आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

31 दिसंबर 2014

गुजरात पुलिस के मॉक ड्रिल में आतंकी बने शख्स को मुस्लिम कैप में दिखाने पर विवाद


सूरत: गुजरात की सूरत पुलिस द्वारा आतंकी हमले की दशा में तैयारियों को जांचने के लिए किया गया मॉक ड्रिल विवादों में आ गया है। इस मॉक ड्रिल में  गिरफ्तार किए गए एक आतंकी को मुस्लिम टोपी पहने दिखाया गया गया है। विरोध करने वालों का आरोप है कि इससे आतंक को किसी खास मजहब से जोड़कर दिखाने की कोशिश की गई है। 
मॉक ड्रिल में आतंकी बने शख्स को मुस्लिम कैप में दिखाने पर है विवाद
मॉक ड्रिल में आतंकी बने शख्स को मुस्लिम कैप में दिखाने पर है विवाद
 
सूरत पुलिस की ओर से मंगलवार को किए गए ड्रिल में एक पुलिसवाला और दो आम नागरिक आतंकी बने दिखते हैं, जिन्हें पुलिस गिरफ्तार करती है। सूरत पुलिस ने इस मामले पर दुख जताने से इनकार कर दिया है, हालांकि उन्होंने स्वीकार किया है कि ऐसे हालात से बचा जा सकता था। उन्होंने इस मामले में संबंधित पुलिस स्टेशन के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए, साथ ही मीडिया से अपील की कि इसे सनसनीखेज न बनाया जाए। पुलिस ने अपने बचाव में कहा, ''जिस इलाके में मॉक ड्रिल किया गया, वहां अधिकतर लोग इसी वेषभूषा में होते हैं। यह जानबूझकर किसी समुदाय को दिखाने की कोशिश नहीं है।''
 
पार्टियों ने साधा निशाना 
जेडीयू लीडर अली अनवर ने कहा, ''मोदी जी गुजरात के सीएम थे, हम अब भी ऐसी चीजें देख रहे हैं। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। यह लोगों की सोच को दिखाता है। आतंक को किसी मजहब से जोड़कर नहीं दिखाना चाहिए।'' वहीं, कांग्रेसी नेता राशिद अल्वी ने कहा कि आतंकवाद को किसी धर्म से जोड़कर नहीं देखना चाहिए। अल्वी के मुताबिक, इस तरह की घटनाओं से आतंकवाद को बढ़ावा मिलता है। अल्वी ने कहा, ''जबसे बीजेपी सरकार में आई है, इस तरह की घटनाएं बढ़ गई हैं और इसके लिए बीजेपी ही जिम्मेदार है।'' बीजेपी के मायनॉरिटी सेल ने भी इस मामले पर विरोध जताया है। पार्टी के मेहबूब अली ने कहा कि पुलिस ने एक खास समुदाय को निशाना बनाया है।

मुंहतोड़ जवाब: सेना की फायरिंग में मारे गए 4 पाक जवान, सफेद झंडा दिखाकर उठा पाए शव




नई दिल्ली: पाकिस्तान की ओर से 24 घंटे के अंदर दो बार सीजफायर उल्लंघन करने के बाद भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। भारतीय जवानों की बुधवार शाम की गई जवाबी फायरिंग में चार पाकिस्तानी जवानों की मौत हो गई। भारत ने उस वक्त फायरिंग रोकी, जब मारे गए जवानों के शवों को उठाने के लिए पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा सफेद झंडा दिखाया गया। इससे पहले, पाकिस्तानी रेंजर्स ने पैट्रोलिंग कर रहे भारतीय दस्ते पर फायरिंग की, जिसमें बीएसएफ के एक जवान की मौत हो गई थी। बता दें कि रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा था कि अगर पाकिस्तानी मिलिट्री जम्मू-कश्मीर सीमा पर फायरिंग करती है तो भारतीय सेना को 'दोगुनी ताकत' से जवाब देना चाहिए।
फाइल फोटो: जम्मू-कश्मीर में इंटरनेशनल बॉर्डर पर बीएसएफ का जवान
फाइल फोटो: जम्मू-कश्मीर में इंटरनेशनल बॉर्डर पर बीएसएफ का जवान
 
पाक सेना ने मंगलवार को लाइन ऑफ कंट्रोल से सटे पल्लनवाला सेक्टर में फायरिंग की थी। इसमें एक जवान घायल हो गया था। वहीं, पाकिसतान की ओर से सांबा सेक्टर में बुधवार को की गई फायरिंग में एक बीएसएफ के जवान की मौत हो गई थी। भारतीय रक्षामंत्री ने मंगलवार देर रात कहा था, ''मैं सेना से यही कहूंगा, उकसाओ मत, समुचित जवाब दो और पीछे हटने की जरूरत नहीं है। अगर कुछ होता है तो दोगुनी ताकत से जवाब दो।'' बता दें कि बीते कुछ महीने में जम्मू-कश्मीर सीमा पर फायरिंग के मामले काफी बढ़ गए हैं। अक्टूबर महीने में ही हुई फायरिंग में दोनों देशों के 20 आम नागरिकों की मौत हो चुकी है।

बहुत बहुत मुबारक

सभी भाइयों ,,दोस्तों ,,बहनो ,,माताओ ,,बुज़ुर्गों और देशवासियों ,,विदेश में रह रहे मेरे मित्रो ,,,ईद मिलादुन्नबी के पाक मौके पर नए साल की शुरुआत सभी को बहुत बहुत मुबारक हो ,,,,,,,यह साल सभी के लिए उम्मीदों की कामयाबी लेकर आये ,,खुशहाली ,,उम्र दराज़ी ,,सभी दुआओ की क़ुबूलियत के खुशनुमा पैगाम के साथ आये ,,,,आमीन सुम्मा आमीन ,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

मेरे दिल के टूटे

मेरे दिल के टूटे ,,बिखरे पढ़े सभी टुकड़ों को ,,तुमने बढ़े प्यार से नफासत से तलाश तलाश कर उठाया ,,उन्हें जोड़ा ,,,और फिर से बिखरे टूटे दिल को धड़कता दिल बनाया ,,इस डॉक्टरी के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया ,,,,अख्तर

वर्ष 2014

वर्ष 2014 आया उथल पुथल मचाई ,,कुछ खुशिया दी ,,कुछ गम दिए ,,और चला गया ,,,,इसीलिए कहते है इतराओ मत जो आता है ऐसे ही जाना पढ़ता है ,,,बस कुछ ऐसा कर जाओ के इतिहास बनकर ,,याद बनकर ,,खुशियां बन कर ,,लोगों के दिलों ,,लोगो के दिमाग में समा जाओ ,,जैसे की में ,,समझ गए ना जनाब ,,अख्तर

राजस्थान के कोटा में कब्रिस्तानों का विवाद शुरू से ऐतिहासिक रहा है

राजस्थान के कोटा में कब्रिस्तानों का विवाद शुरू से ऐतिहासिक रहा है ,,,कभी रंगबाड़ी क़ब्रिस्तान ,,,कभी विज्ञाननगर क़ब्रिस्तान ,,कभी माचिस फैक्ट्री डड़वाड़ा स्टेशन क़ब्रिस्तान ,,,,तो कभी बोरखेड़ा क़ब्रिस्तान ,,,कभी अस्सी फुट रोड के पास वाला क़ब्रिस्तान ,,,,,,कभी अधर शीला ,, अनार वाले बाबा ,,कभी रेन की तलाई तो कभी रंगबाड़ी महावीर नगर का क़ब्रिस्तान ,,कभी मेडिकल कॉलेज का क़ब्रिस्तान ,,,कभी जंगलीशाह बाबा का क़ब्रिस्तान कुल मिलाकर विवादों के घेरे में रहे ,,वक़्फ़ ने कब्रिस्तानों को कर्मचारियों के पेट पालने और सरसपाटे का ज़रिया बनाया तो फ़क़ीरों ने मुर्दे दफनाने के नाम पर लूट का ज़रिया बनाया ,,,अतिक्रमण कारियों ने कब्रिस्तानों पर क़ब्ज़े कर मज़े किए तो ठेकेदारो और सरकारों ने मिटटी डलवाने और विकास कार्यों के नाम पर घोटाले किये ,,,जयपुर वक़्फ़ के लोगों ने कोटा के कब्रिस्तानों को रोज़ा खुलवाने और ऐशो इशरत करने का ज़रिया बनाया ,,,ऐसे में जंगलीशाह बाबा भंवरशाह तकिया क़ब्रिस्तान की अव्यवस्था का मुद्दा जब मेने उठाया तो रफ़ीक़ बेलियम ,,,,मोहम्मद हुसेन मिसकॉल ,,आबिद कागज़ी ,,बाबा रज़ाक ,,इमरान झूलेवाले सहित कई दर्जन लोगों ने इस काम में दिलचस्पी ली और बाबा रज़ाक ,,,,आबिदकागज़ी सहित पूरी टीम ने दिन रात एक कर ,,अपनी जान की बाज़ी लगारकर इस क़ब्रिस्तान को महफूज़ भी किया ,,खूबसूरत भी किया ,,,,,जो एक ऐतिहासिक कार्य है ,,,अब कोटा में अस्सी फुट रोड के पास एक प्रॉपर्टी डीलर साहब क़ब्रिस्तान की ज़मीनों पर सरकारी रिकॉर्ड में हेराफेरी कर क़ब्ज़े की जुगत लगा रहे है ,,तो कुछ लोग देवाशीष और दूसरे बिल्ड़रों के दलाल बनकर बोरखेड़ा और पास के क़ब्रिस्तान की दलाली करने की प्रक्रिया को अंतिम रूप दे चुके है ,,,हमारा वक़्फ़ तो जैसा था वैसा ही है बिलकुल नहीं बदला है ,,चुप ,,खामोश ,,अनरवाले बाबा की सर्वे शुदा ज़मीन पर खामोशी से क़ब्ज़ा होने दिया ,,कोई बात नहीं ,,लेकिन दोस्तों आज सोशल मिडिया का ज़माना है ,,,,अभी फिर कोटा के शहरी बाशिंदों ने हिम्मत कर बोरखेड़ा क़ब्रिस्तान की सफाई और बाउंड्रीवाल का मुद्दा उठाया है अच्छी बात है ,,,लेकिन एक बार बोरखेड़ा क़ब्रिस्तान ,,,अनारवाले बाबा ,,,माचीस फैक्ट्री ,,,अस्सी फिट रोड वाले क़ब्रिस्तान सहित सभी पेचीदा मामलों में जिला वक़्फ़ कमेटी के पदाधिकारियों की मौजूदगी ,,कोटा शहर क़ाज़ी के सरपरस्ती में इन सभी मुद्दों पर शहर के मोअज़्ज़िज़ लोग कांग्रेस ,,भाजपा ,,गैर सियासी लोग ,,,समाज सेवी और पुराने वक़्फ़ के पदाधिकारियों के साथ मिलकर बैठक होकर कुछ नया करना चाहिए वरना बोरखेड़ा में देवाशीष ,,अस्सी फुट रोड पर अस्सी फुट रोड बोरखेड़ा पर दूसरे प्रॉपर्टी डीलर ,,,,कुछ लोगों को लालच देकर ,,,फाइनेंस कर अपना उल्लू सीधा करने की कोशिशों में है जिसका एक मामला अभी बोरखेड़ा थाने में मुक़दमा दर्ज होने के बाद सामने आया है ,,,तो दोस्तों जो भी विश्वास के साथ हो ,,,सार्वजनिक रूप से बैठक आयोजित करके हो ,,लोगों के सामने हो ताकि जो लोग अपनी जान की बाज़ी लगाकर ,, अपना क़ीमती वक़्त देकर फी सबीलिल्लाह काम करते है उन पर भी उँगलियाँ न उठ सके और कोटा शहर क़ाज़ी ,,जिला वक़्फ़ कमेटी भी विवादों से बच सके ,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

क़ुरआन का सन्देश

 
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...