल स्नेहालय में भेज दिया है।

कोर्ट ने सीबीआई से पूछा-कोयला घोटाला मामले में मनमोहन से पूछताछ क्यों नहीं की?

कोर्ट ने सीबीआई से पूछा-कोयला घोटाला मामले में मनमोहन से पूछताछ क्यों नहीं की?
 
फाइल फोटो: मनमोहन सिंह। 
 
नई दिल्ली: राजधानी की एक विशेष अदालत ने केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई से पूछा है कि उसने कोयला घोटाला मामले में तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह से पूछताछ क्यों नहीं की? कोयला खदानों के आवंटन के वक्त मनमोहन सिंह के पास कोयला मंत्रालय भी था। बता दें कि इस मामले में शीर्ष उद्योगपति केएम बिरला, पूर्व कोयला सचिव पीसी पारिख समेत कई लोगों के नाम सामने आए थे। बिरला की कंपनी हिंडालको को जब ओडिशा के तालाबीरा में 2005 में कोयला खदान आवंटित किए गए थे, उस वक्त तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह कोयला मंत्रालय का भी काम देख रहे थे। 
 
सीबीआई बोली, न इजाजत मिली न जरूरत पड़ी 
विशेष सीबीआई जज भरत पाराशर ने पूछा, ''क्या आपको नहीं लगता कि इस मामले में तत्कालीन कोयला मंत्री से पूछताछ जरूरी थी? क्या आपको इसकी जरूरत महसूस नहीं हुई? क्या आपको नहीं लगता कि उनका बयान तस्वीर साफ करने के लिए अहम साबित होता?'' इसके जवाब में सीबीआई के जांच अधिकारी ने कहा कि इस मामले में प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारियों से पूछताछ की गई और पाया गया कि तत्कालीन कोयला मंत्री से पूछताछ की जरूरत नहीं है। हालांकि, अधिकारी ने यह भी साफ किया कि उन्हें मनमोहन सिंह से पूछताछ की इजाजत नहीं मिली थी।
 
सीबीआई ने तलब की केस डायरी 
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सीबीआई को निर्देश दिए कि वह उसके समक्ष केस डायरी पेश करे। इस पर सरकारी पक्ष के वकील वीके शर्मा ने कहा कि एजेंसी को दस्तावेज सीलबंद लिफाफे में पेश करने की मंजूरी दी जाए। इसके बाद मामला 27 नवंबर को होने वाली सुनवाई तक के लिए टाल दिया गया। 10 नवंबर को सीबीआई ने अदालत में बताया था कि कुछ निजी कंपनियों और नौकरशाहों के खिलाफ मामला चलाने के लिए 'प्रथमदृष्टया पर्याप्त सबूत' हैं। 

शर्ट के नीचे बल्ला छिपाया, बेल्जियम में आतंकी घोषित किया गया पाकिस्तानी क्रिकेटर

फोटो: अखबार में छपे इस फोटो को देखकर पुलिस ने क्रिकेटर को आतंकी घोषित कर दिया 
 
ब्रुसेल्स. पाकिस्तानी क्रिकेटर असीम अब्बासी को बेल्जियम में अपने बल्ले के साथ पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करना महंगा पड़ा। यहां की सरकार ने उसे न केवल आतंकवादी घोषित किया, बल्कि उसके परिवार से बेल्जियम में रहने का अधिकार भी छीन लिया। बता दें कि हाल ही में बेल्जियम के ब्रुसेल्स स्थित एक म्यूजियम में एक आतंकवादी घटना हुई थी। उसके बाद से यहां नियम काफी कड़े कर दिए गए हैं।
 
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 22 साल के असीम अब्बासी की बल्ले के साथ एक फोटो स्थानीय अखबार में छपी थी। इस तस्वीर में वह बल्ले को अपनी शर्ट के अंदर करके जाते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के आधार पर पुलिस ने अब्बासी को आतंकवादी घोषित कर दिया। यह बात जब अब्बासी को पता चली तो उसके होश उड़ गए। वहीं, अब्बासी ने अपनी सफाई में कहा, "मैं आतंकवादी नहीं हूं। मैं तो सिर्फ बल्ला लेकर अपने नियमित अभ्यास पर जा रहा था।  बल्ला मैंने अपनी शर्ट के अंदर इसलिए रखा था ताकि बारिश से भीगकर खराब न हो जाए।" अब्बासी ने बताया, "हमें एंबेसी से एक कॉल आया और पासपोर्ट की मांग की गई। अब मेरे परिवार से बेल्जियम में रहने का अधिकार भी छीन लिया गया है।" इस मामले में पाकिस्तानी एंबेसी ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।

नवाज शरीफ बोले- पाकिस्तान बातचीत को तैयार, पर भारत की ओर से हो पहल

नवाज शरीफ बोले- पाकिस्तान बातचीत को तैयार, पर भारत की ओर से हो पहल
 
फाइल फोटो: पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ मई में भारत आए थे। 
 
काठमांडू: नेपाल में बुधवार से शुरू होने वाले सार्क सम्मेलन में भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की अटकलों के बीच पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ ने मंगलवार को कहा कि उनका देश पड़ोसी मुल्क के साथ बातचीत को तैयार है, बशर्ते पहला कदम भारत उठाए।  
 
जियो न्यूज की एक खबर के मुताबिक,  नवाज शरीफ ने यह बात काठमांडू पहुंचने के बाद कही। शरीफ ने कहा कि दोनों देशों के बीच विदेश सचिव स्तर की बातचीत भारत ने रद्द की थी।
 
बता दें कि अटकलें हैं कि मोदी गुरुवार को काठमांडू से 30 किमी दूर धुलीखेल में पाकिस्तान के पीएम से मिल सकते हैं। इससे पहले, मंगलवार को ही विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाक पीएम के नेशनल सिक्युरिटी एडवाइजर सरताज अजीज से मुलाकात की। हालांकि, दोनों पक्षों की ओर से यह साफ नहीं किया गया कि उनके पीएम मिलेंगे या नहीं? अगर यह मुलाकात होती है तो शरीफ के इस साल मई में भारत आने के बाद दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात होगी।  शरीफ यहां मोदी के शपथग्रहण में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। हालांकि, इसके बाद पाकिस्तान की ओर से बार-बार सीजफायर उल्लंघन होने की वजह से दोनों देशों के रिश्तों में खटास आ गई थी।

क़ुरआन का सन्देश

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...