आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

06 दिसंबर 2014

शहीद की कहानी: मां से कहा था- कर्नल बन लौटूंगा, दो दिन बाद आतंकियों ने ली जान

(परिवार के साथ ले. कर्नल संकल्प कुमार की फाइल फोटो)
 
रांची. जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को हुए आतंकी हमले में शहीद होने वालों में से पंजाब रेजिमेंट के ले. कर्नल संकल्‍प कुमार 12 दिसंबर को कर्नल बनने वाले थे। पिता एस.के. शुक्‍ला ने बताया कि संकल्प ने दो दिन पहले अपनी मां से फोन पर बात की थी। कहा था कि कर्नल बनते ही वे घर आएंगे।
 
...ऐसे हुए शहीद 
संकल्प आर्मी की एक दूसरी टुकड़ी को सपोर्ट देने उरी सेक्टर जा रहे थे। लेकिन उरी में आतंकी हमले की सूचना मिलने के बाद वह जिप्सी में अपने तीन साथियों के साथ आतंकियों से लोहा ले रहे साथियों का साथ देने के लिए रवाना हुए। वह नेशनल हाईवे पर ही थे कि घात लगाए आतंकियों ने उनकी जिप्सी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। संकल्प वहीं शहीद हो गए। उनके साथ दो अन्य जवान भी वीर गति को प्राप्‍त हुए, जबकि एक जवान गंभीर रुप से जख्मी हो गया। शुक्रवार सुबह करीब छह बजे संकल्प की पत्नी प्रिया को 24 पंजाब रेजिमेंट के सीओ ने फोन पर पति के शहादत की खबर दी।
 
पहले भी लगी थीं गोलियां
साल 2002-03 में जब संकल्प की पोस्टिंग असम में थी, तब भी आतंकियों ने सेना के शिविर पर हमला कर दिया था। आतंकियों के साथ लंबी चली मुठभेड़ में संकल्प ने अपने सीने और पेट में छह से अधिक गोलियां खायी थीं। 
 
संकल्प को कुछ महीने पहले भी गोली लगी थी। वह दुर्गा पूजा में घर (झारखंड के रांची) आए थे। स्वस्थ होने के बाद फिर उनकी पोस्टिंग जम्मू-कश्मीर में हो गई। जाते समय कह गए थे कि जनवरी में उनका जम्मू-कश्मीर में कार्यकाल पूरा हो जाएगा। फिर कुछ दिन माता-पिता के साथ रांची में रहेंगे।
 
कॉलेज के दिनों से था बॉडी बिल्डिंग का शौक
संकल्प ने रांची स्थित दीपाटोली में स्कूली शिक्षा लेने के बाद रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से बीकॉम में ग्रेजुएशन किया था। कॉलेज के दिनों से ही उन्‍हें बॉडी बिल्डिंग का शौक था। ग्रेजुएशन के बाद दो साल दिल्ली में रहकर उन्होंने सीडीएस की तैयारी की। 15 साल पहले सीडीएस परीक्षा पास कर आर्मी ज्वाइन की।
 
शांति सेना में भी दी सेवा
आर्मी में बेहतर सेवा देने और जांबाजी की वजह से संकल्प का चयन शांति सेना के लिए हुआ था। साल 2010- 12 तक वह यूनाइटेड नेशन की शांति सेना में केन्या में पोस्टेड रहे। केन्या में पोस्टिंग के दौरान भी उन्होंने विद्रोहियों का मुकाबला किया।
 
पिता को गर्व 
रांची में बूटी मोड़ के आकाश नगर स्थित उनके घर में मां और पिता एसके शुक्ला रहते हैं। मूल रूप से टेकारी (गया, बिहार) के रहने वाले शुक्‍ला ने कहा कि उनका बेटा देश के लिए शहीद हुआ है, इसका उन्हें गर्व है। 
 
संकल्‍प माता-पिता के इकलौते बेटे थे। उनकी एक बड़ी बहन है। बहन की भी दो बेटियां हैं। संकल्‍प के एक दोस्त उमेश ने बताया कि वर्ष 2005 में संकल्प की शादी बिहार (राजीव नगर, पटना) की प्रिया से हुई थी। प्रिया के पिता पटना विवि के रिटायर्ड प्रोफेसर पीएन तिवारी हैं। संकल्प की दो बेटियां हैं।
 
संकल्प को सेना में बड़े अधिकारी के रूप में काम करना पसंद था। जनवरी में संकल्प की पोस्टिंग कश्मीर से दूसरे क्षेत्र में होनी थी। आर्मी के वरीय अफसरों के मुताबिक, प्रमोशन के बाद संकल्‍प की पोस्टिंग बतौर सीओ होती।

आप के विधायक रहे अशोक चौहान बीजेपी में शामिल, बोले-मोदी से हुआ प्रभावित

फोटो : अशोक चौहान शनिवार को बीजेपी में शामिल हो गए। 
 
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने आम आदमी पार्टी को एक बार फिर करारा झटका दिया है। आप नेता अशोक चौहान शनिवार को भाजपा में शामिल हो गए।चौहान के अलावा कांग्रेस के पूर्व डीपीसीसी सेक्रेटरी राहुल भी बीजेपी में शामिल हुए। अंबेडकरनगर से विधायक रहे चौहान ने भाजपा में शामिल होने की आधिकारिक घोषणा के बाद आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की कार्यशैली पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि वह मोदी के काम करने के तरीके से काफी प्रभावित हैं, इसलिए उन्होंने बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया है। 
 
गौरतलब है कि हाल ही में 'आप' के विधायक और पूर्व स्पीकर मनिंदर सिंह धीर भाजपा में शामिल हुए थे। धीर के अलावा दो अन्य आप नेता राजेश राजपाल और अश्विनी उपाध्याय भी भाजपा में शामिल हो चुके हैं। विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए भाजपा की न सिर्फ आक्रामक प्रचार अभियान चलाने की योजना है, बल्कि वह विपक्षी पार्टियों के तेजतर्रार व जनाधार वाले नेताओं को अपने साथ जोड़ने की कोशिश भी कर रही है। इसके लिए कांग्रेस के साथ ही 'आप' के कई नेताओं से संपर्क किया जा रहा है। 
 
प्रदेश अध्यक्ष बोले, जारी रहेगा आने वालों का सिलसिला 
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि यह सिलसिला चलता रहेगा। कांग्रेस और 'आप' के कई नेता भाजपा में शामिल होंगे। उन्होंने कहा, ''भाजपा में 'आप' और कांग्रेस व अन्य पार्टियों के नेताओं के शामिल होने का यह दौर इसलिए शुरू हुआ है, क्योंकि बीजेपी देश को सही दिशा में ले जाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।'' उपाध्याय ने केजरीवाल के विदेशी दौरे पर सीधे तौर पर टिप्पणी न करते हुए कहा कि लोग कहीं जाएं और कुछ भी करें, लेकिन दिल्ली में भाजपा ही सरकार बनाएगी।
 
 'आप' ने कहा- टिकट नहीं मिलने पर भाजपा में गए चौहान 
'आप' नेता सत्येंद्र जैन ने चौहान के भाजपा में शामिल होने के मसले पर कहा कि चौहान को 'आप' की ओर से टिकट नहीं मिलना था। इसी वजह से वह भाजपा में शामिल हो गए। उन्होंने स्पष्ट किया कि चौहान पर कुछ आरोप थे, जिनके चलते उन्हें टिकट नहीं दिया जाना तय था।

हिंदू महासभा के फिर विवादित बोल- छोटे कपड़े पहनने वाली लड़कियां वेश्या घोषित हों

हिंदू महासभा के फिर विवादित बोल- छोटे कपड़े पहनने वाली लड़कियां वेश्या घोषित हों
(फाइल फोटो : चंद्रप्रकाश कौशिक, अध्यक्ष हिंदू महासभा)
 
नई दिल्ली। फिल्मों में आइटम डांस करने वाली अभिनेत्रियों को वेश्या घोषित करने की मांग करने वाली अखिल भारतीय हिन्दू महासभा की ओर से एक और विवादित बयान दिया गया है। हिंदू महासभा के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश कौशिक ने कहा है कि सिर्फ आइटम गर्ल्स ही नहीं, वेस्टर्न ड्रेस के नाम पर छोटे कपड़े पहनने वाली सभी लड़कियों को वेश्या घोषित किया जाना चाहिए। उनके मुताबिक, वह इस संबंध में एक नया कानून लाने की मांग मोदी सरकार से करेंगे। बता दें कि हाल ही में महासभा की यूपी इकाई के प्रमुख नवीन त्यागी ने कहा था कि छोटे कपड़े पहन कर फिल्मों में आइटम डांस करने वाली अभिनेत्रियों को वेश्या घोषित किया जाना चाहिए। त्यागी ने इससे पहले स्कूल-कॉलेजों में लड़कियों के स्कर्ट-जींस पहनने और मोबाइल रखने पर पाबंदी लगाने की भी मांग की थी। 
 
कौशिक ने शनिवार को कहा कि भारत की संस्कृति को बचाने के लिए हिंदू महासभा हरसंभव कदम उठाएगी। पहले इस बारे में सरकार से कानून बनाने की मांग की जाएगी और अगर सरकार पीछे हटती है तो फिर महासभा सुप्रीम कोर्ट जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मसले पर वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे और मांग करेंगे कि लड़कियों के छोटे कपड़े पहनने पर रोक लगाने के संबंध में एक नया कानून लाया जाए।

अमित शाह की रैली में शामिल होने की सजा, जलती सिगरेट से सीने पर लिख दिया TMC

अमित शाह की रैली में शामिल होने की सजा, जलती सिगरेट से सीने पर लिख दिया TMC
 
फोटो: विष्णु चौधरी ने आरोप लगाया कि तृणमूल कार्यकर्ताओं ने उनके साथ यह सलूक किया। 
 
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में बीजेपी के एक कार्यकर्ता को कथित तौर पर अमित शाह की रैली में शामिल होने की सजा के तौर पर सिगरेट से जलाया गया। आरोप है कि यह हरकत तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया। हुगली जिले के रहने वाले विष्णु चौधरी ने दावा किया कि रैली के तीन दिन बाद नाराज तृणमूल कार्यकर्ता उसे जबरन घर के बाहर घसीटकर ले गए। चौधरी के मुताबिक, तृणमूल कार्यकर्ता उसे एक क्लब में ले गए, और उसे तृणमूल ज्वॉइन करने को कहा। ऐसा न करने पर सिगरेट से पूरे बदन को जला दिया। इसके अलावा, उसके सीने पर TMC (तृणमूल कांग्रेस) लिख दिया।  
 
चौधरी ने कहा कि उन्होंने स्पीड पोस्ट से पुलिस को शिकायत भेजी है, क्येांकि उन्हें खुद थाने जाने से डर लगता है। इसके अलावा, उन्होंने मानवाधिकार आयोग को भी शिकायत भेजी है। उधर, स्थानीय तृणमूल नेताओं ने पार्टी की भूमिका होने से इनकार किया है। तृणमूल नेता तपनदास गुप्ता ने कहा कि यह बीजेपी द्वारा रचा गया ड्रामा है। वहीं, विपक्षी पार्टियों ने इस मामले को लेकर तृणमूल पर निशाना साधा है। 
 
बीजेपी-तृणमूल आमने सामने 
बता दें कि राज्य में बीजेपी अपना राजनीतिक धरातल मजबूत कर रही है। बीते दो महीनों में तृणमूल और बीजेपी कार्यकर्ताओं में कई बार भिड़ंत हो चुकी है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने जब कोलकाता में रैली करनी चाही थी तो राज्य की तृणमूल सरकार ने इसके लिए रजामंदी नहीं दी। बाद में बीजेपी ने हाईकोर्ट से परमिशन लेकर रैली की। रैली में शाह ने ममता को चेतावनी दी थी कि वह उनकी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए आए हैं।

पार्टी ने कहा आयोजकों ने दिया, केजरीवाल बोले- मैंने खरीदा बिजनेस क्लास का टिकट

पार्टी ने कहा आयोजकों ने दिया, केजरीवाल बोले- मैंने खरीदा बिजनेस क्लास का टिकट
फोटो: केजरीवाल की यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। 
 
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने बिजनेस क्लास में हवाई सफर को लेकर हुए विवाद पर सफाई दी है। केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने टिकट खरीदकर यात्रा की। हालांकि, इसके उलट उनकी पार्टी ने सफाई दी थी कि केजरीवाल के टिकट का इंतजाम आयोजकों ने किया था और इसके लिए पार्टी फंड का इस्तेमाल नहीं किया गया। बता दें कि दो दिन पहले केजरीवाल दुबई गए थे। उनकी बिजनेस क्लास में सफर करते और जूस पीते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स और विरोधी पार्टियों ने केजरीवाल पर सवाल उठाते हुए कहा था कि केजरीवाल खुद को 'आम आदमी' के तौर पर प्रोजेक्ट करते हैं, लेकिन वह खुद बिजनेस क्लास में सफर करते हैं।  
 
दुबई में आयोजित एक कार्यक्रम में केजरीवाल ने कहा, 'जब मैं यहां आया तो पता चला कि भारत में इस बात पर डिबेट हो रही है कि मैं बिजनेस क्लास में दुबई आया। मैं टिकट खरीदकर बैठा था, न कि विदाउट टिकट। भारत का सपना सबको बिजनेस क्लास में सफर करने योग्य बनाना है कि न कि बिजनेस क्लास वालों को ट्रेन में ले आना।' उधर, बीजेपी ने केजरीवाल की इस सफाई को लेकर आलोचना की है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने इसे केजरीवाल की ड्रामेबाजी करार दिया है।
 
क्यों उठ रहे हैं सवाल 
विवाद सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यह बहस शुरू हो गई है कि क्या आम आदमी बिजनेस क्लास में सफर नहीं कर सकता? केजरीवाल के विरोधियों का कहना है कि वह सीएम पद की शपथ लेने जाते वक्त मेट्रो से सफर करके खुद को आम आदमी बता चुके हैं। आलोचकों का यह भी कहना है कि केजरीवाल मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए ट्रेन से वाराणसी पहुंचे थे और एलान किया था कि वह एक आम आदमी हैं और उनके पास अन्य नेताओं की तरह चार्टर्ड प्लेन या हेलिकॉप्टर में आने का पैसा नहीं है। इसके अलावा, दिल्ली में सीएम रहने के दौरान बड़ा बंग्ला लेकर भी केजरीवाल अपनी किरकिरी कर चुके हैं। इन्हीं मामलों को लेकर केजरीवाल के विरोधी उन पर डबल स्टैंडर्ड अपनाने के आरोप लगाते हैं। विरोधी सवाल उठा रहे हैं कि केजरीवाल ने बिजनेस क्लास का टिकट अपने पैसों से खरीदा या पार्टी के फंड से? अगर पार्टी फंड से खरीदा तो पार्टी इस बात से इनकार क्यों कर रही है। अगर केजरीवाल ने यह टिकट अपने पैसों से खरीदा है तो वह खुद को आम आदमी के तौर पर क्यों प्रोजेक्ट कर रहे हैं?
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...