आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

21 दिसंबर 2014

यहां की पत्तियों से निकलता है झाग, बच्चे भोजन से पहले इससे धोते हैं हाथ


अमझेरा. खेल-खेल में अभिनव कन्या विद्यालय की बच्चियों ने साबुन का विकल्प ढूंढ निकाला। यहां भोजन के पूर्व बच्चियां लेमन ड्यूरेंडा की पत्तियों से हाथ धोती हैं। विशेषज्ञ कहते हैं कि इससे नुकसान तो कुछ नहीं, बल्कि वानस्पतिक हैंडवॉश साबुन के कैमिकल से बेहतर है। 
दो सहेलियों ने लेमन ड्यूरेंडा की पत्तियों से हाथ धोए।
दो सहेलियों ने लेमन ड्यूरेंडा की पत्तियों से हाथ धोए।
 
दरअसल कक्षा पांचवीं की दो छात्रा सोनिया हीरालाल व नूपुर गजेंद्र को भोजन के पूर्व हाथ धोने के लिए वॉटर प्लेटफार्म पर गईं। यहां हाथ धोने के लिए साबुन नहीं दिखा। ऐसे में उन्होंने प्लेटफॉर्म के पीछे ही पेड़ की 5-10 पत्तियों को तोड़कर अपने हाथों में घिसना शुरू कर दिया। 
 
नल का पानी मिलाते ही इन पत्तियों के घिसाव ने झाग देना शुरू कर दिया। बच्चियों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। यह बात उन्होंने अपनी अन्य सहेलियों को कक्षा में जाकर बतलाई तो अन्य बच्चियों ने भी इस ऐसा कर देखा।
 
परिसर में 25 पेड़ हैं लेमन ड्यूरेंडा के
अगले दिन ही यह मामला विद्यालय प्रभारी अश्विन शर्मा तक पहुंचा। उन्होंने बच्चियों को पत्तियों को तोड़ने से रोकने की समझाइश दी लेकिन बच्चियों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। वे इसी से हाथ धोने लगी। तब से यह सिलसिला आज तक जारी है। बच्चियां भोजन के पूर्व इसी तरह हाथ धोती हैं। स्कूल परिसर में 25 पेड़ लेमन ड्यूरेंडा के लगे हैं

आजादी के 67 साल बाद इस मस्जिद में गूंजी अजान, हिंदुओं ने कराया आबाद


लुधियाना. जब आंखों पर नफरत की पट्टी बांधे कट्टरपंथी पाकिस्तान के आर्मी स्कूल में आतंकी हमले का जिम्मेदार हिंदुस्तान मान रहे हैं, ऐसे में मुल्क के सरहदी सूबे  पंजाब की आर्थिक राजधानी लुधियाना से उन पर करारी चोट हुई है। यहां साथ लगते गांव हांसकलां में मुल्क के बंटवारे के दौरान वजूद खो चुकी मस्जिद को हिंदुओं और सिखों ने मदद कर फिर से आबाद कराया। रविवार को यहां 67 साल बाद जब इस मस्जिद से अजान की आवाज गूंजी तो जैसे फिजा में कौमी भाईचारे की खुशबू फैल गई। पंजाब के दीनी मरकज के सदर और लुधियाना की शाही जामा मस्जिद के इमाम मौलाना हबीब उर रहमान सानी ने मस्जिद का रस्मी तौर पर उद्घाटन करने के साथ ही नमाज भी अदा कराई।  
आजादी के 67 साल बाद इस मस्जिद में गूंजी अजान, हिंदुओं ने कराया आबाद
 
अहम पहलू है कि हजारों की आबादी वाले हांसकलां गांव में मुसलमानों के महज दो ही परिवार हैं। जिनकी खातिर इस मस्जिद को फिर से आबाद करके बंटवारे के वक्त पीरों-फकीरों की इस पावन धरती पर लगे नफरत के दाग धोने की सबने मिलकर कोशिश की है। साथ ही यह गांव सिखों की मिनी पार्लियामेंट यानि एसजीपीसी के भूतपूर्व प्रधान जत्थेदार जगदेव सिंह तलवंडी के गांव से कुछ दूरी पर ही है। इस मौके पर शाही इमाम मौलाना हबीब ने जज्बाती होकर कहा कि फिरकापरस्तों और दहशतगर्दों की इंसानियत के खिलाफ नफरत भरी नापाक साजिशों पर यह पाक कोशिश एक करारी चोट हैं। साथ ही रब से दुआ मांगी कि इंसानियत की इस जिंदा मिसाल को देखने के बाद फिरकापरस्तों व अमन के दुश्मनों के दिल भी बदल जाने चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि मस्जिद खुदा का घर है और इसके दरवाजे सबके लिए हमेशा खुले हैं। मस्जिद अमन और मुहब्बत का पैगाम देती है। यहां से दी जाने वाली आजान में यही कहा जाता है कि हम सब इबादत कर कामयाबी की तरफ बढ़ते हैं। इस मौके पर गांव के सरपंच गुरदीप सिंह ने मुबारकबाद देते हुए कहा कि बहुत खुशी और फख्र की बात है कि गांव में रब का एक और घर आबाद हो गया। 

इस मौके पर रखा प्रोग्राम भी भाईचारे की शानदार मिसाल बना। गांव के तमाम लोगों की मौजूदगी में जामा मस्जिद के नायब शाही इमाम मौलाना उसमान रहमानी ने कुरान शरीफ पढ़कर कार्यक्रम की शुरूआत की और कारी मुहम्मद मोहतरम ने नाअत पाक पढ़ी। जबकि गांव वालों ने मिलकर शाही इमाम मौलाना हबीब को सम्मानित किया। इस दौरान पंच मनजीत सिंह, जरनैल सिंह, बीबी ऊषा, अजय पाल सिंह, जसवंत सिंह, जगदेव सिंह, हरदीप सिंह, शाहनवाज अहमद, अकरम अली, शाही जामा मस्जिद के प्रवक्ता मुस्तकीम अहरारी,  इकराम अंसारी, बाबुल खान, बूटा खान, मुफ्ती जमालुद्दीन मौजूद थे।
 
बुजुर्ग अजैब सिंह के दिल में उठती थी टीस
गांव के पूर्व सरपंच अजैब सिंह ने बंटवारे के वक्त चली नफरत की आंधी में इस मस्जिद को ढहते देखा था। उनकी आंखों में बसा वह मंजर हमेशा उनके दिल में एक टीस पैदा करता था। उन्होंने दीनी मरकज पंजाब से संचालित अल हबीब चैरिटेबल ट्रस्ट के सामने इस मस्जिद को दोबारा आबाद करने के लिए कहा। अजैब सिंह की पहल पर गांव के सभी लोगों ने भी मदद का भरोसा दिलाया और  खुदा का घर फिर से आबाद कर दिया गया।

ऐ सियासत

ऐ सियासत
तूने यह कैसा
मेरा हिन्दुस्तान कर दिया
आज अधेड़ उम्र में मुझे
मेरे हिन्दू मित्र ने
बातों ही बातों में
खुद को हिन्दू
मुझे मुसलमान कर दिया ,,,
में इंसान था
में महान था
यह क्या किया
ऐ सियासत तूने
क़त्ल ऐ इंसान कर दिया
हिन्दू को हिन्दू
मुसलमान को मुसलमान कर दिया
ऐ सियासत तूने
क़त्ल ऐ इंसान कर दिया
प्यार ,,मोहब्बत दोस्ती में
कॉम ,,मज़हब ,नहीं होता है
मेरे दोस्त के ऐसे अजीब सवाल ने
मुझे आज परेशान कर दिया ,,,अख्तर

हर बार की तरह

हर बार की तरह
कल फिर जो तुमने
मुझ से
मिलने का वादा किया
में खुश तो हुआ
लेकिन यक़ीन था मुझे
एक बार फिर
किसी बहाने के नाम पर
मुझ से फिर धोखा होगा
आज देख लो
जो मेने सोचा व्ही हुआ
धोका धोका धोका
शायद यही मेरा नसीब है ,,अख्तर

कोटा: राजस्थान के कोटा (उत्तर) से बीजेपी विधायक प्रहलाद गुंजल द्वारा सीएमओ से अभद्र बातचीत का ऑडियो सामने आने के बाद प्रदेश में इसी तरह के ऑडियो की बाढ़ सी गई है। किसी में राजनेता अपने प्रतिद्वंद्वी के समर्थक को धमका रहे हैं तो किसी में अफसर से गाली-गलौज कर रहे हैं। शनिवार को भी ऐसे ही ऑडियोज वॉट्सएप और अन्य सोशल साइट्‌स पर वायरल हुए और दिनभर चर्चा का विषय बने रहे। ये एक माह से एक साल तक पुराने हैं। (स्लाइड्स में पढ़ें, किस पर क्या है आरोप)

राजस्थान के कई नेताओं के गालीगलौज और असभ्य भाषा के ऑडियो वायरल

राजस्थान: नेताओं के वोटरों-अफसरों को धमकाने के ऑडियोज की आई बाढ़


कोटा: राजस्थान के कोटा (उत्तर) से बीजेपी विधायक प्रहलाद गुंजल द्वारा सीएमओ से अभद्र बातचीत का ऑडियो सामने आने के बाद प्रदेश में इसी तरह के ऑडियो की बाढ़ सी गई है। किसी में राजनेता अपने प्रतिद्वंद्वी के समर्थक को धमका रहे हैं तो किसी में अफसर से गाली-गलौज कर रहे हैं। शनिवार को भी ऐसे ही ऑडियोज वॉट्सएप और अन्य सोशल साइट्‌स पर वायरल हुए और दिनभर चर्चा का विषय बने रहे। ये एक माह से एक साल तक पुराने हैं। (स्लाइड्स में पढ़ें, किस पर क्या है आरोप)

मोदी सरकार के मंत्री बालियान बोले-आतंकवादी हैं आजम खान


लखनऊ. रविवार को केंद्र सरकार के कृषि राज्य मंत्री संजीव बालियान ने सपा नेता और यूपी के कद्दावर मंत्री आजम खान को आतंकवादी बता दिया। इससे नया विवाद खड़ा हो गया है। इससे पहले आजम खान ने आरएसएस को आतंकवादी संगठन बताया था, इसी पर बालि‍यान की प्रति‍क्रि‍या पूछी गई थी। वे यूपी के अमरोहा में एक कि‍सान जनसभा में भाग लेने गए थे।   
1 of 3
फोटो: कैबि‍नेट मंत्री संजीव बालि‍यान।
 
यूपी के मुजफ्फरनगर से बीजेपी सांसद बालियान ने आजम पर बरसते हुए कहा, 'आतंकवादी आजम खान खुद हैं। वह आतंकवादियों से पैसे लेकर जन्मदिन मनाते हैं। हर दंगे में उनका नाम आता है। अपराधियों को बचाने का काम वह करते हैं। असली अपराधी तो आजम खान हैं। मुख्यमंत्री को उन्हें बहुत पहले बर्खास्त कर देना चाहिए था।'
यूपी के नगर वि‍कास मंत्री आजम खान ने शनिवार को बरेली में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) को आतंकवादी संगठन बताया था। उन्‍होंने कहा था कि‍ महात्‍मा गांधी की हत्‍या करने वाला नाथूराम गोडसे संघ से ही संबंधित था। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संघ को प्रतिबंधित करने की मांग की थी।
 
आजम खान शनिवार शाम को बरेली में एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहे उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष खलीज अतहर अशरफी को देखने पहुंचे थे। इसी दौरान सर्किट हाउस में उन्‍होंने मीडिया से कहा कि संघ के तालिबानी हिंदुस्तान को बर्बाद कर रहे हैं। प्रधानमंत्री देश में प्रेसीडेंसियल सिस्टम लागू करना चाहते हैं और संविधान बदलना चाहते हैं।
 
पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्‍होंने कहा कि वे पूरी दुनिया को शांति का संदेश दे रहे हैं। सच यह है कि‍ अपने लोगों को खुली छूट दे रखी है। इसमें साध्वी, आदित्यनाथ, रेप के आरोपी साक्षी और कल्याण सिंह सभी शामि‍ल हैं। यह सब संघ का पुराना एजेंडा है। सत्ता में आने के बाद वे फायदा उठाना चाहते हैं। इसलिए ऐसी हरकतें कर रहे हैं।
 
आजम ने धर्म परिवर्तन के मुद्दे पर कहा कि आजकल हमारे देश में सबका धर्म परिवर्तन किया जा रहा है। संघ प्रमुख द्वारा धर्मांतरण पर कानून बनाने के बयान पर उन्होंने कहा कि संविधान के दायरे में ही कानून बनते हैं। संघ तो संविधान की मूल भावना के खिलाफ है।

राजस्थान के मंत्री नंदलाल मीणा

राजस्थान के मंत्री नंदलाल मीणा ने अल्सपंख्यक हुसैनी पत्रकार को खबर छापने पर काफी गंदी गंदी गालियां देकर जातिगत सूचक अल्फ़ाज़ों से सम्बोधित किया है ,,,ऑडियो सभी के पास है लेकिन कांग्रेस भाजपा का अल्पसंख्यक विभाग खामोश है ,,,,,ताज्जुब तो इस बात पर है के कांग्रेस के माहिर आज़ाद जो आज भी भाजपा शासन में अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमेन बने बैठे है उन्होंने इन नंदलाल मंत्री महोदय के खिलाफ अल्सपंख्य्क हुसैनी के अल्पसंख्यक होने की वजह से जाती सूचक अपमान किया कोई कार्यवाही अधिकार होने के बाद भी नहीं की है ,,,,प्रेस के लोग यूँ तो बहुत ताक़तवर होने के गीत गाते है लेकिन इन मंत्री महोदय के चांदी के जूते के निचे बिक्कर नतमस्तक है शेम शेम शेम ,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

VHP ने 200 ईसाइयों को बनाया हिंदू, विपक्ष ने बोला हमला


अहमदाबाद. गुजरात के वलसाड जिले में 200 ईसाइयों के धर्म परिवर्तन कराने के मामले पर विपक्ष ने संघ परिवार पर तीखा हमला किया है। विश्व हिंदू परिषद पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि वीएचपी और बजरंग दल जबर्दस्ती लोगों का धर्म परिवर्तन करा रहे हैं। दिग्विजय ने कहा है कि इसी वजह से उन्हें निजी तौर पर एंटी कन्वर्जन लॉ (धर्मांतरण निरोधक कानून) से कोई समस्या नहीं है। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता डी. राजा भी अन्य विपक्षी पार्टियों के सुर में सुर मिलाते हुए कहा है कि भारत एक हिंदू राष्ट्र नहीं, बल्कि एक लोकतांत्रिक गणतंत्र है। गुजरात की घटना पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए ईसाई धर्मगुरु फादर डोमिनिक ने कहा कि वीएचपी लोगों को डरा-धमकाकर धर्म परिवर्तन करा रही है। डोमिनिक के मुताबिक, 'मुझे ऐसी जानकारी मिली है कि बिहार के लोगों को यह धमकी मिली थी कि अगर वे हिंदू धर्म को नहीं अपनाते हैँ, तो उन्हें इसके दुष्परिणाम झेलने पड़ेंगे।' 
 
गुजरात के वलसाड जिले में आयोजित कार्यक्रम में 200 ईसाईयों को हिंदू बनाया गया।
गुजरात के वलसाड जिले में आयोजित कार्यक्रम में 200 ईसाईयों को हिंदू बनाया गया।
बैकफुट पर आई सरकार
गुजरात सरकार के प्रवक्ता नितिन पटेल का कहना है कि उन्हें इस बात की जानकारी मिली थी कि कई परिवार अपनी मर्जी से हिंदू धर्म में शामिल होना चाहते थे। गुजरात सरकार का इससे कोई लेनादेना नहीं है। अगर सरकार को जबर्दस्ती धर्म परिवर्तन कराने की शिकायत मिलती है, तो वह इस पर सख्त कार्रवाई करेगी। मामले पर भाजपा का रुख साफ करते हुए पार्टी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पार्टी जबर्दस्ती धर्म परिवर्तन का विरोध करती है। विपक्ष को संसद में इस मुद्दे पर गतिरोध पैदा करने से कोई फायदा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष वाकई इस बारे में चिंतित है, तो उसे एंटी कन्वर्जन बिल के मसले पर सरकार का समर्थन करना चाहिए। मालूम हो कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने शनिवार को संसद में एंटी कन्वर्जन बिल लाने की वकालत की थी। उनका कहना था कि अगर आप धर्मांतरण का विरोध करते हैं, तो संसद में इससे संबंधित कानून पेश करिए।

क़ुरआन का सन्देश

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...