आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

26 दिसंबर 2014

खेत में दबी मिली लाखों रु. के नोटों की गड्डियां, चोेर ने चोरी कर गाड़ दिए थे पैसे


सीकर. दादिया के कटराथल में खेत की मेड ठीक करते समय एक किसान भौंचक रह गया। दरअसल, उसके हाथ 17 लाख रुपए से भरा एक बैग लग गया। किसान ने ईमानदारी का परिचय देते हुए तुरंत सरपंच को सूचना दी। पुलिस को बुलाया गया। नोटों की गिनती हुई तो थैले में 17 लाख 23 हजार 990 रुपए, सरसों व ग्वार के कुछ सैंपल और कांटे की पर्चियां मिली।
खेत में मिली नोटों की गड्डियां।
खेत में मिली नोटों की गड्डियां।
 
ट्रक ड्राइवर ने पैसे चुराकर गाड़ दिए थे 
 
पुलिस ने जांच शुरू की तो दांतारामगढ़ के अनाज व्यापारी रतनलाल जैन की फर्म तक पहुंच गई। यहां पता चला कि मुनीम गुरुवार को ट्रक लेकर भिवानी हरियाणा में ग्वार बेचने गया था। ये पैसे उसी दौरान चोरी हुए थे। पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो खुलासा हुआ कि ट्रक ड्राइवर घिरणिया छोटा नेछवा निवासी हेमराज ने मुनीम को चकमा देकर उसका थैला चुराकर यहां गाड़ दिया था। वह मौका देखकर इसको ले जाने वाला था।

6000 करोड़ के इंटरनेशनल ड्रग्स रैकेट केस में पंजाब के राजस्व मंत्री से पूछताछ


चंडीगढ़/ जालंधर: पंजाब में 6000 करोड़ रुपए के इंटरनेशनल ड्रग्स रैकेट में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में सूबे के राजस्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया से शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट) की टीम ने पूछताछ की। मजीठिया सुबह ईडी के जालंधर ऑफिस पहुंचे, जहां उनसे पूछताछ की गई। मजीठिया केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल के भाई हैं।
जालंधर में ईडी के दफ्तर पहुंचे बिक्रम मजीठिया
जालंधर में ईडी के दफ्तर पहुंचे बिक्रम मजीठिया
 
कांग्रेस और एबीवीपी का प्रदर्शन 
ईडी के स्पेशल डायरेक्टर करनैल सिंह के नेतृत्व में बनाई गई एक स्पेशल टीम ने मजीठिया से पूछताछ की। सूत्रों के मुताबिक, ईडी के अधिकारियों ने मजीठिया से पूछने के लिए पहले से ही 100 सवाल तैयार रखे थे। उधर, ईडी दफ्तर के बाहर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस और एबीवीपी के कार्यकर्ता नैतिकता के आधार पर मजीठिया से इस्तीफे की मांग कर रहे थे। पुलिस ने इन कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। 
 
क्या है मामला
पंजाब पुलिस ने ड्रग्स रैकेट ऑपरेट किए जाने के मामले में पिछले साल 11 नंवबर को डीएसपी जगदीश भोला को पकड़ा था। इसके तीन दिन बाद मजीठिया के करीबी यूथ अकाली नेता मनजिंदर सिंह उर्फ बिट्टू औलख और जगजीत सिंह चाहल भी पकड़े गए। भोला ने ईडी को बयान दिया था कि राजस्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया भी बिट्टू और चाहल के माध्यम से रैकेट चलाने में संलिप्त थे। ईडी ने 400 से ज्यादा लोगों से इस मामले में पूछताछ की है। वहीं, कांग्रेस इसे मुद्दा बनाकर अकाली और भाजपा गठबंधन की सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है।

पाकिस्तानी हिंदू अब देश में बनवा सकेंगे आधार कार्ड, राजस्थान में लगेंगे कैंप


अजमेर. देश में रह रहे पाकिस्तानी हिंदुओं को भारत की नागरिकता दिए जाने की राह खुलती नजर आ रही है। दिल्ली में गृह मंत्रालय की टास्क फोर्स की हाल ही हुई बैठक में फैसला लिया गया है कि ऐसे लोगों को लॉन्ग टर्म वीजा दिया जाएगा। इसके बाद ये देश में रहते हुए अपना पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि भी बनवा सकेंगे।
प्रतीकात्मक फोटो।
प्रतीकात्मक फोटो।
 
पाकिस्तानी सिंधी हिंदू परिवारों को किया था आमंत्रित
 
वीजा संबंधी अधिकार राज्य सरकारों को दिए जाएंगे। बैठक में पाकिस्तानी सिंधी हिंदू परिवारों को भारतीय नागरिकता दिलवाने के लिए संघर्षरत संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भी बुलाया गया था। देशभर से ऐसे 15 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
 
विपक्ष में रहते हुए भाजपा ने की थी पाकिस्तानी लोगों को यह आधिकार देने की मांग
 
राजस्थान से जोधपुर और अजमेर के एक-एक प्रतिनिधि ने इस बैठक में शिरकत की। जोधपुर के लोक संगठन के अध्यक्ष हिंदू सिंह सोढ़ा और अजमेर से भारतीय सिंधु सभा के प्रदेश मंत्री महेंद्र कुमार तीर्थानी ने बैठक में भाग लेकर नागरिकता के इच्छुकों की ओर से पक्ष रखा।  पाकिस्तान से भारत आकर बस गए इन नागरिकों को भारतीय नागरिकता देने की मांग विपक्ष में रहते हुए भारतीय जनता पार्टी करती रही है। चूंकि अब भाजपा खुद सत्ता में है, इसलिए यह राहत दी जा रही है।

'लव जिहाद' के जवाब में बजरंग दल शुरू करेगा 'बहू लाओ-बेटी बचाओ' अभियान


'लव जिहाद' के जवाब में बजरंग दल शुरू करेगा 'बहू लाओ-बेटी बचाओ' अभियान
 
नई दिल्ली. धर्मांतरण को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। बजरंग दल ने उत्तर प्रदेश में 'बहू लाओ-बेटी बचाओ' अभियान शुरू करने का फैसला किया है। इस अभियान के तहत बजरंग दल उन हिंदू युवकों की सुरक्षा करेगा जो मुस्लिम या ईसाई लड़की से शादी करेंगे। अभियान के तहत हिंदू परिवारों को जागरूक किया जाएगा कि वे अपनी बेटियों को मुस्लिम या ईसाई युवक से प्रेम न करे। यह अभियान 17 फरवरी से शुरू होगा। 
 
बजरंग दल के उत्तर प्रदेश संयोजक अज्जू चौहान के मुताबिक बहू लाओ-बेटी बचाओ अभियान 'लव जिहाद' का जवाब है और इसके तहत मुस्लिम और ईसाई समुदाय की लड़कियों को बहुओं के रूप में स्वीकार किया जाएगा। चौहान ने कहा, 'लव जिहाद में मुस्लिम युवक हिंदू बनकर हिंदू लड़कियों को अपने जाल में फंसाते हैं और इसके लिए अलग-अलग संगठनों से फंड लेते हैं। लेकिन बहू लाओ-बेटी बचाओ अभियान के तहत हम हिंदू युवकों से लड़कियों को धोखा न देने और दूसरे समुदाय की लड़कियों से शादी करने पर किसी तरह का फंड न दिए जाने की बात कहेंगे।'

जम्मू-कश्मीर: सरकार बनाने पर चर्चा के लिए गर्वनर ने पीडीपी-बीजेपी को लिखा खत


श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने की कोशिशें तेज हो गई हैं। इसी क्रम में राज्य की सबसे बड़ी पार्टी पीडीपी ने बीजेपी से संभावित गठजोड़ के लिए उनके सामने कुछ शर्तें रख दी हैं। इनमें पीडीपी के मुफ्ती मोहम्मद सईद को पूरे 6 साल तक सीएम बनाए जाने और आर्म्स फोर्सेज स्पेशल पावर्स एक्ट को हटाए जाने की शर्त भी शामिल है। उधर, सूत्रों के मुताबिक राज्य के गवर्नर एन एन वोहरा ने भी दोनों पार्टियों को चिट्ठी लिखकर सरकार बनाने के मुद्दे पर अपना प्रस्ताव भेजने को कहा है। इससे पहले, बीजेपी नेता राम माधव ने कहा कि बीजेपी सरकार बनाने को लेकर पीडीपी और अन्य क्षेत्रीय पार्टियां, जिनमें नेशनल कॉन्फ्रेंस भी शामिल है, से बातचीत कर रही है। एक न्यूज चैनल से बातचीत में राम माधव ने कहा कि पीडीपी या नेशनल कॉन्फ्रेंस को स्थिर सरकार बनाने के लिए आगे आना चाहिए। हम उन विकल्पों पर काम कर रहे हैं, जिनके जरिए बेहतर ढंग से सरकार बनाई जा सकती है। 
जम्मू-कश्मीर: सरकार बनाने पर चर्चा के लिए गर्वनर ने पीडीपी-बीजेपी को लिखा खत
 

अब्दुल्ला ने कहा, माइंड गेम खेल रही पीडीपी
जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को ट्वीट करके कहा कि ऐसा लगता है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस द्वारा समर्थन से जुड़ी चिट्ठी का दावा कर रही पीडीपी बीजेपी के साथ माइंड गेम खेल रही है। हमने पीडीपी को समर्थन देने के लिए सिर्फ मौखिक पेशकश की है।  
 
खबर है कि बीजेपी के साथ गठबंधन का खुलेआम समर्थन करने वाले पीडीपी प्रवक्ता मुजफ्फर हुसैन बेग को पार्टी ने कड़ी फटकार लगाई है। सूत्रों के मुताबिक, बेग ने खुद से ही बीजेपी के राम माधव से बातचीत की और इसके लिए पार्टी ने उन्हें अधिकृत नहीं किया था। बता दें कि बीजेपी के साथ संभावित गठबंधन को लेकर पीडीपी के अंदर ही काफी विरोध हो रहा है। इसकी वजह यह है कि धारा 370 समेत कई प्रमुख मुद्दों पर दोनों पार्टियों की राय बिलकुल अलग है। पीडीपी के बीच बीजेपी को लेकर असंतोष की एक वजह यह भी है कि पार्टी मेंबर्स सीएम पद बीजेपी के हिस्से में नहीं जाने देना चाहते।
 
जम्‍मू-कश्‍मीर में सरकार बनाने को लेकर पीडीपी के मुजफ्फर बेग और भाजपा के राम माधव  के बीच गुरुवार रात को बातचीत हुई थी। शुक्रवार को माधव ने इसकी जानकारी ट्वीट के जरिए दी। उन्‍होंने बताया कि बातचीत अभी शुरुआती दौर में है। पीडीपी ने भी इस मुलाकात की बात स्वीकार की है। इस बीच, पूर्व अलगाववादी नेता सज्जाद लोन ने बीजेपी को समर्थन देने का एलान किया है। सज्जाद लोन की पार्टी के दो विधायक हैं। ताकत
पीएमओ में राज्य मंत्री हैं। मोदी के विश्वास पात्र हैं। केंद्र सरकार में जम्मू-कश्मीर का एकमात्र 
चेहरा हैं।
 
कमजोरी
केंद्र में भाजपा सरकार बनने के बाद ही उन्होंने कहा था कि अनुच्छेद 370 पर सरकार सलाह-मशविरा कराएगी। तभी उनका घाटी में विरोध हुआ। इस वजह से घाटी के नेता उनके विरोधी हैं। राजनीति में कम अनुभव रखते हैं।

क़ुरआन का सन्देश

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...