आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

27 दिसंबर 2014

,,में कांग्रेस हूँ में डूबी नहीं में डुबोई गई हूँ

,,में कांग्रेस हूँ में डूबी नहीं में डुबोई गई हूँ ,,आज मेरा स्थापना दिवस है ,,लेकिन में मेरे ही हुक्मरानो की गलतियों बेवकूफियों की वजह से आज ढूंढते रह जाओगे के नारे की तरह तलाश की जा रही हूँ ,,,,चारो तरफ मुझ पर थूका जा रहा है ,,,में हताश निराश हूँ क्योंकि मुझे चलाने वाले मेरी नीतितियों मेरे संवेधानिक नियमों को छोड़कर लुटेरे ,,डकैत ,,साम्प्रदायिक बन गए है ,,मेरा विधान है जिसमे राष्ट्रप्रेम ,, दलित ,अल्पसंख्यक प्रेम लिखा है ,,शराबखोरी के खिलाफ मेरा विधान है ,,,स्वदेशी के खिलाफ मेरी परवरिश है ,,,बढ़ो का सम्मान ,,दलित ,,गरीबों को सम्मान मेने सिखाया है ,,कार्यकर्ताओं और भारतियों की सेवा मेरे विधान में है ,,खादी पहनो ,,ईमानदारी से रहो ,,अपनी कमाई का हिस्सा ,,हिस्सेदारी कांग्रेस में हिसाब देकर शामिल करो ,,,साल में एक हफ्ता कांग्रेस के लोगों के लिए कारसेवा कर जनता का दिल जीतने वाला होता है ,,लेकिन आज कांग्रेस के नेता गरीबों से वोट लेकर लाटसाहब हो गए है कार्यकर्ताओं और जनता को पैर की जूती समझते है ,,,कार्यकर्ताओं से आसानी से नहीं मिलते ,,एक छोटा सा नेता ,,एक मंत्री ,,एक प्रदेश अध्यक्ष खुद राष्ट्रीय पदाधिकारी ,,अध्यक्ष उपाध्यक्ष दूर दराज़ से आये कार्यकर्ताओं को लोटा देते है मिलते नहीं बात नहीं करते ,,संवाद नहीं करते ,,गुटों में बटे है शहरों में तो जाते है सर्किट हाउस या पांच सितारा होटल में लाटसाहब बनकर बैठ जाते है लेकिन कांग्रेस कार्यालयों में नहीं जाते ,,मंत्री कांग्रेस कार्यालय में जनसुनवाई नहीं करते ,,कोंग्रेसी ही कोंग्रेसी को हरा देते है ,,कुछ चिंतन ,,कुछ मंथन पेश है कांग्रेस स्थापना दिवस पर एक कोंग्रेसी दर्द के रूप में बताइये कितना सही कितना गलत है ,,,,
,,
दोस्तों कहावत है रस्सी जल गयी ,,लेकिन बल नहीं निकला
दोस्तों कहावत है रस्सी जल गयी ,,लेकिन बल नहीं निकला वही कहावत कांग्रेस के साथ आज भी क्रियान्वित हो रही है ,,,कांग्रेस का साम्राज्य देश भर में कोंग्रेसियों की काली करतूतों के कारण ज़मीन में दफन होने लगा है ,,,कांग्रेस पहले केंद्र से फिर राज्यों से अब निकायों से निपट गयी है ,,,इन सब के पीछे कांग्रेस हाईकमान के दरबारियों की चापलूसी ,,चमचागिरी और गलत रिपोर्टिंग तो है ही लेकिन हाईकमान भी बच्चा नहीं है उसे इन हालातों में कुछ बदलाव लाना चाहिए लेकिन वही राजसी ठाठ बाट वाली स्थिति बनी हुई है ,,,,,दिल्ली के राष्ट्रिय कार्यालय 24 अकबर रोड जहां पैर रखने की जगह नहीं हुआ करती थी वहा आज मरघट सी खामोशी ,,तबाही और बर्बादी का सन्नाटा है ,,,,कांग्रेस कार्यालय की केन्टीन वाले जिनकी बिक्री आसमान पर थी आज ज़ीरो पर आ गयी है ,,,,वहां का वही घटिया निज़ाम अव्वल तो राष्ट्रीय स्तर के नेता पार्टी कार्यालय में नहीं आते और जो आते है अधिकतम उनकी पहली तरजीह महिला कार्यकर्ता होती है ,,वही अंग्रेज़ों जैसा हाल बंद दरवाज़े ,,,पर्ची दो इजाज़त लो फिर मिलो यह तो इन प्यादों के हाल है जो हाईकमान के आगे कुत्ते की तरह दुम हिलाते देखे जाते है ,,कार्यकर्ता जो सैकड़ों हज़ारों मील दूर से आता है वोह फ्रस्ट्रेट हो जाता है परेशान हो जाता है उनका नेता उनसे मिलता नहीं नखरे करता है सुनवाई का कोई जनता दरबार नहीं आम कार्यकर्ता तो दूर बढ़े बढ़े शीर्ष स्तर के नेता इन कथित ठेकेदारो को गालिया बकते हुए नज़र आते है क्योंकि इनकी उपेक्षा इनका आचरण बर्दाश्त के बाहर है ,,,यही लाठ साहबी अंदाज़ दस जनपथ और तुगलं लेन रोड पर देखने को मिलता है ,,,,हज़ारो मील दुर से किसी राजय का मंत्री ,,किसी कांग्रेस प्रदेश इकाई का पदाधिकारी ,,विधायक ,,सांसद आत्ता है और लाठसाहबों के सुरक्षाकर्मी उसे अंदर तक नहीं जाने देते ,,,,,क्या फ़र्क़ पढ़ता है अगर यह लोग एक दो मिनट दूर दराज़ से आये लोगों के लिए निकाल ले इनसे तरीके से बात कर ले ,,लेकिन कांग्रेस में यह लाठ साहबी संस्कृति ने कांग्रेस को डुबो तो दिया है ,,इन लोगों के दफ्तर चेंबर में एक बार जो गया और जिसमे ज़मीर ज़िंदा है तो वोह तो फिर इनसे मिलना कभी पसंद ही नहीं करेगा ,,,यही वजह है के अब केंद्र से लेकर राज्यों और निकायों तक कांग्रेस दम तोड़ रही है और मुर्दाबाद खुद इनके कार्यकर्ताओं में होने लगी है बात कड़वी है लेकिन सच्ची है ,,चमचा कार्यकर्ता इसको समझता है महसूस करता है लेकिन डर के मारे कहने की हिम्मत नहीं करता ,,चिट्ठियां लिखता है लेकिन उन्हें कचरापात्र में डाला जाता है ,,सभी परेशान कार्यकर्ता सोचते है बिल्ली के गले में कोन घंटी बंधे तो लो जनाब यह खतरनाक कम यह सच बोलने और लिखने का काम में शुरू करता हु ताके कांग्रेस के लाठ साहब फिर से ज़मीन के लोग सेवक लोग बनकर कार्यकर्ताओं की सुने उन्हें विश्वास में ले उनका सम्मान करे और देश भर में फिर से कांग्रेस मुर्दाबाद से ज़िंदाबाद हो सके ,,देश में लोकसभा की पांच सो चव्वालीस सीटों के लिए हो रहे चुनाव में पार्टियों के प्रत्याक्षी चयन को लेकर मुस्लिम मतदाता जो क़रीब तीन सो से भी अधिक सीटों को प्रभावित करते है वोह असमंजस में है ,,,,,,,,,,,मुस्लिम वोटर के लिए एक तरफ राजस्थान के गोपालगढ़ के क़ातिल है ,,,,मुसलमानो को टाडा ,,पोटा में गिरफ्तारी का डर बताकर देश में उनकी छवि आतंकवादी की छवि बनाने वाली पार्टी कांग्रेस है तो दूसरी तरफ गुजरात की क़ातिल भाजपा है ,,इस पर तुर्रा यह है के दोनों सियासी पार्टियों के प्रचारकों में इस बार मुस्लिम धर्मगुरु ,,,कठमुल्ला रिश्वत लेकर अपंने ईमान ,,मज़हब और शरीयत का सोदा कर कुफ्र का अपराध करने वाले मोलवी मौलाना इनके प्रचारक इन पार्टियों को वोट देने के सिफारिशी बने है ,,,,,इस मामले में एक जगह सियासी चर्चा चल रही थी कांग्रेस के लोग वोटर्स को नरेंदर मोदी के कुख्यात चेहरे का डर बताकर कांग्रेस में वोट डालने की बात कर रहे थे ,,,एक निष्पक्ष मुस्लिम वोटर कोंग्रेसियों से उलझ गया ,,उसका कहना था के चलो नरेंदर मोदी के डर और खौफ के अलावा कोई एक ऐसा कारण गिनाओ जो मुलमान कांग्रेस के पक्ष में वोट डालें ,,आप कहते हो मुसलमानों के सामने मोदी के चेहरे के खिलाफ कांग्रेस को वोट देने के आलावा कोई दुसरा विकल्प नहीं है ,,तो बताइये कांग्रेस ने ऐसा क्या कर दिखाया जो मोदी नहीं चाहता ,,,,,,,,,,,,,थोड़ी बहस के बाद निष्पक्ष बहस करता कांग्रेस के गुलाम मुसलमानो से उलझ गया उसने सीधे सवाल दागे और कहा के मोदी या उनकी पार्टी भाजपा को हम वोट नहीं देते इसलिए उनसे तो हमे मदद मांगे का हक़ भी नहीं है कांग्रेस को हम 99 प्रतीशत वोट डालते है ऐसे में कांग्रेस हमारे कंधों पर शासन में आती है तो उसे हमारा ख्याल रखना होगा ,,लेकिन हम पूंछना चाहते है के क्या राजस्थान के गोपालगढ़ ,,,टोंक में मुसलमानो के ऊपर मस्जिद में घुस कर गोलिया चलाकर उनका क़त्ले आम करने के लिए कांग्रेस सरकार को नरेंदर मोदी या उसकी पार्टी ने उकसाया था ,,,हम पूंछना चाहते है के पुरे दस साल मुसलमानो के वोट के दम पर सरकार के मज़े लिए है तब क्या मुसलमानो को रोज़गार देने के लिए नरेंदर मोदी ने कांग्रेस सरकार को इंकार क्या था ,,,,हम पूंछना चाहते है मुसलमानो को आरक्षण देने ,,रंघनाथ मिश्र और सच्चर कमेटी की रिपोर्ट लागु करने से क्या नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को इनकार क्या था ,,हम पूंछना चाहते है के क्या कांग्रेस को थोक में वोट देने वाले मुसलमानो के कल्याण के लिए चलाये जा रहे पन्द्राह सूत्रीय कार्यक्रम की किर्यान्विति करने के लिए नरेदनार मोदी ने कहा था ,हम पूंछना चाहते है के मदरसा बोर्ड में गैरमुस्लिमों को मुस्लिमों का हक़ मारकर नियुक्त करने ,,वक़्फ़ की सप्पत्ति मस्जिद और मज़ार बेचने के लिए क्या नरेंदर मोदी ने कहा था ,,,,,,,,,हम पूंछना चाहते है के मुसलमानो को राजयसभा में लेने ,,,सियासत में भागीदार बनाने ,,विधानसभा में लोकसभा में टिकिट देने ,,,राजकीय नियुक्तियों में मुसलमानो को नियुक्त करने से क्या नरेंदर मोदी ने कांग्रेस को रोका था ऐसे कई सवाल है जो आज तन्ख़य्या गुलाम बिकाऊ मुसलमान ,,मौलानाओं को छोड़कर सभी मुसलमानो के दिल और दिमाग में है ,,,इसीलिए इस बार कांग्रेस जो मुस्लिमों की डंके की चोट पर उपेक्षा करती आई है इस बार इसी कांग्रेस की मुसलमान खुलकर चुनावों में घोर उपेक्षा कर रहे है जबकि इन हालातों से जूझ रही कांग्रेस ने कई करोड़ रूपये की डील मौलानाओं को खरीद कर की है और यही वजह है के जिन मोलानोें का कम मस्जिदों में नमाज़ पढ़ाना खुद के अलावा किसी से ना डरने का पाठ पढ़ाने का है वही मौलाना रिश्वतर के बदले बिकने के बाद मोदी का डर बताकर कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने की अपील कर रहे है लेकिन मुसलमान समझ चूका है के उसकी बर्बादी का सबब मोदी या भाजपा नहीं सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस है ,,इसीलिए तो अब कंग्रेस को ढूंढते रह जाओगे जनाब ,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

नरेंद्र मोदी के फ़ेवोराइट आमिर खान

नरेंद्र मोदी के फ़ेवोराइट आमिर खान ने तो फिल्म पीके में हिंदुत्व का असहनीय मज़ाक उड़ाया है ,,,,,ताज्जुब है नरेदंर मोदी के निकटतम प्यारे आमिर खान की इस फिल्म के आपत्तिजनक गैर क़ानूनी इन सीनों को भाजपा सरकार के फिल्म सेंसर बोर्ड ने क्यों नहीं काटा और ब्रोडकास्ट मिनिस्टर जो इस फिल्म सेंसर बोर्ड के मालिक है उन्होंने कैसे इसे पास होने दिया क,,क्या नरेंद्र मोदी और यह लोग हिन्दू विरोधी हो गए है जो आमिर खान से दोस्ती निभाने के लिए हिन्दू कल्चर ही नहीं हिन्दू देवीदेवताओं का मज़ाक उड़ा रहे है ,,,ताज्जुब है लव जेहाद के नाम पर बकवास करने वाले धर्मांतरण के नाम पर खुद को हीरो बनाने की कोशिश में जुटे सभी लोग इस फिल्म को बर्दाश्त कैसे कर रहे है ,, जबकि किसी भी धर्म का मखोल हमारी भारतीय क़ानून ,,भारतीय संस्कृति और भारत में जितने भी धर्म है उनकी धर्मसंस्कृति के खिलाफ है ,,,में पीके फिल्म में मज़हब और धर्म के मखोल के खुले रूप से खिलाफ हूँ ,,,अख्तर खान अकेला

नरेंद्र भाई दामोदरदास

में नरेंद्र भाई दामोदरदास उर्फ़ नरेंद्र मोदी की कार्यशैली देखता हूँ ,,तो ऐसा लगता है के राजीव गांधी का युग फिर से शुरू हो गया है ,,राजैिव गांधी जिस तरह से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत की ख्याति ,,उपलब्धि के लिए अपना सब कुछ त्याग कर भी अड़े रहते थे ऐसे ही नरेंद्र मोदी कर रहे है ,,,,,,राजीव गांधी ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश को इंटरनेट से जोड़ने की शुरुआत की जिसका उपयोग नरेदंर मोदी कर रहे है ,,मोदी रेडियो ,,टी वी ,,,संदेश ,,,,,के माध्यमों से आम जनता और उनकी भावनाओं को तलाश कर सीधे जनता से जुड़े है ,,राजीव गांधी निर्विवाद थे ,,विवादित बयान नहीं देते थे ,,ऐसे ही निर्विवाद व्यक्तित्व मोदी है ,,राजीव गांधी ईमानदार थे बेईमान नहीं थे ऐसे ही नरेदंर मोदी है ,,,,राजीव गांधी देश भर की नब्ज़ को टटोलने के लिए देश भर में जिलेवार अपनी टीम के लोगों को साथ रखते थे जो उनके ज़िले की प्रशासनिक गतिविधियों ,, पार्टी पोलटिक्स की गतिविधियों की जानकारी देते थे और उस पर राजीवगांधी नियंत्रित होकर निर्णय लेते थे ,,ऐसे ही नरेंद्र मोदी की निजी सूचनाओं का जाल पुरे देश के हर ज़िले में फेल गया है जो वोह कस्बेवार फैलाने की कोशिश में है ,,,,,,,कांग्रेस की स्थापना दिवस पर कांग्रेस की नीतियों की पुरस्थापना नरेंद्र मोदी के शासन के रूप में हो रही है बधाई ,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

दोस्तों आप कोंग्रेसी है

दोस्तों आप कोंग्रेसी है ,,कांग्रेस का स्थापना दिवस है ,,आप सभी किसी ना किसी भाईसाहब से जुड़े है ,,अब अपने दिल पर हाथ रखिये ,,और बताइये आपके इलाक़े में प्रभावशाली भाई साहब ,,या मंत्री जी ,,या पार्टी के पदाधिकारी जी कांग्रेस कार्यालय में कितनी बार आये ,,,दूसरी बात अगर आपके भाई साहब जिनकी वजह से आप कांग्रेस में हो वोह कांग्रेस से निकाल दिए जाते है ,,ऐसे में मेरे कोंग्रेसी भक्तो क्या आप कांग्रेस में ही रहेंगे या फिर भाईसाहब के साथ कांग्रेस छोड़ कर चले जाएंगे ,,अपना जवाब खुद दीजिये ,,खुद सुनिए और अपने बारे में चिंतन मंथन कीजिये के आप कोंग्रेसी है या फिर दिखावटी कोंग्रेसी ,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

इसी साल में

में सोचता था
इसी साल में
तुमसे मिल लूंगा
मिला भी
देखा भी
बातें भी की
वायदे भी हुए
लेकिन फिर भी
देखो
साल निकला जा रहा है
इधर आप है के
बस चक्कर पे चक्कर
दिए जा रहे है ,,
कहीं यह साल
खुशियों की चाहत का होने पर भी
तुम्हारे बगैर
तुमसे मिलन के बगैर
सूना सूना ,,सुखा सुखा
ना बीत जाए
इसीलिए कहता हूँ
दो दिन बचे है
तीन दिन बचे है
चले आओ ,,चले आओ ,,अख्तर

में न प्यार समझता

तुम मुझे ना मिलती
तो कैसा होता
में न जज़्बात समझता
में न प्यार समझता
में न विरह की तड़पन महसूस करता
में न दीवानगी समझता
मेरा दिल तुम्हारे लिए ना धड़कता
मेरे अहसास तुम्हारे लिए नहीं होते
मेरे रोम रोम में तुम न होती
मेरे दिल ,दिमाग में अलफ़ाज़ नहीं निकलते
तो फिर
में फेसबुक पर कुछ नहीं लिखता
में शायर नहीं होता
में अतुकांत कवि नहीं होता
में अकेला तो होता लेकिन में जैसा बना हूँ ऐसा नहीं होता
इसीलिए कहता हूँ
मेरी होने के लिए शुक्रिया ,,,अख्तर

ऐ साल 2014

ऐ साल 2014
तुझे जाना ही था
तो फिर क्यों आया ,,
आ गया ना
फिर क्यों सोचता है
यूँ ही तू आसानी से चला जाएगा
ऐ साल 2014 सुन
तेरी यादे
तेरे साथ गुज़ारे हुए उनकी क़ुर्बत के लम्हे
तेरे साथ बतियाये उनके अलफ़ाज़
न तू भुला सकता ना में भूल सकता
अब बता
तेरे जाने का क्या फायदा
तू तो हमेशा याद रहेगा ,,याद रहेगा

ये हैं मोदी सरकार के कैबिनेट मंत्री

ये हैं मोदी सरकार के कैबिनेट मंत्री
1. राजनाथ सिंह (BJP UP-Lucknow)
गृह मंत्रालय
+911123353881
🎋✔🅰|<√@
2. सुषमा स्वराज (BJP MP-Vidisha)
विदेश मंत्रालय, विदेश मामले मंत्रालय
+919868181930
🎋✔🅰|<√@
3. अरुण जेटली (BJP)
वित्त मंत्रालय, कॉर्पोरेट मामले, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
🎋✔🅰|<√@
4. एम वेंकैया नायडू (BJP KRNTK)
शहरी विकास मंत्रालय, आवास तथा शहरी गरीबी उन्‍मूलन, संसदीय मामले
+919868181988
🎋✔🅰|<√@
5. नितिन गडकरी (BJP MH-Nagpur)
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, शिपिंग मंत्रालय
+917122727145
🎋✔🅰|<√@
6. मनोहर पर्रिकर (BJP Goa)
रक्षा मंत्रालय
+919822131213
🎋✔🅰|<√@
7. सुरेश प्रभु (BJP MH)
रेल मंत्रालय
+919821589555
🎋✔🅰|<√@
8. डीवी सदानंद गौड़ा (BJP KRNTK-Udupi Chikmanglur)
कानून एवं न्‍याय मंत्रालय
+919448123249
🎋✔🅰|<√@
9. उमा भारती (BJP UP-Jhansi)
जलसंसाधन मंत्रालय, नदी विकास तथा गंगा पुनरुद्धार
+919953813664
🎋✔🅰|<√@
10. डॉ. नजमा ए हेपतुल्ला (BJP MP)
अल्पसंख्यक मंत्रालय
+919868181974
🎋✔🅰|<√@
11. रामविलास पासवान (LJP BHR-Hajipur)
उपभोक्‍ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय
+911123017681
🎋✔🅰|<√@
12. कलराज मिश्रा (BJP UP-Deoria)
लघु उद्योग मंत्रालय (सूक्ष्‍म, लघु तथा मझोले उद्योग)
+919818700040
🎋✔🅰|<√@
13. मेनका संजय गांधी (BJP UP-Pilibhit)
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
+919013180192
🎋✔🅰|<√@
14. अनंत कुमार (BJP KRNTK-Bangluru)
उर्वरक एवं रसायन मंत्रालय
+919868180337
15. रविशंकर प्रसाद (BJP BHR)
संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी
+919868181730
🎋✔🅰|<√@
16. जगत प्रकाश नड्डा (BJP Himachal)
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
+918800633377
🎋✔🅰|<√@
17. अशोक गजपति राजू पशुपति (TDP AP-Vizianagaram)
नागरिक उड्डयन मंत्रालय
+919440822599
🎋✔🅰|<√@
18. अनंत गीते (SS MH-Raigarh)
भारी उद्योग तथा सार्वजनिक उद्यमिता मंत्रालय
+919868180319
🎋✔🅰|<√@
19. हरसिमरत कौर बादल (SAD PNB-Bathinda)
खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग
+919013180440
🎋✔🅰|<√@
20. नरेंद्र सिंह तोमर (BJP MP-Gwalior)
खनन एवं इस्पात मंत्रालय
+919013180134
+919425110500
🎋✔🅰|<√@
21. चौधरी बीरेंदर सिंह (BJP HR)
ग्रामीण विकास, पंचायती राज, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय
+919013181818
🎋✔🅰|<√@
22. जुएल उरांव (BJP Odissa-Subdrrgarh)
जनजातीय मामले
+919868180206
🎋✔🅰|<√@
23. राधा मोहन सिंह (BJP BHR-Poorvi Champaran)
कृषि मंत्रालय
+919013180251
+919431233001
+919431815551
🎋✔🅰|<√@
24. थावरचंद गहलोत (BJP MP) सामाजिक न्‍याय तथा अधिकारिता मंत्रालय
+919711949789
+919425091516
+919868180049
🎋✔🅰|<√@
25. स्मृति ईरानी (BJP)
मानव संसाधन विकास मंत्रालय
+919820075198
🎋✔🅰|<√@
26. डॉ. हर्षवर्धन (BJP Delhi-Chandi chawk)
विज्ञान एवं तकनीकी, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
+919810115311
मोदी सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री
27. जनरल वीके सिंह (BJP UP-Ghaziabad)
सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्‍वयन (स्‍वतंत्र प्रभार), विदेशी मामले, प्रवासी मामले
🎋✔🅰|<√@
28. राव इंद्रजीत सिंह (BJP HR-Gurgaon)
आयोजना (स्‍वतंत्र प्रभार), रक्षा
+919013180525
🎋✔🅰|<√@
29. संतोष कुमार गंगवार (BJP UP-Baraiky)
कपड़ा (स्‍वतंत्र प्रभार)
🎋✔🅰|<√@
30. बंडारू दत्तात्रेय (BJP Telangana-Secundarabad)
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (स्वतंत्र प्रभार)
+919440585999
🎋✔🅰|<√@
31. राजीव प्रताप रूडी (BJP BHR-Saran)
कौशल विकास, उद्यमिता (स्वतंत्र प्रभार), संसदीय मामले
+919811119257
🎋✔🅰|<√@
32. श्रीपद येस्‍सो नाइक (BJP Goa North)
आयुष (स्वतंत्र प्रभार), स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण
+919822122440
+919868180630
🎋✔🅰|<√@
33. धर्मेंद्र प्रधान (BJP)
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस (स्वतंत्र प्रभार)
🎋✔🅰|<√@
34. सर्बानंदा सोनवाल (BJP Assam-Lakhimpur)
युवा मामले और खेल (स्‍वतंत्र प्रभार)
+919435531147
🎋✔🅰|<√@
35. प्रकाश जावड़ेकर (BJP MH)
पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन (स्वतंत्र प्रभार)
+919899331117
🎋✔🅰|<√@
36. पीयूष गोयल (BJP MH)
ऊर्जा (स्वतंत्र प्रभार), कोयला (स्वतंत्र प्रभार), नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा (स्‍वतंत्र प्रभार)
🎋✔🅰|<√@
37. डॉ. जितेंद्र सिंह (BJP J&K-Udhampur)
पूर्वोत्‍तर क्षेत्र विकास (स्‍वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन, परमाणु ऊर्जा विभाग, अंतरिक्ष विभाग
+919419192900
🎋✔🅰|<√@
38. निर्मला सीतारमण(BJP AP)
वाणिज्‍य एवं उद्योग (स्‍वतंत्र प्रभार)
+919910020595
🎋✔🅰|<√@
39. डॉ. महेश शर्मा (BJP UP-Gautambudhnagar, Noida)
संस्कृति (स्वतंत्र प्रभार), पर्यटन (स्वतंत्र प्रभार), नागरिक उड्डयन
+919873444255
🎋✔🅰|<√@
40. मुख्तार अब्बास नकवी (BJP-UP)
अल्पसंख्य मामले, संसदीय मामले
+919899331115
🎋✔🅰|<√@
41. राम कृपाल यादव (BJP BHR-Patliputra)
पेयजल एवं स्वच्छता
+919431800966
🎋✔🅰|<√@
42. हरिभाई पार्थीभाई चौधरी(BJP GJ-Banaskantha)
गृह मामले
+919426502727
43. सांवर लाल जाट (BJP RJ-Ajmer)
जल संसाधन, नदी विकास तथा गंगा पुनरुद्धार
44. मोहनभाई कल्याणजीभाई कुंडारिया (BJP GJ-Rajkot)
कृषि
+919825005386
🎋✔🅰|<√@
45. गिरिराज सिंह (BJP BHR-Nawada)
सूक्ष्‍म, लघु तथा मझोले उद्योग
+919431018799
46. हंसराज गंगाराम अहीर (BJP MH-Chandrapur)
रसायन एवं उर्वरक
+919868180489
47. जीएम सिद्धेश्वर (BJP KRNTK-Devanagere)
भारी उद्योग तथा सार्वजनिक उद्यमिता
+919868180264
48. मनोज सिन्हा (BJP UP-Ghazipur)
रेल
+919415209958
+918826611111
🎋✔🅰|<√@
49. निहालचंद (BJP RJ-Ganganagar)
पंचायती राज
+919414090050
50. उपेंद्र कुश्वाहा (RLSP BHR-Karakat)
मानव संसाधन विकास
+919431026399
51. राधाकृष्णन पी- सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, शिपिंग
52. किरण रिजिजू (BJP Arunachal West)
गृह मामले
+919436460000
53. कृष्णन पाल- सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता
54. डॉ. संजीव कुमार बाल्यान (BJP UP-Muzaffarnagar)
कृषि
+919219583103
🎋✔🅰|<√@
55. मनसुखभाई धानजीभाई वसावा (BJP GJ-Bharuch)
जनजातीय मामले
+919868180050
56. रावसाहेब दादाराव दानवे(BJP MH-Jalna)
उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण
+919868180280
57. विष्णु देव साई (BJP CHH Raigarh)
खनन एवं इस्पात
+919425251933
🎋✔🅰|<√@
58. सुदर्शन भगत (BJP JHR- Lohardaga)
ग्रामीण विकास
+919013180273
59. प्रो. राम शंकर कठेरिया (BJP UP Agra)
मानव संसाधन विकास
+919412750008
+919013180116
🎋✔🅰|<√@
60. वाईएस चौधरी- विज्ञान एवं तकनीकी, पृथ्वी विज्ञान
61. जयंत सिन्हा (BJP JHR-Hazaribagh)
वित्त
+919811716444
62. कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर(BJP RJ-Jaipur Rular) सूचना एवं प्रसारण
+919460996611
🎋✔🅰|<√@
63. बाबुल सुप्रियो (BJP WB -Asansol)
शहरी विकास, आवास एवं शहरी गरीबी उन्मूलन
+919821333300
+919920033330
64. साध्वी निरंजन ज्योति (BJP UP-Fatehpur)
खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग
+919415532346
65. विजय सांपला (BJP PNB-Hoshiyarpur)
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता
+919876099143
🎋✔🅰|<√@
: सरकारने विभिन्न ऑनलाईन सेवा शुरु की है 🔘
जिसे आप
http://www.india.gov.in/howdo
पेज पर जाकर अपने जरूरत की केटेगरी में
चुन सकते हैं,
🎋✔🅰|<√@
🔘 उदाहरन के लिए कुछ इस प्रकार हैं🔘
* प्राप्त करे:
1. जन्म प्रमाण
http://www.india.gov.in/howdo/howdoi.php?service=1
2. जाति प्रमाण
http://www.india.gov.in/howdo/howdoi.php?service=4
3. टोली प्रमाणपत्र
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…
4. अधिवास प्रमाणपत्र
http://www.india.gov.in/howdo/howdoi.php?service=5
5. वाहन चालक प्रमाणपत्र
http://www.india.gov.in/howdo/howdoi.php?service=6
6. विवाह प्रमाणपत्र
http://www.india.gov.in/howdo/howdoi.php?service=3
7. मृत्यू प्रमाणपत्र
http://www.india.gov.in/howdo/howdoi.php?service=2
अर्ज करें :
1. पॅन कार्ड
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…
2. Tan कार्ड
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…
3. रेशन कार्ड
http://www.india.gov.in/howdo/howdoi.php?service=7
4. पासपोर्ट
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…
5. मतदाता सूची में नामंकन
http://www.india.gov.in/howdo/howdoi.php?service=10
रजिस्ट्रेशन:
1. जमीन / मालमत्ता
http://www.india.gov.in/howdo/howdoi.php?service=9
2. वाहन
http://www.india.gov.in/howdo/howdoi.php?service=13
3. राज्य रोजगार एक्सचेंज
http://www.india.gov.in/howdo/howdoi.php?service=12
4. नियोक्ता
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…
5. कंपनी
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…
6. .IN डोमेन
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…
7. GOV.IN डोमेन
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…
चेक / ट्रॅक:
1. केंद्र सरकार गृहनिर्माण प्रतीक्षा सूची स्थिती
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…
🎋✔🅰|<√@
2. चोरी गये वाहन की स्थिती
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…
3. भूमि अभिलेख
http://www.india.gov.in/landrecords/index.php
4. भारतीय न्यायालय
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…
5. न्यायालयों के आदेश (JUDIS)
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…
🎋✔🅰|<√@
6. दैनिक कोर्ट ऑर्डर / प्रकरण स्थिती
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…
7. भारतीय संसद नियम
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…
8. परिक्षा परिणाम
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…
9. स्पीडपोस्ट स्थिती
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…
10. ऑनलाइन खेती बाजार भाव
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…
पुस्तक / चित्र / लॉज:
1. ऑनलाईन रेल्वे टिकट
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…
🎋✔🅰|<√@
2. ऑनलाईन टिकट
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…
3. आयकर
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…
4. केंद्रीय दक्षता आयोग शिकायत (CVC हा)
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…
योगदान:
1. प्रधानमंत्री सहयोग निधी
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…
एनी:
1. इलेक्ट्रॉनिक पत्र
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…
ग्लोबल नेव्हिगेशन
1. नागरिक
http://www.india.gov.in/citizen.php
🎋✔🅰|<√@
2. व्यवसाय)
http://business.gov.in/
3. ओव्हरसीज
http://www.india.gov.in/overseas.php
4. सरकार
http://www.india.gov.in/govtphp
🎋✔🅰|<√@
5. भारत को जानें
http://www.india.gov.in/knowindia.php
🎋✔🅰|<√@
6. क्षेत्र
http://www.india.gov.in/sector.php
7. संचयीका
http://www.india.gov.in/directories.php
🎋✔🅰|<√@
8. दस्तऐवज
http://www.india.gov.in/documents.php
9. अर्ज
http://www.india.gov.in/forms/forms.php
🎋✔🅰|<√@
10. कायदे
http://www.india.gov.in/govt/acts.php
🎋✔🅰|<√@
11. नियम
http://www.india.gov.in/govt/rules.phpmoo
🎋✔🅰|<√@
सभी ग्रुप में भेजें और
MSG सुरक्षित भी रखें ...
किसी को भी कभी भी जरूरत पड़
सकती है।

शंकाराचार्य की धमकी- PK से विवादित सीन नहीं हटाए तो करवाएंगे सामाजिक बहिष्‍कार


भोपाल.  द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने आमिर खान को हिंदू धर्म के खिलाफ साजिशकर्ता बताते हुए लोगों से उनकी फिल्म पीके का बहिष्कार करने की अपील की है। दैनिकभास्कर डॉट कॉम से फोन पर बातचीत में उन्‍होंने कहा कि यदि आमिर खान माफी मांग कर अपनी फिल्‍म के उन दृश्‍यों को नहीं हटाते, जिनसे हिंदू धर्म का अपमान हुआ है, तो देश भर के हिंदुओं से आमिर के सामाजिक बहिष्कार की अपील की जाएगी।
फोटो: फिल्म पीके के एक सीन में जल चढ़ाते आमिर खान।
फोटो: फिल्म पीके के एक सीन में जल चढ़ाते आमिर खान।
 
सरस्‍वती ने कहा कि फिल्म में गाय के लिए खाना निकालने (गौ ग्रास) का मजाक उड़ाया गया है, भगवान शंकर को रिक्शे पर दिखाया गया है, साष्टांग दंडवत किए जाने को गलत बताया गया है। उनके मुताबिक यह सब जान-बूझ कर किया गया है। आमिर खान और उनकी टीम चाहती है कि हिंन्दुओं को धर्म के प्रति नाउम्‍मीद बना कर उनके मन में अनास्था पैदा की जाए ताकि वे दूसरे धर्मों के प्रति आसक्त हो सकें और धर्मांतरण के लिए तैयार हो सकें।
 
शंकराचार्य का यह भी आरोप है कि सेंसर बोर्ड में बैठे नौकरशाहों को फिल्म वाले खरीद लेते हैं और आपत्तिजनक कंटेंट के बाद भी फिल्म को सेंसर से पास करवा लेते हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या आपने पीके देखी है, शंकराचार्य का जवाब था कि उन्होंने फिल्म नहीं देखी है लेकिन उनके भक्तों ने फिल्म देखने के बाद बताया है कि इसमें हिंदुओं के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई हैं। क्या आप फिल्म देखना चाहेंगे, के जवाब में उन्होंने कहा कि ऐसी कोई भी फिल्म जिसमें हिंदू धर्म का अपमान किया गया हो, उसे मैं क्‍यों देखूंगा? उन्होंने कहा कि उनके भक्त अलग-अलग कोर्ट में मामला दर्ज करवा रहे हैं।
 
क्या आमिर खान की हर फिल्म का बहिष्कार करने के लिए लोगों से कहेंगे, पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अभी तो सिर्फ इसी फिल्म की बात कर रहा हूं, यदि आमिर खान नहीं सुधरे, तो लोगों से कहा जाएगा कि केवल फिल्म ही नहीं उनके हर कार्यक्रम का बहिष्कार करें।      
 
सरस्‍वती ने पूछा कि आखिरकार फिल्म बनाने वालों को सिर्फ हिंदू धर्म में ही खोट क्यों नजर आती है? उनके मुताबिक, फिल्म निर्माता अन्य धर्मों के खिलाफ फिल्म बनाएंगे तो उन्हें 'ठीक' कर दिया जाएगा।  
 
मुस्लिम धर्मगुरु भी फिल्म ‘पीके’ से नाखुश 
मुस्लिम धर्मगुरु भी फिल्म ‘पीके’ में दिखाए गए कुछ सीन्स को लेकर नाराज हैं। मुस्लिम धर्मगुरु खालिद रशीद फिरंगीमहली ने कहा कि इस फिल्म के कुछ सीन बेहद आपत्तिजनक हैं और हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के सीन हमारे देश की गंगा-जमुनी तहजीब के लिए भी खतरनाक हैं।  
 
अयोध्या से भी विरोध के स्वर
अयोध्या में राम मंदिर के पुजारी ने भी फिल्म का विरोध करते हुए कहा है कि इस तरह की फिल्मों को हिंदू सहन नहीं करेगा। यह साफ तौर पर हमारी धार्मिक सहनशीलता और संवेदनाओं का अपमान है।

ट्रेन में डाका: 100 लुटेरों ने दो घंटे मचाया उत्पात, जेवर-लैपटॉप लेकर फरार


ट्रेन में डाका: 100 लुटेरों ने दो घंटे मचाया उत्पात, जेवर-लैपटॉप लेकर फरार
पटना/जमुई. पटना से हटिया जा रही पाटलिपुत्र एक्सप्रेस की दो एसी और सभी 13 स्लीपर बोगियों में शनिवार की रात भीषण डकैती हुई। सौ से अधिक हथियारबंद अपराधियों ने सिमुलतला-जसीडीह के बीच लाहवन स्टेशन के पास हाउस पाइप काट दो घंटे तक ट्रेन को रोककर नकद, जेवर, लैपटॉप समेत 20 से 25 लाख की संपत्ति लूटपाट की। विरोध करने पर अपराधियों ने यात्रियों के साथ मारपीट कर कइयों को घायल कर दिया। महिलाओं को भी डकैतों ने नहीं बख्शा। लुटेरे एसी बोगी का शीशा तोड़कर भीतर घुसे थे। घटना के बाद अपराधी फरार हो गए। 
 
महिलाआें के जेवर भी उतरवाए
 
महिलाओं से जेवर उतरवाए। अन्य यात्रियों के पर्स और लैपटॉप भी ले लिए। यात्रियों ने बताया कि एस्कार्ट पार्टी किऊल में ही उतर गई थी। रात ग्यारह बजे ट्रेन के जसीडीह पहुंचने पर यात्रियों ने हंगामा किया। यही पर प्राथमिकी दर्ज की गई।  
 
सिमुलतला में चढ़े थे अपराधी 

एसी-3 बोगी में पटना से हटिया जा रहे यात्री जयशंकर व अन्य यात्रियों ने बताया कि सिमुलतला स्टेशन पर अपराधी सवार हुए थे। जमालपुर रेल एसपी उमाशंकर ने कहा-ट्रेन में सुरक्षाबल मौजूद थे। उनकी वजह से ही अपराधी भागे।

केजरीवाल पर जूता फेंकने की कोशिश, आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर मढ़ा दोष

आप की सभा में केजरीवाल पर जूता फेंकने की कोशिश,


केजरीवाल पर जूता फेंकने की कोशिश, आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर मढ़ा दोष
 
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की ओर से राजधानी में शनिवार को आयोजित एक जनसभा में पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल पर एक शख्स ने जूता फेंकने की कोशिश की। यह जूता उनके मंच तक नहीं पहुंचा। जूता फेंकने वाले शख्स आप कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि, आम आदमी पार्टी की ओर से ट्वीट करके कहा गया कि पत्थर फेंका गया था। पार्टी ने इस घटना के पीछे बीजेपी पर आरोप लगाया है। 
 
घटना के कुछ मिनटों बाद ही अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा, ''देवली में हुई जनसभा में एक व्यक्ति ने मुझ पर पत्थर फेंका। क्या भाजपा इतनी घबरा गई है कि हिंसा पर उतर आई है। मैं पत्थर फेंकने वाले युवक के भले की कामना करता हूं।''

क़ुरआन का सन्देश

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...