आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

12 दिसंबर 2014

वसुंधरा ने रैन बसेरे में गरीबों को परोसा खाना, स्कूली बच्ची को लगाया गले

वसुंधरा ने रैन बसेरे में गरीबों को परोसा खाना, स्कूली बच्ची को लगाया गले
 
जयपुर. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि गली-मोहल्ले और शहर-गांव साफ रहेंगे तब ही स्वच्छ राजस्थान बनेगा। इसके बदलाव की चाबी बच्चों के हाथों में हैं, हम सब अपने नौनिहालों की इस मुहिम से जोड़कर ही स्वच्छ राजस्थान, स्वच्छ भारत का सपना साकार कर सकते हैं। वे शुक्रवार को पर्यटक स्थल जंतर मंतर और हवामहल को सफाई के लिए दो निजी स्कूलों को गोद देने के समारोह में पहुंची थीं।
 
रैनबसेरे में खिलाया खाना और बांटे कम्बल
 
इस दौरान राजे ने रामनिवास बाग स्थित रैन बसेरे पहुंचकर यहां रह रहे लोगों को अपने हाथों से भोजन परोसा। साथ ही मोती डूंगरी गणेश मंदिर द्वारा संचालित इस रैन बसेरे के सभी रहवासियों को कम्बल भी वितरित किए। वहां उपस्थित महिलाओं और बच्चों से भी उनका हाल जाना।
 
गली-मोहल्ले, गांव-शहर होंगे साफ तब ही होगा स्वच्छ राजस्थान : सीएम
 
राजे ने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को शिखर पर ले जाने की पहल स्वच्छता से जोड़कर की है। इसमें सभी स्कूलों और संस्थाओं को जुड़ना चाहिए। स्कूलों को स्वच्छता पर आधारित नुक्कड़ नाटक और गीतों के माध्यम से शहर के वार्डों में चेतना रैली निकाली चाहिए। जागृत रैली शहर में सबसे अधिक गंदगी वाले वार्डों में निकालनी चाहिए। इनमें लोगों को स्वच्छता के प्रति जागृत करना चाहिए।
 
जंतर मंतर- हवामहल को सफाई के लिए दो स्कूली संस्थाओं ने लिया गोद
 
समारोह में जयश्री  पेड़ीवाल ग्रुप ऑफ स्कूल ने हवामहल और दिल्ली पब्लिक स्कूल ने जंतर मंतर विधिवत तरीके से गोद लिया। दोनों स्कूलों को इन इमारतों को एक साल तक स्वच्छ रखने का जिम्मा दिया गया है। समारोह में स्टेप बाई स्टेप स्कूल के बच्चों की ओर से स्वच्छता पर आधारित नुक्कड-नाटक और गीतों पर प्रस्तुति दी।

भारतीयों का स्विस बैंक में 4,479 करोड़ और देश में 14,958 करोड़ काला धन

भारतीयों का स्विस बैंक में 4,479 करोड़ और देश में 14,958 करोड़ काला धन
 
नई दिल्ली । काले धन पर पहला बड़ा खुलासा हुआ है। एसआईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, स्विस बैंक में 339 भारतीयों के खातों में 4,479 करोड़ रुपए का काला धन है। जबकि देशभर में 14,958 करोड़ रुपए की बेहिसाबी संपत्ति है। एसआईटी ने काला धन रोकने के लिए 13 कड़े प्रावधानों की सिफारिश भी की है। एसआईटी की सुप्रीम कोर्ट को सौंपी रिपोर्ट का एक हिस्सा सरकार ने शुक्रवार को जारी किया। इसके मुताबिक, फ्रांस सरकार ने एचएसबीसी की जेनेवा ब्रांच के 628 भारतीय खाताधारकों के नाम दिए थे। इनमें से 79 के खिलाफ आयकर विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। 289 खातों में कुछ भी बैलेंस नहीं मिला है। 201 खाताधारक अप्रवासी हैं या उनका कोई अता-पता नहीं है। खातों की अब तक की जांच में 2,926 करोड़ रुपए की अघोषित आय सामने आई है। इन पर तय नियमों के मुताबिक टैक्स और उस पर ब्याज चुकाने के आदेश जारी हुए हैं। जबकि देश में आयकर विभाग, प्रवर्तन निदेशालय समेत अन्य एजेंसियां 14,957.95 करोड़ की बेहिसाबी संपत्ति की जांच कर रही है।
 
सबसे ज्यादा गड़बड़ियां माइनिंग में :
 
राजस्व खुफिया निदेशालय के मुताबिक लौह अयस्क निर्यात के 31 केस हैं। इनमें से 11 पार्टियों ने अंडरवैल्यूएशन स्वीकार किया है। 116.73 करोड़ रुपए का भुगतान भी किया है। अन्य मामलों में कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। ओडिशा में 400 करोड़, कर्नाटक में 995.97 करोड़, झारखंड में 452.43 करोड़ और आंध्र प्रदेश में 1093.10 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की गई है या जब्त करने की कार्रवाई चल रही है।
एसआईटी की सिफारिशें :
 
  1. कैश रखने और साथ लाने-ले जाने की सीमा 10-15 लाख रुपए तय हो।
  2. कैश के लिए पैन कार्ड का उल्लेख करना अनिवार्य किया जाए।
  3. एक लाख रुपए से ज्यादा का भुगतान सिर्फ चैक से किया जाए।
  4. 50 लाख से ज्यादा की कर चोरी को अपराध माना जाए। ताकि प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्डरिंग एक्ट के तहत कार्रवाई की जा सके।
  5. एक्सपोर्ट/इम्पोर्ट आंकड़ों में गड़बड़ी की जांच के लिए संस्था बनाई जाए। जो अन्य देशों से आंकड़ों का मिलान करे।
  6. शिपिंग बिल्स में एक्सपोर्ट होने वाले सामान और मशीनरी का अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य होना चाहिए।
  7. यदि कानून का उल्लंघन कर किसी व्यक्ति या कंपनी ने विदेश में संपत्ति खरीदी है तो फेमा में प्रावधान होना चाहिए। इससे उतने ही मूल्य की देश में मौजूद संपत्ति को जब्त किया जा सके।
  8. फाइनेंशियल इंटेलीजेंस यूनिट और लॉ एन्फोर्समेंट अथॉरिटीज समेत इस मामले में शामिल सभी पक्षों में लगातार बातचीत होना चाहिए।
  9. जहां ईडी ने संपत्ति जब्त की है और आयकर वसूला जाना है तो विभाग को जब्त की गई संपत्ति से बकाया वसूली का अधिकार दिया जाए।
  10. सेंट्रल केवायसी रजिस्ट्री बनाई जाए, ताकि वित्तीय लेन-देन में मल्टीपल आइडेंटिटी हटाई जा सके।
  11. आयकर के 5000 पेंडिंग मामलों की सुनवाई के लिए मुंबई में अतिरिक्त 5 सीजेएम अदालतें बनाई जाए।
 
एक्सपोर्ट/इम्पोर्ट, पोंजी स्कीम्स से पैदा हो रहा है काला धन
 
एसआईटी का कहना है कि माइनिंग, पोंजी   स्कीम्स, लौह अयस्क एक्सपोर्ट, एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट रूट के दुरुपयोग के जरिए काला धन बनाया जा रहा है। गुजरात और महाराष्ट्र में खास तौर पर आंगडिय़ा (बड़ी-बड़ी जैकेटों में नोटों के बंडल भरकर ले जाने वाले) बड़े पैमाने पर पैसा लेकर चलते हैं। बेहिसाब पैसे के ट्रांसफर में इनकी भूमिका सबसे बड़ी है।

बदला मौसम: देश के कई इलाकों में तेज बारिश के साथ ओले गिरे, ठंड बढ़ी

बदला मौसम: देश के कई इलाकों में तेज बारिश के साथ ओले गिरे, ठंड बढ़ी
भोपाल/इंदौर/जयपुर। देश के कई इलाकों में मौसम ने अचानक करवट ली है। शुक्रवार शाम मध्यप्रदेश और राजस्थान सहित कई प्रदेशों में बारिश हुई। कुछ इलाकों में बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं।  इससे अधिकतर स्थानों पर ठंडक बढ़ गई। राजस्थान के कोटा और आसपास के इलाकों और मध्यप्रदेश के मनावर में बारिश के साथ ओले भी गिरने की खबर है। भोपाल में रात 11:30 बजे तक 7.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। जो देर रात तक रुक-रुक कर जारी रही। राजगढ़ के छीपाखेड़ा में ओले गिरे हैं। कुछ स्थानों पर देर रात से सुबह तक बारिश होते रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों में देश के कई इलाकों में बारिश हो सकती है। 
 
फसलों के लिए अमृत
सीहोर स्थित आरएके कृषि कॉलेज के कृषि वैज्ञानिक डॉ. एससी गुप्ता के अनुसार फसलों के लिए यह हल्की बारिश अमृत के समान है। चना और गेहूं के लिए यह बहुत अच्छी है। इससे पैदावार अच्छी होगी।

बिजली गिरने से दो की मौत
मध्यप्रदेश के अशोकनगर में 17 वर्षीय किशोरी मधु और राजगढ़ जिले के माचलपुर में 24 साल के युवक की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। वहीं, राजस्थान में बारां के चरड़ाना में बिजली गिरने से 28 वर्षीय युवक रामलखन की मौत हो गई।

नासिक में ओले से अनार, अंगूर की फसलें बर्बाद
महाराष्ट्र के नासिक जिले में शुक्रवार को ओले गिरने से अनार व अंगूर की फसल को भारी नुकसान हुआ है। कई जगहों पर ओले से अंगूर के गुच्छे जमीन पर गिर गए। सोलापुर शहर और आसपास के इलाके में बारिश ने 200 ट्रक प्याज खराब कर दिया।

दक्षिण भारत में भी हुई बारिश
उत्तर के साथ-साथ दक्षिण भारत के कई इलाकों में भी बारिश हुई है। कुछ इलाकों में भारी बारिश भी हुई है। कर्नाटक के दावनगर ज़िले के डोबाभाटी इलाके में पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 103 मिमी बारिश दर्ज की है। कर्नाटक के कई इलाकों में बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

अगले 48 घंटों में बारिश की संभावना
अगले 48 घंटे में पश्चिमी मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, तटीय और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप के अधिकतर हिस्सों में तथा हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, कोकंण, गोवा, मराठवाडा, तमिलनाडु, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, केरल के कुछ हिस्सों में बारिश होने या गरज के साथ छीटें पड़ने का अनुमान है। इसके अलावा यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, गुजरात, दक्षिणी तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, रायलसीमा और अंडमान निकोबार के कुछ हिस्सों में बारिश होने का अनुमान है।

दोस्तों यह साल तो

दोस्तों यह साल तो ,,,,कोंग्रेसी की छीनी गयी कुर्सी की तरह ,,,निकलने वाला है ,,,,,लेकिन फिर भी इस साल को भाजपा के वायदे पुरे करने की तरह निकलने में वक़्त है ,,,हो सकता है इस साल के निकलने और नए साल के आने के पहले ही ,,,,,खुदा की तरफ से मेरा बुलावा आ जाए ,इसीलिए में कहता हूँ ,,,देखिये मेने मेरी कई पोस्टों से ,,,मेरी लेखनी से ,,अनेकों बार आप लोगों में से ,,,कई लोगों को परेशान किया ,,इरिट्रेट किया ,,,,आप लोगों को गुस्सा भी कई बार आया ,,,लेकिन लिहाज़ करते हुए ,,,आपने ,,,मुझे हर बार ,,माफ़ कर दिया ,,में आपका इसके लिए शुक्रगुज़ार हूँ ,,,लेकिन दोस्तों ,,,,नया साल आएगा ,,पुराना साल जाएगा ,,,यह शाश्वत सत्य है ,,मेर रहूंगा तब भी ,,,आप लोगों के लिए ,,,स्वस्थ रहते हुए ,,,लम्बी उम्र के साथ ,,,नए साल का जश्न आएगा ,,,हो सकता है,,, इस नए साल के पहले ही ,,,,मेरे सो साल पुरे हो जाए में ,,,,ना रहूँ ,,लेकिन नया साल तो फिर भी आएगा ,,,,,जश्न तो फिर भी मनाया जाएगा ,,,,,,में ओरो की तरह से ,,,पुराने साल में ,,,अपनी गलतियों के लिए ,,,आप से माफ़ी नहीं मांगूंगा ,,,,,क्योंकि में ऐसा ही हूँ ,,में अगर नए साल में रहा ,,,,तो देखिये क्या कुछ नया होता है ,,,,लेकिन अगर में नए साल में ,,,,मेरे सो साल पुरे होने पर ,,अगर ज़िंदा नही रहा ,,,,,,मुझे कुछ हुआ और में खुदा के पास चला गया ,,मेरा आखरी सफर अगर पूरा हो गया ,,,,तो ,,,इतना तो ,,,मुझे यक़ीन है के ,,,जो भी मुझ से जुड़ा है ,,,में मेरी सभी बुराइयों ,,और सड़े गले अल्फ़ाज़ों को गढ़ कर ,,,बनाई गई पोस्टों के साथ ,,,,मेरी हरकतों के कारण ,,,निश्चित तोर पर ,,,आपको ,,सभी को ,,,कुछ दिन तो याद आता रहूंगा ,,,याद आता रहूंगा ,,,,,फिर चाहे आप मुझे भुला दो लेकिन यक़ीन के साथ कहता हूँ ,,में अपनी इन हरकतों के साथ कुछ दिन तो केवल कुछ दिन ना चाहते हुए भी आपके दिलों में ,,आपके दिमाग में ज़िंदा रहुगा ,,,,,अल्लाह हाफ़िज़ ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

बे दर्द होकर पूंछते है कैसे है

उठते है जी लेते है
तुम्हारी तस्वीर देखकर
इन्तिज़ार  करते है
तुम्हारा तुम्हारी अदाएं सोच कर
साँसे रुक रही है अब तो
तुम्हारे इन्तिज़ार में
जी रहे है या मर रहे है पता नहीं
बस दिल बेक़रार है
दिल की हर धड़कन में
आपका सिर्फ आपका ही नाम है
इस जुर्म की सज़ाएं तो बहुत है
लेकिन फिर भी
मोत पर आकर सभी सजाये खत्म है
न कोई दवा है इस बीमारी की
बस यह बिमारी ला इलाज है
आप को इन सब का अहसास नहीं
इसीलिए तो
आप बे दर्द होकर पूंछते है कैसे है
तो लो आज हम भी कहते है
अच्छे है ,,ठीक है ,,खुश है बस आप भी खुश ,,,,,,अख्तर

क़ुरान का सन्देश

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...