आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

15 दिसंबर 2014

इस सड़क को कहते हैं क्वीन्स नेकलेस, सलमान से शाहरुख़ बना चुके हैं यहां फिल्म


मुंबई. महाराष्ट्र लगातार तरक्की की सीढियां चढ़ते जा रहा है। अर्थव्यवस्था हो या फिर इंफ्रास्ट्रक्चर सभी क्षेत्रों में महाराष्ट्र ने प्रगति की है। नए बिज़नेस, इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स से लेकर कई उद्योग राज्य में स्थापित किए गए हैं। इन सभी विकास कार्यों के बारे में बताने के लिए हम 'झलक महाराष्ट्र की' सीरीज चला रहे हैं। जिसके तहत आज हम आपको मुंबई में स्थित मरीन ड्राइव के बारे में बताने जा रहे हैं। 
इस सड़क को कहते हैं क्वीन्स नेकलेस, सलमान से शाहरुख़ बना चुके हैं यहां फिल्म
 
आजादी के पहले बनी थी सड़क 
मरीन ड्राइव एक 'C' (सी) के आकार का छह लेन अरब सागर तट के साथ कंक्रीट की सड़क है, जिसका निर्माण 1920 में हुआ। क्वीन्स नेकलेस कहलाने वाली इस सड़क को मुंबई की सबसे खूबसूरत सड़क माना जाता है। रात में मरीन ड्राइव के शानदार घुमाव पर लगी स्ट्रीट-लाइटें रात्रि के समय इस प्रकार जगमगाती हैं कि इसे क्वीन्स नैकलेस का नाम दिया गया है।
 
फिल्म शूटिंग के लिए है हॉट स्पॉट 
बॉलीवुड स्टार शाहरुख, सलमान हो या फिर आमिर सभी इस सड़क पर शूटिंग कर चुके हैं। फिल्मों के अलावा यहां कई धारावाहिक सीरियलों की भी शूटिंग की जाती है।
 
मानसून में होता है अद्भुत नज़ारा 
मानसून के आते ही मरीन ड्राइव पर सैलानियों की भीड़ उमड़ती है। यहां सैलानी समुद्र तट की हाई टाइड का आनंद लेने पहुंचते हैं। यहां 4 से 5 मीटर ऊंची लहरें उठती है।

राजस्थान में गिरे ओलों से बना शिवलिंग, कोहरे ने घेरी सूरज की रोशनी


जयपुर. प्रदेश में लगातार चौथे दिन मावठ का दौर जारी रहा। कुछ जगह ओले भी गिरे। कई शहरों में कोहरा छाया रहा। जयपुर में तेज सर्दी को देखते हुए कलेक्टर कृष्ण कुणाल ने आदेश दिए हैं कि 24 दिसंबर तक कोई भी सरकारी या निजी स्कूल सुबह 8:30 बजे से पहले नहीं खोला जाए।
अलवर में गिरे ओलों से बनाया शिवलिंग।
अलवर में गिरे ओलों से बनाया शिवलिंग।
 
सबसे ठंडा 
एरिनपुरा (पाली) - 02 डिग्री
राजसमंद- 2.5 डिग्री
डबोक- 5.0 डिग्री
चित्तौड़गढ़- 5.5 डिग्री
माउंट आबू- 6.0 डिग्री
श्रीगंगानगर- 6.7 डिग्री
भीलवाड़ा- 7.0 डिग्री
फतेहपुर- 7.2 डिग्री
बीकानेर- 7.6 डिग्री
जयपुर- 7.9 डिग्री
अजमेर- 8.0 डिग्री
(न्यूनतम तापमान डिग्री सेल्सियस)
 
कई जगह बारिश
 
अलवर में 7, किशनगढ़बास में 4 और कठूमर में 3 मिमी बारिश दर्ज की गई। इससे ठंड बढ़ गई।
 
जयपुर में दूसरे दिन भी कोहरा, तापमान 7.9 डिग्री
 
> जयपुर में दूसरे दिन भी कोहरा छाया रहा। न्यूनतम पारा 3.1 डिग्री गिरकर 7.9 पर आ गया। अधिकतम तापमान 19 डिग्री रहा।
> 8:30 बजे से पहले नहीं खुलेंगे जयपुर में स्कूल।
 
यहां ओले
 
ओलों से अलवर के नीमराना के 10 गांवों और मुंडावर के 22 गांवों में सरसों की फसल को नुकसान पहुंचा है।
 
... और कोहरा
 
20 ट्रेनें लेट हुईं कोहरे के कारण जयपुर आने वाली। जैसलमेर व जोधपुर में भी कोहरा।

आदित्‍यनाथ ने दिया माला के साथ भाला का मंत्र, चेताया- 'घर वापसी' में बाधा न बने सरकार


आदित्‍यनाथ ने दिया माला के साथ भाला का मंत्र, चेताया- 'घर वापसी' में बाधा न बने सरकार
 
वैशाली. बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने यहां आयोजित 'संत समागम' में कहा कि बाबरी मस्जिद को ढहाकर हिंदुओं ने आपसी एकता दिखाई थी। उन्‍होंने केंद्र सरकार से अपील की कि वह 'घर वापसी' के मुद्दे में दखल न दे। उन्होंने हिंदुओं से एकता बनाए रखने का आह्वान भी किया। योगी ने 'माला के साथ भाला' ((प्रार्थना के साथ युद्ध) का मंत्र देते हुए कहा कि अगर 15 लाख संत 6.23 लाख गांवों में जाने लगे तो मुट्ठी भर ईसाई धर्मगुरु और मौलवी हिंदुओं का धर्मांतरण नहीं कर सकेंगे।
 
 
योगी ने मठों और मंदिरों के अध्यक्षों से अपील की कि वे गांव-गांव जाकर हिंदुओं को एकजुट करें। उन्होंने पूछा- जब नालंदा यूनिवर्सिटी को नष्ट किया गया तो हमने इसकी परवाह क्यों नहीं की? हमने यह जानने की कोशिश क्यों नहीं की कि नांलदा यूनिवर्सिटी को किसने नष्ट किया? योगी ने कहा कि संतों ने लोगों से मिलना-जुलना बंद कर दिया है। हमें अपनी ताकत को पहचानना होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि जब हिंदू अपना धर्म बदलते हैं तो विपक्ष चुप्पी साध लेता है लेकिन वह घर वापसी का विरोध करता है।
 
उन्होंने कहा कि विदेश के लोगों ने कृष्ण की सीख अपनाई -'दुष्टों को दंड दो, भले ही वे तुम्हारे अपने हों'। लेकिन भारतीयों ने यीशु की सीख अपनाई कि अगर कोई एक गाल पर थप्पड़ मारे तो दूसरा गाल भी उसे दे दो। योगी ने कहा, "यह समय द्रोणाचार्य बनने का है यानी शास्त्र के साथ शस्त्र उठाने का भी है।"
 
बिहार में यह संत समागम केंद्र में बीजेपी की सरकार आने के बाद पहली बार हुआ है। बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव भी होने हैं। केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव और लोक जनशक्ति पार्टी के राम विसाल पासवान भी संत समागम में हिस्सा लेंगे। समागम तीन दिनों तक चलेगा। योगी ने वहां जुटे लोगों को शपथ दिलाई कि वे जबरदस्ती कराए जाने वाले धर्मांतरण का विरोध करेंगे लेकिन उन हिंदुओं का स्वागत करेंगे जिनकी घर वापसी हुई है।
 
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिन जगहों पर हिंदुओं की संख्या कम हो रही है वहां राष्ट्र-विरोधी गतिविधियां जोरों पर हैं। इसलिए देश की संस्कृति की रक्षा के लिए हिंदुओं का धर्मांतरण रोका जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो हिंदू रास्ता भटककर मुस्लिम या ईसाई बन गए हैं, हमें उनकी घर वापसी का स्वागत करना चाहिए।

अब मिस्‍ड कॉल के जरिए रुकवाएंगे दस महीने से फ्रीजर में रखे बाबा का अंतिम संस्कार


अब मिस्‍ड कॉल के जरिए रुकवाएंगे दस महीने से फ्रीजर में रखे बाबा का अंतिम संस्कार
जालंधर/चंडीगढ़.  जालंधर स्थित नूरमहल दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के संचालक आशुतोष महाराज के भक्‍तों ने कोर्ट के आदेश के बावजूद उनका अंतिम संस्‍कार नहीं होने देने के लिए कमर कस ली है। हाईकोर्ट ने आशुतोष महाराज को मृत मानते हुए 15 दिन के भीतर उनके अंतिम संस्कार का आदेश दिया है। इसके खिलाफ आश्रम की ओर से की गई अपील पर सोमवार को सुनवाई हुई। कोर्ट ने अगली तारीख नौ जनवरी मुकर्रर की।
 
समाधि बनाम मौत
आशुतोष महाराज का शव शून्य डिग्री सेंटीग्रेड वाले एक विशेष कमरे में करीब 10 महीने से रखा हुआ है। संस्थान का दावा है कि महाराज समाधि में हैं जबकि डॉक्टर उन्हें तकनीकी रूप (क्लीनिकली) से मृत बता चुके हैं। इस तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं कि प्रॉपर्टी हड़पने के लिए आशुतोष महाराज को बंधक बनाकर रखा गया है। 
 
 
टोलफ्री नंबर जारी
रविवार को आश्रम की ओर से आशुतोष महाराज के भक्तों के लिए एक टोल फ्री नंबर जारी किया है। भक्तों से अपील की गई है कि वे इस नंबर पर बुधवार रात 12 बजे तक मिस कॉल करें। संस्थान ने सोशल मीडिया के जरिए भी भक्तों को जानकारी देने की योजना बनाई है। 
 
संस्थान ने कहा है कि मिस्ड कॉल की संख्या के आधार पर कोर्ट को यह बताने की कोशिश की जाएगी कि महाराज के कितने भक्त उनका अंतिम संस्कार नहीं चाहते।
 
रविवार को आश्रम की ओर से भंडारा किया गया। इसमें भक्तों को फिल्म के जरिए फिर यह यकीन दिलाने की कोशिश की गई कि आशुतोष महाराज समाधि में लीन हैं और जल्द ही बाहर आएंगे। संस्थान के स्वामी नरेंद्रानंद और साध्वी मनस्वनी भारती ने भक्तों ने कहा कि दस महीने पहले जब महाराज समाधि में गए थे, तो सभी को लगा कि संस्थान खत्म हो जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

सिडनी हमला: हमलावर सहित तीन लोगों की मौत के बाद खत्म हुआ 17 घंटे चला बंधक संकट


सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में मार्टिन प्‍लेस स्थित लिंट चॉकलेट कैफे में बंधकों को छुड़ाने का ऑपरेशन करीब 17 घंटे बाद खत्म हो गया है। ऑपरेशन के दौरान हमलावर सहित तीन लोग मारे गए जबकि चार लोग घयाल हुए हैं। हमलावर शेख हारुन मोनिस को पुलिस ने मार गिराया जबकि हारुन ने एक बंधक की हत्या कर दी थी।  एक अन्य बंधक की अस्पताल में हार्ट अटैक से मौत होने की खबर है। हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। दो भारतीयों सहित अन्य सभी बंधकों को बाहर निकाल लिया गया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने इस बात की पुष्टि की है कि कैफे के अंदर दो भारतीय बंधक थे। इनमें से एक इनफोसिस के कंपनी के अंकित रेड्डी हैं। दूसरे बंधक का नाम पुष्पेंदु घोष है। दोनों पूरी तरह सुरक्षित हैं। अंकित रेड्डी ने भारत में परिवार से बात करके खुद के सुरक्षित होने की जानकारी दी है। 
एक अन्य बंधक के साथ कैफे से बाहर आते भारतीय बंधक अंकित रेड्डी(सफेद शर्ट में)।
एक अन्य बंधक के साथ कैफे से बाहर आते भारतीय बंधक अंकित रेड्डी(सफेद शर्ट में)।
 
बंधकों को आजाद कराने के लिए सुरक्षा बल भारतीय समयानुसार रात करीब साढ़े आठ बजे अत्याधुनिक हथियारों के साथ कैफे में घुसे। इसके बाद वहां से गोलियां चलने और तेज धमाकों की आवाजें सुनायीं दी और लोग बाहर भागते हुए निकले। करीब एक घंटे बाद न्यू साउथ वेल्स की पुलिस ने अभियान के खत्म होने की घोषणा की। 
सिडनी के अतिविशिष्ट इलाके में स्थित इस जाने माने कैफे में सोमवार सुबह लोगों की भीड़ बढ़ने के साथ ही हमलावर के घुसने की सूचना मिलने के बाद इलाके को खाली करा दिया गया था। इसके बाद सुरक्षा बल दिन भर बंधकों की रिहाई के लिए रणनीति बनाते रहे। सुरक्षा बल लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर इस प्रकरण को निपटाने की कोशिश में लगे थे और इसी क्रम में अंधेरा होने के बाद उन्होंने ने अपना अभियान शुरू किया। बंधक बनाये गए लोगों में दो भारतीय पुष्पेंदु घोष और विश्वकांत अंकित रेड्डी भी शामिल थे। बंधकों में भारतीयों के शामिल होने के बाद सरकार की  चिंताएं बढ़ गयीं थी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बयान जारी कर इस घटना की आलोचना की थी। सरकार ने दोनों भारतीयों के सुरक्षित होने की पुष्टि कर दी है। 
 
 
विदेश मंत्री ने दी भारतीयों के बारे में जानकारी
ऑपरेशन खत्म होते ही विदेश मंत्री ने ट्वीट किया कि सिडनी बंधक संकट खत्म हो गया है। विश्वनाथ अंकित रेड्डी सुरक्षित हैं। मेडिकल चेकअप के बाद वो सुरक्षित घर आ जाएंगे। इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट कर बताया कि एक और भारतीय पुष्पेंदु घोष भी सुरक्षित हैं। उन्होंने ट्वीट किया कि हम लगातार सिडनी में अपने संपर्क सूत्रों के टच में हैं। प्रधानमंत्री  लगातार हालत पर नजर रखे हुए हैं। 
 
ईरानी मूल का सिरफिरा था हमलावर
हमलावर की पहचान ईरानी शरणार्थी शेख हारुन मोनिस के रूप में हुई। खुद को मुस्लिम धर्मगुरु कहलाने वाला शेख मोनिस 49 साल का था। सिडनी के दक्षिण-पश्चिमी इलाके में रहता था। 1996 में वह ईरान से ऑस्ट्रेलिया आया था। वह अफगानिस्तान युद्ध में ऑस्ट्रेलिया सैनिकों की तैनाती से नाराज था। मोनिस युद्ध में मारे गए ऑस्ट्रेलियाई सैनिकों के परिवारों को नफरत भरे ई-मेल करता था। यह पहला मौका नहीं था, जब वह पुलिस की नजरों में आया। पुलिस ने आखिरी बार उसे पूर्व पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था। वह कई महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न का आरोपी भी था।

अभिभाषक परिषद के चुनाव में प्यार ,,स्नेह ,,विनम्रता की जीत हुई और आज हुए चुनाव में एडवोकेट रघुगोत्तम अध्यक्ष ,,,,संजीव विजय महासचिव निर्वाचित हुए

दोस्तों कोटा अभिभाषक परिषद के चुनाव में प्यार ,,स्नेह ,,विनम्रता की जीत हुई और आज हुए चुनाव में एडवोकेट रघुगोत्तम अध्यक्ष ,,,,संजीव विजय महासचिव निर्वाचित हुए ,,,, अभिभाषक परिषद कोटा के वार्षिक चुनाव में आज कुल 1480 वोटों में से 1216 वोट पढ़े जो मतदान 82 प्रतिशत रहा ,,,,निर्वाचन अधिकार सलीम मोहम्मद खान के नेतृत्व में उनकी सहयोगी टीम ने कुशल प्रबंधन व्यवस्था के तहत निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के बाद मतो की गिनती कर रघुगोतम के निर्वाचन की घोषणा की ,,,,अध्यक्ष पद के लिए सूरज यादव ,,श्यामसुन्दर शर्मा को 19 ,,19 वोट मिले जबकि शैलेन्द्र शर्मा को 413 वोट मिले 10 वोट निरस्त हुए रघुनन्दन गौतम 755 वोट प्राप्त कर 342 वोटों से विजयी घोषित हुए ,,इसी तरह से महासचिव पद के लिए रितेश मेवाड़ा को 344 रमेश शर्मा को 180 वोट मिले जबकि 11 वोट निरस्त हुए ,,,संजीव विजय 681 वोट लेकर 337 वोटो से विजयी घोषित हुए ,,,उपाध्यक्ष पद पर बाबूलाल मेघवाल को 179 ,,,,,सलाम अंसारी को 375 वोट मिले 16 वोट निरस्त हुए जबकि अतुलवशिष्ठ 647 वोट लेकर 271 वोटों से विजयी घोषित हुए ,,,,अर्थ सचिव पद पर विक्रम सिंह तंवर को 525 वोट मिले 25 वोट निरस्त हुए जबकि रामगोपाल चतुर्वेदी 666 वोट लेकर 141 वोटों से विजयी घोषित हुए ,,,,पुस्तकालय सचिव पद पर प्रदीप चौहान को 71 ,,,राजेन्द्र जैन को 322 ,,सोनल विजय को 378 वोट मिले 11 वोट निरस्त हुए जबकि वंदना नागर 434 वोट लेकर 56 वोटों निर्वाचित घोषित हुई ,,,संयुक्त सचिव पद पर सत्यनारायण मेघवाल 248 ,,हितेश्वर राव को 453 वोट मिले जबकि अमरसिह नरुका 496 वोट लेकर 43 वोटों से वीजीए घोषित हुए ,,रघुनन्दन गौतम और टीम की इस रिकॉर्ड तोड़ जीत पर अख्तर खान अकेला ,,,नरेश शर्मा ,,,,आबिद हुसेन अब्बासी ,,राजेश शर्मा ,,राजेश अडसेला सहित सभी वकील साथियों ने दिली मुबारकबाद दी ,,,,,,,,कोटा अभिभाषक परिषद के चुनाव में भाई रघुनन्दन गौतम के नेतृत्व में अभिभाषकों के हक़ सुरक्षित है ,,अभिभाषकों को न्याय मिलने तक संघर्ष सुरक्षित और कामयाब संघर्ष की गारंटी है ,,,अभिभासकों का इक़बाल बुलंद हो इसकी गारंटी है अदालत परिसर में व्यवस्थाएं लागू हो इसकी गारंटी है इसीलिए तो आने वाले अभिभाषक परिषद के चुनाव दिसम्बर 2014 में भाई रघुनन्दन गौतम का पडला भरी है ,,क्योंकि इनके महासचिव कार्यकाल की दबंगता अभिभाषक और अभिभाषकों के खिलाफ दमनकारी नीति अपनाने वाले देख चुके है ,,,इसीलिए तो लग जाओ भाई लग जाओ ,,रघुनन्दन गौतम को सरसम्मति से अभिभाषक परिषद का अध्यक्ष बनाने की कोशिशों में थे ,,,नवनिर्वाचित अध्यक्ष रघुनन्दन गौतम का मुख्य कार्य अब वकील साथियों के मान सम्मान की सुरक्षा ,,,,,,बार और बेंच में समन्वय की स्थापना ,,,न्यायिक कार्यों के दौरान वकीलों को आने वाली दिक़्क़तों का निराकरण जैसे नक़ल विभाग में अव्यवस्था ,,सम्मन ,,,वारंट तामील ,,,दावों की रिपोर्ट में देरी का मामला ,,,,महिलाओं ,सेवानिवृत्त वरिष्ठ अभिभाषक और युवा अभिभाषकों की भागीदारी ,,,,, विधिक सहायता ,,,,मेडिएशन ,,,,मामलों में सभी लोगों की भागीदारी की सुनिश्चितता ,, न्यायिक अधिकारीयों के ,रिक्त पढ़े पदों को शीग्र भरवाये जाने का प्रयास ,,,हाईकोर्ट बेंच की स्थापना ,,,रेवेन्यू बोर्ड की डबल बेंच की स्थापना ,,,,,,पारिवारिक न्यायालय ,,एम ऐ सीटी कोर्ट न्यायलय परिसर में लगवाने का प्रयास ,,अस्पताल के खाली पढ़े मकानो में न्यायलय की स्थापना का प्रयास ,,न्यायालय परिसर का विस्तार ,,सौंदर्यकरण ,,,केन्टीन व्यवस्था ,,,कम्प्युटराइज़्ड लाइब्रेरी ,,,,हाईटेक मेसेज व्यवस्था ,,,,अदालत परिसर को इंटरनेट वाईफाई करवाना ,,वकीलों के लिए बीमा योजना ,,,,वकीलों के कल्याण मामलों में विशेष सहयोग की योजना ,,,,, वकीलों के लिए प्लाट योजना की समस्या का निराकरण कर वकीलों के बजट के अनुरूप भूखंडों के कीमतों का निर्धारण करवाना ,,,,,,,,,वकीलों के मनोरंजन के लिए खेलकूद ,,इनडोर गेम ,, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करवाना ,,,,सभी साथियों द्वारा दिए गए सुझावों की पालना ,,,,,आम सभा का संचालन सभी सदस्यों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का प्रयास कर करवाना ,,,,,,,,,,,वृद्ध वकीलों के लिए बैठने की अतीरिक्त व्यवस्था लागू करवाना ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,साल में कमसे कम दो बार विशेष सेमिनारों का आयोजन ,,,प्रतीमाह नए आने वाले अधिनियम प्रावधानों के तहत पृथक पृथक विशेषगयों एवं वरिष्ठ वकीलों से व्याखयान दिलवाकर जूनियर वकीलों का ज्ञान बढ़ाना ,,,,अदालतों के नक़्शे और क्षेत्राधिकार का डिस्प्ले बोर्ड तैयार करवाना ,,,छब्बीस जनवरी और पन्द्राह अगस्त को ध्वजारोहण कार्यक्रम करवाना रहेगा ,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला एडवोकेट कोटा राजस्थान

नशे की दवा

नशे की दवा से भारत को मुक्त करने के सपने और कोशिशों में नरेदंर मोदी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हम और आप है ,,खुदा करे नरेदंर मोदी का भारत को नशीली दवाओ से मुक्त करने का सपना साकार हो ,,इनकी कोशिशो में कामयाबी मिले ,,,,,इसका सबसे ज़्यादा फायदा अल्पसंख़्यकों को होगा क्योंकि नशे के सौदागरों में अल्पसंख्यक बस्तियों में सभी नोजवानो को तबाह और बर्बाद करने की साज़िशें रची है और कई लोग इसकी बर्बादी के शिकार है ,,,हम शुक्रगुज़ार है नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री महोदय के जिन्होंने देश में तबाही के इस मुख्यकारण पर अपना ध्यान आकर्षित किया और जागरण अभियान के बाद अब इस मामले सकारात्मक कार्यवाहियां भी शुरू की है ,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पद पर जयपुर के समाज सेवक निज़ाम भाई कुरैशी की नियुक्ति

प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पद पर जयपुर के समाज सेवक निज़ाम भाई कुरैशी की नियुक्ति के बाद कल 16 दिसम्बर मंगलवार को जालूपुरा गेस्ट हाउस में राजस्थान भर से पहुंचे लोग उनका स्वागत करेंगे ,,,,,निज़ाम कुरैशी एक बिल्ड़र व्यवसाई के साथ साथ समाजसेवक भी है यह अशोक गेहलोत सरकार में खेल विकास परिषद के मंत्री दर्जा रखने वाले चेयरमेन पद पर नियुक्त थे ,,,निज़ाम कुरैशी ने जयपुर लोकसभा क्षेत्र चुनाव में महेश जोशी को अपने चुनावी समीकरणों से ऐतीहासिक जीत दिलाकर कांग्रेस में अपनी पहचान बनाई थी ,,,,,कांग्रेस के प्रति इनकी सेवाभाव ,,समर्पण देखते हुए राष्ट्रिय कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के निर्देशों पर जनार्दन द्विवेदी ने निज़ाम कुरैशी को राजस्थान का प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष नियुक किया है ,,,,सबसे पहले निज़ाम कुरैशी की नियुक्ति पर कोटा से एडवोकेट अख्तर खान अकेला ,,, हाफ़िज़ रशीद क़ादरी ,,,कैलाश बंजारा ने इन्हे मुबारकबाद देकर राजस्थान में कांग्रेस से दूर हुए अल्पसंख़्यकों और दलितों को जोड़ने की कार्ययोजना पर चर्चा की ,,,,निज़ाम कुरैशी को एक बार फिर मुबारकबाद बधाई ,,,अख्तर खान अकेला एडवोकेट कोटा राजस्थान

क़ुरान का सन्देश

 
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...